Amisha Patel obtained anticipatory bail | अमिषा पटेल को अग्रिम जमानत मिली: गदर फिल्म की हीरोइन पर पैसे लेकर कार्यक्रम में नहीं पहुंचने का आरोप

मुरादाबाद25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीर 23 जनवरी की है, जब अमिषा पटेल अग्रिम जमानत याचिका दाखिल कराने मुरादाबाद आई थीं। - Dainik Bhaskar

तस्वीर 23 जनवरी की है, जब अमिषा पटेल अग्रिम जमानत याचिका दाखिल कराने मुरादाबाद आई थीं।

धोखाधड़ी के एक मामले में फंसी फिल्म गदर की हीरोइन अमिषा पटेल को मुरादाबाद की अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई है। अभिनेत्री पर 11 लाख रुपये बतौर फीस लेने के बाद भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचने का आरोप है। इस मामले में इवेंट कंपनी के मालिक की ओर से परिवाद दर्ज किया गया था।

कोर्ट ने अमिषा पटेल को सुनवाई के लिए तलब किया था। उनके

जस्टिस एमएम श्रीवास्तव बने राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस

सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने अपनी अनुशंसा में कहा है कि न्यायमूर्ति आगस्टीन जार्ज मसीह के उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत होने पर राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त है। लिहाजा मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति की जानी है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 12:50 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 12:50 AM (IST)

जस्टिस एमएम श्रीवास्तव बने राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस
जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव

बिलासपुर । सुप्रीम कोर्ट कालेजियम की अनुशंसा के बाद केंद्र सरकार ने जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर पदोन्नत कर दिया है। छत्तीसगढ़ के साथ ही छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के लिए यह गौरव की बात है। जस्टिस श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के तीसरे जज हैं, जिनकी पदोन्नति चीफ जस्टिस के पद पर हुई है। इसके पूर्व जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर को इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर पदोन्नत किया गया था। उनके बाद जस्टिस प्रशांत मिश्रा को आंध्रप्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया। आंध्र प्रदेश के चीफ जस्टिस के पद पर कार्य करने के दौरान कालेजियम की अनुशंसा पर उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है।

सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने अपनी अनुशंसा में कहा है कि न्यायमूर्ति आगस्टीन जार्ज मसीह के उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत होने पर राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त है। लिहाजा मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति की जानी है। मुख्य न्यायाधीश के पद पर चयन के लिए विभिन्न उच्च न्यायालयों को उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने का प्रविधान है। ऐसे चयन के प्रयोजनों के लिए न्यायाधीशों की परस्पर वरिष्ठता को उनके अपने उच्च न्यायालय में उनकी वरिष्ठता के आधार पर गिना जाएगा। नियुक्ति पर विचार मुख्य न्यायाधीश की योग्यता और सत्यनिष्ठा के अधीन वरिष्ठता की कसौटी पर आधारित होंगे। इसी मापदंड के आधार पर कालेजियम ने जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव की नियुक्ति की सिफारिश की। कालेजियम ने यह भी लिखा कि जस्टिस श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज हैं।

2009 में बने थे छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जज

10 दिसंबर 2009 को जस्टिस श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। 18 अक्टूबर 2021 को राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थानांतरण आदेश जारी हुआ। वर्तमान में वह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे हैं। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने से पहले उन्होंने जिला न्यायालय रायगढ़, जबलपुर उच्च न्यायालय और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में वकालत की। उनके कार्यक्षेत्र में संवैधानिक, सेवा, कराधान, श्रम, नागरिक और आपराधिक मामले शामिल थे। उन्होंने संवैधानिक, कराधान और सेवा कानून में विशेषज्ञता हासिल की। उन्हें छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में भी नामित किया गया था।

दो उच्च न्यायालयों में न्याय प्रदान करने का अनुभव

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में अपने 14 वर्षों से अधिक के कार्यकाल के दौरान उन्होंने 505 से अधिक निर्णय लिखे हैं। उन्होंने दो उच्च न्यायालयों में न्याय प्रदान करने का काफी अनुभव प्राप्त किया है। उनके नाम पर विचार करते समय कालेजियम ने इस तथ्य को भी ध्यान में रखा कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, जो उनका मूल उच्च न्यायालय है का उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। सभी प्रासंगिक कारकों को ध्यान में रखते हुए कालेजियम ने माना है कि जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने के लिए सभी प्रकार से उपयुक्त हैं।

अधिवक्ताओं ने दी बधाई

राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर पदोन्नत होने के बाद छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं व ला अफसरों ने उन्हें बधाई दी है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के पूर्व उप महाधिवक्ता संदीप दुबे ने उनसे मोबाइल के जरिए बात की और बधाई दी है।

एक संयोग ऐसा भी

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत मिश्रा और राजस्थान हाई कोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव के बीच गजब का संयोग है। दोनों ही रायगढ़ जिले के हैं। यही नहीं, जस्टिस प्रशांत मिश्रा और चीफ जस्टिस श्रीवास्तव दोनों ने एकसाथ वकालत प्रारंभ की थी।

Tamil Actor Vijay Political Occasion | Tamizhaga Vetri Kazhagam | साउथ एक्टर विजय ने राजनीतिक पार्टी लॉन्च की: तमिझगा वेत्री कड़गम नाम रखा, बोले- इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
एक्टर विजय के इंस्टाग्राम में 10.5 मिलियन और ट्विटर में 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

एक्टर विजय के इंस्टाग्राम में 10.5 मिलियन और ट्विटर में 4.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव से पहले एक्टर थलापति विजय ने तमिलनाडु में राजनीतिक पार्टी लॉन्च की है। उन्होंने पार्टी का नाम तमिझगा वेत्री कड़गम रखा है। इसका हिंदी में मतलब तमिलनाडु विजय पार्टी है।

माना जा रहा है कि एक्टर विजय 2026 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने लोकसभा चुनाव में उतरने से मना कर दिया। विजय ने कहा कि हम किसी पार्टी को सपोर्ट भी नहीं करेंगे। हमने यह निर्णय पार्टी की एक बैठक के लिए किया है।

साथ ही विजय ने कहा कि वो फिल्मों में काम करते रहेंगे, लेकिन पॉलिटिक्स में आकर तमिलनाडु के लोगों की सेवा भी करेंगे।

विजय के करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 65 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें से उनकी ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं। मास्टर, थेरी जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। उनकी नेटवर्थ 420 करोड़ रुपए है।

सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर
विजय सबसे ज्यादा फीस पाने वाले तमिल एक्टर हैं। उन्होंने फिल्म ‘थलापति 65’ के लिए 100 करोड़ की फीस ली थी। फीस के मामले में उन्होंने रजनीकांत को भी पछाड़ दिया है, जिन्होंने ‘दरबार’ के लिए 90 करोड़ रुपए फीस ली थी।

एक्टर विजय ने फिल्म थलापति 65 के लिए 100 करोड़ की फीस ली थी।

एक्टर विजय ने फिल्म थलापति 65 के लिए 100 करोड़ की फीस ली थी।

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ली थी एंट्री
विजय का असली नाम जोसफ विजय चंद्रशेखर है। फैन्स के बीच वह थलापति के नाम से फेमस हैं। विजय के पिता एसए चंद्रशेखर कॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर हैं। विजय ने अपने पिता की 15 फिल्मों में काम किया है जिनमें से 6 में वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए हैं।

विजय रजनीकांत के बहुत बड़े फैन हैं और 1985 में आई फिल्म ‘नान सिवापू मनिथन’ में उनके साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं।

18 साल की उम्र में विजय ने नालैय्या थीरपू ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनका नाम विजय था। इसी नाम से उन्होंने 8 फिल्मों में काम किया है। 1992 में ‘नालैय्या थीरपू’ एक एवरेज फिल्म साबित हुई थी, लेकिन इसके बाद विजय ने एक के बाद एक तीन हिट फिल्में देकर सबकी बोलती बंद कर दी। विजय ने अब तक के करियर में तकरीबन 65 फिल्मों में काम किया है जिनमें से ज्यादातर बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।

अपनी मां शोभा चंद्रशेखर की तरह विजय भी बेहतरीन सिंगर हैं। फिल्म ‘थुपक्की’ में उनके द्वारा गाया गया गाना ‘गूगल गूगल’ बेहद पॉपुलर हुआ था। इस गाने के लिए विजय को सबसे पॉपुलर तमिल गाने का अवॉर्ड भी मिला था।

18 साल की उम्र में विजय ने नालैय्या थीरपू ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।

18 साल की उम्र में विजय ने नालैय्या थीरपू ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।

420 करोड़ के मालिक हैं थलापति विजय
साउथ एक्टर विजय फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना 120 करोड़ रुपए कमाई करते हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 420 करोड़ रुपए है। विजय अपने परिवार के साथ चेन्नई स्थित बीच होम में रहते हैं। वहीं उनके कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस घोस्ट भी शामिल है, जिसकी कीमत करीब 2.6 करोड़ रुपए है। ये गाड़ी उन्होंने इंग्लैंड से इंपोर्ट करवाई है। इसके अलावा उनके कलेक्शन में BMW X5 और X6, ऑडी A8 L, रेंज रोवर, फोर्ड मस्टंग, वॉल्वो XC90, मर्सडीज बेंज GLA भी है।

रोल्स रॉयस के साथ पोज करते हुए विजय।

रोल्स रॉयस के साथ पोज करते हुए विजय।

डोनेशन के झगड़े में रजनीकांत के फैन ने की थी विजय के फैन की हत्या
कोरोना महामारी के बीच सभी हस्तियों ने बढ़-चढ़कर कोरोना रिलीफ फंड में दान किया था, लेकिन ये मुद्दा विजय के फैन की मौत का कारण बन गया। दरअसल, 23 अप्रैल 2020 में तमिलनाडु के मरक्कानम गांव में दो पड़ोसियों की इस बात पर बहस शुरू हो गई कि रजनीकांत ने ज्यादा दान दिया है या विजय ने।

एम. युवराज नाम का लड़का विजय का बहुत बड़ा फैन था वहीं दिनेश बाबू रजनीकांत को पूजते थे। बातों-ही-बातों में बहस होने लगी और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दिनेश बाबू ने एम युवराज का कल्त कर दिया। बता दें कि विजय ने कोविड रिलीफ फंड में 1.3 करोड़ रुपए दान किए थे, जबकि रजनीकांत ने 50 लाख रुपए दिए थे।

विजय की पहली फिल्म नालय्या थीरपू का एक सीन।

विजय की पहली फिल्म नालय्या थीरपू का एक सीन।

अपने माता-पिता के खिलाफ कर चुके हैं केस
थलापति अपने पेरेंट्स समेत 11 लोगों के खिलाफ अपने नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। दरअसल, विजय राजनीति से दूर रहना पसंद करते हैं, हालांकि उनके पिता एस. ए. चंद्रशेखर ने उनके नाम पर राजनीतिक पार्टी ऑल इंडिया थलापति विजय मक्कल इयक्कम बना ली।

इस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी भी विजय के पिता ही हैं। जब विजय को पता चला कि उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है तो उन्होंने पेरेंट्स समेत 11 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। बता दें कि पार्टी के कार्यालय में विजय का एक विशाल स्टेच्यू भी बनाया गया था।

ये खबरें भी पढ़ें …

विजय को ऑटोग्राफ लेने आई फैन से हुआ प्यार, इनकी फिल्म देखकर सामान तोड़ने लगे थे फैन

साउथ के थलापति विजय 49 साल के हो चुके हैं। ये वो हैं जिनकी फिल्म रिलीज पर तमिलनाडु में जश्न मनाया जाता है। कभी तंगहाली में गुजारा करने वाले विजय रजनीकांत के फैन हुआ करते थे, लेकिन आज ये रजनीकांत से भी ज्यादा फीस लेने वाले भारत के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं। विजय की फिल्म मास्टर भारत की सबसे ज्यादा हैशटैग में इस्तेमाल होने वाली फिल्म है। जब 2018 की फिल्म सरकार में विजय ने सरकार का विरोध किया तो उनके फैंस ने उनके नक्शेकदम पर चलते हुए सरकार से मिलने वाला हर मुफ्त सामान तोड़ना शुरू कर दिया। पूरी खबर पढ़ें …

थलपति विजय पर चप्पल से हमला, बेकाबू भीड़ में बुरी तरह फंसे, साउथ एक्टर विजयकांत के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे

साउथ के जाने-माने एक्टर और पॉलिटिशयन विजयकांत का निधन हो गया है। 29 दिसंबर को शोक में डूबे हुए कई सितारे उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, जिनमें एक्टर थलपति विजय भी शामिल थे। विजय जैसे ही विजयकांत को श्रद्धांजलि देकर निकले तो भीड़ में उन पर चप्पल से हमला किया गया। विजयकांत के अंतिम संस्कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें विजय पर चप्पल से हुआ हमला साफ देखा जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें …

खबरें और भी हैं…
VIDEO: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- अबकी बार 400 पार!, यह सुन PM मोदी भी नहीं रोक पाए हंसी

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन में कुछ ऐसा कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। अब इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 06:56 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 07:00 PM (IST)

VIDEO: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- अबकी बार 400 पार!, यह सुन PM मोदी भी नहीं रोक पाए हंसी
मल्लिकार्जुन खरगे की बात पर हंसे पीएम मोदी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन में कुछ ऐसा कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। अब इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर चर्चा हो रही थी। मल्लिकार्जुन खरगे चर्चा के दौरान बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपके पास बहुमत है। पहले वह 330-340 हो रहा था। अब 400 पार हो रहा है। यह बात सुन पूरा सदन हंस पड़ा।

मोदी जी की कृपा से आए भाजपा सांसद

मल्लिकार्जुन खरगे यहीं नहीं रुके। उन्होंने उनकी बात ठहाका लगा रहे भाजपा सांसदों पर तंज कसा। उन्होंने यह सब मोदी की कृपा से बैठे हुए हैं। यह सभी उनकी ही वजह से चुनकर आए हैं। अब यहां बैठे लोग तालियां बजा रहे हैं। हमारी शुरुआत विधायक बनकर हुई। उसके बाद सांसद बने और अब राज्यसभा में आए हैं। यह मोदी जी के आशीर्वाद से चुनकर आए हैं।

खरगे ने वाजपेयी की कविता पढ़ कसा तंज

मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का जिक्र कर मोदी पर निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा कि न खाता न बही है, जो तुम बोलो, वही सही है, न्यूज ये छप रही है, सब कुछ बिल्कुल सही है, सच पर एफआईआर क्यों? रासुका की मार क्यों? झूठ की जय-जयकार क्यों? निष्ठुर है सरकार क्यों? मगर मेरे शहर/देश के लोग यह सवाल पूछ रहे हैं…

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Janjgir-champa Information : किसानों को मेहनत की कमाई के लिए बहाना पड़ रहा पसीना

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा सक्ती में किसान अपनी मेहनत की कमाई के पैसे को लेकर काफी परेशान हैं। बैंक में भीड़ बेकाबू होती जा रही है परंतु व्यवस्था नहीं बनाई जा रही है। किसानों का धान समर्थन मूल्य में बिकने के बाद अब बैंक में पैसा आ चुका है । बैंक में अपना पैसा लेने जाना किसानों के लिए कठिन काम है।

By komal Shukla

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 11:50 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 11:50 PM (IST)

Janjgir-champa News : किसानों को मेहनत की कमाई के लिए बहाना पड़ रहा पसीना

सक्ती । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा सक्ती में किसान अपनी मेहनत की कमाई के पैसे को लेकर काफी परेशान हैं। बैंक में भीड़ बेकाबू होती जा रही है परंतु व्यवस्था नहीं बनाई जा रही है। किसानों का धान समर्थन मूल्य में बिकने के बाद अब बैंक में पैसा आ चुका है । बैंक में अपना पैसा लेने जाना किसानों के लिए कठिन काम है। किसान सुबह 5 बजे से बैंक के सामने लाइन लग जाते हैं और बैंक का दरवाजा खुलते ही भीड़ अचानक ऐसे अंदर घुसती हैकि किसी भी समय अप्रिय दुर्घटना होसकती है। भीड़ में व्यवस्था बनानेके लिए वैसे तोयहां पर एक गार्ड नियुक्त्ा है परंतु एक गार्ड भीड़ के सामने बेबस ही नजर आता है।

