काम की खबर: Fastag KYC अपडेट करने का आज आखिरी अवसर, जानें क्या है पूरी प्रोसेस

काम की खबर: Fastag KYC अपडेट करने का आज आखिरी अवसर, जानें क्या है पूरी प्रोसेस

Fastag KYC वेबसाइट पर जरूरी जानकारी भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Thu, 29 Feb 2024 12:26 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 29 Feb 2024 12:28 PM (IST)

1 मार्च से आपका Fastag काम करना बंद कर देगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ऑनलाइन ठगी और फर्जीवाड़े से बचने के लिए केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है।

HighLights

  1. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है।
  2. केवाईसी अपडेट करने की आज अंतिम तिथि है।
  3. यदि आपने अभी तक यह काम पूरा नहीं किया है तो तत्काल इसे पूरा कर लेना चाहिए।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है और केवाईसी अपडेट करने की आज अंतिम तिथि है। यदि आपने अभी तक यह काम पूरा नहीं किया है तो तत्काल इसे पूरा कर लेना चाहिए क्योंकि 1 मार्च से आपका Fastag काम करना बंद कर देगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ऑनलाइन ठगी और फर्जीवाड़े से बचने के लिए केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है।

naidunia_image

Fastag KYC की ये है पूरी प्रोसेस

  • यूजर्स को बैंक से जुड़ी फास्टैग वेबसाइट पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP के जरिये लॉग-इन होगा।
  • My Profile पर क्लिक करें और KYC पर क्लिक करें।
  • वेबसाइट पर जरूरी जानकारी भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • Fastag KYC के लिए आरसी बुक, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो को अटैच करना होगा।
  • फास्टैग केवाईसी का स्टेटस चेक करने के लिए आपको fastag.ihmcl.com पर जाना है।
  • यहां होम पेज पर मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिये लॉग-इन करके स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • ऑफलाइन ऐसे करें Fastag KYC

    Fastag KYC करने की आज आखिरी तारीख है। ऐसे में सर्वर डाउन होने से जैसी परेशानी भी हो सकती है। ऐसे में आप ऑफलाइन भी Fastag KYC अपडेट कर सकते हैं। ऑफलाइन Fastag KYC के लिए बैंक में जाकर KYC फॉर्म को भरना होगा और डॉक्यूमेंट को अटैच करने जमा करना होगा। फॉर्म के वेरीफाई होने के बाद आपका फास्टैग अपडेट हो जाएगा।

    • ABOUT THE AUTHOR

      कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्