पूर्व डीसीपी क्राइम श्रुतकीर्ति ने मुखबिर की आशंका के मद्देनजर टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के काल डिटेल खंगलवाए।
By Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 07:25 AM (IST)
Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 07:25 AM (IST)
HighLights
- छापा मारने वाले दे दी जुआरियों को सूचना, एसीपी को सौंपी जांच
- डीसीपी क्राइम श्रुतकीर्ति ने टीम के सदस्यों की कॉल डिटेल खंगलवाई।
- एएसआई विजय वरन यादव और आरक्षक सौरभ राजावत की जुआरी से मिलीभगत पाई गई।
भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस जुआरी नरेश मरघट के जुए पर रेड कर पाती इससे क्राइम ब्रांच के ही दो पुलिसकर्मियों ने यह सूचना लीक कर दी। टीम जब मौके पर पहुंची तो जुए की फड़ उठ चुकी थी। पुलिस को कोई नहीं मिला, नरेश मरघट भी भाग चुका था।
डीसीपी क्राइम श्रुतकीर्ति ने टीम के सदस्यों की कॉल डिटेल खंगलवाई। इसमें एएसआई विजय वरन यादव और आरक्षक सौरभ राजावत की जुआरी से मिलीभगत पाई गई। रात साढ़े 11 बजे डीसीपी ने दोनों को गोपनीयता भंग करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामले की जांच एसीपी क्राइम मुख्तार कुरैशी को सौंपी गई है।
जानकारी के मुताबिक, चार दिन पहले क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी कि छोला मंदिर इलाके में जुआरी नरेश मरघट का जुआ संचालित हो रहा है। पुलिस जुए की फड़ पर छापा मारने के लिए तैयार की गई।
रात करीब 9 बजे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें कोई नहीं मिला। जबकि मुखबिर ने बताया था कि बड़ा जुआ चल रहा था। काफी लोग मौजूद हैं। लाखों रुपये के हार-जीत के दांव लगाए जा रहे हैं। जुआरी अचानक जुआ बंद कर भाग निकले। उसने आशंका जताई कि सूचना कहीं से लीक हुई है और जुआरी नरेश मरघट तक पहुंची, जिससे वह मौके से भाग निकला। बताया गया था कि नरेश बड़ा जुआ चलवा रहा था। नरेश का काल इंटरसेप्टर पर था।
इस बात की जानकारी अफसरों को लगी कि टीम खाली हाथ लौट आई है। पूर्व डीसीपी क्राइम श्रुतकीर्ति ने मुखबिर की आशंका के मद्देनजर टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के काल डिटेल खंगलवाए। इसमें क्राइम ब्रांच से एएसआइ विजय वरन यादव और आरक्षक सौरभ राजावत की जुआरी नरेश मरघट से मिलीभगत पाई गई है।