MP Political Information: कमल नाथ बोले- मैं विदा होने के लिए तैयार, खुद को थोपना नहीं चाहता

MP Political Information: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा- भाजपा आक्रामक प्रचार कर रही, डरिएगा मत।

By Prashant Pandey

Publish Date: Wed, 28 Feb 2024 09:55 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 28 Feb 2024 10:51 PM (IST)

MP Political News: कमल नाथ बोले- मैं विदा होने के लिए तैयार, खुद को थोपना नहीं चाहता
छिंदवाड़ा जिले के चौरई में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कार्यकर्ता के साथ मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ।

MP Political Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ एक बार फिर भावुक नजर आए। बुधवार को छिंदवाड़ा जिले के चौरई विधानसभा क्षेत्र के चांद में ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कमल नाथ ने कहा कि आपने मुझे इतने साल प्यार और विश्वास दिया। अगर कमल नाथ को आप विदा करना चाहते हैं तो मैं विदा होने के लिए तैयार हूं।

मैं अपने आपको थोपना नहीं चाहता। ये तो आपकी मन-मंशा की बात है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा बहुत मजबूत और आक्रामक प्रचार कर रही है, लेकिन डरिएगा मत। यह इनका दिखावा होता है। आम जनता को आपको समझाना है। किसी का इंतजार मत करिएगा कि इसने मुझे काम करने के लिए नहीं बोला। मुझे विश्वास है कि आप सभी नकुल नाथ को पुन: सांसद चुनेंगे और मुझे भी पुन: सेवा का अवसर देंगे।

मंदिर का पट्टा भाजपा के पास नहीं

कमल नाथ ने फिर दोहराया कि अयोध्या का श्रीराम मंदिर आपका है, मेरा है, सबका है। मंदिर आप सभी के पैसों से ही बना है। न्यायालय के निर्णय के अनुरूप ही निर्माण हुआ है। वर्तमान में भाजपा की सरकार है, इसलिए मंदिर निर्माण की नैतिक जिम्मेदारी भी उन्हीं की थी। किसी अन्य पार्टी की सरकार होती तो वह मंदिर का निर्माण कराती।

naidunia_image

इसका मतलब यह नहीं है कि मंदिर का पट्टा भाजपा के पास है। उन्होंने कहा कि 14 वर्ष पूर्व मैंने सरकारी नहीं, स्वयं की भूमि पर हनुमान जी का मंदिर बनवाया। यह मेरी आस्था थी इसलिए मंदिर का निर्माण कराया, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि हम भगवान श्रीराम को राजनीति के मंच पर लेकर आएं। कमल नाथ ने कहा कि क्या ये लोग (भाजपा नेता) हमें धर्म का पाठ पढ़ाएंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    नईदुनिया डॉट कॉम इंदौर में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ डेस्क पर वरिष्ठ उप-संपादक। पत्रकारिता और जनसंचार में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से बैचलर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मास्टर्स डिग्री। इंदौर में 2014