Aamir Khan is again with Darsheel Safary, Famous person seen in 7 characters in two-minute advert | दो मिनट के एड में 7 किरदारों में दिखे आमिर: फैंस बोले- एड में भी फिल्म जैसा परफेक्शन, 16 साल बाद दर्शील संग किया काम

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘तारे जमीन पर’ फेम एक्टर दर्शील सफारी ने तीन दिन पहले आमिर खान के साथ एक फोटो शेयर किया था। इसे शेयर करते हुए दर्शील ने बताया था कि वो 16 साल बाद फिर से आमिर के साथ नजर आने वाले हैं। हालांकि, दर्शील ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की थी।

अब गुरुवार को दर्शील ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वो एक एनर्जी ड्रिंक के एड में आमिर के साथ नजर आ रहे हैं।

आमिर और दर्शील ने 16 साल बाद फिर से साथ काम किया है।

आमिर और दर्शील ने 16 साल बाद फिर से साथ काम किया है।

7 किरदारों में नजर आए आमिर
इसे शेयर करते हुए दर्शील ने लिखा, ‘आमिर खान एडवेंचर जर्नी पर जा रहे हैं। उन्हें जॉइन करिए।’ इसी वीडियो में आमिर, दर्शील के दादू के रोल में नजर आ रहे हैं। 2 मिनट के इस एड में उन्होंने 7 अलग-अलग किरदार निभाए हैं।

दो मिनट के इस एड में आमिर 7 अलग-अलग किरदारों में नजर आए।

दो मिनट के इस एड में आमिर 7 अलग-अलग किरदारों में नजर आए।

फैंस ने की जमकर तारीफ
इस वीडियो को देखकर आमिर के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘एक एड में भी फिल्म जैसा परफेक्शन आमिर ही ला सकते हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आमिर के एड हमेशा हमारे लिए शॉर्ट फिल्म की तरह होते हैं।’

माना जा रहा था ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर होगी अनाउंसमेंट
इससे पहले माना जा रहा था कि दर्शील और आमिर, एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। आमिर इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। ‘सितारे जमीन पर’ से आमिर डेढ़ साल के ब्रेक के बाद एक्टिंग कमबैक करेंगे।

Ladies’s Day Needs Hindi 2024: मां, बेटी, बहन, पत्नी व गर्लफ्रेंड को महिला दिवस पर कराएं स्पेशल फील, इन मैसेज के साथ दें बधाई

तुम हो मानवता की पालनहार

इस सृष्टि पर हो उपकार

Glad Ladies’s Day 2024

2- नमन तुझे है आज की नारी

अब तू नहीं रही बेचारी

कर सकती तू सारे काम

आज की नारी तुझे सलाम

Glad Ladies’s Day 2024

3- कोमल है कमज़ोर नहीं

शक्ति का नाम ही नारी है

जग को जीवन देने वाली

मौत भी तुझसे हारी है

Glad Ladies’s Day 2024

4- नारी! तुम केवल श्रद्धा हो

विश्वास-रजत-नग पगतल में

पीयूष-स्रोत-सी बहा करो

जीवन के सुंदर समतल में

Glad Ladies’s Day 2024

5- जब आप एक पुरुष को शिक्षित करते हैं

तो केवल एक आदमी शिक्षित होता है

लेकिन एक स्त्री के शिक्षित होने से

पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है.

Glad Ladies’s Day 2024

6- हम इतने अनमोल हैं कि निराशा कभी हमारे

दिलों-दिमाग में भी नहीं आनी चाहिए

Glad Worldwide Ladies’s Day

7- हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,

हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,

हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,

पर एक ‘स्त्री’ अकेली ही काफी है घर को स्वर्ग बनाने के लिए

महिला दिवस की हार्दिक बधाई

8- हे नारी तू सीता के मन में समाई तू राधा के मन में समाई।

साधू संत जिसे स्‍वर्ग कहते, तू धरती पर वही मुक्ति है।।

महिला दिवस की शुभकामनाएं

9- मुस्कराकर, दर्द भुलाकर

रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी

हर पग को रोशन करने वाली

वो शक्ति है एक नारी

महिला दिवस की हार्दिक बधाई

10- उसका दामन है बड़ा…

दिया उसने अपना प्यार सारा

कहलाई वो स्त्री, कहलाई वो एक नारी

बनकर एक आदर्श उसने किया जग में उजियारा

महिला दिवस की हार्दिक बधाई

Gold-Silver Worth 7 March: सोना की कीमतों ने छुआ आसमान, चांदी में भी दिखी तेजी, देखें 24 कैरेट भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में 7 मार्च 2024 को सोने के भाव में तेजी आई है। सोने का भाव 65049 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 6 मार्च 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 556 रुपये की तेजी आई है। चांदी के भाव में भी तेजी आई है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 07 Mar 2024 03:53 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 07 Mar 2024 03:53 PM (IST)

सोने-चांदी की कीमत

बिजनेस डेस्क, इंदौर। भारतीय सर्राफा बाजार में 7 मार्च 2024 को सोने के भाव में तेजी आई है। सोने का भाव 65049 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 6 मार्च 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 556 रुपये की तेजी आई है। चांदी के भाव में भी तेजी आई है। चांदी का भाव 72121 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 6 मार्च से 411 रुपये की तेजी आई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 6 मार्च की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 64493 रुपये थी। 7 मार्च की शाम को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 65049 रुपये हो गई है। 6 मार्च फरवरी की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 71710 रुपये थी। 7 मार्च की सुबह को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 72121 रुपये हो गई।

7 मार्च को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 64789 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 59584 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 48786 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 38053 रुपये हो गई है।

कैरेट के अनुसार सोना

24 कैरेट सोना= 100% सोना

22 कैरेट सोना= 91.7% सोना

18 कैरेट सोना= 75.0% सोना

14 कैरेट सोना= 58.3% सोना

12 कैरेट सोना= 50.0% सोना

10 कैरेट सोना= 41.7% सोना

मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव

ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल कसकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

ajay devgan most awaited movie ‘Maidan’ trailer out | मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मैदान’ का ट्रेलर आउट: लॉन्च इवेंट में पहुंचे अजय देवगन, बोले- फिल्म में मेरे किरदार के कई पहलू होंगे

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मैदान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म फुटबॉल खेल पर बेस्ड है। ‘मैदान’ की कहानी सच्ची घटना पर आधारित होगी। अजय देवगन फिल्म में भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभाते नजर आएंगे।

वहीं एक्ट्रेस प्रियामणि ‘मैदान’ में अजय की पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगी। बता दें, ‘मैदान’ ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।

ट्रेलर में क्या दिखाया गया है

ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के डायलॉग से होती है। अजय एक खाली फुटबॉल मैदान को निहारते रहते हैं। वो एक डायलॉग बोलते हैं- हम ना सबसे बड़े मुल्क हैं, ना सबसे अमीर। आधी दुनिया हमें जानती भी नहीं है।

फुटबॉल हमारी पहचान बना सकती है क्योंकि सारी दुनिया फुटबॉल खेलती है। इसलिए इंडिया को अगले 10 साल तक एक वर्ल्ड क्लास टीम बनाने की बात याद रखनी चाहिए।’ अजय एक टीम बनाते हैं, जिसमें वो बहुत ही साधारण बच्चों को लेते हैं। फिल्म की कहानी इसी पर निर्भर रहेगी।

ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे स्टारकास्ट

अजय देवगन और फिल्म के बाकी स्टारकास्ट ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी मौजूद थे। इवेंट में अजय ने कहा- मैंने कई सालों बाद इस तरह का किरदार निभाया है। इस किरदार के कई लेयर्स हैं। अजय की बात सुनकर ये कहा जा सकता है कि उनका किरदार बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाला है।

फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहमान के किरदार में दिखेंगे, जो कि माना जाता है भारतीय फुटबॉल के संस्थापक हैं। सैय्यद अब्दुल रहमान ने 1950 से 1963 तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच और प्रबंधक के रूप में काम किया था।

‘मैदान’ में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और गजराज राव जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, धर्मशाला टेस्ट में रचा कीर्तिमान

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी ने जेम्स एंडरसन के ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लिया। इसी के साथ विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 07 Mar 2024 04:56 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 07 Mar 2024 04:56 PM (IST)

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, धर्मशाला टेस्ट में रचा कीर्तिमान
यशस्वी जायसवाल (फाइल फोटो)

HighLights

  1. यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड।
  2. यशस्वी के नाम टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। India vs England fifth Check, Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में इतिहास रच दिया है। जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैट्समैन बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

218 रन पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड

धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर सिमट गई। कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। कुलदीप ने 5 और अश्विन ने 4 विकेट झटके। एक विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में आया।

यशस्वी ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

भारतीय पारी का आगाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने किया। यशस्वी ने जेम्स एंडरसन के ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लिया। इसी के साथ विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विराट कोहली से आगे निकले यशस्वी

यशस्वी जायसवाल 656* रन के साथ इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। ये रिकॉर्ड पहले विराट कोहली के नाम था। उन्होंने 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ 655 रन बनाए थे। जायसवाल विराट और राहुल द्रविड़ के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

यशस्वी ने जड़ा दो दोहरे शतक

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल दो दोहरा शतक लगा चुके हैं। वहीं, दो अर्धशतक जड़े हैं। हैदराबाद टेस्ट में यशस्वी ने 80 और 15 रन, विशाखापत्तनम टेस्ट में 209 और 17 रन, राजकोट टेस्ट में 10 और 214* रन और रांची टेस्ट में 73 और 37 रन ठोके थे।

भारत की प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल,रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान , ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन , कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Pakistan को रास नहीं आएगी PM मोदी की कश्मीर यात्रा, इन 10 तस्वीरों को देख लगेगी मिर्ची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्टिकल 370 के हटने के बाद पहली बार कश्मीर के दौरे पर गए। इस दौरान कश्मीर उनको देखने के लिए हजारों की तादाद में कश्मीरी पहुंचे। पीएम मोदी ने 6400 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 07 Mar 2024 05:57 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 07 Mar 2024 06:06 PM (IST)

Pakistan को रास नहीं आएगी PM मोदी की कश्मीर यात्रा, इन 10 तस्वीरों को देख लगेगी मिर्ची
PM मोदी की कश्मीर यात्रा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi in Srinagar। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्टिकल 370 के हटने के बाद पहली बार कश्मीर के दौरे पर गए। इस दौरान कश्मीर उनको देखने के लिए हजारों की तादाद में कश्मीरी पहुंचे। पीएम मोदी ने 6400 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है।

धारा 370 हटने के बाद एक नया कश्मीर बना है। एक समय कश्मीर अलगाववादियों का गढ़ था। वहां पर हर दिन पत्थरबाजी जैसी घटनाएं आम थीं, लेकिन अब वहां शांति है। युवाओं के हाथ में पत्थर नहीं हैं। वह अब व्यापार कर रुपए कमा रहे हैं। पीएम मोदी की कश्मीर यात्रा के बाद कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखकर पाकिस्तान को जरूर मिर्ची लगी होगी।

1- पीएम मोदी ने श्रीनगर में शंकराचार्य की पहाड़ियों को देखकर नमन किया।

naidunia_image

naidunia_image

पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए कई महिलाएं जोश में दिखाई दीं। उनके हाथ में वेलकम मोदी के पोस्टर थे।

naidunia_image

पीएम मोदी के स्वागत का पोस्टर लेकर कई बुजुर्ग भी सड़कों पर निडर घूमते हुए दिखाई दिए।

naidunia_image

पीएम मोदी के साथ कश्मीर के युवा उद्यमी नाजिम ने सेल्फी ली।

naidunia_image

भारत सरकार ने कश्मीर को 6400 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात कश्मीर को दी।

naidunia_image

पीएम मोदी को सुनने के लिए कश्मीर युवा बड़ी तादाद में स्टेडियम पहुंचे थे।

naidunia_image

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

काम की खबर: महाशिवरात्रि 8 मार्च को, लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, तत्काल निपटा लें जरूरी काम

financial institution vacation 8 से 10 मार्च तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भी बंद रहेगा। शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Thu, 07 Mar 2024 12:45 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 07 Mar 2024 12:49 PM (IST)

10 मार्च को रविवार को बैंक अवकाश रहेगा।

HighLights

  1. हिंदू धर्म में 8 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार है।
  2. महाशिवरात्रि पर्व पर बैंक अवकाश रहेगा।
  3. 9 तारीख को मार्च माह का दूसरा शनिवार होने के कारण छुट्टी है।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है या फिर शेयर मार्केट से जुड़ा कोई काम अटका हुआ है तो इसे आज ही निपटा लें, क्योंकि आने वाले 3 दिनों तो बैंकिंग कामकाज थम जाएगा। इस सप्ताह 3 दिन का लंबा वीकेंड होने के कारण बैंक और शेयर बाजार में कामकाज नहीं होगा। आज यदि आपका कोई काम अटक जाएगा तो फिर सोमवार को ही पूरा हो पाएगा।

8 मार्च को है महाशिवरात्रि पर्व

हिंदू धर्म में 8 मार्च को महाशिवरात्रि का त्योहार है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट के हिसाब से देखा जाए तो देश के राज्यों में महाशिवरात्रि पर्व पर बैंक अवकाश रहेगा। इसके बाद 9 तारीख को मार्च माह का दूसरा शनिवार होने के कारण छुट्टी है। 10 मार्च को रविवार को बैंक अवकाश रहेगा।

naidunia_image

बंद रहेगा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

सिर्फ बैंक ही नहीं, बल्कि 8 से 10 मार्च तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भी बंद रहेगा। शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा। शनिवार और रविवार को शेयर बाजार साप्ताहिक तौर पर बंद ही रहते हैं।

इन राज्यों में रहेगा 3 दिन का वीकेंड

RBI की छुट्टियों की लिस्ट देखी जाए तो 3 दिन का ये वीकेंड गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में रहेगा। गौरतलब है कि देवों के देव महादेव की आराधना के लिए महाशिवरात्रि पर्व को प्रमुख माना जाता है। पौराणिक मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर्व के दिन ही माता पार्वती का विवाह भगवान भोलेनाथ से हुआ था।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

CM Dr. Mohan Yadav : मुख्यमंत्री डा मोहन यादव सिंगरौली में करेंगे रोड शो

CM Dr. Mohan Yadav : कार्यक्रम में शहरी आजीविका मिशन और अन्य योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Thu, 07 Mar 2024 01:38 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 07 Mar 2024 01:40 PM (IST)

CM Dr. Mohan Yadav :  मुख्यमंत्री डा मोहन यादव सिंगरौली में करेंगे रोड शो

CM Dr. Mohan Yadav : नई दुनिया प्रतिनिधि, सिंगरौली। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली आएंगे। वे सिंगरौली में जनआभार यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद वे एनसीएल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री संबल योजना के हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से हितलाभ का वितरण करेंगे।

चित्रकूट के घाट पर, भई संतन की भीर

तुलसीदास चंदन घिसें, तिलक देत रघुवीर

चित्रकूट वह पवित्र भूमि है, जहां भगवान श्रीराम ने वनवास के साढ़े 11 वर्ष व्यतीत किये। ऐसे पवित्र धाम को मैं प्रणाम करता हूं : CM@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/xSk3KZGO9I

— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 7, 2024

मुख्यमंत्री सुबह सतना जिले के चित्रकूट पहुंचे। यहां वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से श्रीराम पथ गमन योजना के निर्माण कार्यों के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए हैं। वे दोपहर में सिंगरौली पहुंचेंगे और ग्राम हर्रई से जनआभार यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

वे विभिन्न वर्गों और समुदायों व संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट करते हुए एनसीएल मैदान बैढ़न पहुंचेंगे और यहां आमसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे 229.55 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कार्यक्रम में शहरी आजीविका मिशन और अन्य योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु

Deepika Singh returns to TV after 5 years | 5 साल बाद दीपिका सिंह की टीवी पर हुई वापसी: ब्रेक के दौरान अपनी क्लासिकल डांस की पढ़ाई पूरी की, कमबैक को लेकर उत्साहित

10 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने हाल ही में सीरियल ‘मंगल लक्ष्मी’ से टेलीविजन पर अपना कमबैक किया। शो में दीपिका एक मजबूत लेकिन रिजर्व्ड होममेकर के किरदार में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री की मानें तो ये किरदार उनके द्वारा निभाए गए अब तक के किरदारों से काफी अलग है।

ये किरदार मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद कर रहा है

दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, दीपिका कहती हैं, ‘मैं चैनल को धन्यवाद करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझ पर इस शो के लिए विश्वास किया। मैंने अब तक जो भी काम किया, उससे ये बहुत ही अलग है। अब तक मैंने स्क्रीन पर एक स्ट्रॉन्ग वीमेन के रोल निभाए हैं। इस शो में भी मेरा किरदार अपने तरीके से स्ट्रॉन्ग है। वह अपनी फैमिली की बैकबोन है। लेकिन, वह कभी अपने किए काम के क्रेडिट की डिमांड नहीं करती।

मेरा ये किरदार पूरी तरह से सेल्फलेस है। वैसे, इस किरदार के लिए मैंने अपने ऊपर भी काम किया है। रियल लाइफ में मैं सेल्फलेस बनने की राह पर हूं। मुझे लगता है कि ये किरदार मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद कर रहा है।’

एक्टर के अलावा मैं एक क्लासिकल डांसर भी हूं

5 साल बाद टीवी पर वापसी के सवाल पर, अभिनेत्री ने कहा कि इस दौरान वे अपने डांस के पैशन को एक्स्प्लोर कर रही थीं। उन्होंने कहा, ‘दरअसल, एक्टर के अलावा मैं एक क्लासिकल डांसर भी हूं। इस ब्रेक के दौरान, मैंने अपनी क्लासिकल डांस की पढ़ाई पूरी की। मैंने क्लासिकल डांस की विद्या ली। इसकी भी बोर्ड एग्जाम की तरह परीक्षा होती है।

एग्जामिनेशन सेंटर में बैठकर पेपर लिखना, प्रैक्टिकल एग्जाम देना, वाइवा अटेंड करना होता है। मैंने अपना वो कोर्स खत्म किया और फिर इस शो के लिए हामी भरी।’

मैंने टीवी के अलावा, फिल्म में भी काम किया

बता दें, साल 2022 में दीपिका ने फिल्म ‘टीटू अंबानी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। दोनों प्लेटफार्म पर काम करने के अनुभव को साझा करते हुए, अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘हर प्लेटफार्म का काम करने का तरीका अलग हो सकता है। मैंने टीवी के अलावा, फिल्म में भी काम किया है। टीवी में आपको अपना हर सीन रिपीट करना पड़ता है।

एक शॉट के लिए अपनी लाइन रिपीट करनी होती है। जो पहले शॉट में नेचुरल शॉट लगता है वो धीरे-धीरे खत्म हो जाता है। एक अनुभवी एक्ट्रेस होने के नाते, मेरी कोशिश यही रहती है कि मैं अपना बेस्ट दूं।’

फिल्म के बाद, मैंने वेब सीरीज का इंतजार भी किया उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म में आपको कम दिन के लिए शूटिंग करनी होती है। लेकिन, उसकी तैयारी कई महीने पहले से शुरू हो जाती है। बैकएंड पर बहुत काम होता है। कई बार तो ६-७ महीने वर्कशॉप, रीडिंग में लग जाते हैं। फिल्म के बाद, मैंने वेब सीरीज का इंतजार भी किया।

फाइनली ‘मंगल लक्ष्मी’ जैसा शो आया। सोचा ये तो जरूर करना चाहिए क्योंकि ये बहुत सुंदर स्टोरी है। मेरी ऑडियंस मुझे इसमें बहुत पसंद करेगी।’

बता दें, दीपिका टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ में आईपीएस अफसर संध्या के रोल से मशहूर हुई थीं। वो साल 2019 में सीरियल ‘कवच’ में नजर आई थीं।

LIVE: 5 साल बाद कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में श्रीनगर में रैली को करेंगे संबोधित

Modi in Kashmir: पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग अपनी पत्नी सफीना बेग संग रैली में पहुंचे हैं। सफीना बेग उत्तरी कश्मीर में जिला बारामुला विकास परिषद की अध्यक्ष और हज समिति जम्मू कश्मीर की उपाध्यक्ष हैं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 07 Mar 2024 07:29 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 07 Mar 2024 12:42 PM (IST)

LIVE: 5 साल बाद कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में श्रीनगर में रैली को करेंगे संबोधित
बख्शी स्टेडियम में दशकों बाद ऐसी भीड़ नजर आ रही है।

HighLights

  1. लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का अहम कश्मीर दौरा
  2. 6400 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की रखेंगे नींव
  3. टूरिज्म और कृषि पर रहेगा जोर

एजेंसी, श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर के श्रीनगर पहुंच गए हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी कश्मीर का दौरा (Modi in Kashmir) कर रहे हैं। यहां पढ़िए लाइव अपडेट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीनगर पहुंचे। श्रीनगर तकनीकी हवाई अड्डे से वह बादामी बाग चिनार कोर परिसर के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने बलिदानियों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

बख्शी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने आए कई युवकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी की तस्वीर वाला मुखौटा मोदी मास्क लगा रखा है। कईयों की टोपी पर आई लव मोदी लिखा है।

— ANI (@ANI) March 7, 2024

वीडियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एकत्र हुए।

दुनिया को देंगे संदेश- कश्मीर से कन्याकुमारी एक है

पीएम मोदी दुनिया को संदेश देंगे कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है। ‘एक भारत, सशक्त भारत’ के विचार को बल दिया जाएगा।

पर्यटन कश्मीर के लिए बहुत अहम है। यही कारण है कि सरकार विदेश में बसे भारतीयों के लिए चलो इंडिया वैश्विक अभियान का शुभारंभ करने जा रही है। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री ने दुनियाभर में बसे भारतीयों को अपने पांच मित्रों को भारत घुमाने का आह्वान किया था।

naidunia_image

पीएम मोदी आज इन परियोजनाओं की सौगात देंगे

चलो इंडिया: प्रधानमंत्री ने विदेश में बसे भारतीयों का आह्वान किया था कि वह पांच अपने साथियों को भारत लेकर आएं।

देखो अपना देश: अतुल्य भारत के तहत लोगों को अपने देश में घूमने और उसकी तस्वीरें पोर्टल पर पोस्ट करने का आह्वान किया था।

1400 करोड़ रुपये से स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत देशभर के पर्यटन क्षेत्र के विकास की परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की