Ahmedabad East Lok Sabha Seat: कांग्रेस के एक और नेता का चुनाव लड़ने से इनकार, गुजरात से रोहन गुप्ता ने लिया नाम वापस

Ahmedabad East Lok Sabha Seat: कांग्रेस ने गुजरात के अहमदाबाद ईस्ट सीट से रोहन गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया था। अब उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 03:10 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 03:22 PM (IST)

Ahmedabad East Lok Sabha Seat: कांग्रेस के एक और नेता का चुनाव लड़ने से इनकार, गुजरात से रोहन गुप्ता ने लिया नाम वापस
कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता का चुनाव लड़ने से इनकार।

एएनआई, नई दिल्ली। Ahmedabad East Lok Sabha Seat: कांग्रेस ने गुजरात के अहमदाबाद ईस्ट सीट से रोहन गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया था। अब उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इसके पीछे पिता की गंभीर मेडिकल स्थिति बताई है। उन्होंने कहा कि पार्टी जिस उम्मीदवार को टिकट देगी। वह उसका पूरा समर्थन करेंगे। रोहन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। इससे पहले राज्य के सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी।

सभी जिम्मेदारियों को पूरा किया

पत्रकारों से बातचीत में रोहन गुप्ता ने कहा कि मैंने पिछले 15 सालों में पार्टी द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों को पूरा किया। उन्होंने कहा, ‘मेरी उम्मीदवारी की घोषणा होने से पहले ही मैंने योजना बनाना शुरू कर दिया था कि कैसे चुनाव लड़ना है।’

यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं जीत को लेकर कभी अति आत्मविश्वास में नहीं था। अपनी उम्मीदवारी छोड़ना एक कठिन निर्णय है। मेरे पिता की स्वास्थ्य स्थिति के कारण यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है, राजनीतिक नहीं।

गुजरात में 7 मई को चुनाव

गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर 7 मई को चुनाव होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है। नामांकन वापसी की डेट 22 अप्रैल है। चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह