IND vs AFG T20 Match: भारत और अफगानिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच आज।
Publish Date: Solar, 14 Jan 2024 07:51 AM (IST)
Up to date Date: Solar, 14 Jan 2024 07:54 AM (IST)
HighLights
- इंदौर के आवेश खान पर होंगी निगाहें
- अब तक कोई स्थानीय खिलाड़ी शहर में नहीं खेला अंतरराष्ट्रीय मैच।
- होलकर स्टेडियम में शाम सात बजे शुरू होगा मैच।
IND vs AFG T20 Match: समीर देशपांडे, इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर दुनिया को क्रिकेट की एक और दावत के लिए तैयार है। सूर्य उत्तरायण होने को हैं और मकर संक्रांति के पूर्व इंदौर क्रिकेट का उत्सव मनाने को होलकर स्टेडियम में रविवार शाम जुटेगा। शहर में ठंड के तेवर कुछ ठंडे पड़े हैं और ऐसे में क्रिकेट का अलाव इंदौरियों के आनंद को और बढ़ाएगा।
अंतरराष्ट्रीय मैच इंदौर के लिए नई बात नहीं हैं, लेकिन इस बार इंदौरी आंखों में नई चमक लिए मैदान में कदम रखेंगे। अब तक कोई इंदौरी क्रिकेटर यहां अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इस बार टीम में इंदौर के आवेश खान शामिल हैं और हजारों निगाहें इंदौर के इस बेटे के खेल का दीदार करने को लालयित हैं।
रोहित और विराट पर निगाहें
करीब एक साल से रोहित शर्मा और विराट कोहली भी अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से दूर हैं और दुनिया की निगाहें भी उनके खेल को निहारने को आतुर होंगी। अफगानिस्तान की टीम पहली बार इंदौर में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
होलकर स्टेडियम में आज मैच देखने के तमाम कारण हैं, लेकिन इंदौरी दर्शकों के लिए सिर्फ क्रिकेट मैच होना ही पर्याप्त है। हमेशा की तरह मैच के आन लाइन टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए। वहीं, अफगानिस्तान टीम में सिर्फ राशिद खान ही ऐसे चेहरे हैं जिनकी अपनी पहचान है। वे टीम के साथ इंदौर आए हैं, लेकिन चोटिल होने से पूरी सीरीज में कोई मैच नहीं खेलेंगे।
ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
– रोहित शर्मा : भारतीय टीम के कप्तान हैं। लंबे समय से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं। सीरीज के पहले मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे।
– विराट कोहली : देश के सबसे चर्चित क्रिकेटर हैं। विराट कोहली भी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से दूर हैं। इस सीरीज का पहला मैच नहीं खेले थे।
– आवेश खान : इंदौर के निवासी हैं। यदि उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया गया तो घरेलू दर्शकों के सामने अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले इंदौरी होंगे।
– शिवम दुबे और रिंकू सिंह : दोनों ही बल्लेबाज फटाफट क्रिकेट में अपने तूफानी अंदाज के लिए लोकप्रिय हैं। इंदौर के छोटे मैदान पर इनके शाट दर्शकों को रोमांचित करने के लिए पर्याप्त होंगे।
भारतीय टीम पर चढ़ा इंदौरी पोहे का स्वाद
भारतीय टीम भी खुद को इंदौर के इस स्वाद के जादू से बचा नहीं सकी। भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे ने बताया कि इंदौर के स्वाद की अलग ही बात है। खासकर इंदौर के पोहा की बात कुछ अलग है। मैंने आज सुबह इंदौरी पोहा के नाश्ते से ही दिन की शुरुआत की है।