Cricket Information: टीम इंडिया का पहली अग्नि परीश्रा टी20 विश्व कप 2024 में होगी। टूर्नामेंट 2 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। 20 टीमों वाला विश्व कप नॉकआउट समेत तीन स्टेज में खेला जाएगा
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Sat, 02 Mar 2024 03:35 PM (IST)
Up to date Date: Sat, 02 Mar 2024 03:35 PM (IST)
खेल डेस्क, नई दिल्ली। Cricket Information: भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 3-1 से बढ़त बना ली है। अब आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इंग्लैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया को आराम करने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि 22 मार्च से आईपीएल का आगाज होगा। IPL के तुरंत बाद 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो जाएगा। अगले 15 महीने मैन इन ब्लू के लिए काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल, तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स का आयोजन होना है।
2 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज
टीम इंडिया का पहली अग्नि परीश्रा टी20 विश्व कप 2024 में होगी। टूर्नामेंट 2 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। 20 टीमों वाला विश्व कप नॉकआउट समेत तीन स्टेज में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत को ग्रुप ए में कनाडा, आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए के साथ रखा गया है।
रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 में टीम की कमान संभालेंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी। दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान से होगा। तीसरा ग्रुप मैच 12 जून को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। वहीं, आखिरी ग्रुप मैच में 15 जून को कनाडा का सामना करना पड़ेगा।
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025
फरवरी और मार्च 2025 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल मेजबानी को लेकर आईसीसी संग करार किए थे। हालांकि इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि टूर्नामेंट पाक में आयोजित होगा, या इसे दूसरे देश में शिफ्ट किया जाएगा। एशिया कप 2023 की तर्ज पर चैम्पियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित हो सकती है। एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पीसीबी को एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराना पड़ा। भारत ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025
जून 2025 में इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला लॉर्ड्स में होगा। भारतीय टीम लगातार दो बार से फाइनल में पहुंच रही है, लेकिन उसे हार झेलनी पड़ी। अब देखना है कि रोहित ब्रिगेड तीसरी बार फाइनल में पहुंचती है या नहीं। फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया खिताब जीतने का मौका नहीं खोना चाहेगी।