Australia vs Pakistan 2nd Check 2023-24: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया। मेलबर्न में खेले गए मुकाबले के चौथे दिन 79 रन से जीत हासिल की।
Publish Date: Fri, 29 Dec 2023 04:24 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 29 Dec 2023 04:24 PM (IST)
HighLights
- ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रनों से हराया।
- तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे।
- पैट कमिंस ने मैच में कुल 10 विकेट लिए।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। AUS vs PAK 2nd Check: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया। मेलबर्न में खेले गए मुकाबले के चौथे दिन 79 रन से जीत हासिल की। कंगारू ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पाक को जीत के लिए 317 रन का टारगेट दिया था। शान मसूद की कप्तानी वाली मैन इन ग्रीन 237 रन पर ऑलआउट हो गई।
पैट कमिंस ने झटके 5 विकेट, मसूद-सलमान का अर्धशतक
पैट कमिंस ने 18 ओवर में 49 देकर 5 विकेट लिए। कमिंस ने मैच में 10 विकेट चटाएं। मिचेल स्टार्क को दूसरी पारी में 4 सफसता मिली। एक विकेट जोश हेजलवुड के खाते में आया। पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में शान मसूद 60 रन और आगा सलमान ने 50 रन बनाए। बाबर आजम 41 और मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 35 रन निकले। सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
लगातार 16 टेस्ट मैच में हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 टेस्ट हार चुका है। उसे आखिरी बार 1995 में जीत मिली थी। तब सिडनी में मेजबान टीम को हराया था। मेलबर्न में किसी टीम को 300 से ऊपर के टारगेट को हासिल करते हुए जीत नसीब नहीं हुई है।
एलेक्स कैरी के अर्धशतक से दिलाई 300 पार बढ़त
ऑस्ट्रेलिया टीम मैच के चौथे दिन 262 रन पर सिटम गई। सुबह 75 रन पर 4 विकेट खो दिए। एलेक्स कैरी ने 53 रन बनाए। जिससे कंगारू की बढ़त 300 के पार पहुंच गई। पैट कमिंस ने 16 और नाथन लायन ने 11 रन बनाए। शाहीन अफरीदी और मीर हमजा को चार-चार विकेट मिले। आमेर जमाल ने एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, जोश हेजलवुड।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेल जमाल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा।