LIVE: 5 साल बाद कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में श्रीनगर में रैली को करेंगे संबोधित

LIVE: 5 साल बाद कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में श्रीनगर में रैली को करेंगे संबोधित

Modi in Kashmir: पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग अपनी पत्नी सफीना बेग संग रैली में पहुंचे हैं। सफीना बेग उत्तरी कश्मीर में जिला बारामुला विकास परिषद की अध्यक्ष और हज समिति जम्मू कश्मीर की उपाध्यक्ष हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 07 Mar 2024 07:29 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 07 Mar 2024 12:42 PM (IST)

बख्शी स्टेडियम में दशकों बाद ऐसी भीड़ नजर आ रही है।

HighLights

  1. लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का अहम कश्मीर दौरा
  2. 6400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की रखेंगे नींव
  3. टूरिज्म और कृषि पर रहेगा जोर

एजेंसी, श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के श्रीनगर पहुंच गए हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी कश्मीर का दौरा (Modi in Kashmir) कर रहे हैं। यहां पढ़िए लाइव अपडेट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीनगर पहुंचे। श्रीनगर तकनीकी हवाई अड्डे से वह बादामी बाग चिनार कोर परिसर के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने बलिदानियों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

बख्शी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने आए कई युवकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी की तस्वीर वाला मुखौटा मोदी मास्क लगा रखा है। कईयों की टोपी पर आई लव मोदी लिखा है।

— ANI (@ANI) March 7, 2024

वीडियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एकत्र हुए।

दुनिया को देंगे संदेश- कश्मीर से कन्याकुमारी एक है

पीएम मोदी दुनिया को संदेश देंगे कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। ‘एक भारत, सशक्त भारत’ के विचार को बल दिया जाएगा।

पर्यटन कश्मीर के लिए बहुत अहम है। यही कारण है कि सरकार विदेश में बसे भारतीयों के लिए चलो इंडिया वैश्विक अभियान का शुभारंभ करने जा रही है। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री ने दुनियाभर में बसे भारतीयों को अपने पांच मित्रों को भारत घुमाने का आह्वान किया था।

naidunia_image

पीएम मोदी आज इन परियोजनाओं की सौगात देंगे

चलो इंडिया: प्रधानमंत्री ने विदेश में बसे भारतीयों का आह्वान किया था कि वह पांच अपने साथियों को भारत लेकर आएं।

देखो अपना देश: अतुल्य भारत के तहत लोगों को अपने देश में घूमने और उसकी तस्वीरें पोर्टल पर पोस्ट करने का आह्वान किया था।

1400 करोड़ रुपये से स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत देशभर के पर्यटन क्षेत्र के विकास की परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *