Ram Mandir Pran Pratishtha: इंदौर के शहीद पार्क में 22 जनवरी को 500 बच्चे करेंगे सुंदरकांड और रामनाम का जाप

Ram Mandir Pran Pratishtha: इंदौर के शहीद पार्क में 22 जनवरी को 500 बच्चे करेंगे सुंदरकांड और रामनाम का जाप

Ram Mandir Pran Pratishtha: आइडीए 21 चौराहों को सजाएगा, होगी रामजी की स्तुति। पूरे शहर में दीपावली की तरह उत्सव मनाने की तैयारी हो रही है।

Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 03:46 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 19 Jan 2024 03:46 PM (IST)

Ram Mandir Pran Pratishtha: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव पूरे प्रदेश के साथ ही इंदौर में भी मनाया जाएगा। पूरे शहर में दीपावली की तरह उत्सव मनाने की तैयारी हो रही है। इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) द्वारा शहर के 21 चौराहों पर आकर्षक सज्जा की जाएगी। यहां भगवान श्रीराम के चित्र लगाए जाएंगे। सभी चौराहों पर शाम को दीपक जलाकर आरती के आयोजन होंगे। इसके अतिरिक्त स्कीम 93 स्थित शहीद पार्क में 500 बच्चे सुंदरकांड और रामनाम का जाप भी करेंगे।

भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर इंदौर में शासकीय भवनों पर आकर्षक साज सज्जा की जाएगी। वहीं मंदिरों में भी अनुष्ठान और हवन के आयोजन होंगे। आइडीए द्वारा सांस्कृतिक एवं नैतिक प्रशिक्षण संस्थान के साथ मिलकर शहीद पार्क में सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया जाएगा।

naidunia_image

सुंदरकांड का वाचन करेंगी भजन मंडलियां

इस कार्यक्रम में भजन मंडलियां सुंदरकांड का वाचन करेंगी। इनके साथ 500 विद्यार्थी भी सुंदरकांड का वाचन करेंगे। इसके साथ ही रामजी की स्तुति और जाप भी ये बच्चे करेंगे। आइडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा का कहना है कि विद्वार्थियों में भारतीय संस्कृति का ज्ञान और उसके संरक्षण का भाव जागृत करने के लिए शाम पांच बचे से सुंदर कांड का आयोजन किया जा रहा है।

21 जनवरी को कवि सम्मेलन

आइडीए द्वारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तारीख की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है। सेवा सुरभि के सहयोग से होने वाला आयोजन 21 जनवरी को शाम 4 बजे से डीएवीवी सभागार खंडवा रोड पर किया जाएगा। इसमें मेरठ से कवियत्री अनामिका जैन अम्बर, हरदोई से सर्वेश अस्थाना, दिल्ली से डा. कीर्ति काले और नोएडा से वैभव वंदन शामिल होंगे।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन