IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड्स हासिल करने की कगार पर आर अश्विन, इन गेंदबाजों को छोड़ेंगे पीछे

Ravichandran Ashwin Take a look at Wickets: रवींद्र जडेजा चोट के चलते बाहर हो गए है। आर अश्विन ने पहले मैच में 6 विकेट लिए थे। वह 500 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड हासिल सहित कई उपलब्धियां हासिल करने की कगार पर हैं।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 01 Feb 2024 05:07 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 01 Feb 2024 05:10 PM (IST)

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड्स हासिल करने की कगार पर आर अश्विन, इन गेंदबाजों को छोड़ेंगे पीछे
रविचंद्रन अश्विन (फाइल फोटो)

खेल डेस्क, इंदौर। Ravichandran Ashwin Take a look at Data: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को विशाखापट्टनम में शुरू होगा। इंग्लैंड टीम सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है। अब सीरीज में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर काफी जिम्मेदारी होगी। रवींद्र जडेजा चोट के चलते बाहर हो गए है। आर अश्विन ने पहले मैच में 6 विकेट लिए थे। वह 500 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड हासिल सहित कई उपलब्धियां हासिल करने की कगार पर हैं।

500 टेस्ट विकेट

आर अश्विन ने 96 मैचों में 496 टेस्ट विकेट लिए हैं। उन्हें 500 या अधिक विकेट लेने के लिए 4 विकेट की जरूरत है। अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज और दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में आर अश्विन के नाम 93 विकेट हैं। फिलहाल भागवत चंद्रशेखर के नाम 23 टेस्ट मैचों में 95 विकेटों लेने का रिकॉर्ड है। अश्विन 3 विकेट झटकते ही इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैचों में 100 विकेट

रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 100 या अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज से सिर्फ 7 विकेट दूर हैं। जेम्स एंडरसन 139 विकेट के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

भारत में सर्वाधिक विकेट

आर अश्विन के नाम भारत में खेले गए 56 मैचों में 343 विकेट लिए हैं। वह भारतीय धरती पर अनिल कुंबले के 350 टेस्ट विकेटों की संख्या को पीछे करने से 8 विकेट दूर हैं। बता दें रविचंद्रन टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अनिल कुंबले (619) विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं। कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417) और ईशात शर्मा (311) विकेट के साथ टॉप 5 में हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Edible Oil Worth in Indore: घटे दामों पर पूछताछ आने से सोया व मूंगफली तेल में सुधार

Edible Oil Worth in Indore: शुक्रवार को सोया तेल इंदौर 870-875, मूंगफली तेल इंदौर 1510-1520 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 02:20 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 02:20 AM (IST)

Edible Oil Price in Indore: घटे दामों पर पूछताछ आने से सोया व मूंगफली तेल में सुधार

Edible Oil Worth in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। घरेलू तेल बाजार में घटे दामों पर सोयाबीन और मूंगफली तेल में डिमांड छुटपुट रूप से आने के कारण सुधार रहा। सोया तेल इंदौर 870-875, मूंगफली तेल इंदौर 1510-1520 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। मांग का दबाव बढ़ने पर कीमतों में और सुधार की उम्मीद की जा रही है। हालांकि अमेरिका से निराशाजनक निर्यात आंकड़ों के कारण सीबोओटी कुछ कमजोर देखा गया।

अमेरिकी का सप्ताहिक सोयाबीन निर्यात 71 प्रतिशत गिरकर 1.65 लाख टन रह गया। ब्राजील से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच चीन की मांग एक बड़ी चिंता है। स्टोनेक्स एजेंसी ने ब्राजील मे सोयाबीन का उत्पादन का अनुमान 152.8 मिलियन टन से घटकर 150.35 मिलियन टन कर दिया है। यूएसडीए द्वारा ऊंचे अमेरिकी सोयाबीन तेल स्टाक की रिपोर्ट के बाद सीबीओटी सोया तेल ने अपनी बढ़त गंवाई और गिरावट के साथ बंद हुआ। यूएसडीए ने कहा दिसंबर के अंत में सोया तेल का स्टाक 10 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1.36 बिलियन पाउंड हो गया है।

प्रमुख आयातक चीन से कम मांग, ब्राजील की सस्ती फसल और अर्जेंटीना में अनुकूल मौसम से सीबीओटी सोयाबीन पर दबाव बढ़ गया है। चीन अमेरिकी बाजार में कमजोरी के संकेतों से केएलसीई 36 अंक माइनस पर कारोबार करता देखा गया। पाम तेल उत्पादन में गिरावट से मलेशिया का स्टॉक जनवरी अंत तक घट सकता है। मंडी में सोयाबीन 4500, सरसों निमाड़ी 6300, राइड़ा 4800-5000, नया 3900-4400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे। ब्राजील सोयामील पिछले एक साल में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। वहीं भारतीय सोयामील की कीमत ब्राजील से 100 डालर ऊंची चल रही है।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1510-1520, मुंबई मूंगफली तेल 1525, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 870-875, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 815-820, इंदौर पाम 893, मुंबई सोया रिफाइंड 750, सोया डीगम 800, मुंबई पाम तेल 846, राजकोट तेलिया 2390, गुजरात लूज 1475-1500, कपास्या तेल इंदौर 810 रुपये ।

प्लांट सोयाबीन खरीदी भाव – प्रकाश 4625, एमएस साल्वेक्स 4625, नीमच प्रोटीन 4650, धीरेंद्र सोया 4660, प्रतिष्ठा 4575, धानुका 4650, मित्तल 4600, जीवित भोजन 4600, सूर्या फूडस 4630, आरएच सिवनी 4650, हरिओम रिफाइनरी अमृत मंदसौर 4650, लिविंग फूड्स शुजालपुर 4600, धानुका नीमच 4630, आरएच साल्वेक्स 4650 रुपये प्रति क्विंटल।

कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1725, देवास 1725, उज्जैन 1725, खंडवा 1700, बुरहानपुर 1700, अकोला 2711 रुपये।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

PM Modi: पीएम मोदी के फैन हुए कांग्रेस के नेता, मुलाकात के बाद बोले- उन पर दैवीय कृपा

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कांग्रेस के बहिष्कार करने के बाद से आचार्य प्रमोद कृष्णम नाराज चल रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने भी पहुंच गए।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 03:31 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 03:35 PM (IST)

PM Modi: पीएम मोदी के फैन हुए कांग्रेस के नेता, मुलाकात के बाद बोले- उन पर दैवीय कृपा
पीएम मोदी के फैन हुए कांग्रेस के नेता।

एएनआई, नई दिल्ली। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कांग्रेस के बहिष्कार करने के बाद से आचार्य प्रमोद कृष्णम नाराज चल रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने भी पहुंच गए। दोनों की तस्वीरों को देखकर अब सियासी गलियारों में भाजपा से उनकी नजदीकियों की चर्चा हो रही है। उन्होंने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं पहली बार पीएम मोदी से मिला। मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि प्रधानमंत्री को निश्चित तौर पर किसी दैवीय शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त है। उनसे मिलने के बाद मुझे जो महसूस हुआ, उससे मैं कह सकता हूं कि वह दैवीय शक्ति का प्रतीक हैं। मैं उन भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं। इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है।

#WATCH | On his assembly with Prime Minister Narendra Modi, Congress chief Acharya Pramod Krishnam says, “I met PM Modi for the primary time. I’ve no hesitation in saying that the PM positively has the blessings of a divine energy. With what I felt after assembly him, I can say… pic.twitter.com/B9XOPIs721

— ANI (@ANI) February 2, 2024

मुझे खुशी है कि उन्होंने स्वीकार किया निमंत्रण

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए पीएम को निमंत्रण देने गया था। मुझे खुशी है और मैं आभार व्यक्त करता हूं कि पीएम मोदी ने मेरा निमंत्रण स्वीकार किया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

B-City celebs arrived on the awards present, Awards present, kartik aryan, sushmita sen, rakul preet kaur, ada sharma, sana malhotra, manish paul, manoj vajpayee | अवॉर्ड शो में बी-टाउन सेलेब्स पहुंचे: कार्तिक को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला; सुष्मिता सेन, रकुल प्रीत समेत अन्य सितारे नजर आए
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • B City Celebs Arrived At The Awards Present, Awards Present, Kartik Aryan, Sushmita Sen, Rakul Preet Kaur, Ada Sharma, Sana Malhotra, Manish Paul, Manoj Vajpayee

13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई में बीती रात एक अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के कई सितारों को स्पॉट किया गया। ये अवॉर्ड शो मुंबई के ताज लैंड्स में हुआ। ये मुंबई का पॉपुलर 5 स्टार होटल है और अक्सर यहां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े इवेंट्स होते रहते हैं। इस अवॉर्ड शो में कार्तिक आर्यन को फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। कार्तिक जल्द ही कबीर खान की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आएंगे। ये एक स्पोर्ट्स बायोपिक है जो कि पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर बेस्ड है।

टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल और मनोज बाजपेयी भी इस इवेंट में पहुंचे। मनोज बाजपेयी हाल ही में सीरीज ‘द किलर सूप’ में नजर आए थे। रकुल प्रीत ब्लैक स्लिट गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं। एक्ट्रेस 21 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से गोवा में शादी करने वाली हैं।

सुष्मिता सेन डार्क ब्लू शिमर गाउन में दिखीं। सान्या मल्होत्रा, अदा शर्मा, राधिका मदान भी इस अवॉर्ड शो में स्पॉट की गईं। इन सितारों के अलावा टीवी की दुनिया के भी कुछ सेलेब्स नजर आए। हिना खान, नेहा पेंडसे और रूपाली गांगुली भी दिखे।
फोटोज देखें..

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान हैं।

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान हैं।

रकुल प्रीत ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं।

रकुल प्रीत ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं।

सुष्मिता सेन हाल ही में 'आर्या' सीरीज में नजर आईं

सुष्मिता सेन हाल ही में ‘आर्या’ सीरीज में नजर आईं

नेहा पेंडसे फ्रॉक स्टाइल ड्रेस में नजर आईं।

नेहा पेंडसे फ्रॉक स्टाइल ड्रेस में नजर आईं।

एलनाज नौरोजी ईरानी-जर्मन एक्ट्रेस और मॉडल हैं।

एलनाज नौरोजी ईरानी-जर्मन एक्ट्रेस और मॉडल हैं।

सान्या मल्होत्रा हाल ही में फिल्म 'सैम बहादुर' में दिखी थीं।

सान्या मल्होत्रा हाल ही में फिल्म ‘सैम बहादुर’ में दिखी थीं।

मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की 'द किलर सूप' एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज 11 जनवरी को रिलीज हुई है।

मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की ‘द किलर सूप’ एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज 11 जनवरी को रिलीज हुई है।

सौरभ सचदेवा भी इवेंट में पहुंचे। सौरभ 'एनिमल' में बॉबी देओल के भाई के किरदार में दिखे।

सौरभ सचदेवा भी इवेंट में पहुंचे। सौरभ ‘एनिमल’ में बॉबी देओल के भाई के किरदार में दिखे।

अदा शर्मा फिल्म 'द केरला स्टोरी' में दिखाई दी थीं।

अदा शर्मा फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में दिखाई दी थीं।

हिना खान व्हाइट एंड ऑरेंज शिफॉन साड़ी में दिखीं।

हिना खान व्हाइट एंड ऑरेंज शिफॉन साड़ी में दिखीं।

Bade Miyan-Chhote Miyan stars Akshay, Tiger and Manushi had been seen on the airport, Jackie Bhagnani-Rakul Preet had been additionally seen. | सेलेब्स स्पॉटेड: बड़े मियां-छोटे मियां कास्ट अक्षय, टाइगर और मानुषी एयरपोर्ट पर नजर आए, जैकी भगनानी-रकुल प्रीत भी दिखे

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ आज यानी 2 फरवरी को मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। दोनों एक साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखाई दिए। इस दौरान अक्षय हुडी और कार्गो पैंट पहने दिखाई दिए। वहीं टाइगर कार्गो और टी-शर्ट लुक में नजर आए। बता दें दोनों एक्टर फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां की शूटिंग में व्यस्त हैं।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 21 फरवरी को गोवा में शादी करेंगे। 2 फरवरी की सुबह खबर आई थी कि शादी के बाद कपल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे, जिसमें बाॅलीवुड सेलेब्स के शामिल होने की बात कही गई थी।

नोरा फतेही भी व्हाइट को-ऑर्ड सेट पहने नजर आईं। नोरा विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म ‘क्रैक’ से अपना डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, एमी जैक्सन और अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे। फिल्म 23 फरवरी को रिलीज की जाएगी।

मुंबई के बांद्रा वेस्ट में सुष्मिता सेन स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस अपनी वेब सीरीज आर्या-3 को लेकर चर्चा में हैं। दर्शकों ने इसके सभी सीजन को खूब पसंद किया।

राशा थडानी पिंक टी-टॉप और जीन्स पहने नजर आईं। बता दें, राशा अभिषेक कपूर की अगली फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखेंगी। फिल्म में अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन लीड रोल में नजर आएंगे। इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म में अजय देवगन भी अहम किरदार में दिखेंगे। हालांकि रिलीज की तारीख को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन उम्मीद है कि फिल्म फरवरी, 2024 को रिलीज होगी।

मानुषी छिल्लर भी मुबंई एयरपोर्ट पर नजर आईं। एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने पोज दिया। मानुषी ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज चौहान से अपना डेब्यू किया था। अब एक्ट्रेस एक बार फिर अक्षय की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगी।

तमिल सुपरस्टार विजय की राजनीति में एंट्री, तमिझा वेत्री कजगम रखा पार्टी का नाम, बोले- लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे

तमिलनाडू के सुपरस्टार विजय ने राजनीति में एंट्री लेने की घोषणा कर दी है। वह अपनी पार्टी तमिझा वेत्री कड़गम से 2026 के तमिलनाडू विधानसभा चुनाव में उतरेंगे।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 03:50 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 03:50 PM (IST)

तमिल सुपरस्टार विजय की राजनीति में एंट्री, तमिझा वेत्री कजगम रखा पार्टी का नाम, बोले- लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे
तमिल सुपरस्टार विजय की राजनीति में एंट्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडू के सुपरस्टार विजय ने राजनीति में एंट्री लेने की घोषणा कर दी है। वह अपनी पार्टी तमिझा वेत्री कड़गम से 2026 के तमिलनाडू विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के मैदान में नहीं उतरेगी। उनकी पार्टी न ही किसी का समर्थन करेंगी। यह निर्णय पार्टी की बैठक में किया गया।

एक्टर विजय ने कहा कि वह राजनीति में आकर तमिलनाडू की जनता की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन फिल्मों के अपने काम को जारी रखेंगे। दरअसल, विजय को तमिलनाडू में बहुत बड़ी फैन फोलोइंग है। उनके फैंस उन्हें थलापति विजय कहते हैं। उन्हों उनके राजनीति में आने के एलान के बाद से ही उनके फैंस में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

राजनीति में आने से नहीं रोक सकते

अभिनेता विजय की राजनीति में आने के एलान पर डीएमके के प्रवक्ता टीकेएस एलंगोवन ने कहा कि देखिए हर किसी को (अपनी पार्टी शुरू करने का) अधिकार है। हम किसी को भी अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करने से नहीं रोक सकते हैं। संविधान इसकी अनुमति देता है, इसलिए हम कुछ नहीं कह सकते हैं।

अपनी विचारधारा के साथ आएं विजय

उन्होंने कहा कि अब सवाल यह है कि वह राजनीतिक पार्टी क्यों शुरू कर रहे हैं। वह किसके लिए लड़ने जा रहे हैं। अगर वह अपनी नीतियों और विचारधाराओं को लेकर सामने आते हैं, तो हम इसे स्वीकार कर सकते हैं।

डीएमके ने विचारधारा पर किया काम

उन्होंने कहा कि अब जहां तक ​​डीएमके का सवाल है। हमारी एक विचारधारा है जिसके लिए हमने काम किया है। हम शुरू से ही इस विचारधारा के साथ रहे हैं। हमने इसके अनुरूप बहुत सारे काम किए हैं। हमने लोगों को अच्छी शिक्षा और अच्छा रोजगार दिलाया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Actress Shahnaz Gill tour Golden Temple |Bigg Boss 13′ fame actress Shehnaaz Gil | | गोल्डन टेम्पल पहुंचीं एक्ट्रेस शहनाज गिल: श्री दरबार साहिब में माथा टेका; दादा के साथ शेयर की फोटो

अमृतसर12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अभिनेत्री शहनाज गिल ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की। - Dainik Bhaskar

अभिनेत्री शहनाज गिल ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की।

अपने 30वें जन्मदिन के कुछ दिनों बाद, ‘बिग बॉस 13’ फेम अभिनेत्री शहनाज गिल ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की। 27 जनवरी को 30 साल की हो गईं शहनाज़ ने इंस्टाग्राम पर मंदिर की अपनी पवित्र यात्रा की तस्वीरों की श्रृंखला साझा की।

‘काला शाह काला’ की अभिनेत्री, जिनके फोटो- शेयरिंग एप्लिकेशन

केसरी पाइप और बिहारी टाकीज हैं बड़े बकायादार, सालों से नहीं दे रहे टैक्स

यह राजस्व निगम को कर के द्वारा मिलती है पर शहर के कई ऐसे लोग, संस्था और व्यावसायिक फर्म हैं, जिन्होंने सालों से संपत्ति समेत समेकित कर नहीं पटाया है। इनकी सूची काफी लंबी है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 01:35 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 01:35 AM (IST)

केसरी पाइप और बिहारी टाकीज हैं बड़े बकायादार, सालों से नहीं दे रहे टैक्स
निगम कमिश्नर की सख्ती के बाद राजस्व वसूली की कवायद तेज

बिलासपुर । शहर में विकास कार्य कराने और नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम के पास राजस्व एक मुख्य और महत्वपूर्ण जरिया है, जिसके माध्यम से नगर निगम सड़क, पानी, बिजली, साफ-सफाई जैसी आवश्यक कार्यों का निष्पादन करता है। यह राजस्व निगम को कर के द्वारा मिलती है पर शहर के कई ऐसे लोग, संस्था और व्यावसायिक फर्म हैं, जिन्होंने सालों से संपत्ति समेत समेकित कर नहीं पटाया है। इनकी सूची काफी लंबी है। कुछ तो ऐसे बड़े बकायादार हैं, जिनमें बीएसएनएल, केसरी पाइप फैक्ट्री, बिहारी चित्र मंदिर प्रमुख हैं। जिनका लगभग 25 लाख तक बकाया है और कुछ ऐसे हैं, जिन्होंने साल 2013 से टैक्स नहीं पटाया है। ऐसे में शुक्रवार को दस बड़े और पुराने बकायादारों के नाम सार्वजनिक किया गया है।

यें हैं वो बकायादार

– बीएसएनएल – साल 2021-22 से 2023-24 = 24,52,819 राशि

– केसरी पाइप फैक्ट्री – साल 2016-17 से 2023-24 = 18,78,338 राशि

– बिहारी चित्र मंदिर – साल 2014-15 से 2023-24 = 9,76,256 राशि

– मेसर्स पंचवटी इन – साल 2018-19 से 2023-24 = 9,38,332 राशि

– सुरजीत कौर – साल 2020-21 से 2023-24 = 6,19,827 राशि

– वासुदेव ट्रेडिंग कंपनी – साल 2019-2020 से 2023-24 = 6,08,037 राशि

– अरूण कुमार अग्रवाल – साल 2013-14 से 2023-24 = 5,80,350 राशि

– हंसमुख लाल चौहान – साल 2009-10 से 2023-24 = 5,70,420 राशि

– मीना रानी गाबा – साल 2017-18 से 2023-24 = 5,27,973 राशि

– गोदावरी बाई शेष – साल 2017-18 से 2023-24 = 5,22,377 राशि

घर और दुकानों पर कर रहे नोटिस चस्पा

नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर राजस्व वसूली के लिए अनूठी पहल करते हुए संपत्ति समेत अन्य कर नहीं पटाने वाले बकायादारों के घरों और दुकानों पर नोटिस चस्पा करने का काम निगम द्वारा शुरू कर दिया गया है। ऐसे बकायादारों के घर और संस्था में चस्पा किए जा रहे नोटिस में बकाया कर का विवरण उल्लेखित है। इसके अलावा कर शीघ्र जमा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

ENG Taking part in 11 2nd Take a look at: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का किया एलान, जेम्स एंडरसन की वापसी

ENG Taking part in 11 vs IND 2nd Take a look at: शोएब बशीर चोट के कारण बाहर हुए जैक लीच की जगह लेंगे। पहले टेस्ट मैच में लीच के पैर में हीमाटोमा हो गया था। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मार्क वुड की जगह लिया गया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 01 Feb 2024 03:46 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 01 Feb 2024 03:47 PM (IST)

ENG Playing 11 2nd Test: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का किया एलान, जेम्स एंडरसन की वापसी
जेम्स एंडरसन (फाइल फोटो)

HighLights

  1. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
  2. इंग्लैंड पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। ENG Taking part in 11 vs IND 2nd Take a look at: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है। हैदराबाद में मिली जीत के बावजूद दूसरे टेस्ट के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं। इंग्लैंड ने पहले मैच में 28 रन से जीत हासिल की थी। दूसरे टेस्ट मैच में दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। वहीं, 20 वर्षीय स्पिनर शोएब बशीर डेब्यू करेंगे।

जैक लीच दूसरे टेस्ट से बाहर

शोएब बशीर चोट के कारण बाहर हुए जैक लीच की जगह लेंगे। पहले टेस्ट मैच में लीच के पैर में हीमाटोमा हो गया था। जिस कारण से वो दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए। वहीं, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मार्क वुड की जगह लिया गया है।

सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरेगी टीम इंडिया

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। विराट कोहली निजी कारणों से दो टेस्ट से बाहर है। ऐसे में टीम इंडिया कागजों पर अनुभवहीन दिखाई देती है। बल्लेबाजी में टीम इंग्लैंड के सीनियर खिलाड़ी जो रूट से पिछड़ रही है। रूट 136 टेस्ट में 1,147 रन बना चुके हैं। वहीं, टीम इंडिया के 17 सदस्यीय दल के टेस्ट रन 10,702 रन है।

IND Vs ENG 2nd Take a look at: फिरकी का चलेगा जादू या बल्ला उगलेगा आग, यहां देखें विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हर्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले से सपा दुखी, रामगोपाल ने उठाए सवाल

ज्ञानवापी मामले में बुधवार को वाराणसी की अदालत ने हिंदू पक्ष को व्यास जी के तहखाने में पूजा की इजाजत दे दी थी। अदालत के इस फैसले से समाजवादी पार्टी खुश नहीं है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 04:46 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 04:49 PM (IST)

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले से सपा दुखी, रामगोपाल ने उठाए सवाल
ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले से सपा दुखी।

एजेंसी, नई दिल्ली। ज्ञानवापी मामले में बुधवार को वाराणसी की अदालत ने हिंदू पक्ष को व्यास जी के तहखाने में पूजा की इजाजत दे दी थी। अदालत के इस फैसले से समाजवादी पार्टी खुश नहीं है। सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने इस पर सवाल उठा दिए हैं।

‘सही फैसला नहीं सुनाती अदालतें’

रामगोपाल यादव ने इस फैसले पर कहा कि कई बार देखा गया है कि अदालते सही फैसला नहीं सुनाती हैं। अदालत के कई आदेशों का विरोध हुआ है। उनके फैसलों और उसकी नीयत पर भी सवाल उठाए गए हैं। अब यह तो हमें खुद से पूछना चाहिए कि क्या अदालतों के फैसले हर बार ठीक ही होते हैं।

रामगोपाल यादव से पत्रकारों ने पूछा कि इस पर विस्तार से बताइए, तो उन्होंने कहा कि अदालतों के फैसलों में उंगली नहीं उठाई जा सकती है, लेकिन यह बिल्कुल ही सही है ऐसा भी नहीं है। हर फैसले के दो पहलू होते हैं, यह एक के लिए सही तो दूसरे के लिए गलत है। उसके बाद उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का ही फैसला सर्वमान्य होगा।

फैसले के बाद मिला इनाम

हम जानते हैं एक फैसले आया था। उसके बाद कोई राज्यसभा पहुंच गया। किसी को आयोग का अध्यक्ष बना दिया जाएगा। यह ही होता रहा है।

जल्दबाजी में दिया फैसला: सैफुल्ला रहमानी

उधर, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी अदालत के फैसले पर एतराज जताया है। बोर्ड के अध्यक्ष सैफुल्ला रहमानी ने कहा कि ज्ञानवापी में कोर्ट के फैसले के बाद जो भी हो रहा है, उससे मुस्लिमों को तो धक्का लगा ही है। अमन पसंद लोग भी बहुत परेशान हैं। अदालत को फैसले से पहले विचार करना चाहिए। यह फैसला जल्दबाजी में दिया गया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन