सीयू में जुटेंगे मध्य क्षेत्र के विश्वविद्यालयों के 55 कुलपति

सीयू में जुटेंगे मध्य क्षेत्र के विश्वविद्यालयों के 55 कुलपति

सम्मेलन में मध्य क्षेत्र के अंतर्गत छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा व तेलंगाना राज्य के केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, मानित विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय महत्त्व के संस्थानों के कुलपति हिस्सा लेंगे।

Publish Date: Thu, 18 Jan 2024 12:56 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 18 Jan 2024 12:56 AM (IST)

भारतीय विश्वविद्यालय संघ का आज से दो दिनी सम्मेलन, भारतीय दर्शन, शोध-अनुसंधान एवं नवाचार पर चर्चा

बिलासपुर । गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपतियों का सबसे बड़ा सम्मेलन 18 जनवरी से प्रारंभ है। मध्य क्षेत्र यानी छह राज्यों से 55 विश्वविद्यालयों के कुलपति इसमें हिस्सा लेंगे। भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से 18 व 19 जनवरी को आयोजित इस सम्मेलन में भारतीय दर्शन समेत अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने की चर्चा होगी।

सम्मेलन में मध्य क्षेत्र के अंतर्गत छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा व तेलंगाना राज्य के केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, मानित विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय महत्त्व के संस्थानों के कुलपति हिस्सा लेंगे। बुधवार को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता कर विस्तृत जानकारी साझा की गई। भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष प्रो.जीडी शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय दर्शन हमेशा सहयोगात्मक रहा है। इसे शिक्षा प्रणाली में समाहित करने का प्रयास किया जा रहा है। विकसित भारत अभियान के अंतर्गत देश को 2047 तक विकसित राष्ट्रों की कतार में खड़ा करना हम सभी का उद्देश्य एवं संकल्प है। सिर्फ विकसित होना हमारा मानदंड नहीं है, बल्कि हमारा मानदंड खुशी एवं संतुष्टि से जुड़ा हुआ है। डा. पंकज मित्तल, महासचिव, भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने कहा कि एआइयू पूरे विश्व में विश्वविद्यालयों का सबसे बड़ा संगठन है। विदेश से उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समकक्षता प्रमाण पत्र भी प्रदान करता है। एआइयू के तत्वावधान में प्रतिवर्ष कुलपतियों के छह सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। इनमें से एक राष्ट्रीय सम्मेलन होता है, जिसमें पूरे देश के कुलपति शामिल होते हैं। विश्व के 16 अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय भी एआइयू के सदस्य हैं। सम्मेलन की थीम अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देना है।

राज्यपाल करेंगे आज उद़्घाटन

सम्मेलन का उद़्घाटन गुरुवार सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. अतुल कोठारी, सचिव, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता प्रो.जीडी. शर्मा, अध्यक्ष भारतीय विश्वविद्यालय संघ करेंगे। अतिथियों में संघ के उपाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार पाठक एवं महासचिव डा. पंकज मित्तल होंगी। उद्घाटन समारोह के बाद पूर्वाह्न 11.45 से अपराह्न 1.15 बजे तक शीर्ष निकायों के अधिकारियों के साथ संवाद का सत्र होगा।

देश में मील का पत्थर साबित होगा: प्रो. चक्रवाल

सम्मेलन को लेकर गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय पर भरोसा जताया। मध्यभारत के कुलपतियों का सम्मेलन आयोजित करने की अनुमति दी। यह आयोजन प्रदेश ही नहीं, देश में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव उपस्थित थे।

तीन तकनीकी सत्र और एक एआइयू बिजनेस सत्र

पहला तकनीकी सत्र दोपहर तीन बजे प्रारंभ होकर सायं 4.45 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस सत्र का विषय है- “सहयोगात्मक अनुसंधान नेटवर्क: अंतरविषयक अनुसंधान को बढ़ावा” इस सत्र की अध्यक्षता प्रो. अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी, कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर करेंगे। इस सत्र में प्रो.डी. रविन्दर, कुलपति उस्मानिया विश्वविद्यालय, इंदौर, प्रो.पृथ्वी यादव, कुलपति, सिम्बियासिस यूनिवर्सिटी, इंदौर एवं प्रो. भीमार्या मेत्री, निदेशक भारतीय प्रबंधन संस्थान, नागपुर का व्याख्यान होगा। क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय सत्र होगा।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन