Ambikapur Information:मेडिकल में प्रवेश के नाम पर साढ़े सात लाख की ठगी,गया का आरोपित गिरफ्तार

मेडिकल कालेज में सीट आबंटन का झांसा देकर साढ़े सात लाख रुपये की ठगी के आरोप पर पुलिस ने जगदीशपुर थाना मुफस्सिल जिला गया बिहार निवासी पंकज कुमार (40) को गिरफ्तार किया है। मामले में बलरामपुर पुलिस ने सारी वैधानिक प्रक्रिया पूरी करते हुए शिकायतकर्ता को ठगी की संपूर्ण राशि भी वापस करा दी है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 10:26 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 10:26 PM (IST)

Ambikapur News:मेडिकल में प्रवेश के नाम पर साढ़े सात लाख की ठगी,गया का आरोपित गिरफ्तार

बलरामपुर । मेडिकल कालेज में सीट आबंटन का झांसा देकर साढ़े सात लाख रुपये की ठगी के आरोप पर पुलिस ने जगदीशपुर थाना मुफस्सिल जिला गया बिहार निवासी पंकज कुमार (40) को गिरफ्तार किया है। मामले में बलरामपुर पुलिस ने सारी वैधानिक प्रक्रिया पूरी करते हुए शिकायतकर्ता को ठगी की संपूर्ण राशि भी वापस करा दी है।

जानकारी के अनुसार बलरामपुर के ग्राम दहेजवार निवासी सुभाष यादव की पुत्री पुष्पलता यादव का नीट स्कोर 491 आया था। नीट स्कोर के आधार पर कालेज में सीट आबंटन के लिए सुभाष के मोबाइल पर एक फोन आया था। ट्रू कालर में मोबाइल करने वाले का नाम राकेश मिश्रा दिखा रहा था लेकिन उसने अपना नाम रोहीत रंजन बताया था। कालेज में सीट मिल जाने का झांसा देकर उसने तीन लाख रुपये आनलाइन जमा करने कहा था। आरोपित द्वारा अलाटमेन्ट लेटर भेजने पर शिकायतकर्ता ने उसके बताए खाता नंबर पर तीन लाख रुपये आनलाइन जमा कर दिए थे।

आरोपित द्वारा कई बार संपर्क कर कुल सात लाख 56 हजार रूपये व 15 हजार 500 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट ले लिया था। बाद में सुभाष यादव की पुत्री का प्रवेश नहीं हो सका। धोखाधड़ी का आभास होने पर उन्होंने थाने में शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। कार्रवाई में थाना प्रभारी बलरामपुर निरीक्षक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक अश्विनी सिंह, प्रधान आरक्षक शीपक रंजन शर्मा, विवेकमणि तिवारी, गजेन्द्र भगत, आरक्षकअमित एक्का, कृष्णा हलदार व साइबर सेल बलरामपुर से आरक्षक मंगल सिंह, राजकमल सैनी, राजकिशोर पैंकरा व सुखलाल सिंह का योगदान रहा ।

साइबर सेल की मदद से मिला लोकेशन

थाना बलरामपुर पुलिस व साइबर सेल ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर और बैंक खातों का डिटेल पता किया। साइबर डाटा के आधार पर आरोपित के नोएडा में होने की जानकारी मिलने पर तत्काल बलरामपुर पुलिस व साइबर टीम ने नोएडा जाकर जांच शुरू की। कड़ी मेहनत के बाद संदिग्ध को पकड़ा गया। उसने अपना नाम पंकज कुमार बताया। नोएडा पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर बलरामपुर वापस आई थी।

ठगी की रकम भी वापस

आरोपित पंकज कुमार को बलरामपुर लाकर पूछताछ किया गया। न्यायालय से उसका पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ किया गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त छह नग फर्जी खाता के एटीएम डेबिट कार्ड, मोबाईल फोन की जब्ती कार्रवाई कर आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में बलरामपुर पुलिस को प्रार्थी से ठगी हुई पूर्ण राशि को वापसी कराने में सफलता प्राप्त हुई है।

Music ‘Rom Rom’ from movie ‘crack’ launched | फिल्म ‘क्रैक’ का गाना ‘रोम रोम’ रिलीज: हरियाणवी गाने पर थिरकते दिखे विद्युत जामवाल, 23 फरवरी को फिल्म रिलीज होगी

31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म ‘क्रैक’ का एक और गाना रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने फिल्म का गाना ‘रोम रोम’ रिलीज किया है। ये हरियाणवी सॉन्ग है, जिसे एमसी स्क्वायर ने गाया है। एमसी स्क्वायर ‘हसल’ शो के विनर रह चुके हैं। गाने में विद्युत हरियाणवी डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ फिल्म ‘सनक’ की एक्ट्रेस रुक्मिणी मैत्रा और ‘जंगली’ की एक्ट्रेस पूजा सावंत डांस करती नजर आ रही हैं। इस गाने के लिए विद्युत ने अपनी कोस्टार्स को कास्ट किया है।

इस फिल्म में विद्युत और नोरा पहली बार रोमांस करते नजर आएंगे। नोरा इस फिल्म से बतौर लीड एक्ट्रेस अपना डेब्यू कर रही हैं।

टीजर में क्या दिखाया गया

‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ के टीजर की शुरुआत डायलॉग- ‘जिंदगी तो सबके साथ खेलती है, लेकिन असली प्लेयर वही है जो जिंदगी के साथ खेले’ से होती है। आगे विद्युत जबरदस्त एक्शन सींस करते नजर आते हैं। फिर चाहे स्केटिंग में फाइट सीन हो, या माउंटेन क्लाइंबिंग का थ्रिल- टीजर में बखूबी देखने को मिला है। विद्युत हमेशा से ही कमाल के स्टंट और एक्शन परर्फॉर्मर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही इनका मुकाबला कोई कर सकता है।

कमाल के स्टंट और एक्शन सींस देखने को मिले

टीजर में नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन भी नजर आ रहे हैं। एमी जैक्सन की हाथ में गन लिए कमाल की झलक दिखाई दी है। वहीं अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही भी शानदार अंदाज में नजर आए हैं। एक बार फिर ‘कमांडो-3’ के डायरेक्टर आदित्य दत्त और एक्टर विद्युत जामवाल साथ काम कर रहे हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि फिल्म में एक्शन, रोमांच, थ्रिल की कोई कमी नहीं होगी। इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी विद्युत जामवाल हैं। फिल्म 23 फरवरी को विद्युत के प्रोडक्शन हाउस ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ तले सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

2021 में विद्युत ने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया

विद्युत जामवाल ने 19 अप्रैल 2021 में ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था। उस दौरान उन्होंने कहा था- मैं वर्ल्‍ड सिनेमा में ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ के पदचिह्न को स्थापित करना चाहता हूं। मेरा हमेशा साथ देने के लिए मैं जामवलियंस का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। यह जितनी मेरी उपलब्धि है, उतनी ही उनकी भी है। विद्युत ने तेलुगु फिल्म ‘शक्ति’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद साल 2011 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘फोर्स’ आई थी।

Bihar Politics: मुझे महागठबंधन से मिला था CM का ऑफर, यह कह मांझी ने अमित शाह के सामने रखा ऑफर

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हाल ही में बनी एनडीए सरकार से एक और मंत्री पद की मांग कर दी है। उन्होंने मेरे लिए महागठबंधन में सीएम पद का ऑफर था।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 08:52 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 08:52 PM (IST)

Bihar Politics: मुझे महागठबंधन से मिला था CM का ऑफर, यह कह मांझी ने अमित शाह के सामने रखा ऑफर
मांझी को मिला था CM का ऑफर।

राज्य ब्यूरो, पटना। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हाल ही में बनी एनडीए सरकार से एक और मंत्री पद की मांग कर दी है। उन्होंने मेरे लिए महागठबंधन में सीएम पद का ऑफर था। यह सीधे मुझे नहीं दिया गया था, लेकिन घूम कर मेरे तक बात पहुंचाई गई थी। मैंने यह ऑफर ठुकराया है।

मांझी ने कहा कि हाल ही में बनी सरकार में निर्दलीय विधायक को तक मंत्री पद दिया है। इतना ही नहीं, मनचाहा विभाग तक बांटा जा रहा है। मेरी पार्टी के चार विधायक हैं। एक विधानपार्षद भी है। मुझे कम से कम दो मंत्री पद तो दिए ही जाने चाहिए। मेरी इस मांग को अगर नहीं माना जाता है, तो यह नाइंसाफी होगी।

‘अमित शाह ने इसे मुश्किल बताया…’

मांझी ने बताया कि उन्होंने अपनी मांग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व गृहमंत्री अमित शाह को बताई थी। अमित शाह ने इसको थोड़ा मुश्किल बताया था, लेकिन उन जैसे व्यक्ति के लिए कोई भी चीज मुश्किल नहीं है। वह हर मुश्किल को आसान बना सकते हैं। मैंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार को मंत्री बनाने को कहा था। इस पीछे मेरा तर्क है कि मगध क्षेत्र में समन्वय बहुत जरूरी है, इसलिए वहां सर्वण जाति के साथ एक मंत्री के रूप में दलित चेहरा भी होना चाहिए।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Bhopal Crime Information: एक्सीलेंस कालेज की छात्रा से दिनदहाड़े छेड़छाड़, आरोपित फरार

Bhopal Crime Information: पुलिस को संदेह है कि आसपास रहने वाले असामाजिक तत्वों में से किसी एक ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित छात्रा ने शिकायती आवेदन पुलिस को कार्रवाई के लिए दिया है।

By Brajendra verma

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 09:35 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 09:35 PM (IST)

Bhopal Crime News: एक्सीलेंस कालेज की छात्रा से दिनदहाड़े छेड़छाड़, आरोपित फरार

HighLights

  1. डायरेक्टर के पास रोते हुए पहुंची पीड़ित छात्रा, तब पता चली घटना
  2. छेड़छाड़ की घटना के बार पुलिस तैनाती पर सवाल उठने लगे हैं
  3. मनचले की इस हरकत किसी ने आपत्ति नहीं जताई

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी के कलियासोत डैम के पास एक्सीलेंस कालेज की एक छात्रा के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ की। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। पीड़ित छात्रा रोते हुए कालेज पहुंची और डायरेक्टर घटना के बारे में बतया। छात्रा को रास्ते में रोक कर मनचले ने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की। उसे अपशब्द कहे। इस दौरान कई राहगीर ने निकलते रहे, लेकिन मनचले की इस हरकत किसी ने आपत्ति नहीं जताई। छात्रा मदद की गुहार लगाती रही। लोग नजरअंदाज कर आगे निकलते रहे। आखिर में मनचले से जैसे-तैसे अपना पीछा छुड़ाकर छात्रा भागते हुए कालेज के डायरेक्टर के कमरे की तरफ भागी।

डायरेक्टर प्रज्ञेश अग्रवाल को घटना के बारे में बताया। छेड़छाड़ की घटना के बार पुलिस तैनाती पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल पुलिस कलियासोत रोड पर वाहनों के चेकिंग में व्यस्त रहती है, घटनाओं पर मूक दर्शक बनी रहती है। कालेज के डायरेक्ट अग्रवाल का कहना है कि कई बार पुलिस को गश्त बढ़ाने की मांग की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की गंभीरता को देखते हुए डायरेक्टर ने तत्काल पुलिस में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मनचला नहीं मिला। आसपास पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखकर घटना का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पीड़ित छात्रा से आरोपित का हुलिया पता लगाया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि आसपास रहने वाले असामाजिक तत्वों में से किसी एक ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित छात्रा ने शिकायती आवेदन पुलिस को कार्रवाई के लिए दिया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    मैं पत्रकारिता से प‍िछले 24 सालों से जुड़ा रहा हूं, इस दौरान मेंने कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं में सेवा दी है। मैंने राष्‍ट्रीय हिंदी मेल दैन‍िक अखबार से शुरूआत की, 2000 में गुजरात में आए भूकंप में मैं अपने पत्र

West Indies Tour of Australia 2024: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग और स्क्वॉड, देखें यहां

AUS vs WI ODI Collection 2024: वनडे विश्व कप 2023 के बाद ODI फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का यह पहला मुकाबला होगा। टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभालेंगे। नियमित कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को आराम दिया गया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 01 Feb 2024 04:22 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 01 Feb 2024 04:22 PM (IST)

West Indies Tour of Australia 2024: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग और स्क्वॉड, देखें यहां
West Indies Tour of Australia 2024

खेल डेस्क, नई दिल्ली। AUS vs WI ODI Collection 2024: टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। जिसका पहला मुकाबला 2 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वनडे विश्व कप 2023 के बाद ODI फॉर्मेट में कंगारू का यह पहला मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभालेंगे। नियमित कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को आराम दिया गया है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज अपनी शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेगा। जिसने पिछले साल दिसंबर में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। कैरेबियाई टीम का नेतृत्व विकेटकीपर/बल्लेबाज शाई होप करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज 3 मैचों की वनडे सीरीज का शेड्यूल (AUS vs WI ODI Collection Schedule)

  • ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे- 2 फरवरी, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे- 4 फरवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे- 6 मनुका ओवल, कैनबरा
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग (AUS vs WI Stay Streaming Particulars)

    तीन मैचों की वनडे सीरीज का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं।

    ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज वनडे टीम स्क्वॉड (AUS vs WI ODI Collection Squads)

    ऑस्ट्रेलिया टीम

    मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, विल सदरलैंड, एडम जम्पा, जेवियर बार्टलेट, लांस मॉरिस।

    वेस्टइंडीज टीम

    शाई होप (कप्तान/विकेटकीपर), केवम हॉज, एलिक अथानाजे, टेडी बिशप, केजोर्न ओटले, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, हेडन वॉल्श, मैथ्यू फोर्ड, ओशाने थॉमस, टेविन इमलाच, गुडाकेश मोती।

    • ABOUT THE AUTHOR

      माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

    अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची क्राइम ब्रांच, इस मामले में दिल्ली CM को दिया नोटिस

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने की कोशिश के आरोप लगाए हैं।

    By Anurag Mishra

    Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 09:04 PM (IST)

    Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 09:04 PM (IST)

    अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची क्राइम ब्रांच, इस मामले में दिल्ली CM को दिया नोटिस
    अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची क्राइम ब्रांच।

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने की कोशिश के आरोप लगाए हैं। उसी सिलसिले में पुलिस अधिकारी नोटिस देने पहुंचे हैं। दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल से सबूत देने को कहा है।

    • ABOUT THE AUTHOR

      अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

    Bhopal Information: मप्र बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को वितरित होने वाली उत्तर पुस्तिकाएं समन्वयक केंद्र पर खुले में पाई गई

    Bhopal Information: टीटी नगर स्थित समन्वयक केंद्र माडल स्कूल में दो दिन से गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया।

    By Anjali rai

    Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 08:56 PM (IST)

    Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 08:56 PM (IST)

    Bhopal News: मप्र बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को वितरित होने वाली उत्तर पुस्तिकाएं समन्वयक केंद्र पर खुले में पाई गई

    HighLights

    1. समन्वयक संस्था माडल स्कूल टीटी नगर से सभी परीक्षा केंद्र के नजदीकी थानों में रखवाए गए
    2. इसमें अधिकांश परीक्षा केंद्रों जिले के दूरस्थ इलाकों के थे

    नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा पांच फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा केंद्रों के नजदीकी थानों में प्रश्र-पत्रों व गोपनीय सामग्री पहुंचाने का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो गया था। राजधानी की समन्वयक संस्था माडल स्कूल टीटी नगर से सभी परीक्षा केंद्र के नजदीकी थानों में रखवाए गए। इसमें अधिकांश परीक्षा केंद्रों जिले के दूरस्थ इलाकों के थे। शुक्रवार को बस रूट के माध्यम से 58 परीक्षा केंद्रों के प्रश्र-पत्र नजदीकी थानों में पहुंचाए गए।इसके पहले माडल स्कूल में प्रश्र-पत्रों व गोपनीय सामग्री का वितरण हुआ। इसमें गोपनीय सामग्री(उत्तरपुस्तिका) खुले में नीचे पड़ी रही। इससे माशिमं की परीक्षा की गोपनीयता पर सवाल उठने लगे है। बता दें, कि मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं के पिछले साल कई प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर आउट हुए थे। इसे देखते हुए माशिमं ने इस बार कई कड़े नियम लागू किए है। साथ ही गोपनीय सामग्री की गोपनीयता बनाए रखने के लिए कई निर्देश जारी किए है। इसके बावजूद मैदानी स्तर पर इसका पालन नहीं किया जा रहा है।

    इनका कहना है

    10वीं व 12वीं के प्रश्र-पत्र बसों के माध्यम से पुलिस के साए में भेजे जाते है, जबकि उत्तरपुस्तिकाएं केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष व्यक्तिगत वाहनों से ले जाते है। जिन उत्तरपुस्तिकाओं की बात की जा रही है, वह वाहन से ले जाने के लिए रखी गई थी। कोई लापरवाही नहीं हुई है। पूरी तरह से गोपनीयता बरती जा रही है।

    रेखा शर्मा, प्राचार्य, समन्वयक संस्था माडल स्कूल

    • ABOUT THE AUTHOR

      मैं पत्रकारिता से प‍िछले 24 सालों से जुड़ा रहा हूं, इस दौरान मेंने कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं में सेवा दी है। मैंने राष्‍ट्रीय हिंदी मेल दैन‍िक अखबार से शुरूआत की, 2000 में गुजरात में आए भूकंप में मैं अपने पत्र

    IND vs ENG 2nd Take a look at: यशस्वी जायसवाल की 179 रनों की तूफानी पारी, भारत ने पहले दिन 6 विकेट पर 336 रन

    IND vs ENG 2nd Take a look at LIVE: पहले टेस्ट में जीत के साथ ही मेहमान टीम अभी सीरीज में 1-0 से आगे है। कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है।

    By Arvind Dubey

    Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 08:32 AM (IST)

    Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 09:29 AM (IST)

    IND vs ENG 2nd Test: यशस्वी जायसवाल की 179 रनों की तूफानी पारी, भारत ने पहले दिन 6 विकेट पर 336 रन
    रजत पाटीदार अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं।

    एजेंसी, विशाखापत्तनम। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में इंदौर के रजत पाटीदार को शामिल किया गया है। जहीर खान ने उन्हें टेस्ट कैप पहनाई।

    भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार।

    इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रिहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

    पहले टेस्ट में जीत के साथ ही मेहमान टीम अभी सीरीज में 1-0 से आगे है। कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। पिछले मैच में उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे थे। वहीं टीम मैनेजमेंट के सामने अंतिम 11 खिलाड़ियों का चयन भी चुनौतीपूर्ण है।

    IND vs ENG 2nd Take a look at: Climate report

    मौसम विभाग के अनुसार, मैच के पहले दिन धुंधली धूप रहेगी। बारिश की 25 फीसदी आशंका है। कुल मिलाकर मौसम अनुकूल रहेगा। पांचों दिन अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

    IND vs ENG 2nd Take a look at: Pitch report

    मैच डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है।

    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

    मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर HC का बड़ा फैसला, 1 साल की जांच में कुछ नहीं मिला तो जब्त संपत्ति करनी होगी वापस

    Delhi Excessive Court docket: दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि अगर पीएमएलए के तहत चार्जशीट दायर किए बिना एक साल से अधिक हो जाती है।जांच के दौरान जब्त की गई संपत्ति वापस की जानी चाहिए।

    By Kushagra Valuskar

    Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 07:04 PM (IST)

    Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 07:04 PM (IST)

    मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर HC का बड़ा फैसला, 1 साल की जांच में कुछ नहीं मिला तो जब्त संपत्ति करनी होगी वापस
    मनी लॉन्ड्रिंग पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला।

    एएनआई, नई दिल्ली। Delhi Excessive Court docket: दिल्ली हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने निर्देश दिया कि अगर पीएमएलए के तहत चार्जशीट दायर किए बिना एक साल से अधिक हो जाती है। तब जांच के दौरान जब्त की गई संपत्ति वापस की जानी चाहिए। जस्टिस नवीन चावला ने कहा कि अगर 365 दिनों से अधिक की अवधि की जांच से पीएमएलए के तहत किसी अपराध से संबंधित कोई कार्यवाही नहीं होती है, तो जब्त की गई प्रॉपर्टी व्यक्ति को वापस कर दी जानी चाहिए।

    ईडी ने खारिज की दलील

    हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को 19-20 अगस्त 2020 को किए गए तलाशी और जब्ती अभियान के तहत याचिकाकर्ता से जब्त किए गए दस्तावेजों, डिजिटल उपकरणों, संपत्ति और अन्य सामग्री को याचिकाकर्ता को वापस करने का निर्देश दिया। अदालत ने ईडी के वकील की इस दलील को खारिज कर दिया था। अधिनियम की धारा 8(3) (ए) 365 दिनों की समाप्ति के परिणाम का प्रावधान नहीं करती है।

    न्यायमूर्ति चावला ने कहा कि प्रकृति में जब्ती, कानून के अधिकार के बिना और भारत के संविधान के अनुच्छेद 300 ए का उल्लंघन है। उच्च न्यायालय अधिवक्ता डीपी सिंह के माध्यम से महेंद्र कुमार खंडेलवाल द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि प्रतिवादी ने ईसीआईआर के आधार पर उसके परिसर में तलाशी और जब्ती की। साथ ही विभिन्न दस्तावेज, रिकॉर्ड, डिजिकल उपकरण और आभूषण जब्त किए। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि संपत्ति को जब्त किए हुए तीन साल से अधिक समय बीत चुका है।

    • ABOUT THE AUTHOR

      माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

    Mongoose Dream Interpretation: सपने में दिखे नेवला तो इसे समझें शुभ संकेत, दूर हो जाएंगी सारी परेशानियां

    Mongoose Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, कुछ सपने बेहद शुभ होते हैं। वे भविष्य में होने वाले अच्छे काम का संकेत देते हैं। आज हम इस लेख में जानेंगे कि सपने में नेवला देखने का क्या संकेत है।

    By Kushagra Valuskar

    Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 08:00 PM (IST)

    Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 08:00 PM (IST)

    Mongoose Dream Interpretation: सपने में दिखे नेवला तो इसे समझें शुभ संकेत, दूर हो जाएंगी सारी परेशानियां
    Mongoose Dream Interpretation

    धर्म डेस्क, इंदौर। Mongoose Dream Interpretation: रात में सपने आना सामान्य बात है। सपने में देखी गई हर चीज का विशेष अर्थ होता है। स्वप्न में दिखाई देने वाली हर चीज संकेत देती है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, कुछ सपने बेहद शुभ होते हैं। वे भविष्य में होने वाले अच्छे काम का संकेत देते हैं। आज हम इस लेख में जानेंगे कि सपने में नेवला देखने का क्या संकेत है। सनातन धर्म में नेवले का विशेष महत्व है।

    कुबेर का वाहन

    नेवला भगवान कुबेर का वाहन है। यह बुद्धि, चपलता और धन का प्रतिनिधित्व करता है। यह एक कृषि पशु है। इसे कृषकों लिए सुरक्षात्मक जानवर माना जाता है। नेवला खेती को नुकसान पहुंचाने वाले जीवों का शिकार करता है।

    सपने नेवला देखने का मतलब

    स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में नेवला दिखना शुभ होता है। इस मतलब है कि आने वाले समय में तरक्की मिलेगी। इस स्वप्न को देखने के बाद भगवान गणेश की पूजा करें। इसके अलावा यदि सपने में नेवले का जोड़ा देखते हैं, तो यह सपना शुभ है। यानि आने वाले वक्त में बिजनेस में लाभ मिलेगा। रुका हुआ पैसा जल्द मिल जाएगा।

    डिसक्लेमर

    ‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

    • ABOUT THE AUTHOR

      माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह