IND vs ENG Ranchi Take a look at: मोबाइल पर भेजे जा रहे रांची टेस्ट के बहिष्कार मैसेज, खालिस्तानी आतंकियों की करतूत

IND vs ENG Ranchi Take a look at: मोबाइल पर भेजे जा रहे रांची टेस्ट के बहिष्कार मैसेज, खालिस्तानी आतंकियों की करतूत

IND vs ENG Ranchi Take a look at: लोगों के मोबाइल फोन पर रिकार्डेड काल कर मैच का बहिष्कार करने की अपील भी की जा रही है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 22 Feb 2024 10:37 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 22 Feb 2024 10:37 AM (IST)

देश विरोधी तत्व लोगों के बीच इस तरह के संदेश से खाई पैदा करने का भी प्रयास कर रहे हैं।

HighLights

  1. रांची में 23 फरवरी, शुक्रवार से शुरू होना है चौथा टेस्ट
  2. सीरीज में 2-1 से आगे है टीम इंडिया
  3. विरोध कर रहे खालिस्तानी आतंकी, पटना पुलिस कर रही पड़ताल

एजेंसी, रांची (IND vs ENG Ranchi Take a look at)। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथे मुकाबला 23 फरवरी, शुक्रवार से रांची में शुरू हो रहा है। टीम इंडिया अभी 2-1 से आगे है। रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश है कि रांची टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली जाए।

इस बीच, रांची टेस्ट को लेकर मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज प्रसारित किए जा रहे हैं। यह खालिस्तान समर्थकों की हरकत है, जो रांची टेस्ट के बहिष्कार की बात कर रहे हैं।

naidunia_image

रांची टेस्ट का विरोध कर रहे खालिस्तानी आतंकी, पटना पुलिस कर रही पड़ताल

पटना पुलिस के मुताबिक, रांची में 23 फरवरी से होने वाले चौथे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच को लेकर कुछ देश विरोधी तत्व अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में लोगों के मोबाइल फोन पर रिकार्डेड काल कर मैच का बहिष्कार करने की अपील भी की जा रही है। ये देश विरोधी तत्व लोगों के बीच इस तरह के संदेश से खाई पैदा करने का भी प्रयास कर रहे हैं।

बुधवार की रात से इस तरह के संदेश भेजे जा रहे हैं। जिसमें भारत-इंग्लैंड मैच का बहिष्कार करने की अपील की जा रही। इसमें यह कहा जा रहा था कि मैच रांची में हो रहा है, यहां की जमीन आदिवासियों की है, जिसे बाहर के लोगों ने हड़प लिया है।

इसके आगे यह अपील कि मैच का बहिष्कार और विरोध करते हुए खालिस्तान का झंडा लहराएं। जिस तरह की भारत विरोधी भाषा का प्रयोग किया गया है, इससे आतंकी संगठन की ओर से की जा रही हरकत भी हो सकती है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की