- Hindi Information
- Leisure
- Bollywood
- For The First Time, The Grand Finale Will Be Of 6 Hours, Rohit Shetty Will Be Seen In The Present To See The Power Of The Contestants.
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बिग बॉस-17 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। 28 जनवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले है। अब तक फिनाले लगभग 1-2 घंटे का होता आया है। लेकिन इस बार का ग्रैंड फिनाले 1..2 घंटे का नहीं, बल्कि 6 घंटे का होगा। ग्रैंड फिनाले का समय शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक का है।
वहीं खबर है कि फिनाले से पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट का टेस्ट लेने शो में रोहित शेट्टी नजर आएंगे। लोगों का कहना है कि कंटेस्टेंट का दम देखकर रोहित उनमें से कुछ कंटेस्टेंट को अपने शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए सिलेक्ट करेंगे।

फिनाले में केवल 4 दिन बचे हैं
बता दें, कि फिनाले में केवल 4 दिन ही बचे हैं। टॉप 5 कंटेस्टेंट में मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और अरुण माशेट्टी शामिल हैं। बिग बॉस की ट्रॉफी इनमें से किसी एक कंटेस्टेंट के नाम होगी। ग्रैंड फिनाले का समय बढ़ाने को लेकर पहले कई रुकावटे आईं। लेकिन अब इस खबर की पुष्टि की जा चुकी है, कि फिनाले 6 घंटे का होने वाला है। मेकर्स ने बिग बॉस का एक प्रोमो जारी किया है। भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया और इंटरनेट सेंसेशन ओरी प्रोमो में टाइमिंग का खुलासा करते नजर आ रहे हैं।

बिग बॉस विनर को क्या प्राइज मनी मिलेगा..। टेली टक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के विनर को 30 लाख से 40 लाख के बीच प्राइज मनी मिलेगी। लेकिन इस बात की पुष्टि अब तक नहीं की गई है। फिनाले के दिन ही मेकर्स प्राइज मनी का अमाउंट रिवील करेंगे।

वोटिंग की रेस में कौन सबसे आगे..
बिग बॉस की ट्रॉफी किसके नाम होगी। ये कह पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन वोटिंग की रेस में सबसे आगे कौन-कौन है। इसपर हम बात कर सकते हैं। पब्लिक वोटिंग की बात करें तो पहले नंबर पर मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा फिर अरुण माशेट्टी हैं।