Financial institution Vacation on Holi: वीकेंड के बाद आ रही होली, 3 दिन नहीं होगा काम, यहां चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट

Financial institution Vacation on Holi बैंक हॉलिडे वाले दिन कस्टमर आसानी से ऑनलाइन बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम जैसी सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 10:48 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 10:48 AM (IST)

होली त्योहार व अन्य कारणों से भले ही बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े कामकाज जारी रहेंगे।

HighLights

  1. 25 मार्च 2024 को होली मनाई जाएगी और इससे पहले 24 मार्च को होलिका दहन होगा।
  2. धुलेंडी पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा, इसलिए बैंक अवकाश अधिकांश शहरों में 25 मार्च को ही रहेगा।
  3. कई शहरों में बैंक 26 मार्च 2024 को ही बैंक खुलेगा।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। देशभर में होली का त्योहार इस बार 25 मार्च को मनाया जाएगा। 25 मार्च 2024 को सोमवार होने के कारण बैंक अवकाश रहेगा, इसके अलावा इससे पहले शनिवार और रविवार होने के कारण भी बैंक संबंधित कामकाज बंद रहेगा। इस मौके पर सभी सरकारी बैंकों के साथ प्राइवेट बैंक भी बंद होंगे। हालांकि आरबीआई की ओर से जो हॉलिडे कैलेंडर जारी किया गया है, उसे अनुसार कुछ शहरों में होली पर अवकाश नहीं रहेगा। मार्च माह की बात की जाए तो देश के अलग-अलग राज्यों में कुल मिलाकर 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार, दूसरा-चौथा शनिवार, सार्वजनिक और क्षेत्रीय अवकाश शामिल हैं। यहां आप बैंक अवकाश की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं।

25 मार्च को बंद रहेंगे बैंक

25 मार्च 2024 को होली मनाई जाएगी और इससे पहले 24 मार्च को होलिका दहन होगा। धुलेंडी पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा, इसलिए बैंक अवकाश अधिकांश शहरों में 25 मार्च को ही रहेगा। इससे पहले 23 मार्च 2024 (चौथा शनिवार), 24 मार्च 2024 (रविवार) को भी बैंक अवकाश रहेगा। कई शहरों में बैंक 26 मार्च 2024 को ही बैंक खुलेगा।

आरबीआई की ओर से जारी हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला के सभी बैंक बंद रहेंगे। बिहार में बैंक 22 मार्च 2024 से 27 मार्च 2024 तक बंद रहेंगे। बिहार में कुल 6 दिन बैंक अवकाश रहेगा।

मार्च 2024 बैंक हॉलिडे लिस्ट

तारीख कारण राज्य
22 मार्च बिहार दिवस बिहार
23 मार्च चौथा शनिवार सभी जगह
24 मार्च रविवार सभी जगह
25 मार्च होली/डोलयात्रा अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला
26 मार्च याओसांग/होली बिहार, मणिपुर, ओडिशा
27 मार्च होली बिहार
29 मार्च गुडफ्राइडे सभी जगह
31 मार्च रविवार सभी जगह

चालू रहेगी ऑनलाइन बैंक सर्विस

होली त्योहार व अन्य कारणों से भले ही बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े कामकाज जारी रहेंगे। बैंक हॉलिडे वाले दिन कस्टमर आसानी से ऑनलाइन बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम जैसी सेवा का लाभ उठा सकते हैं। यूजर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिये भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्