Nikki Haley: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के रेस से हटेंगी निक्सी हेली, डोनाल्ड ट्रंप का रास्ता साफ
Nikki Haley: रिपब्लिकन उम्मीदवार निक्की हेली चुनावी रेस से बाहर हो रही है। वह जल्द इसका औपचारिक एलान करेंगी। उनके इस फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंफ रिपब्लिकन पार्टी की ओर से नामांकन जीतेंगे।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Wed, 06 Mar 2024 05:53 PM (IST)
Up to date Date: Wed, 06 Mar 2024 05:53 PM (IST)

एएनआई, नई दिल्ली। US Presidential Election 2024: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। रिपब्लिकन उम्मीदवार निक्की हेली चुनावी रेस से बाहर हो रही है। वह जल्द इसका औपचारिक एलान करेंगी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, निक्की ने बुधवार को अपना राष्ट्रपति अभियान छोड़ने की योजना बनाई है। उनके इस फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंफ रिपब्लिकन पार्टी की ओर से नामांकन जीतेंगे और नवंबर में होने वाले चुनाव में जो बाइडेन का सामना करेंगे।
राष्ट्रपति चुनाव में आया रोचक मोड़
वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, निक्की हेली इस बारे में जल्द टिप्पणी दे सकती हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने यह निर्णय सुपर मंगलवार के चुनाव में हारने के बाद लिया है। निक्की के चुनाव दौड़ से हटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रोचक मोड़ आ गया है। अब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उम्मीदवार बनना लगभग तय है। यानि राष्ट्रपति चुनाव एक बार फिर ट्रंप बनाम बाइडेन मुकाबला होगा।
Nikki Haley is dropping out of the U.S. presidential race, a supply aware of the matter informed Reuters, a choice that can guarantee Donald Trump will win the Republican nomination and as soon as once more face Democratic President Joe Biden in November’s election: Reuters
(Pic:… pic.twitter.com/jQXyXDhrkl
— ANI (@ANI) March 6, 2024


