Aaron Finch Retirement: डेविड वॉर्नर के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया संन्यास, लंबे दशक के करियर का अंत

Aaron Finch Retirement: डेविड वॉर्नर के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया संन्यास, लंबे दशक के करियर का अंत

Aaron Finch Retirement: एरोन फिंच ने क्रिकेट को गुडबाय कह दिया है। फिंच ने टी20 क्रिकेट छोड़ने की घोषणा की। वह बिग बैग लीग में आखिरी मैच मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलेंगे।

Publish Date: Thu, 04 Jan 2024 04:21 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 04 Jan 2024 04:35 PM (IST)

Aaron Finch Retirement

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Aaron Finch Retirement: डेविड वॉर्नर के टेस्ट और वनडे से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने क्रिकेट को गुडबाय कह दिया है। फिंच ने टी20 क्रिकेट छोड़ने की घोषणा की। वह बिग बैग लीग में आखिरी मैच मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलेंगे। 37 वर्षीय एरोन फिंच पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

एरोन फिंच ने अपने रिटायरमेंट पर कहा

एरोन फिंच ने गुरुवार को BBL से रिटायरमेंट की जानकारी दी। उन्होंने बाकी टी20 टूर्नामेंट को लेकर जानकारी नहीं दी। चैनल 7 से बातचीत में उन्होंने कहा कि कई बड़े उतार-चढ़ाव देखे और मुझे सफर के सभी पल से प्यार है। मुझे गर्व है कि पूरे करियर में एक ही क्लब से खेलने का मौका मिला। मेलबर्न रेनेगेड्स मेरे जीवन का अहम हिस्सा है।

एरोन फिंच ने फरवरी 2023 में इंटरेशनल क्रिकेट छोड़ दिया था। उन्होंने 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 का टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।

एरोन फिंच इन टी20 फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल चुके हैं

सीजन टीमें
2009-10 राजस्थान रॉयल्स
2011-12 दिल्ली डेयरडेविल्स
2011-12, 2022-23 मेलबर्न रेनेगेड्स
2012 रूहुना रॉयल्स
2013 पुणे वॉरियर्स इंडिया
2014 सनराइजर्स हैदराबाद
2015 मुंबई इंडियंस
2016-17 गुजरात लायंस
2018 किंग्स इलेवन पंजाब
2020-21 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2022 कोलकाता नाइट राइडर्स

एरोन फिंच के क्रिकेट करियर पर नजर

कम्पटीशन टेस्ट वनडे टी20I एफसी
मैच 5 146 103 88
रन 278 5406 3120 4915
बल्लेबाजी औसत 27.80 38.89 34.28 35.87
100/50 0/2 17/30 2/19 7/33
टॉप स्कोर 62 153* 172 288*
गेंदबाजी 12 284 12 464
विकेट 0 4 0 5
बेस्ट बॉलिंग 1/2 1/0
कैच/स्टम्पिंग 7/- 71/- 50/- 81/-
admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन