Edible Oil Worth in Indore: मुनाफावसूली की बिकवाली, सोया तेल 25 रुपये टूटा

Edible Oil Worth in Indore: मंगलवार को सोया तेल में 25 रुपये घटकर 990-995 और इंदौर पाम तेल 1015 रुपये प्रति दस किलो रह गया।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Wed, 20 Mar 2024 02:20 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 20 Mar 2024 02:20 AM (IST)

Edible Oil Price in Indore: मुनाफावसूली की बिकवाली, सोया तेल 25 रुपये टूटा

Edible Oil Worth in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। भारतीय बाजारों में ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली के चलते कांडला पोर्ट और जवाहरलाल पोर्ट पर रिफाइन तेल के भाव में दबाव देखने को मिला है, जिसका असर हाजिर बाजारों पर भी देखने को मिला है। मंगलवार को सोया तेल में 25 रुपये घटकर 990-995 और इंदौर पाम तेल 1015 रुपये प्रति दस किलो रह गया। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार अब भी अपने कमजोर स्टॉक को देखते हुए मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

भारतीय जानकारी के मुताबिक, होली तक उसमें अभी भी घबराने जैसा कुछ भी नहीं है। ऊपरी भाव पर दबाव आना स्वाभाविक है। ब्राजील की बिक्री बढ़ने से सीबीओटी सोयाबीन गिरावट के साथ बंद हुआ। ब्राज़ील में सोयाबीन की 63 प्रतिशत कटाई पूरी हो गई है जबकि पिछले साल इसी समय 62 प्रतिशत कटाई हुई थी। ब्राजील के किसान अब स्टाक बढ़ने पर अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं। पिछले सप्ताह आठ प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखने के बाद मुनाफावसूली के कारण सीबीओटी सोया तेल भी गिरावट के साथ बंद हुआ।

सोया तेल वायदा कीमतों पर केएलसी की कमजोरी का दबाव था जो उच्च स्तर से फिसला। केएलसीई थोड़ा ऊपर खुला लेकिन पाम तेल के उत्पादन में वृद्धि के कारण सुस्त दिख रहा है। 1-15 मार्च के दौरान मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन 38 फीसद बढ़ा। जैसा कि पिछली रिपोर्टों में बताया गया था, केएलसीई ने मलेशिया में कम स्टाक रिपोर्ट को पचा लिया है। देश में सोयाबीन की आवक 2 लाख 10 हजार बोरी की रही, जिसमें से मध्य प्रदेश में 90 हजार बोरी की आवक दर्ज की गई। छावनी मंडी में सोयाबीन 4500, सरसों निमाड़ी 6100-6200, रायडा 4500-4700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1510-1520, मुंबई मूंगफली तेल 1520, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 990-995, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 940-945, इंदौर पाम 1015, मुंबई सोया रिफाइंड 1015, सोया डीगम 960, मुंबई पाम तेल 965, राजकोट तेलिया 2370, गुजरात लूज 1450, कपास्या तेल इंदौर 950 रुपये प्रति क्विंटल ।

सोयाबीन प्लांट भाव – एमएस पीथमपुर 4585, प्रकाश 4570, सांवरिया 4600, रुचि 4570, प्रेस्टीज 4610, खंडवा आइल 4600, अवी एग्रो 4600, अग्रवाल 4650, बैतूल 4735, अंबिका जावरा 4650, हरिओम अमृत 4630, धीरेंद्र 4650, मित्तल 4625, सूर्या 4640, रामा 4525, केएन एग्री 4500, महेश आइल 4575, बंसल 4575, स्नेहिल 4600, अंबिका कालापीपल 4575, सालासर 4640, लिविंग फूड्स 4635 सोनिका 4600 रुपये

कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1800, देवास 1800, उज्जैन 1800, खंडवा 1775, बुरहानपुर 1775, अकोला 2800 रुपये।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।