Shoaib-Sania: सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरों के बीच शोएब मलिक ने रचाया दूसरा निकाह

Shoaib-Sania: सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरों के बीच शोएब मलिक ने रचाया दूसरा निकाह

अब शोएब और सना की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं। 20 जनवरी को शोएब ने अपने सोशल मीडिया पर निकाह की तस्वीरों को शेयर किया है।

Publish Date: Sat, 20 Jan 2024 12:18 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 20 Jan 2024 12:37 PM (IST)

shoaib malik second marriage

HighLights

  1. शोएब ने अपने सोशल मीडिया पर निकाह की तस्वीरों को शेयर किया है।
  2. शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने साल 2010 में शादी की थी।
  3. साल 2018 में सानिया ने एक बेटे को जन्म दिया था।

एजेंसी, इस्लामाबाद। Shoaib-Sania: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने दूसरी शादी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह किया है। पिछले काफी समय से शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक की खबरें सामने आ रही थीं। ऐसे में अब शोएब और सना की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं। 20 जनवरी को शोएब ने अपने सोशल मीडिया पर निकाह की तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा, अल्हम्दुलिल्लाह, “और हमने तुम्हें जोड़ियों में बनाया है।”

शोएब ने की पाकिस्तानी एक्ट्रेस से शादी

बता दें कि इससे पहले सानिया मिर्जा ने भी बुधवार को एक पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद से सानिया और शोएब के तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया था। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था, शादी मुश्किल है, तलाक मुश्किल है, अपना मुश्किल चुनें। पहले भी खबरें आ चुकी थीं कि शोएब मलिक और सना जावेद एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना को उनके जन्मदिन पर विश करके इस बात पर मुहर लगा दी थी। शोएब ने अपने इंस्टाग्राम पर सना के साथ तस्वीरें शेयर की थीं।

– Alhamdullilah ♥️

“And We created you in pairs” وَخَلَقْنَاكُمْ أَزْوَاجًا pic.twitter.com/nPzKYYvTcV

— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) January 20, 2024

साल 2010 में की थी पहली शादी

वहीं, अब अचानक सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया है। सानिया और शोएब के तलाक की खबरों ने जोर जरूर पकड़ा था, लेकिन कभी भी दोनों ने इस पर ऑफिशियल बात नहीं की। बता दें कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने साल 2010 में हैदराबाद में पारंपरिक मुस्लिम समारोह में शादी की थी। इसके बाद साल 2018 में सानिया ने एक बेटे को जन्म दिया था। पिछले साल सानिया और शोएब ने दुबई में अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसके बाद से तलाक की अफवाहें कम हो गई थीं। इसी साल जब शोएब ने अपने इंस्टाग्राम बायो को अपडेट करके उस हिस्से को हटा दिया था, जिसमें लिखा था, एक सुपरवुमन का पति @mirzasaniar।”

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन