Rahul Gandhi: PM मोदी पर गलत बयानबाजी पर चुनाव आयोग चेताया, कहा- भविष्य में रहें सतर्क

लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय चुनाव आयोग सतर्क हो गया है। उसने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर आदेश दिया था।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 06 Mar 2024 07:13 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 06 Mar 2024 07:13 PM (IST)

Rahul Gandhi: PM मोदी पर गलत बयानबाजी पर चुनाव आयोग चेताया, कहा- भविष्य में रहें सतर्क
चुनाव ने राहुल गांधी को दी सलाह।

एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय चुनाव आयोग सतर्क हो गया है। उसने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर आदेश दिया था। उसी आदेश को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने राहुल गांधी सलाह दी है कि वह भविष्य में चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों को लेकर सतर्क रहें।

यह मामला नवंबर 2023 का था। राहुल गांधी ने राजस्थान में चुनावी सभा में पीएम मोदी के लिए पनौती जैसे शब्द का प्रयोग किया था। इस बयान को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघना माना था। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिसंबर 2023 में चुनाव आयोग से पूछा था कि राहुल गांधी के इस बयान पर क्या कार्रवाई की गई है। कोर्ट के इसी आदेश को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को सलाह दी है।

— ANI Digital (@ani_digital) March 6, 2024

राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों को चुनाव आयोग की सलाह

  1. चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि मतदाताओं के बीच में अपने भाषणों से जाति व धार्मिक आधार नफरत भरने की कोशिश न की जाए।
  2. कोई राजनीतिक दल, उम्मीदवार या स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के लिए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और किसी भी पूजा स्थल का उपयोग नहीं करेगा। किसी के भी आस्था पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जाएगी।
  3. चुनाव प्रचार के दौरान इस भ्रामक तथ्यों को मतदाताओं के बीच न रखें, जिससे वह भ्रमित हों। आपस में व्यक्तिगत हमलों से भी बचें।
  4. महिलाओं का सम्मान चुनाव प्रचार के दौरान बनाकर रखें। कोई भी ऐसी बात न बोली जाए, जो उनके सम्मान को ठेस पहुंचाए। किसी भी विज्ञापन को देने से पहले उसकी जांच की जाए।
  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन