Jabalpur Information : चार वर्ष बाद होगी नर्सिंग परीक्षा, 19 अप्रैल को प्रथम वर्ष का पहला पर्चा

Jabalpur Information : मप्र आयुर्विज्ञान विवि ने सत्र 2019-2020 के तृतीय वर्ष की समय-सारिणी भी घोषित की।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 07:13 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 07:13 AM (IST)

Jabalpur News : चार वर्ष बाद होगी नर्सिंग परीक्षा, 19 अप्रैल को प्रथम वर्ष का पहला पर्चा

HighLights

  1. संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
  2. तीन सत्र का प्रकरण न्यायालय पहुंच गया था।
  3. नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है।

Jabalpur Information : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। प्रदेश में नर्सिंग कालेजों में फर्जीवाड़े की शिकायत के कारण चार वर्ष से लंबित परीक्षा का रास्ता खुलने के बाद मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने संबंधित परीक्षाओं की समय-सारिणी घोषित कर दी है। विवि की ओर से जारी समय-सारिणी के अनुसार बीएससी नर्सिंग की लंबित परीक्षा 19 अप्रैल से प्रारंभ होगी। सत्र 2019-20 की नर्सिंग तृतीय वर्ष का पहला प्रश्न पत्र भी आगामी माह में होगा। परीक्षा की तिथि तय होने से हजारों नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है। परीक्षा के आयोजन में लगतार अड़ंगेबाजी से छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर चिंतित थे। लेकिन सीबीआइ जांच में उपयुक्त नहीं मिलें नर्सिंग कालेजों के लगभग 12 हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य अभी भी अधर में है। इन कालेजों के छात्र-छात्राओं को अप्रैल, 2024 की प्रस्तावित परीक्ष में शामिल होने की पात्रता नहीं दी गई है।

नर्सिंग परीक्षा कार्यक्रम

सत्र : पाठ्यक्रम : वर्ष : तिथि

2019-20 : बीएससी : तृतीय : 25 अप्रैल से

2020-21 : बीएसससी : प्रथम : 19 अप्रैल से

2020-21 : पीबी बीएससी : प्रथम : 23 अप्रैल से

2020-21 : एमएससी नर्सिंग : 26 अप्रैल से

नर्सिंग कालेजों की स्थिति

– 308 संस्थान, प्रदेश में संचालित थे।

– 73 संस्थानों में बड़ी कमियां मिली है।

– 66 संस्थानों को अनुपयुक्त घोषित किया है।

– 169 संस्थान को ही परीक्षा में शामिल किया जा रहा है।

नोट: सीबीआइ जांच और न्यायालय के निर्देशानुसार।

अभी तक डिग्री मिल जाना था

नर्सिंग कालेजों में गड़बड़ियों का तीन सत्र का प्रकरण न्यायालय पहुंच गया था। इससे सत्र 2019-20 के नर्सिंग तृतीय वर्ष की परीक्षा भी अटक गई थी। न्यायालय के एक निर्देश पर विवि की मई, 2023 में प्रस्तावित परीक्षा रोक दी गई थी। परीक्षा में विलंब से छात्र-छात्राओं के दो वर्ष खराब हो गए। जबकि छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम 2022-23 में पूरा हो जाना चाहिए था। उन्हें अभी तक नर्सिंग की डिग्री प्राप्त हो जाना था। इस फेर में लगभग 10 हजार फंसे हुए थे। परीक्षा में विलंब बढ़ने से परेशान कुछ छात्र-छात्राओं ने अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तैयारी कर ली थी।

12 अप्रैल तक जमा होंगे आवेदन

विवि ने नर्सिंग की अगले माह प्रस्तावित परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को 12 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन जमा करने का अवसर दिया है। 13 से 15 अप्रेल के बीच पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया आनलाइन होगी। लिखित और प्रायोगिक परीक्षा का शुल्क एक साथ जमा करना होगा। विवि ने आवेदन प्रक्रिया में त्रुटियों को लेकर संबंधित कालेजों को पहले ही सतर्क कर दिया है। प्रत्येक छात्र के आवेदन पत्र में छात्र के विवरण, पात्रता व अन्य जानकारी की बारीकी से जांच के बाद उन्हें अग्रेषित करने का परामर्श दिया है।द्ध बाद में किसी भी प्रकार के परिवर्तन को स्वीकार करने से मना किया है।

नर्सिंग परीक्षा के आयोजन संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सीबीआइ जांच में जिन कालेजों को पात्र बताया गया है, उसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं ही अागामी माह में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इस मामले में न्यायालय के निर्देशों की पालना की जा रही है।

– डा. पुष्पराज सिंह बघेल, कुलसचिव, मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु