Ind vs Eng 4th Take a look at at Ranchi: इंग्लैंड मुश्किल में, जानिए रांची टेस्ट का ताजा अपडेट

Ind vs Eng 4th Take a look at at Ranchi: इंग्लैंड मुश्किल में, जानिए रांची टेस्ट का ताजा अपडेट

India vs England, 4th Take a look at at Ranchi: भारतीय टीम की पहली पारी 307 रन पर खत्म हुई। विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि वे अपना पहला टेस्ट शतक चूक गए।

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 25 Feb 2024 09:21 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 25 Feb 2024 03:02 PM (IST)

HighLights

  1. रांची में खेला जा रहा भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट
  2. अभी सीरीज में 2-1 से आगे टीम इंडिया
  3. जानिए तीसरे दिन के खेल का हाल

एजेंसी, रांची (India vs England, 4th Take a look at at Ranchi)। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट में रविवार को तीसरा दिन है। मैच पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत नजर आ रही है। ताजा स्कोर जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। इंग्लैंड की दूसरी पारी सस्ते में निपटते दिख रही है।

India vs England 4th Take a look at at Ranchi: अब तक का हाल

इंग्लैंड को पहली पारी में 46 रन की बढ़त मिली। भारतीय टीम की पहली पारी 307 रन पर खत्म हुई। विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि वे अपना पहला टेस्ट शतक चूक गए। उन्होंने 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेली।

इससे पहले सीरीज में 2-1 से पिछड़ने वाली मेहमान टीम ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के शानदार शतक की बदौलत 353 रन बनाए। जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 219 रन बना लिए थे।

India vs England, 4th Take a look at at Ranchi: लेटेस्ट स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

इस तरह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 134 रन पीछे थी। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और 73 रन की पारी खेली।

naidunia_image

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की