Jabalpur Information : देवरी स्टेशन के पास डाउन लाइन से उतरी ट्रैक मशीन, घंटों बाधित रहा ट्रेन यातायात

जबलपुर मंडल की सीमा में आने वाले देवरी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक सुधारने वाली मशीन पटरी से उतर गई। घटना इसलिए और बढ़ी हो गई कि यह डाउन लाइन पर हुई।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 06:51 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 06:51 AM (IST)

Jabalpur News : देवरी स्टेशन के पास डाउन लाइन से उतरी ट्रैक मशीन, घंटों बाधित रहा ट्रेन यातायात

HighLights

  1. जबलपुर रेल मंडल में रूक नहीं रहीं रेल दुर्घटनाएं
  2. आस्था ट्रेन से ट्राली टकराने के एक माह के भीतर दूसरी घटना
  3. सायरन की आवाज सुनकर एक्सीडेंटल रिलीव ट्रेन में स्टॉफ को रवाना किया गया।

नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर । जबलपुर रेल मंडल में एक के बाद एक रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे ट्रेन संरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। इधर विक्रमपुर के पास हुई आस्था ट्रेन से ट्राली टकराने की टक्कर मामले की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई और सोमवार को एक और हादसा हो गया।

जबलपुर मंडल की सीमा में आने वाले देवरी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक सुधारने वाली मशीन पटरी से उतर गई। घटना इसलिए और बढ़ी हो गई कि यह डाउन लाइन पर हुई। घटना के बाद जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक के बाद एक हूटर बजे। मौके पर रेलवे रिलीफ ट्रेन और रेल कर्मचारियों को भेजा गया। इधर डाउन लाइन पर आ रही सभी यात्री ट्रेनें खड़ी हो गई। घंटों यात्रियों को ट्रेन चलने का इंतजार करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक जबलपुर रेल मंडल में देवरी स्टेशन के पास एक ट्रेक मशीन पटरी से नीचे उतर गई। घटना की सूचना लगते ही स्टेशन पर खतरे का सायरन बज उठा। शाम करीब 6.30 बजे के लगभग यह घटना हुई। सायरन की आवाज सुनकर एक्सीडेंटल रिलीव ट्रेन में स्टॉफ को रवाना किया गया। बताया जाता है देवरी स्टेशन के समीप एक ट्रेक मशीन के पीछे लगने वाला कैंटीन कोच के दो पहिए पटरी से नीचे उतर गया था। ट्रेक मशीन साईडिंग की और जा रही थी तभी यह घटना हुई।

इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने फिर की लापरवाही

जबलपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत इंजीनियरिंग सेक्शन द्वारा पीसीटीएम से सुधार कार्य करने ब्लॉक लिया गया था। जिसके कारण जिसके कारण कुछ देर के लिए रेल यातायात भी प्रभावित रहा। हालांकि इस दौरान पटरी से मशीन उतरने की वजह से ब्लाक के तय समय से अधिक तक रेल यात्रायात प्रभावित रहा। इधर घटना के बाद जबलपुर रेल मंडल प्रशासन जांच कर रहा है किस कारण से यह घटना हुई। इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ट्रेक मशीन के कोच को वापस पटरी पर लाकर साइडिंग में खड़ा किया गया।

सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि साइडिंग में घटना हुई थी जिसे ठीक कर दिया गया है। किसी प्रकार का रेल यातायात प्रवाहित नहीं रहा, लेकिन हकीकत कुछ और थी। इस दुर्घटना की वजह से जबलपुर से सतना के बीच कई ट्रेनों को रोका गया। देवरी के पास खड़ी 12189 ट्रेन भी इस घटना की वजह से आगे नहीं बढ़ सकी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का