Delhi Fireplace Information: पीतमपुरा के एक मकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत, दमकल कर्माचरियों ने किया रेस्क्यू

दिल्ली के पीतमपुरा के जेडपी-ब्लॉक स्थित चार मंजिला मकान में आग लगने से 5 लोगों के मौत की सूचना है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Publish Date: Thu, 18 Jan 2024 11:05 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 18 Jan 2024 11:10 PM (IST)

Delhi Fire News: पीतमपुरा के एक मकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत, दमकल कर्माचरियों ने किया रेस्क्यू
पीतमपुरा के एक मकान लगी आग।

HighLights

  1. दिल्ली के पीतमपुरा में एक मकान में लगी आग।
  2. मकान में आग लगने की वजह से पांच लोगों की मौत।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के पीतमपुरा के जेडपी-ब्लॉक स्थित चार मंजिला मकान में आग लगने से 5 लोगों के मौत की सूचना है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने आधा दर्जन लोगों को बाहर निकाल लिया है।

पुलिस व दमकल कर्मचारियों के संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन से लोगों को इमारत से बाहर निकाला। पीड़ितों को तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया गया है। कई लोगों के बेहोश होने की भी सूचना मिली है। मकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं।

दिल्ली के एक मकान में लगी भीषण आग

पीतमपुरा में आग से 03 लोगों की मौत.

बेहोशी की हालत में कई लोग.#DelhiNews pic.twitter.com/iUmtMI01IP

— Shyamji Tiwari (@M_ShyamJi) January 18, 2024

स्टील व्यापारी के घर पर लगी आग

इमारत में धुआं ज्यादा भरा होने की वजह से स्थिति अभी तक साफ नहीं हो पाई है। आग स्टील व्यापारी सुभाष गुप्ता के घर पर लगी है।

naidunia_image