शून्य पर आउट होकर भी रोहित शर्मा ने लगाई सेंचुरी, टी20 इंटनेशनल में कोई पुरुष क्रिकेटर नहीं कर सका ऐसा

Rohit Sharma 100 T20I Wins: रोहित शर्मा 100 टी20 जीत का हिस्सा बनने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। इंग्लैंड की डैनी व्याट 111 जीत के साथ पहले स्थान पर है।

Publish Date: Fri, 12 Jan 2024 05:18 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 12 Jan 2024 05:18 PM (IST)

शून्य पर आउट होकर भी रोहित शर्मा ने लगाई सेंचुरी, टी20 इंटनेशनल में कोई पुरुष क्रिकेटर नहीं कर सका ऐसा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। रोहित 100 टी20 इंटनेशनल मैच जीतने वाले पहले क्रिकेटर बन गए। वहीं, तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 14 महीने के अंतराल के बाद टी20 टीम में लौटे, लेकिन एक भी रन बनाने में फेल रहे। 159 रनों का पीछा करते हुए 0 रन रन आउट हो गए। हालांकि शिवम दुबे (Shivam Dube) की 60 रनों की पारी ने भारत को विजयी स्कोर तक पहुंचाया। रोहित 100 टी20 जीत का हिस्सा बनने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। इंग्लैंड की डैनी व्याट (Danni Wyatt) 111 जीत के साथ पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिसा हीली (Alyssa Healy) और एलिसे पेरी (Elysse Perry) 100 जीत के साथ रोहित शर्मा की बराबरी पर हैं।

भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

मैच की बात करें तो अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। दूसरा मैच रविवार को इंदौर में खेला जाएगा। प्लेयर ऑफ द मैच शिवम दुबे 60* ने चौथे नंबर पर खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया।

उन्होंने 40 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। अपने इंटरनेशनल टी20 करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया। जीतेश शर्मा ने 31 रन की उपयोगी पारी खेली। तिलक वर्मा ने 26 और रिंकू सिंह ने 16* रन का योगदान दिया। भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर 160 से कम का लक्ष्य चेज करते हुए 16वां मैच जीता। मैच के दौरान तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस था।

Arbaaz celebrated spouse’s first birthday after marriage, arbaaz khan, shura khan, party, nia sharma, salman khan, riddhima pandit, arhaan khan | शादी के बाद अरबाज ने मनाया वाइफ का पहला बर्थडे: ‘भाभी’ सुनकर पैपराजी के सामने शर्माती नजर आईं शूरा, सलमान खान भी बधाइयां देने पहुंचे
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Arbaaz Celebrated Spouse’s First Birthday After Marriage, Arbaaz Khan, Shura Khan, Birthday Occasion, Nia Sharma, Salman Khan, Riddhima Pandit, Arhaan Khan

49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीती रात अरबाज खान की वाइफ शूरा खान ने अपना 31वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर शूरा पति अरबाज खान के साथ हाथों में हाथ डाले नजर आईं। शूरा ने पैपराजी के साथ केक भी कट किया। पैपराजी ने कपल को ‘बेस्ट जोड़ी’ कहा और शूरा को जन्मदिन की बधाइयां दी। जहां अरबाज डेनिम लुक में दिखे। वहीं शूरा रेड ब्लेजर सेट में स्पॉट की गईं। पैपराजी के ‘भाभी’ कहने पर शूरा शर्माती नजर आईं।

इस मौके पर सलमान खान भी गाड़ी के अंदर स्पॉट किए गए। वेटरन एक्ट्रेस हेलन और सलमान खान की मां सलमा खान भी साथ नजर आईं। अर्पिता खान अपने दोनों बच्चों के साथ पार्टी में आईं। आयुष शर्मा भी टॉर्न जींस और जैकेट पहने दिखे। अरबाज- मलाइका के बेटे अरहान खान अपने दोस्तों के साथ नजर आए।

फिल्म इंडस्ट्री के अन्य सितारे भी इस पार्टी में शामिल हुए। जहां चंकी पांडे कलरफुल शर्ट पहने दिखे। वहीं संजय कपूर कूल अंदाज में नजर आए। अतुल अग्निहोत्री वाइफ अलवीरा के साथ दिखाई दिए। निया शर्मा ग्लैमरस लुक में दिखीं। बर्थडे के मौके पर लूलिया भी क्रीम सैटिन आउटफिट में दिखीं।
फोटोज देखें..

शादी के बाद अरबाज ने वाइफ शूरा का पहला बर्थडे मनाया।

शादी के बाद अरबाज ने वाइफ शूरा का पहला बर्थडे मनाया।

अर्पिता खान अपने दोनों बच्चों के साथ पार्टी में आईं।

अर्पिता खान अपने दोनों बच्चों के साथ पार्टी में आईं।

वेटरन एक्ट्रेस हेलन ब्लैक सूट पहने दिखीं।

वेटरन एक्ट्रेस हेलन ब्लैक सूट पहने दिखीं।

अरबाज- मलाइका के बेटे अरहान खान कैजुअल लुक में स्पॉट हुए।

अरबाज- मलाइका के बेटे अरहान खान कैजुअल लुक में स्पॉट हुए।

अतुल अग्निहोत्री वाइफ अलवीरा के साथ दिखाई दिए।

अतुल अग्निहोत्री वाइफ अलवीरा के साथ दिखाई दिए।

निया शर्मा ग्लैमरस लुक में दिखीं।

निया शर्मा ग्लैमरस लुक में दिखीं।

बर्थडे के मौके पर रिद्धिमा पंडित भी आईं।

बर्थडे के मौके पर रिद्धिमा पंडित भी आईं।

आयुष शर्मा जल्द ही 'रुसलान' में दिखेंगे।

आयुष शर्मा जल्द ही ‘रुसलान’ में दिखेंगे।

संजय कपूर कूल अंदाज फ्लॉन्ट करते दिखे।

संजय कपूर कूल अंदाज फ्लॉन्ट करते दिखे।

Baba Vanga Predictions: 2024 है मुसीबतों का नया साल, भटक जाएगी धरती की दिशा, बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी

Baba Vanga Predictions 2024: बाबा वेंगा ने मृत्यु से पहले 5079 भविष्यवाणियां की थीं। उन्होंने 2024 के लेकर चिंताजनक भविष्यवाणी की है। जिसमें जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और भूकंप से पृथ्वी की स्थिति खराब होना शामिल है।

Publish Date: Sat, 02 Dec 2023 06:07 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 02 Dec 2023 06:07 PM (IST)

Baba Vanga Predictions: 2024 है मुसीबतों का नया साल, भटक जाएगी धरती की दिशा, बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी
Baba Vanga Predictions 2024

HighLights

  1. बाबा वेंगा ने यूरोप में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की है।
  2. बाबा वेंगा ने अनुमान लगाया है कि साल 2024 प्राकृतिक आपदाओं से भरा होगा।
  3. बाबा वेंगा ने एआई के इस्तेमाल में वृद्धि की भविष्यवाणी की है।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। Baba Vanga Predictions 2024: साल 2023 खत्म होने में है। ऐसे में मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणा चर्चा में आ गई है। बाबा वेंगा ने साल 2024 को लेकर डरावनी भविष्यवाणी की है। बता दें Baba Vanga का जन्म 3 अक्टूबर 1911 में हुआ था। उन्होंने 12 साल की आयु में अपनी दृष्टि खो दी थी। उनकी मृत्यु 11 अगस्त 1996 को हो गई, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने कई वर्षों का पूर्वानुमान कर दिया।

बाबा वेंगा की 2024 को लेकर खतरनाक भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने मृत्यु से पहले 5079 भविष्यवाणियां की थीं। उन्होंने 2024 के लेकर चिंताजनक भविष्यवाणी की है। जिसमें जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और भूकंप से पृथ्वी की स्थिति खराब होना शामिल है।

पुतिन की हत्या और यूरोप में आतंकवादी हमले

बाबा वेंगा की भविष्याणी के अनुसार, साल 2024 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मर्डर हो सकता है। वंगा ने भविष्यवाणी की है कि पुतिन को देश का कोई व्यक्ति मार देगा। वर्ष 2024 में यूरोप में आतंकी हमले होंगे। कोई बड़ा देश जैविक हथियारों का परीक्षण या हमला कर सकता है। Baba Vanga ने आशंका जताई है कि यूरोप के कई शहरों में आतंकी हमले को सकते हैं।

दुनिया में आर्थिक और जलवायु संकट

बाबा वेंगा के अनुसार, साल 2024 में दुनिया पर वित्तीय संकट आएगा। जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था गिर जाएगी। साथ ही पृथ्वी पर जलवायु संकट उत्पन्न होगा। प्राकृतिक आपदाओं और खराब मौसम का प्रतिकूल प्रभाव दिखाई देगा।

पृथ्वी की बदल जाएगी दिशा

Baba Vanga की भविष्यवाणी के अनुसार, 2024 में पृथ्वी की कक्षा बदल सकती है। इससे जलवायु परिवर्तन के परिणाम गंभीर होंगे। रेडिएशन का खतरा बढ़ेगा। दुनिया में साइबर अटैक का खतरा बढ़ जाएगा।

टेक्नोलॉजी क्षेत्र में आएगी क्रांति

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि 2024 में चिकित्सा क्षेत्र में तरक्की होगी। कई लाइलाज बीमारियों का इलाज संभव हो पाएगा। साथ ही क्वांटम कंप्यूटिंग में सफलता देखने को मिलेगी। वहीं, बाबा वेंगा ने एआई के उपयोग में वृद्धि की भविष्यवाणी की है।

Most important Atal Hoon fame actor Pankaj Tripathi want a spot of 30 days after each movie | हर फिल्म के बाद 30 दिन का ब्रेक लेंगे पंकज: बोले- स्त्री-2 के सेट पर भी अटल के किरदार में था, इतनी एक्टिंग नहीं करनी चाहिए

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर पंकज त्रिपाठी इस दौर के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। पिछले 3 साल में तकरीबन 14 फिल्में करने के बाद अब पंकज एक ब्रेक लेना चाहते हैं। एक इंटरव्यू में पंकज ने कहा कि अब से वो हर फिल्म की शूटिंग के बाद 30 दिनों का ब्रेक लेंगे, ताकि पिछली फिल्म के किरदार से बाहर निकलकर अगली फिल्म के लिए तैयारी कर सकें।

पंकज ने पिछले साल तीन फिल्में (OMG 2, फुकरे 3, कड़क सिंह) कीं। तीनों ही फिल्में हिट रहीं।

पंकज ने पिछले साल तीन फिल्में (OMG 2, फुकरे 3, कड़क सिंह) कीं। तीनों ही फिल्में हिट रहीं।

10 के बजाय सिर्फ 3 प्रोजेक्ट करूंगा: पंकज
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पंकज ने कहा, ‘मैंने अपना काम कम करने का फैसला किया है। मुझे महसूस हुआ कि यह कुछ ज्यादा ही हो गया है, इतनी एक्टिंग नहीं करनी चाहिए। हर चीज की एक लिमिट होती है और मैं अपनी फिजीकैलिटी को चेंज नहीं कर सकता। ऐसे में मैंने तय किया है कि 10 प्रोजेक्ट करने के बजाय अब मैं सिर्फ 3 ही प्रोजेक्ट किया करूंगा।’

‘स्त्री 2 के डायरेक्टर ने दिया एक दिन का ब्रेक’
पंकज ने फिल्म ‘स्त्री 2’ के सेट से एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनके काम ने ओवरलैप करना शुरू कर दिया है। त्रिपाठी ने कहा, ‘फिल्म ‘मैं अटल हूं’ की शूटिंग पूरी करके अगले ही दिन मैं ‘स्त्री 2’ के सेट पर पहुंचा। शूट पर पहले ही दिन डायरेक्टर अमर कौशिक मेरे पास आए और बोले- ‘अटल जी लग रहे हैं..।’ मैंने पूछा कि अब क्या करूं? तो अमर ने मुझे एक दिन की छुट्‌टी देते हुए कहा कि घर जाकर स्त्री देखिए और रिलैक्स कीजिए।’

फिल्म 'स्त्री' के सेट पर को-एक्टर अपारशक्ति खुराना और डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ पंकज।

फिल्म ‘स्त्री’ के सेट पर को-एक्टर अपारशक्ति खुराना और डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ पंकज।

बिना तैयारी एक सेट से दूसरे सेट पर जाना गलत है: पंकज
पंकज ने आगे कहा, ‘बाद में मैंने खुद महसूस किया कि एक सेट से दूसरे सेट पर इस तरह बिना तैयारी के जाना गलत है। मुझे लगता है कि मुझे हर फिल्म को शुरू करने से पहले 30 दिन का गैप लेने की जरूरत है। 10 दिन पुराने किरदार को भूलने के लिए, 10 दिन परिवार को देने के लिए और 10 दिन नए किरदार की तैयारी करने के लिए। और अब से मैं इतना तो करूंगा ही।’

‘पहले कई जिम्मेदारियां थीं तो हर काम कर लेता था’
सालों तक काम करने के बाद पंकज अब जाकर प्रोफेशनली उस स्टेज पर पहुंचे हैं जहां वो नए काम के लिए मना कर पाते हैं या अपनी मर्जी से अपने किरदार चुन पाते हैं। इस बारे में बात करते हुए वो कहते हैं, ‘पहले मेरे ऊपर कई जिम्मेदारियां थीं तो मैं हर तरीके का काम पैसे कमाने के लिए कर लेता था। अब सिचुएशन अलग है। मेरी EMI पूरी हो चुकी हैं। पैसों की जीवन में बड़ी भूमिका नहीं है, यह बात कहने के लिए भी पैसे चाहिए होते हैं। पैसे हों तभी आदमी ऐसा कह पाता है, प्रोफाउंड महसूस करता है।’

फिल्म 'मैं अटल हूं' में पंकज पहली बार किसी बायोपिक में लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में पंकज पहली बार किसी बायोपिक में लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

रवि जाधव निर्देशित फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा इस साल पंकज की दो और फिल्में ‘स्त्री 2’ और ‘मेट्रो: इन दिनों’ भी रिलीज होनी है।

Raipur Information: कांग्रेस के बागियों का माफीनामा, घर वापसी के बाद बड़ी जिम्मेदारी की तैयारी

विधानसभा चुनाव में पार्टी से बगावत करते हुए आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले कांग्रेस के बड़े नेताओं की घर वापसी के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। कांग्रेस के बागियों को लोकसभा वार जवाबदारी के लिए समितियों के गठन की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

By Paras Pandey

Publish Date: Tue, 19 Mar 2024 04:00 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 19 Mar 2024 04:00 AM (IST)

Raipur News: कांग्रेस के बागियों का माफीनामा, घर वापसी के बाद बड़ी जिम्मेदारी की तैयारी
50 से ज्यादा बड़े नेता छह साल के लिए हैं निलंबित,अब इनकी होगी वापसी

HighLights

  1. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा- माफीनामा लिखकर दिया, गलती को स्वीकार किया
  2. लोकसभा चुनाव में अलग-अलग समितियों में संभालेंगे जिम्मेदारी

रायपुर, (राज्य ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव में पार्टी से बगावत करते हुए आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले कांग्रेस के बड़े नेताओं की घर वापसी के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। कांग्रेस के बागियों को लोकसभा वार जवाबदारी के लिए समितियों के गठन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। वजह यह है कि बागियों ने माफीनामा लिखकर देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने फिलहाल छह सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, वहीं बाकी पांच सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक विवादों से घिरे रहने वाले पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने भी माफीनामा लिखकर दे दिया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टीएस सिंहदेव को जिम्मेदार ठहराया था। विधानसभा में प्रदेश प्रभारी रही कुमारी सैलजा पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। प्रदेश में कांग्रेस की रणनीति यह है कि लोकसभा चुनाव के पहले न सिर्फ बागियों की वापसी होगी, बल्कि उन्हें संसदीय क्षेत्र में चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी देने की रणनीति पार्टी ने बनाई है,ताकि एकजुटता दिखाई जा सके।

भीतरघात से लेकर पाला बदलने का डर

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि पाला बदलने व भीतरघात के डर से कांग्रेस अब अपने पुराने नेताओं को साधने में लगी हुई है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए थे। पार्टी ने बृहस्पत सिंह को छह वर्ष के लिए निलंबित किया है, वहीं पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल का निलंबन दो दिन पहले वापस लिया गया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने माफीनामा पर कहा है कि आरोप लगाने वाले कांग्रेस के नेताओं ने अपनी गलती स्वीकार की है। इसलिए उनका निलंबन वापस लिया जा रहा है।

माफी मांगने पर कहा- आवेश में हुई गलती

मनेंद्रगढ़ के पूर्व कांग्रेसी विधायक डा. विनय जायसवाल ने आरोप-प्रत्यारोप और माफी मांगने के मामले पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आवेश में उन्होंने कुछ बातें कह दी थी। अब उन्हें गलती का अहसास है। विधानसभा में प्रत्याशी न बनाए जाने से नाराज होने की वजह से आवेश में आकर आरोप लगा दिए थे।

अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव प्रचार

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान 50 से अधिक बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। इसमें कई नेताओं ने प्रत्याशी घोषित होने के तुरंत बाद पार्टी के खिलाफ काम करना शुरू कर दिया था। अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव प्रचार के मामले में इन नेताओं को छह वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।

अजित कुकरेजा ने भरा था निर्दलीय नामांकन

पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर नाराज राजधानी के पार्षद व अजीत कुकरेजा ने भी पार्टी के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन किया था। रायपुर उत्तर से वे पार्टी प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा के खिलाफ मैदान पर उतरे। निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। इनके समर्थकों के मुताबिक 15 साल तक जुड़े रहने के बाद भी पार्टी ने उन्हें रायपुर से उत्तर से उम्मीदवार नहीं बनाया। नतीजतन बगावत की राह चुननी पड़ी। अब फिर से पुराने नेताओं से नजदीकियां बनाई जा रही है।

Balaghat Information : स्वजनों ने कर दी तेरहवीं, 15 साल बाद जिंदा मिला, पढ़ें क्‍या है पूरा मामला

Balaghat Information : मामला जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पाथरी के ग्राम लहंगाकन्हार के सोमटोला का है।

Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 03:05 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 19 Jan 2024 03:08 PM (IST)

Balaghat News : स्वजनों ने कर दी तेरहवीं, 15 साल बाद जिंदा मिला, पढ़ें क्‍या है पूरा मामला

HighLights

  1. कलेक्टर ने रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से गुरुवार को 15 हजार रुपये का चेक उपलब्ध कराया है।
  2. बैगा समुदाय के 52 वर्षीय बृजलाल 15 साल पहले महाराष्ट्र रोजगार की तलाश में गए थे, भटक गए।
  3. शिक्षित न होने के कारण पहचान नहीं बता सकते थे, सिर्फ वह अपने गांव का नाम जानते थे।

Balaghat Information : बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। रोजी-रोटी की तलाश में पलायन करने वाला युवक जब 15 साल तक वापस नहीं लौटा। स्वजनों ने उसे मरा समझकर तेरहवीं कर दी, लेकिन स्वजनों के उस समय होश फाख्ता हो गए, जब मालूम हुआ कि जिंदा है। कहानी फिल्मी जरूर है, लेकिन सच्चाई के बेहद करीब है। मामला जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पाथरी के ग्राम लहंगाकन्हार के सोमटोला का है। यहां रहने वाले बैगा समुदाय के 52 वर्षीय बृजलाल 15 साल पहले महाराष्ट्र रोजगार की तलाश में गए थे, लेकिन वह भटक गए।

नागपुर रोजगार के लिए गया था, लेकिन भटक गए

सामाजिक कार्यकर्ता भुवन कुर्राम ने बताया कि अभी बृजलाल झारखंड के जमशेदपुर में हैं, वापस लाने के लिए वैरिफिकेशन का कार्य कराया जा रहा है। दो दिन पहले कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा से बृजलाल को वापस लाने के लिए आर्थिक मदद मांगी थी, जिसके एवज में कलेक्टर ने रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से गुरुवार को 15 हजार रुपये का चेक उपलब्ध कराया है। संभवत: एक सप्ताह में बृजलाल को सकुशल घर लाया जाएगा। श्री कुर्राम ने बताया कि 15 साल पहले बृजलाल गांव के छह-सात लोगों के साथ नागपुर (महाराष्ट्र) रोजगार के लिए गए थे, लेकिन वह वहां भटक गए।

शिक्षित न होने के कारण हचान नहीं बता सके

शिक्षित न होने के कारण वह अपनी पहचान नहीं बता सकते थे। सिर्फ वह अपने गांव का नाम जानते थे। भटकते-भटकते वह केरल पहुंच गए, जहां उनने सुपारी के खेत में काम किया, नारियल पानी बेचा। इसके बाद वह हावड़ा, फिर मसूरी, दिल्ली जैसे शहरों तक पहुंच गए। जब वह झारखंड के जमशेदपुर पहुंचे, तब वहां के सामाजिक कार्यकर्ताओं की बृजलाल पर नजर पड़ी, जिसने उनसे गांव-पते के बारे में पूछा और हमारे संगठन से संपर्क किया। 15 साल बाद बृजलाल के जीवित होने की खबर मिलते ही स्वजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

Indore Information: काम की खबर….पीएम विश्वकर्मा योजना में कारीगरों को टूल खरीदने के लिए मिलेगा 15 हजार रुपये का अनुदान

Indore Information: पारंपरिक कारीगरों को योजना में दिया जाएगा सात दिन का प्रारम्भिक प्रशिक्षण। कारीगरों के कौशल को बढ़ाने के लिए शुरू की योजना।

Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 03:19 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 19 Jan 2024 03:19 PM (IST)

Indore News: काम की खबर....पीएम विश्वकर्मा योजना में कारीगरों को टूल खरीदने के लिए मिलेगा 15 हजार रुपये का अनुदान

Indore Information: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पारंपरिक कारीगरों को रोजगार के बेहतर अवसर के साथ ही संसाधन उपलब्ध कराने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की गई है। केंद्र सरकार की इस योजना में कारीगरों को पांच से सात दिन का प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद कारीगरों को सर्टिफिकेट और टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

पीएम विश्वकर्मा योजना कारीगरों के कौशल को बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। योजना में टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। साथ ही पहली बार में एक लाख और दूसरी बार में दो लाख रुपये का सस्ता ऋण मिलेगा। प्रारंभिक प्रशिक्षण पांच से सात दिन का और 15 दिन का एडवांस प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन भत्ता भी मिलेगा। प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

naidunia_image

योजना के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष

प्रशिक्षण के लिए हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया जारी है। योजना के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए। पिछले पांच वर्षों में पीएमईजीपी स्वनिधि एवं मुद्रा योजना के तहत ऋण नहीं लिया हो। सहकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे। एक परिवार से एक ही को लाभ मिलेगा। योजना के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।

इनको मिलेगा प्रशिक्षण

पीएम विश्वकर्मा योजना में बढ़ई, सुनार, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाव निर्माता, कुम्हार, नाई, अस्त्रकार, मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला), माला निर्माता (मालाकार), लोहार, मोची (चर्मकार), जूता कारीगर, धोबी, हथौड़ा, टूल किट निर्माता, राजमिस्त्री, दजी, ताला बनाने वाला, टोकरी, चटाई, झाडू निर्माता, कॉयर बुनकर और मछली पकड़ने का जाल निर्माता शामिल है।

Sunny Hinduja Battle Story; Household Man | Aspirants Sandeep Bhaiya | पहली फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई: पत्नी के डिजाइन किए कपड़े बेचकर गुजारा किया, काम नहीं मिलने पर अकेले में रोते थे एस्पिरेंट्स के संदीप भैया

3 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी/अरुणिमा शुक्ला

  • कॉपी लिंक

सनी हिंदुजा, जिन्हें फैमिली मैन के मिलिंद हिंदुजा, एस्पिरेंट्स के संदीप भैया और रेलवे मैन के पत्रकार जगमोहन कुमावत के नाम से जाना जाता है। आज की स्ट्रगल स्टोरी में कहानी इन्हीं की है। इंदौर में जन्में सनी का बचपन सामान्य बीता, लेकिन फिल्मी सफर उतना ही कठिन। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, फिर FTII से जुड़े।

FTII में पढ़ाई कर ही रहे थे कि उन्हें सुभाष घई की फिल्म मिली, जो आज तक रिलीज नहीं हो पाई। इसके बाद 6-7 साल बिना काम के रहे। ऑडिशन देने जाते लेकिन NOT FIT का टैग और निराशा लिए वापस लौट आते। घर की हालत खराब होने पर कपड़े बेचने का भी काम किया। हालांकि, इतना सब कुछ फेस करने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। लंबे समय के बाद OTT पर सनी के लिए दरवाजा खुला और वो छा गए।

सुनिए संघर्ष कहानी, सनी हिंदुजा की जुबानी…

Ram Mandir Pran Pratishtha: इंदौर के शहीद पार्क में 22 जनवरी को 500 बच्चे करेंगे सुंदरकांड और रामनाम का जाप

Ram Mandir Pran Pratishtha: आइडीए 21 चौराहों को सजाएगा, होगी रामजी की स्तुति। पूरे शहर में दीपावली की तरह उत्सव मनाने की तैयारी हो रही है।

Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 03:46 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 19 Jan 2024 03:46 PM (IST)

Ram Mandir Pran Pratishtha: इंदौर के शहीद पार्क में 22 जनवरी को 500 बच्चे करेंगे सुंदरकांड और रामनाम का जाप

Ram Mandir Pran Pratishtha: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव पूरे प्रदेश के साथ ही इंदौर में भी मनाया जाएगा। पूरे शहर में दीपावली की तरह उत्सव मनाने की तैयारी हो रही है। इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) द्वारा शहर के 21 चौराहों पर आकर्षक सज्जा की जाएगी। यहां भगवान श्रीराम के चित्र लगाए जाएंगे। सभी चौराहों पर शाम को दीपक जलाकर आरती के आयोजन होंगे। इसके अतिरिक्त स्कीम 93 स्थित शहीद पार्क में 500 बच्चे सुंदरकांड और रामनाम का जाप भी करेंगे।

भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर इंदौर में शासकीय भवनों पर आकर्षक साज सज्जा की जाएगी। वहीं मंदिरों में भी अनुष्ठान और हवन के आयोजन होंगे। आइडीए द्वारा सांस्कृतिक एवं नैतिक प्रशिक्षण संस्थान के साथ मिलकर शहीद पार्क में सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया जाएगा।

naidunia_image

सुंदरकांड का वाचन करेंगी भजन मंडलियां

इस कार्यक्रम में भजन मंडलियां सुंदरकांड का वाचन करेंगी। इनके साथ 500 विद्यार्थी भी सुंदरकांड का वाचन करेंगे। इसके साथ ही रामजी की स्तुति और जाप भी ये बच्चे करेंगे। आइडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा का कहना है कि विद्वार्थियों में भारतीय संस्कृति का ज्ञान और उसके संरक्षण का भाव जागृत करने के लिए शाम पांच बचे से सुंदर कांड का आयोजन किया जा रहा है।

21 जनवरी को कवि सम्मेलन

आइडीए द्वारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तारीख की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है। सेवा सुरभि के सहयोग से होने वाला आयोजन 21 जनवरी को शाम 4 बजे से डीएवीवी सभागार खंडवा रोड पर किया जाएगा। इसमें मेरठ से कवियत्री अनामिका जैन अम्बर, हरदोई से सर्वेश अस्थाना, दिल्ली से डा. कीर्ति काले और नोएडा से वैभव वंदन शामिल होंगे।

Boeing Campus: PM मोदी ने 1600 करोड़ की लागत से बने बोइंग परिसर का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु दौरे पर रहे। उन्होंने यहां बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर का उद्घाटन किया।

Publish Date: Fri, 19 Jan 2024 03:51 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 19 Jan 2024 03:51 PM (IST)

Boeing Campus: PM मोदी ने 1600 करोड़ की लागत से बने बोइंग परिसर का किया उद्घाटन
बोइंग परिसर का किया उद्घाटन।

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु दौरे पर रहे। उन्होंने यहां बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ राज्यपाल थावरचंद्र गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्दरमैया सहित कई लोग रहे।

इतने एकड़ में फैला हुआ है परिसर

बोइंग के नए परिसर को बनाने में 1,600 करोड़ रुपये की लागत आई है। यह 43 एकड़ में फैला हुआ है। यह काफी हाईटैक सुविधाओं से बना हुआ है। यह अमेरिका के बाहर बोइंग का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the brand new Boeing India Engineering & Know-how Heart (BIETC) campus in Bengaluru, Karnataka.

Constructed with an funding of Rs. 1,600 crores, the 43-acre campus is Boeing’s largest such funding exterior the USA. pic.twitter.com/yJkCkle6V4

— ANI (@ANI) January 19, 2024