Gerald Coetzee: तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी केप टाउन टेस्ट से बाहर हो गए हैं। फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया।
Publish Date: Sat, 30 Dec 2023 03:53 PM (IST)
Up to date Date: Sat, 30 Dec 2023 03:53 PM (IST)
खेल डेस्क, नई दिल्ली। Gerald Coetzee, SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट से पहले करारा झटका लगा है। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी केप टाउन टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनके मूत्राशय में सूजन आ गई है। फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया। भारत और अफ्रीका के बीच आखिसी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा। पहला टेस्ट मेजबान टीम ने जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। गेराल्ड से पहले कप्तान टेम्बा बावुमा हैमस्ट्रिंग के चलते बाहर हो गए। उनकी जगह जुबैर हमजा को शामिल किया गया है।
पहले टेस्ट मैच में उठा दर्द
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि 23 वर्षीय तेज गेंदबाज को पेल्विस में दर्द हुआ था। पहले टेस्ट के तीसरे दिन दर्द बढ़ गया। इस वजह से दूसरी पारी में 5 ओवर की कर पाए थे। 29 दिसंबर को उनका स्कैन कराया गया। टीम के हेड कोच शुक्री कॉनराड ने गेराल्ड को स्क्वॉड से बाहर करने का निर्णय लिया।
दक्षिण अफ्रीका के पास ये गेंदबाज मौजूद
साउथ अफ्रीका के पास गेराल्ड कोएत्जी की जगह वियान मुल्डर और लुंगी एनगिडी के रूप में दो तेज गेंदबाज हैं। एनगिडी पहले टेस्ट में फिट नहीं थे। वह दूसरे मैच तक फिट हो सकते हैं। टीम के स्पिनर के तौर पर केशव महाराज हैं।
COETZEE RULED OUT OF NEW YEAR’S TEST AGAINST INDIA 🇿🇦🇮🇳
Quick bowler Gerald Coetzee will miss the second Betway Take a look at in opposition to India after creating pelvic irritation through the first Take a look at at SuperSport Park. #WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/MLHKRw86OK
— Proteas Males (@ProteasMenCSA) December 30, 2023
दक्षिण अफ्रीका टीम का स्क्वॉड
डीन एल्गर (कप्तान), डेविड बेडिंघम, टॉनी डी जॉर्जी, एडन मार्करम, कीगर पीटरसन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वराइन, जुबैर हमजा, नांद्रे बर्गर, मार्को यानसन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा।