Indore Dalal Avenue Blast Menace: यूके के कोड से फोन कर इंदौर में दलाल स्ट्रीट की शाखा उड़ाने की धमकी

Indore Dalal Avenue Blast Menace: धमकी में कहा- भारतीय शेयर बेचकर अमेरिकी शेयर खरीदें अन्यथा उड़ा देंगे बिल्डिंग। पुलिस ने खाली कराई बिल्डिंग, खुफिया एजेंसियां जांच में जुटीं

By Hemraj Yadav

Publish Date: Wed, 20 Mar 2024 01:15 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 20 Mar 2024 01:15 AM (IST)

Indore Dalal Street Blast Threat: यूके के कोड से फोन कर इंदौर में दलाल स्ट्रीट की शाखा उड़ाने की धमकी

Indore Dalal Avenue Blast Menace: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। बांबे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) की इंदौर शाखा में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब +44 कोड (यूके) नंबर से संदिग्ध फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने बिल्डिंग उड़ाने की धमकी दी। कहा कि भारतीय शेयर बेचकर अमेरिकी शेयर खरीद लें। इस फोन कॉल के बाद दलाल स्ट्रीट की शाखा के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से बिल्डिंग खाली कराई। सोमवार की घटना की जानकारी मंगलवार को सामने आ सकी। खुफिया एजेसियां जांच में जुटी हैं।

naidunia_image

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस कोड से पहले भी देश में फोन कॉल आते रहे हैं। इंदौर के खजराना थाना अंतर्गत स्थित कार्यालय में आया फोन कॉल रिकार्ड आवाज में था। सूचना मिलते की खजराना पुलिस, बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और डाग स्क्वाड मौके पर आ गया। पूरी इमारत खाली करवाई और चप्पे-चप्पे तलाशी ली गई।

हैदराबाद और मुंबई में भी आ चुके हैं ऐसे कॉल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसी तरह के कॉल हैदराबाद और मुंबई में पिछले दिनों आए थे। दूरसंचार विभाग, बाजार नियामक सिक्योरिटीज और एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया (सेबी) सहित वित्त मंत्रालय भी जांच में जुटा है। पुलिस के मुताबिक, यह एक फर्जी कॉल था। आशंका है कि शेयर बाजार में उथल-पुथल के उद्देश्य से किया गया था।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।