पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार आज (11 जनवरी) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Publish Date: Thu, 11 Jan 2024 04:04 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 11 Jan 2024 04:04 PM (IST)
एएनआई, अनंतनाग। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार आज (11 जनवरी) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पूर्व सीएम और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए हैं।
पूर्व सीएम का अनंतनाग में कार्यक्रम था। उनको यहां आगजनी पीड़ितों से मिलना था। इस दौरान उनका बड़ा एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में कार का आगे के हिस्सा बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।
PDP chief Mehbooba Mufti’s automobile met with an accident en path to Anantnag in J&Ok right now. The previous CM & her safety officers escaped unharmed with none critical accidents: PDP Media Cell pic.twitter.com/k8R6VUTA3B
— ANI (@ANI) January 11, 2024