England Taking part in XI For Dharamshala Check: ऑली रॉबिनसन की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया गया है। ऑली रॉबिनसन ने रांची टेस्ट में 13 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन उन्हें कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Wed, 06 Mar 2024 04:17 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 06 Mar 2024 04:19 PM (IST)
HighLights
- इंग्लैंड ने किया 5वें टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का एलान।
- धर्मशाला टेस्ट में तेज गेंदबाजी में किया बदलाव।
- मार्क वुड को किया प्लेइंग 11 में शामिल।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। England Taking part in XI For Dharamshala Check: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने धर्मशाला टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। टीम में एक बदलाव किया गया है। ऑली रॉबिनसन की जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया गया है। ऑली रॉबिनसन ने रांची टेस्ट में 13 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन उन्हें कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी। दूसरी पारी नें उनसे कप्तान ने एक भी ओवर नहीं कराया।
मार्क वुड हैदराबाद और राजकोट टेस्ट में खेले थे। राजकोट मैच की पहली पारी में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट में बेन स्टोक्स भी बॉलिंग कर सकते हैं। ऐसे में वे तीसरे तेज गेंदबाज की जगह भर देंगे।
जेम्स एंडरसन पूरे करेंगे 700 विकेट
इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट में सीनियर गेंदबाज जेम्स एंडरसन को खिलाने का फैसला किया है। 41 वर्षीय जेम्स दो विकेट लेते ही टेस्ट में 700 विकेट का आंकड़ा छू लेंगे। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो अपने करियर का 100वां इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेलेंगे।
यशस्वी जायसवाल 1000 टेस्ट रन से बस इतने दूर
भारत को ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 1000 टेस्ट रन पूरे करने से 29 रन दूर हैं। वह विनोद कांबली (14) पारियों के मामलें में दूसरे सबसे तेज भारतीय और खेले गए मैचों (9) के बाद सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज होंगे।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।