ऐसे में ऐसे मेंकिसानों की समस्या समझने और उसका हल निकालने कोई जन प्रतिनिधि और उच्चाधिकारी रूचि नहीं ले रहे हैं। बैंक सेअपना ही पैसा निकालना इतना मुश्किल होता है कि मौके पर अगर कोई यह नजारा देखे तो वह देखता ही रह जाएगा। बैंक के कर्मचारी अपने समय पर पहुंच जाते हैं और अपना कार्य भी पूरी ईमानदारी से करते हैं परंतु भीड़ के कारण व्यवस्था इतनी बिगड़ जाती है कि इसे संभालना मुश्किल होजाता है। जिस किसान का कैश काउंटर में नंबर आता है और कैशियर जैसे ही किसानों के हाथ में पैसा सौंपते हैं तो भीड़ के कारण किसान के पास उसे दोबारा गिनने का भी समय नहीं मिलता। वहीं इससे किसान को यह भी डर सताने लगता है कि उसका पैसा पूरा है कि नहीं परंतु मजबूरी बस वह उस काउंटर से अपना पैसा बिना गिने ही वहां से खिसकना सही समझता है। इस मामले को लेकर जब बैंक के प्रबंधक से बात की गई तब उनका कहना था कि इस संबंध में थाने को सूचित किया गया है। परंतु वहां एक भी पुलिस के जवान तैनात नहीं दिखे।

किस्तों में मिल रही राशि

धान खरीदी के बाद किसानों के पास सबसे बड़ी समस्या यह है कि बैंक में निर्धारित राशि किसानों को मिल रही है ।जिसके कारण किसानों को कई बार बैंक का चक्कर काटना पड़ रहा है और बार-बार लाइन लगाना भी पड़ रहा है। इस संबंध में किसानों का कहना है कि हमने अगर 3 लाख का धान बेचा है तो हमें कई बार बैंक के चक्कर काटने पड़ेगे क्योंकि बैंक में कभी 50 हज़ार तो कभी 25 हजार ही दिया जा रहा है। इसके कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हम लोग दूर दराज के गांव से यहां आते हैं और हमारा पूरा दिन खाली बैंक में ही निकल जाता है।

कैस काउंटर बढ़ाने की जरूरत

अगर व्यवस्था को दुरुस्त करना है तो इस पर उच्च अधिकारियों को ध्यान देना होगा और बैंक में किसानों के लिए कैस काउंटर बढ़ाना पड़ेगा ताकि किसानों को कोई परेशानी ना हो।

Vijay Verma spoke on marriage with Tamanna | तमन्ना के साथ शादी पर बोले विजय वर्मा: मेरी भतीजी भी यह सवाल कर रही है; सोशल मीडिया पर फैन ने पूछा था मैरिज प्लान

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विजय वर्मा इन दिनों अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने इंस्टाग्राम पर Q & A सेशन रखा और अपने फैंस से मुखातिब हुए। इस सेशन में एक फैन ने उनसे पूछा- शादी कब रहे? इस पर विजय ने मजाकिया जवाब देते हुए लिखा- मेरी भतीजी पहले ही मां से यह सवाल पूछ रही है और मैंने इसे हैदराबादी में भी सुना है।

तमन्ना और विजय अपनी डेटिंग की खबर से सुर्खियों में बने रहते हैं। उम्मीद है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

जल्द ही रोमांटिक रोल में दिखेंगे विजय
इस सेशन में एक फैन ने उनसे रोमांटिक किरदार बेस्ड प्रोजेक्ट के बारे में भी पूछा। फैन ने लिखा- हम आपको अगली बार रोमांटिक रोल में कब देख रहे हैं? विजय ने कहा- बहुत जल्द! इसकी तैयारी चल रही है, तब तक.. जाने जां के अनकहे रोमांस का आनंद लीजिए

एक फैन ने उनसे वेब सीरीज शी और फिल्म डार्लिंग्स के बीच सबसे कठिन किरदार चुनने के लिए कहा, जहां उन्हें सास्या और हमजा के रोल में देखा गया था। इसके जवाब में विजय ने दोनों प्रोजेक्ट्स की एक-एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अपने को-स्टार के नजर आ रहे थे। साथ ही उन्होंने लिखा- दोनों ही रोल मुश्किल भरे, चूंकि मैंने पहले शी को शूट किया था, जिससे कैरेक्टर को बिल्ड करने का समय मिला।

परिवार वाले चाहते हैं कि तमन्ना जल्द शादी कर लें
पिछले साल की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना और विजय शादी करने का प्लान बना रहे हैं। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं।

कई रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि तमन्ना पर परिवार वाले जल्द शादी करने का दबाव बना रहे हैं। शायद यही वजह रही है कि उन्होंने भोला शंकर के बाद दूसरी कोई भी फिल्म साइन नहीं की है।

अपकमिंग फिल्म में करिश्मा और सारा के साथ दिखेंगे विजय
विजय के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म जाने जां में जयदीप अहलावत और करीना कपूर खान के साथ देखा गया था। अब, वो अपनी फिल्म उल जलूल इश्क की शूटिंग में बिजी हैं। टीम के साथ वो इस फिल्म की शूटिंग पंजाब के अमृतसर और पटियाला में कर रहे हैं।

इस फिल्म का डायरेक्शन विबू पुरी कर रहे हैं। विजय के अलावा इसमें नसीरुद्दीन शाह, फातिमा सना शेख और शारिब हाशमी लीड रोल में हैं। शूटिंग इस महीने की शुरुआत में शुरू हुई है।

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में फिल्म मर्डर मुबारक का नाम भी शामिल है, जिसमें विजय करिश्मा कपूर और सारा अली खान के साथ दिखेंगे।

Faux Information: पूनम पांडे की मौत की खबर फर्जी, को-स्टार विनीत ने किया दावा

बॉलीवुड इंडस्ट्री से आज (शुक्रवार) बहुत ही हैरान करने वाली खबर आई। एक्ट्रेस पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी मौत की खबर को पोस्ट किया गया। उसके बाद से ही मीडिया में उनकी मौत को लेकर चर्चा हो रही है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 08:25 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 08:25 PM (IST)

Fake News: पूनम पांडे की मौत की खबर फर्जी, को-स्टार विनीत ने किया दावा
पूनम पांडे की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री से आज (शुक्रवार) बहुत ही हैरान करने वाली खबर आई। एक्ट्रेस पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी मौत की खबर को पोस्ट किया गया। उसके बाद से ही मीडिया में उनकी मौत को लेकर चर्चा हो रही है। अब उनके को-स्टार विनीत कक्कड़ सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं दावे से कह सकता हूं कि सर्वाइकल कैंसर से पूनम पांडे की मौत की खबर फर्जी है। यह पब्लिसिटी स्टंट भी नहीं है, जैसा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स आरोप लगा रही हैं।

100 प्रतिशत फर्जी खबर

विनीत कक्कड और पूनम पांडे कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ का हिस्सा रह चुके हैं। विनीत ने कहा कि मैं दावे से कह सकता हूं कि यह खबर 100 प्रतिशत फर्जी है। पब्लिसिटी स्टंट के लिए नहीं किया गया है, जिस तरह मीडिया आरोप लगा रहा है।

पूनम पांडे एक मजबूत महिला है

विनीत कक्कड़ ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि यह खबर फर्जी है। वह बहुत ही मजबूत महिला है, मैं उसे जानता हूं। हम दोनों रियलटी शो में काफी समय बिताया था। इस दौरान हमारी काफी बातचीत हुई है, जिससे मैं उनको अच्छी तरह समझ पाया था। उसी आधार पर कहा रहा हूं कि वह एक मजबूत महिला है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

MP Information: मध्य प्रदेश में सेवानिवृत्त होने से पहले समाप्त होगी विभागीय जांच, प्रक्रिया तय करने बनाई समिति

MP retirement rule: मुख्यमंत्री की मंशा को देखते हुए मुख्य सचिव के निर्देश पर समिति बनाई गई है जो सेवानिवृत्ति के बाद लंबित विभागीय जांच से संबंधित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण और सेवानिवृत्ति से पहले ही जांच प्रक्रिया पूरी करने की प्रक्रिया को लेकर रिपोर्ट देगी।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 11:14 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 11:14 PM (IST)

MP News: मध्य प्रदेश में सेवानिवृत्त होने से पहले समाप्त होगी विभागीय जांच, प्रक्रिया तय करने बनाई समिति
मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव

HighLights

  1. सेवानिवृत्त होने से पहले समाप्त होगी विभागीय जांच
  2. मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने जताई थी आपत्ति
  3. सेवानिवृत्ति के बाद तक चलने वाली जांच, प्रक्रिया तय करने बनाई गई समिति

भोपाल (राज्य ब्यूरो)। शासकीय सेवा में रहते आर्थिक गड़बड़ी या पद के दुरुपयोग की शिकायतों पर चलने वाली विभागीय जांच अब सेवानिवृत्ति के पहले पूरी करनी होगी। इसके लिए प्रक्रिया तय करने वरिष्ठ अधिकारियों की समिति बनाई गई है, जो एक सप्ताह में मुख्य सचिव वीरा राणा को रिपोर्ट देगी। यह कदम सेवानिवृत्ति के बाद तक चलने वाली जांच को लेकर मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव की आपत्ति जताने के बाद उठाया गया है।

दरअसल, हर कैबिनेट बैठक में पांच-सात प्रकरण अधिकारियों-कर्मचारियों की विभागीय जांच पर निर्णय के लिए आते हैं। कमल नाथ सरकार में ऐसे प्रकरणों को कैबिनेट में लाने के स्थान पर निर्णय के लिए सामान्य प्रशासन मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रियों की एक समिति बना दी थी लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद यह व्यवस्था बंद हो गई और फिर कैबिनेट में प्रकरण भेजे जाने लगे।

सीएम ने जताई थी आपत्ति

मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि जब यह पता होता कि जिसकी जांच चल रही है, वह कब सेवानिवृत्त हो रहा है तो फिर प्रकरण का निराकरण सेवा में रहते ही हो जाना चाहिए। यदि वह दोषी है तो सेवा में रहते ही वसूली आदि की कार्रवाई आसानी से की जा सकती है। कर्मचारी को भी बार-बार दूरदराज से आना नहीं पड़ेगा।

मुख्यमंत्री की मंशा को देखते हुए मुख्य सचिव के निर्देश पर समिति बनाई गई है जो सेवानिवृत्ति के बाद लंबित विभागीय जांच से संबंधित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण और सेवानिवृत्ति से पहले ही जांच प्रक्रिया पूरी करने की प्रक्रिया को लेकर रिपोर्ट देगी। समिति में अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार, डा.राजेश कुमार राजौरा, प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव और सचिव उमेश पांडव को शामिल किया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पत्रकारिता के क्षेत्र में डेस्क और ग्राउंड पर 4 सालों से काम कर रहे हैं। अगस्त 2023 से नईदुनिया की डिजिटल टीम में बतौर सब एडिटर जुड़े हैं। इससे पहले ETV Bharat में एक साल कार्य किया। लोकसभा और उत्तर प्रदेश, मध्

Ayesha’s household had rejected her at first sight | पहली नजर में आयशा के घरवालों ने किया था रिजेक्ट: जैकी बोले- मेरा हुलिया ही ऐसा था, कोई भी अपनी बेटी का रिश्ता नहीं करता

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ की शादी 1987 में हुई थी। शादी से पहले कपल लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे। आयशा के परिवार को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था। हाल ही में जैकी श्रॉफ ने बेटी कृष्णा श्रॉफ के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि ये एक फिल्मी लव स्टोरी है। उन्होंने बताया कि आयशा के परिवार ने उन्हें देखते ही तुरंत रिजेक्ट कर दिया था।

जैकी ने चैट के दौरान कृष्णा को बताया- मुझे याद है कि जब मैं तुम्हारी मां को डेट कर रहा था। पहली बार मैं उनके दरवाजे से अंदर गया। उस समय मैंने एक ओपन टी-शर्ट पहना हुआ था, जिसमें काफी छेद थे। इतने छेद थे जिसे आप गिन सकते थे। मेरे लंबे हिप्पी बाल, मूंछें और मैंने काली पैंट पहनी थी। उस टाइम मुझे ऐसा लग रहा था जैसे कोई भी मां मुझ जैसे लड़के को अपनी बेटी के लिए एक्सेप्ट नहीं करेगी। वो अपनी बेटी से कहेंगी तुम इस तरह के आदमी के साथ क्या कर रही हो?

आयशा के घरवालों के लिए जैकी ने अपना रहन-सहन बदला

जैकी ने कहा कि इस मुलाकात के बाद मैं सुधर गया। मैंने अपना ड्रेसिंग सेंस बदला। अपने व्यवहार में बदलाव किया। मैंने अपने नाखून साफ करना शुरू कर दिया। अपने दांत ब्रश करना शुरू कर दिया। मैंने खुद को प्रेजेंटेबल बनाना शुरू किया। इसके बाद मैं फिर उनके घर गया और कहा- क्या अब मैं आपकी बेटी से शादी कर सकता हूं?

जैकी ने कहा कि शुरुआती दिनों में आयशा की मां उन्हें पसंद नहीं करती थीं। जैकी इस बात से सहमत भी थे कि वो उस तरह नहीं दिखते थे कि कोई मां-बाप उन्हें अपनी लड़की के लिए एक्सेप्ट करे। उन्होंने कहा- इसमें समय लगा पर हमारी शादी हो गई।

आयशा ने जैकी से शादी के लिए मां को मनाया

एक इंटरव्यू में आयशा श्रॉफ ने बताया था कि उनके परिवार ने जैकी के साथ डेटिंग पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा- जब मैंने जैकी के साथ डेटिंग शुरू की तो मेरी मां ने मना किया, क्योंकि वो ‘दादा’ जैसे थे। मैं हमेशा उनसे छिपकर मिलती थी। एक दिन आयशा ने अपनी मां से कहा कि जैकी दुनिया का सबसे अमीर आदमी भले ही ना हो, लेकिन वो सबसे अच्छे दिल वाला लड़का है और वो उन्हें खुश रखेगा।

ऐसे शुरू हुई थी जैकी-आयशा की लव स्टोरी

एक बार जैकी श्रॉफ सड़क किनारे खड़े थे, तभी उन्हें 13 साल की एक लड़की स्कूल यूनिफॉर्म में बस में बैठी दिखाई दी। जैकी को उस लड़की से पहली ही नजर में प्यार हो गया। उन्होंने उससे नाम पूछा और बोले कि वे एक रिकॉर्डिंग स्टोर की ओर जा रहे हैं। क्या वे उनके साथ आना पसंद करेंगी? उसके बाद जैकी ने म्यूजिक एल्बम खरीदने में उस लड़की की मदद की। ये लड़की कोई और नहीं, आयशा थीं जो कि आज जैकी की पत्नी हैं।

पहले से किसी और को डेट कर रहे थे जैकी

उस मुलाकात के बाद दोनों एक-दूसरे से इस तरह प्रभावित हुए थे कि ये रिश्ता जल्द प्रेम में बदल गया। लेकिन दोनों की लव स्टोरी आसान नहीं रही। समस्या ये थी कि जैकी पहले से ही किसी के प्रेम में थे। जिस समय वे आयशा से मिले, उस समय उनकी गर्लफ्रेंड अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी करने गई थी। उसके आने के बाद जैकी उससे शादी करने वाले थे।

ऐसे शादी के बंधन तक पहुंचा रिश्ता

आयशा के सामने दो विकल्प थे या तो वे जैकी को हमेशा के लिए भूल जाएं या फिर उनकी गर्लफ्रेंड को साफ-साफ कहें कि वे जैकी से प्रेम करती हैं और शादी करने जा रही हैं। आयशा ने बाद वाले विकल्प को चुना। उन्होंने जैकी की गर्लफ्रेंड को पत्र लिखकर सब कुछ बता दिया। बाद में जैकी और आयशा ने 1987 में शादी कर ली।

शाही परिवार से थीं आयशा

आयशा शाही परिवार से थीं। काफी संपन्नता के बीच पली-बढ़ी थीं। लेकिन जैकी की खातिर वे उनके साथ चॉल में रहने को तैयार हो गई। उन्होंने जैकी के लिए कई त्याग किए। पिछले 34 सालों से दोनों साथ-साथ हैं।

Nashik Fireplace VIDEO: नासिक की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी, कई किमी दूर से दिख रहीं लपटें

महाराष्ट्र के नासिक की सिन्नर औद्योगिक क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया है। वहां की एक फैक्ट्री में आग लगने का वीडियो सामने आया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 08:37 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 08:37 PM (IST)

Nashik Fire VIDEO: नासिक की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी,  कई किमी दूर से दिख रहीं लपटें
नासिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग।

एएनआई, नासिक। महाराष्ट्र के नासिक की सिन्नर औद्योगिक क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया है। वहां की एक फैक्ट्री में आग लगने का वीडियो सामने आया है। आग लगने से फैक्ट्री को बहुत नुकसान हुआ है। आग की लपटें दूर से भी देख जा सकती हैं।

आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी

(Supply: Police) pic.twitter.com/8PxUBP4wIF

— ANI (@ANI) February 2, 2024

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आसपास के लोगों ने घटना की सूचना दी। उसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग को बुझाने पहुंच गई। अब आग को काबू में करने की कोशिश की जा रही है। अभी तक यह पता नहीं पाया है कि आग किन कारणों की वजह से लगी है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन