Shabnim Ismail: मिलिए शबनीम इस्माइल से, जिन्होंने फेंकी महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद

Who’s Shabnim Ismail: शबनीम इस्माइल महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मुंबई टीम का हिस्सा हैं। यह पहली बार है जब महिला क्रिकेट में 130 किमी/घंटा से अधिक की गति से गेंद फेंकी गई है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 06 Mar 2024 10:25 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 06 Mar 2024 10:25 AM (IST)

Shabnim Ismail: मिलिए शबनीम इस्माइल से, जिन्होंने फेंकी महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद
Shabnim Ismail

HighLights

  1. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी हैं शबनीम इस्माइल
  2. बीती रात हुए मुकाबले में फेंकी 132.1 किमी/घंटा की गति से गेंद
  3. अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया दिल्ली और मुंबई का मुकाबला

एजेंसी, दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका की महिला गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने भारत में खेले जा रहे महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मंगलवार को इतिहास रच दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में इस्माइल ने 132.1 किमी/घंटा (82.08 मील प्रति घंटे) की गति फेंकी। यह महिला क्रिकेट इतिहास में फेंकी गई अब तक की सबसे तेज गेंद है।

शबनीम इस्माइल महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मुंबई टीम का हिस्सा हैं। यह पहली बार है जब महिला क्रिकेट में 130 किमी/घंटा से अधिक की गति से गेंद फेंकी गई है। यह मैच के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद थी, जिसका सामना ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग ने किया।

naidunia_image

  • शबनीम इस्माइल दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 5 अक्टूबर 1988 को हुआ।
  • उन्होंने जनवरी 2007 से अपने देश के लिए खेलना शुरू किया था। आज वे दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे और टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।
  • इस्माइल ने सभी आठ आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है।
  • पिछले साल उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इससे पहले 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 128 किमी / घंटा (79.54 मील प्रति घंटे) की गति से गेंदबाजी की थी। 2022 में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के दौरान दो बार 127 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Nikki Haley: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के रेस से हटेंगी निक्सी हेली, डोनाल्ड ट्रंप का रास्ता साफ

Nikki Haley: रिपब्लिकन उम्मीदवार निक्की हेली चुनावी रेस से बाहर हो रही है। वह जल्द इसका औपचारिक एलान करेंगी। उनके इस फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंफ रिपब्लिकन पार्टी की ओर से नामांकन जीतेंगे।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 06 Mar 2024 05:53 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 06 Mar 2024 05:53 PM (IST)

Nikki Haley: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के रेस से हटेंगी निक्सी हेली, डोनाल्ड ट्रंप का रास्ता साफ
निक्की हेली (फाइल फोटो)

एएनआई, नई दिल्ली। US Presidential Election 2024: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। रिपब्लिकन उम्मीदवार निक्की हेली चुनावी रेस से बाहर हो रही है। वह जल्द इसका औपचारिक एलान करेंगी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, निक्की ने बुधवार को अपना राष्ट्रपति अभियान छोड़ने की योजना बनाई है। उनके इस फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंफ रिपब्लिकन पार्टी की ओर से नामांकन जीतेंगे और नवंबर में होने वाले चुनाव में जो बाइडेन का सामना करेंगे।

राष्ट्रपति चुनाव में आया रोचक मोड़

वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, निक्की हेली इस बारे में जल्द टिप्पणी दे सकती हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने यह निर्णय सुपर मंगलवार के चुनाव में हारने के बाद लिया है। निक्की के चुनाव दौड़ से हटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रोचक मोड़ आ गया है। अब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उम्मीदवार बनना लगभग तय है। यानि राष्ट्रपति चुनाव एक बार फिर ट्रंप बनाम बाइडेन मुकाबला होगा।

Nikki Haley is dropping out of the U.S. presidential race, a supply aware of the matter informed Reuters, a choice that can guarantee Donald Trump will win the Republican nomination and as soon as once more face Democratic President Joe Biden in November’s election: Reuters

(Pic:… pic.twitter.com/jQXyXDhrkl

— ANI (@ANI) March 6, 2024

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Nawazuddin Siddiqui Aaliya Siddiqui Controversy | Non bailable Warrant | नवाज की पत्नी आलिया के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी: 5 साल से नहीं लौटाए 31.68 लाख रुपए, शिकायतकर्ता बोलीं- नवाज भी इसमें शामिल

50 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया सिद्दीकी के खिलाफ बीती 29 फरवरी को अंधेरी कोर्ट ने 138 निगोशिएबल एक्ट के तहत नॉन बेलेबल वारंट इश्यू किया है। यह मामला 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘होली काउ’ से जुड़ा हुआ है जिसे आलिया ने प्रोड्यूस किया था।

कभी आलिया की दोस्त रहीं मंजू एम गढ़वाल शुरुआत में इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर थीं। उन्होंने ही आलिया पर 5 साल पहले 31 लाख 68 हजार रुपए ना लौटाने को लेकर मामला दर्ज किया था।

एक समय था जब आलिया और मंजू मिलकर फिल्म 'होली काउ' को प्रोड्यूस कर रहे थे।

एक समय था जब आलिया और मंजू मिलकर फिल्म ‘होली काउ’ को प्रोड्यूस कर रहे थे।

5 साल पहले लिए पैसे नहीं लौटाए: मंजू
मंजू ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा, ‘शुरुआत में मैं इस फिल्म को आलिया के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही थी। तब आलिया ने मेरी फैमिली से एक महीने के लिए पैसे उधार लिए थे क्योंकि सेट पर फाइनेंशियल क्राइसेस आ गया था। 5 साल से यह मामला चल रहा है और आलिया ने आज तक हमें पैसे नहीं लौटाए। इसके चलते मेरे पैरेंट्स आज तक परेशान हो रहे हैं। वो सीनियर सिटीजन हैं।’

दो बार सुनवाई हुई पर आलिया नहीं आईं
मंजू ने आगे बताया, ‘जब पहली बार आलिया के खिलाफ इस केस में वारंट इश्यू हुआ था तब इनके एक वकील आए थे जिन्होंने सेटलमेंट के लिए बोला था। हम इसके लिए तैयार थे पर फिर कुछ दिनों बाद आलिया ही लापता हो गईं। इसके बाद एक सुनवाई और हुई तब भी आलिया नहीं आईं। ऐसे में इस बार आलिया के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट इश्यू हुआ है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी।

फिल्म में एक्टर संजय मिश्रा लीड रोल में थे। वहीं नवाज ने इसमें पुलिस इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया था।

फिल्म में एक्टर संजय मिश्रा लीड रोल में थे। वहीं नवाज ने इसमें पुलिस इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया था।

नवाज ने ही केस लगवाने में मदद की थी: मंजू
भास्कर से बात करते हुए मंजू ने ना सिर्फ आलिया बल्कि उनके पति एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भी संगीन आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में नवाज भी आलिया के साथ मिले हुए हैं। मंजू ने कहा, ‘जब आलिया ने हमसे पैसा लिया तो नवाज उनके साथ थे।

उन्होंने हमें विश्वास दिलाया कि वो साथ हैं पर बाद में वो और आलिया खुद अलग हाे गए। जब नवाज का आलिया से विवाद हुआ था तब उन्होंने खुद इस केस को लगवाने में हमारी मदद की थी। हालांकि, बाद में जब उनका और आलिया का विवाद सुलझ गया तो नवाज फिर से अपनी पत्नी का साथ देने लगे। अब वो भी मेरा फोन नहीं उठाते।’

फिल्म के सेट पर संजय मिश्रा के साथ मंजू।

फिल्म के सेट पर संजय मिश्रा के साथ मंजू।

अन-रीचेबल हैं आलिया, नवाज की टीम ने किया इन्वॉल्वमेंट से इंकार
इस पूरे मामले पर हमने आलिया का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन नंबर अनरीचेबल बता रहा है। वहीं नवाज की टीम ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए इस मामले में एक्टर की इन्वॉल्वमेंट होने से इंकार किया है।

साल 2005 में हुई थी मंजू-आलिया की दोस्ती
मंजू ने बताया कि वो और आलिया दोनों साल 2005 से दोस्त हैं। मंजू राइटर रही हैं। वहीं आलिया ने एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाया। मंजू का कहना है कि आलिया हाल ही में बिग-बॉस का हिस्सा बनी थीं जहां से उन्हें अच्छा अमाउंट मिला है पर उसके बाद भी वो उनके पैसे लौटाने के मूड में नहीं हैं।

आलिया और मंजू की दोस्ती साल 2005 में हुई थी।

आलिया और मंजू की दोस्ती साल 2005 में हुई थी।

जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खाेलेंगी आलिया के राज
मंजू ने यह भी कहा कि वो जल्द ही उन लोगों के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी, जो आलिया के फ्रॉड का शिकार हुए हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो आलिया की पास्ट लाइफ को क्लीयर करेंगे और लोगों को बताएंगी कि वो किस तरह से लोगाें को फ्रॉड करती हैं।

Dindori Crime: सेंट्रल बैंक का शाखा प्रबंधक 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, पत्ती के सरकारी आवास पर भी छापा मार कार्रवाही

आरोपित शाखा प्रबंधक राहुल राजपूत किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर 10 हजार की रिश्वत किसान से मांग रहा था। पीड़ित किसान सत्यम दुबे की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

By Paras Pandey

Publish Date: Tue, 05 Mar 2024 03:47 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 05 Mar 2024 10:06 PM (IST)

Dindori Crime: सेंट्रल बैंक का शाखा प्रबंधक 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, पत्ती के सरकारी आवास पर भी छापा मार कार्रवाही
आरोपित द्वारा पैसा लेकर अपने जेब में रख लिया गया था।

HighLights

  1. किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर मांगी थी किसान से रिश्वत
  2. जबलपुर लोकायुक्त की टीम द्वारा की गई कार्रवाई

डिंडौरी, गोरखपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत गोरखपुर कस्बा में संचालित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का शाखा प्रबंधक 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया। सीबीआई जबलपुर टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

आरोपित शाखा प्रबंधक राहुल राजपूत किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर 10 हजार की रिश्वत किसान से मांग रहा था। पीड़ित किसान सत्यम दुबे की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

500-500 सौ रुपये के 16 नोट कुल 8 हजार रुपये पीड़ित सत्यम दुबे द्वारा मंगलवार की दोपहर बैंक शाखा में जाकर प्रबंधक के चेंबर में उसे दी गई। आरोपित द्वारा पैसा लेकर अपने जेब में रख लिया गया था।

उसके बाद घात लगाए बैठी सीबीआई जबलपुर टीम ने आरोपित के पास से जेब मे रखे पैसे बरामद किए हैं। आरोपित को गाड़ासरई के रेस्ट हाउस लाया गया, जहां पर आगे कार्रवाई की जा रही है। जांच टीम में लोकायुक्त के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

पीड़ित सत्यम दुबे ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड का लिमिट 1 लाख 67 हजार बना था। उसकी राशि स्वीकृत करने के नाम पर शाखा प्रबंधक रिश्वत मांगने के साथ लंबे समय से परेशान भी कर रहा था।

इसी के चलते मजबूरी में उनके द्वारा शिकायत की गई। बताया गया कि पैसा निकालने पर आरोपित के हाथ रंग गए। उसका पेंट भी उतरवा कर जब्त किया जा रहा है।

पत्नी के सरकारी आवास में छापामार कार्रवाई

जिले के कस्बा गोरखपुर में संचालित सेंट्रल बैंक शाखा प्रबंधक राहुल राजपूत को आठ हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई जबलपुर की टीम ने मंगलवार की देर शाम आरोपित शाखा प्रबंधक की पत्नी पारूल सिंह के सरकारी आवास पर छापामार कार्रवाई की। बैंक मैनेजर की पत्नी पारूल सिंह समनापुर में वन परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं।

उनके सरकारी आवास में देर रात तक जांच का दौर जारी रहा। बताया गया कि जिले में पहली बार सीबीआई की टीम ने इस तरह की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान सरकारी आवास के बाहर बडी संख्या में लोगों का जमावडा भी लगा रहा।

बताया गया कि गोरखपुर के किसान की शिकायत पर बैंक प्रबंधक के विरूद्ध कार्रवाई के बाद से ही अन्य बैंकों में हडकंप की स्थिति देखी गई। गौरतलब है कि बैंकों में ऋण स्वीकृत करने के साथ अन्य कामकाज में भी उपभोक्ताओं को परेशान करने के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। जांच में सीबीआई की टीम ने सरकारी आवास से क्या पाया इसके बारे में अब तक जानकारी स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आ सकी है।