Umaria Information : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और मादा बाघ की मौत

Umaria Information : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और मादा बाघ की मौत

Umaria Information : जनवरी में तीसरी मौत, वन विभाग का कहना है आपसी लड़ाई में हुई मौत

Publish Date: Thu, 25 Jan 2024 01:54 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 25 Jan 2024 01:54 PM (IST)

HighLights

  1. पटपरिया गांव के बिल्कुल नजदीक मिला बाघिन का शव।
  2. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मानपुर रेंज के बफर का मामला।
  3. वन विभाग ने छि‍पा कर रखी हुई थी, धीरे-धीरे खबर फैली।

Umaria Information : उमरिया, नई दुनिया प्रतिनिधिबांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पहले एक और बाघिन की मौत यहां होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि यह जानकारी वन विभाग ने छि‍पा कर रखी हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे चर्चा जग जाहिर हो गई। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मानपुर रेंज के बफर का मामला है। मानपुर बफर रेंज के पटपरिया हार पीएफ 313 में एक बाघिन का शव पाया गया है। वन विभाग का कहना है कि बाघिन की मौत आपसी लड़ाई में हुई है।

गांव के नजदीक ही मिला शव

इस मामले में खास बात यह है कि बाघिन का शव मानपुर रेंज के पटपरिया गांव में स्कूल के पीछे जंगल में पाया गया है। यानी गांव से लगे हुए जंगल में दो बाघ मौजूद थे जो ग्रामीणों के लिए भी खतरा बन सकते थे। इतना ही नहीं इन दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई जिसमें एक की मौत हो गई। खास बात यह है कि जब यहां बाघिन अंतिम सांस ले रही थी, इस दौरान मानपुर रेंज में अनुभूति कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चों को जंगल की सैर कराई जा रही थी और उन्हें जंगली जानवरों की सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा था।

जनवरी में तीसरी घटना

जनवरी में बाघ की मौत की है तीसरी घटना है। इससे पहले 10 जनवरी 24 को पतोर रेंज चिल्हारी बीट के आर 421 के कुशहा नाल में 15 -16 महीना के बाघ शावक का एक महीना पुराना कंकाल पाया गया था। इसके छह दिन बाद 16 जनवरी 2024 को धमोखर परिक्षेत्र के ग्राम बरबसपुर से करीब एक किमी दूर नर बाघ शावक जिसकी उम्र 12 से 15 माह थी का शव मिला। इस घटना के एक सप्ताह बाद ही मानपुर में यह तीसरी घटना हो गई। अंदाजा लगाया जा सकता है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए कितनी जिम्मेदारी के साथ काम किया जा रहा है।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन