Yuzvendra Chahal Video: महिला पहलवान ने युजवेंद्र चहल को कंधे पर उठाकर घुमाया, वीडियो देख हंसी रोक नहीं पाएंगे

Yuzvendra Chahal Video: संगीता फोगाट और युजवेंद्र चहल का वीडियो ‘झलक दिखला जा’ की पार्टी का है। इस पार्टी में चहल को संगीता ने अपने कंधे पर उठाकर नचा डाला।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Solar, 03 Mar 2024 03:30 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 03 Mar 2024 03:30 PM (IST)

Yuzvendra Chahal Video: महिला पहलवान ने युजवेंद्र चहल को कंधे पर उठाकर घुमाया, वीडियो देख हंसी रोक नहीं पाएंगे
संगीता ने युजवेंद्र को कंधे पर रख घूमाया।

HighLights

  1. युजवेंद्र चहल को संगीता फोगाट ने कंधे पर उठाया
  2. युजवेंद्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Sangeeta Phogat Yuzvendra Chahal Video: गेंदबाज युजवेंद्र चहल टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। वह आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। इन दिनों चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के लिए फैंस से सपोर्ट मांग रहे थे, क्योंकि धनश्री डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ की पार्टीस्पेट थीं। हालांकि वह शो से बाहर हो गई। मनीषा रानी ने शो को जीत लिया है। इस शो में महिला पहलवान संगीता फोगाट भी कम्पीट कर रही थीं। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने युजवेंद्र चहल को कंधे पर उठाकर घूमाया। जिससे देखकर हंसी रोक नहीं पाएंगे।

संगीता ने युजवेंद्र को कंधे पर उठाया

संगीता फोगाट और युजवेंद्र चहल का वीडियो ‘झलक दिखला जा’ की पार्टी का है। इस पार्टी में चहल को संगीता ने अपने कंधे पर उठाकर नचा डाला। वीडियो को देखकर पता चल रहा है कि भारतीय क्रिकेटर घूमने के बाद घबरा गए। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें संगीता फोगाट पहलवान बजरंग पुनिया की पत्नी हैं।

टी20 विश्व कप में टीम में जगह बनाने चाहेंगे युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया, लेकिन प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। अब युजवेंद्र आईपीएल में धमाकेदार गेंदबाजी कर टी20 विश्व कप में टीम में जगह बनाना चाहेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Pakistan Politics: पाकिस्तान में फिर एक बार शहबाज शरीफ बने प्रधानमंत्री, बोले- हम बनाएंगे पाकिस्तान को आत्मनिर्भर

पाकिस्तान में शहबाज शरीफ ने दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें 336 में से 201 सदन के सदस्यों का समर्थन मिला। वहीं पीटीआई के उमर अयूब को केवल 92 वोटों का ही समर्थन मिला।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 03 Mar 2024 03:29 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 03 Mar 2024 03:29 PM (IST)

Pakistan Politics: पाकिस्तान में फिर एक बार शहबाज शरीफ बने प्रधानमंत्री, बोले- हम बनाएंगे पाकिस्तान को आत्मनिर्भर
शहबाज शरीफ बने प्रधानमंत्री।

एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के शहबाज शरीफ ने दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें 336 में से 201 सदन के सदस्यों का समर्थन मिला। वहीं पीटीआई के उमर अयूब को केवल 92 वोटों का ही समर्थन मिला। 72 वर्षीय शहबाज पाकिस्तान के लोकप्रिय नेता व तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद शहबाज ने पाकिस्तान की संसद में कहा कि हम मिलकर पाकिस्तान को आत्मनिर्भर बनाएंगे।

शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री बनते ही भारत के खिलाफ जहर उगला। उन्होंने कश्मीर का राग अलापते हुए कहा कि कश्मीर में आम कश्मीरियों पर बर्बरता हो रही है। उन्होंने मारा जा रहा है। यह सब देखने के बाद भी दुनिया चुप है। हम सब जानते हैं कि वह आखिर क्यों चुप हैं।

सोमवार को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शहबाज शरीफ सोमवार को दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन होगा। इस दौरान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी उनको शपथ दिलाएंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

‘Taarak Mehta Ka…’ returns to high 5 in TRP | TRP में ‘तारक मेहता का…’ की टॉप 5 में वापसी: ‘अनुपमा’ का जादू बरकरार, जानिए कौन से हैं टॉप 5 शोज

2 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

इस हफ्ते की BARC TRP रिपोर्ट आ गई है। हमेशा की तरह, सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में टॉप पर है। वहीं, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। चलिए, इस हफ्ते, कौन-सा शो टॉप पर रहा और कौन-सा पीछे, डालते हैं एक नजर:

1. अनुपमा

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ पिछले काफी हफ्तों से टॉप पोजीशन पर है। शो के ट्रैक की बात की जाए तो, अनुपमा और अनुज का सेपरेशन ट्रैक ऑडियंस का ध्यान खींचने में कामयाब हो रहा है। इस हफ्ते, शो को 2.6 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं। हालांकि, यह रेटिंग पिछले हफ्ते की तुलना में कम है। पिछले हफ्ते शो को 2.7 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले थे।

2. गुम है किसी के प्यार में

दूसरे पोजीशन पर शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ है। सावी और ईशान के बीच की केमिस्ट्री को ऑडियंस ने पसंद किया गया है। इस हफ्ते शो को 2.4 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

3. ये रिश्ता क्या कहलाता है / झनक

समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दर्शकों को लीड एक्टर्स के बीच की केमिस्ट्री पसंद आ रही है। वहीं, हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा स्टारर ‘झनक’ को भी खूब प्यार मिल रहा है। इन दोनों शोज को 2.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

4. तारक मेहता का उल्टा चश्मा / पंड्या स्टोर / तेरी मेरी डोरियां / इमली / कुंडली भाग्य

‘पंड्या स्टोर’, ‘इमली’, ‘तेरी मेरी डोरियां’ पिछले कुछ हफ्तों से टॉप 5 में रहे हैं। वहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और ‘कुंडली भाग्य’ ने काफी हफ्तों बाद, टॉप 5 में जगह बनाई है। इन सभी शोज को 1.8 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं। टीआरपी चार्ट पर सभी शोज चौथी पोजीशन पर रहे।

5. बातें कुछ अनकही सी / शिव शक्ति – तप त्याग तांडव

मोहित मलिक और सयाली सालुंखे स्टारर ‘बातें कुछ अनकही सी’ कम टीआरपी के कारण ऑफ-एयर हो रहा है। लेकिन इस हफ्ते यह टॉप 5 टीवी शो में वापस आ गया है। ‘शिव शक्ति- तप त्याग तांडव’ और ‘बातें कुछ अनकही सी’, दोनों ही शो को 1.7 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशंस मिले हैं।

BARC कैसे चेक करती हैं TRP?

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) कई हजार फ्रीक्वेंसी का डाटा लेकर पूरे टीवी चैनल्स की TRP का अनुमान लगाती है। यह एजेंसी TRP को मापने के लिए एक स्पेशल गैजेट इस्तेमाल करती है। TRP को मापने के लिए कुछ जगहों पर बैरो मीटर लगाए जाते हैं। ये बैरो मीटर कुछ विशेष फ्रीक्वेंसी के द्वारा ये पता लगाते हैं कि कौन-सा प्रोग्राम या चैनल कितनी बार और सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

इस मीटर के द्वारा एक-एक मिनट TV की जानकारी को मॉनिटरिंग एजेंसी तक पहुंचा दिया जाता है। ये टीम बैरो मीटर से मिली जानकारी का विश्लेषण कर तय करती है कि किस चैनल या प्रोग्राम की TRP कितनी है।

टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (TRP) के हिसाब से सबसे ज्यादा पॉपुलर चैनल्स की लिस्ट बनाई जाती है और फिर वीकली या महीने के हिसाब से टॉप 10 टीआरपी टीवी सीरियल, टीवी न्यूज चैनल का डेटा सार्वजनिक किया जाता है।

कितनी जरूरी है TRP?

विज्ञापनदाताओं के लिए TRP बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इससे विज्ञापनदाताओं को बड़ी आसानी से यह पता लग जाता है कि किस चैनल पर विज्ञापन देने से उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेस को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा। हर विज्ञापनदाता सबसे ज्यादा TRP वाले चैनल पर विज्ञापन देना पसंद करता है।