India vs England: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग 11 का एलान, तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम

India vs England: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग 11 का एलान, तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम

India vs England 1st Take a look at: इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को शामिल नहीं किया गया है। जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग करेंगे।

Publish Date: Wed, 24 Jan 2024 05:26 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 24 Jan 2024 05:29 PM (IST)

India vs England 1st Take a look at

खेल डेस्क, नई दिल्ली। India vs England 1st Take a look at: इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत टूर पर है। इंग्लिश टीम को मैन इन ब्लू के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पहले मैच की शुरुआत 25 जनवरी, गुरुवार से होगी। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को शामिल नहीं किया गया है। पिच को देखते हुए बेन ने तीन स्पिनर्स को मौका दिया है।

जैक और बेन करेंगे ओपनिंग

इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग करेंगे। इसके बाद ओपी पोप और चौथे नंबर पर जो रूट खेलने आएंगे। जॉनी बेयरस्टो पांचवें नंबर पर खेलेंगे। उनके कंधों पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं रहेगी। फिर बेन स्टोक्स आएंगे। इसके बाद 7वें नंबर पर विकेटकीपर बेन फोक्स उतरेंगे।

तीन स्पिनर्स को किया शामिल

पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने तीन स्पिनर्स को प्लेइंग 11 में शामिल किया है। लेग स्पिनर रेहान अहमद, लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिनर जैक लीच और टॉम हार्टले हैं। टॉम हैदराबाद में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। टीम ने तेज गेंदबाज के तौर पर सिर्फ मार्क वुड को शामिल किया है। बेन स्टोक्स दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे।

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन