IND vs ENG fifth Take a look at Day-2: धर्मशाला टेस्ट का आज दूसरा दिन, टीम इंडिया की नजर विशाल बढ़त पर

IND vs ENG fifth Take a look at Day-2: धर्मशाला टेस्ट का आज दूसरा दिन, टीम इंडिया की नजर विशाल बढ़त पर

India vs England Stay Rating fifth Take a look at LIVE Updates: पहली पारी में कुलदीप यादव ने जहां पांच विकेट लिए, वहीं चार विकेट अश्विन की झोली में गए।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 07 Mar 2024 07:54 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 08 Mar 2024 07:53 AM (IST)

धर्मशाला टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया नाम रहा था।

HighLights

  1. पहले ही 3-1 से टीम इंडिया जीत चुकी है सीरीज
  2. धर्मशाला में कड़ाके की ठंड, बारिश की भी आशंका
  3. टीम इंडिया ने यहां एक मात्र टेस्ट मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था

एजेंसी, धर्मशाला (IND vs ENG fifth Take a look at)। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। टीम इंंडिया की नजर पहली पारी में विशाल बढ़त हासिल करना होगा। टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से आगे है और पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है। इंग्लैंड के बाद अपनी लाज बचाने और भारत के पास 4-1 से सीरीज जीतने का मौका होगा।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर ऑल आउट हो गई। सभी 10 विकेट स्पिनर ने लिए। कुलदीप यादव ने जहां पांच विकेट लिए, वहीं चार विकेट अश्विन की झोली में गए। इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जेड क्रॉली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। एक विकेट जडेजा को मिला। (पूरा स्कोर कार्ड देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें)

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 135 रन बना लिए थे। आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे, जिन्होंने 57 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा 52 रन और शुभमन गिल 26 रन पर नाबाद थे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 83 रन पीछे थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड: जेड क्रॉली, बीएम डकेट, ओजे पोप, जेई रूट, जेएम बेयरस्टो, बीए स्टोक्स*, बीटी फॉक्स†, टीडब्ल्यू हार्टले, एमए वुड, शोएब बशीर, जेएम एंडरसन

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, डी पडिक्कल, रविंद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमराह

धर्मशाला में कड़ाके की ठंड इंग्लैंड को अपने घर जैसे माहौल का अहसास करवाएगा। पांचों दिन बारिश की आशंका है।

लाइव स्कोर कार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

India vs England Stay Rating fifth Take a look at LIVE Updates

सर्द हवाओं के कारण पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है। भारत ने अभी तक धर्मशाला में एक टेस्ट मैच खेला है। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मार्च 2017 में खेला गया था। भारत ने इस मैच को आठ विकेट से जीता था।

मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था, धर्मशाला का मौसम अलग है। मैच की शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। हमारे ऊपर दबाव नहीं है। यदि दबाव होगा, तब मैदान के सामने पहाड़ों पर गिरी बर्फ देखकर कम कर लेंगे। उन्होंने अश्विन को 100वां टेस्ट मैच खेलने पर बधाई दी और कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है।

naidunia_image

वहीं, इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था, उनकी टीम मैच के लिए तैयार है। सीरीज का परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहा है। हम 1-3 से पीछे चल रहे हैं। हम जिस प्रकार का खेल खेलना चाहते थे, उस प्रकार नहीं खेल पाए। हम अंतिम मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की