‘By no means acquired assist from Vivek Oberoi’, akshay oberoi, vivek oberoi, suresh oberoi, fighter, deepika padukone, hritik roshan | ‘विवेक ओबेरॉय से कभी मदद नहीं मिली’: एक्टर अक्षय ओबेरॉय बोले- अगर मदद मिलती, तो शायद करियर में रफ्तार पकड़ता

8 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

अक्षय ओबेरॉय ने मात्र 12 साल की उम्र से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने साल 2002 में आई फिल्म ‘अमेरिकन चाय’ में एक बाल कलाकार का किरदार निभाया था। अक्षय ने 2010 में राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘इसी लाइफ में’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद अक्षय ने ‘गुड़गांव’ फिल्म में एक हरियाणवी किरदार निभाया। इस किरदार से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली। उन्होंने दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पीकू’ में भी एक छोटा-सा किरदार निभाया।

अक्षय ओबेरॉय ने 'फाइटर' में स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान का किरदार निभाया है।

अक्षय ओबेरॉय ने ‘फाइटर’ में स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान का किरदार निभाया है।

अक्षय ने ‘फितूर’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में अक्षय, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आए हैं। अक्षय ओबेरॉय बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के कजिन ब्रदर हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत की। अक्षय ने इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ शेयर की। ‘संघर्ष जितना लंबा होगा, सफलता भी उतनी ही बड़ी मिलेगी’ कुछ इस अंदाज में अक्षय ओबेरॉय से बातचीत शुरू हुई। चलिए जानते हैं, उनकी लाइफ के कुछ अनसुने पहलुओं के बारे में।

सवाल- अपनी जर्नी के बारे में शुरू से बताइए।
जवाब- इस समय हमारी इंडस्ट्री आंकड़ों और कमर्शियल सक्सेस में फंसी हुई है। ऐसे में जब कोई कलाकारी (टैलेंट) को तवज्जो देता है, तो बहुत अच्छा लगता है। मेरी पहली फिल्म साल 2002 में आई थी। उस समय मैं 12 साल का था। मेरी परवरिश अमेरिका में हुई।

मैं अपनी मां के साथ एक ग्रोसरी स्टोर में था, जहां मां सब्जियां खरीद रही थीं। वहां एक पोस्टर लगा हुआ था- ‘अमेरिकन चाय’ में एक किरदार के लिए मेकर्स को इंडियन लड़के की तलाश थी। मैंने उस पोस्टर की तस्वीर खींची और फिर दिए गए नंबर पर कॉल किया। मैंने मां को बताया कि मैं ऑडिशन देना चाहता हूं। फिर मैंने ऑडिशन दिया और मुझे रोल के लिए सिलेक्ट कर लिया गया।

सवाल- क्या हमेशा से एक्टिंग करना चाहते थे? कलाकार बनने के बारे में कब सोचा?
जवाब- बचपन में मेरे पापा मुझे फिल्में दिखाते थे। सच कहूं तो पापा को एक्टर्स में बहुत दिलचस्पी थी। पहले उन्होंने मुझे अमिताभ बच्चन की फिल्में दिखाईं। फिर गुरुदत्त साहब की फिल्में, उसके बाद शम्मी कपूर की फिल्में दिखाईं। बचपन से मेरे और पापा के बीच में बातचीत होती थी। वे मुझसे पूछते थे कि तुम्हें फिल्म में किरदारों की एक्टिंग कैसी लगी? मुझे लगता है उनको एक्टर्स से हमेशा से लगाव रहा है,और फिर तकदीर भी तो होती है। कब, कौन, कहां से कहां पहुंच जाए, कुछ पता नहीं चलता। मैं मानता हूं कि मेरा एक्टिंग की तरफ रुझान अपने पापा की वजह से आया है।

जब मैंने ‘अमेरिकन चाय’ फिल्म की तो मुझे एक्टिंग का और भी ज्यादा शौक हो गया। फिर मैंने अपने पापा से एक्टिंग की पढ़ाई करने की ख्वाहिश जाहिर की। उन्होंने हामी भर दी। जब मैं अमेरिका के एक कॉलेज में थीएटर आर्ट्स इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहा था, तो मुझे महसूस हुआ कि अमेरिका में मेरा कुछ नहीं होने वाला। मुझे लगा शायद भारत जाकर मैं एक्टिंग कर सकूं। इसलिए फिर मैं साल 2008 में अपनी बोरी-बिस्तर बांध कर वहां से निकला और सीधा भारत आया। पहले मुझे कोई जानता नहीं था, इसलिए मैं रोज पृथ्वी थीएटर जाया करता था। वहां मुझे मकरंद देशपांडे मिले। उन्होंने मुझसे एक दफा पूछ ही लिया कि मैं वहां रोज क्यों आता हूं? मैंने उन्हें बताया कि मुझे एक्टिंग का बहुत शौक है।

सवाल- पृथ्वी थीएटर के बारे में कैसे पता चला?
जवाब- मैं बचपन से ही मुंबई आया-जाया करता था। पापा को भारत से बहुत लगाव है। मेरे पापा अमेरिका में रेस्टोरेंट संभालते हैं। उन्हें भारत से बहुत प्यार है। पापा ने पहले ही कह दिया था कि वे अमेरिका में अपनी अंतिम सांस नहीं लेना चाहते। इसलिए 55 साल की उम्र में उन्होंने अमेरिका में सब बेच कर वापस भारत आने का डिसिजन लिया था। साल 2004 में मैं अपने पिता के साथ भारत आ गया था। अमेरिका में जब छुट्टियां होती थीं, तब हम लोग 2-3 महीने के लिए भारत आया करते थे। खास बात ये है कि हम परिवार वालों से मिलने नहीं, बल्कि मुंबई की हवा खाने आया करते थे। पापा को भी हमेशा लगता था कि बच्चों को भारत का कल्चर दिखाना चाहिए।

जहां तक पृथ्वी की बात है, तो मैं पहले से पृथ्वी थीएटर के बारे में जानता था। उस समय हम लोग सांताक्रूज में रहा करते थे और मैं रिक्शे से पृथ्वी जाता था। मकरंद देशपांडे ने मेरा साथ दिया। उन्होंने मुझे ‘मिस ब्यूटीफुल’ में एक छोटा सा रोल दिया। धीरे-धीरे मैं ऑडिशन देने लगा। फिर मैंने अपनी पहली फिल्म ‘इसी लाइफ में’ राजश्री प्रोडक्शन के साथ की। राजश्री प्रोडक्शन, उन चंद कंपनियों में से एक है जो नए लोगों को मौका देते हैं। मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूं कि मुझे उनके साथ एक मौका मिला। लेकिन वो फिल्म बहुत बुरी तरह पिटी। जहां पहला शो 9 बजे लगा, वहीं दूसरा शो 9:30 बजे उतर भी गया था। इस वजह से एक्टिंग में थोड़ा गैप जरूर आया।

हालांकि ‘इसी लाइफ में’ फिल्म में मेरे रोल की तारीफ हुई थी। मुझे लगता है मैं इस चीज में लकी हूं कि लोग खासतौर से क्रिटिक्स मेरे काम को पहचानते हैं और सराहना भी करते हैं। इसके बाद फिर गैप आने की वजह से मैं वापस थीएटर करने लगा। फिर मैंने एम टीवी का एक शो ‘एम टीवी रश’ किया। इस 15 मिनट के शो के बाद उसी डायरेक्टर ने मुझे एक फिल्म ऑफर की। फिल्म का नाम था ‘पिज्जा’। ‘पिज्जा’ के बाद मुझे लगातार काम मिलता रहा। फिर मैंने ‘गुड़गांव’, ‘लाल रंग’, ‘इनसाइड एज’ और भी कई सारे शोज और प्रोजेक्ट्स किए।

सवाल- आपने पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के किरदार निभाए हैं। क्या निभाना में मजा आता है और क्या निभाने में मुश्किल होती है?
जवाब- हर एक्टर की लाइफ में एक ऐसी फिल्म जरूर आती है, जो उसके लिए बहुत अहम बन जाती है। मेरे लिए वो फिल्म ‘गुड़गांव’ थीं। मैंने उसमें एक हरियाणवी व्यक्ति का किरदार निभाया था। हालांकि मैं न्यू जर्सी से था, और ऐसे में इस तरह के किरदार में ढलना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। शुरुआत में लोगों को मेरी शक्ल देखकर ये भी लगा था कि मैं निगेटिव रोल कैसे निभा पाऊंगा। लेकिन शंकर रमन, जो फिल्म के डायरेक्टर थे, उन्होंने बखूबी ये कर दिखाया था। उसके बाद मुझे ‘फ्लेश’ मिली। ‘फ्लेश’ में मेरे काम की काफी तारीफ हुई थी। फिल्म में मैंने खूंखार ट्रांसजेंडर का रोल निभाया था।

सवाल- क्या आपको टाइपकास्ट होने का डर था?
जवाब- हमारी इंडस्ट्री रोजाना लोगों को टाइपकास्ट करती रहती है। पर भूखा आदमी हमेशा काम करना चाहता है। उसे इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता। खुद को यहां खुशनसीब मानता हूं कि मेरी जिंदगी में सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद जैसे अच्छे लोग आए।

सवाल- आप विवेक ओबेरॉय के कजिन ब्रदर हैं, लेकिन आपने कभी इस बारे में बात नहीं की।
जवाब- अगर मुझे विवेक भाई की तरफ से मदद मिलती, तो क्यों नहीं लेता। अगर वो मेरे साथ होते, तो उनका हाथ क्यों नहीं पकड़ता। ना उन्होंने कभी पूछा, ना मैंने कभी कहा। वो अपना काम करते रहे, और मैं अपना। हालांकि मैं सुरेश ताऊजी और विवेक भाई की बहुत इज्जत करता हूं। दोनों बहुत ही गजब के एक्टर्स हैं। लेकिन हां, मैंने कभी उनसे सपोर्ट नहीं लिया। सच कहूं तो हमारा ज्यादा मिलना-जुलना भी नहीं था। मैं उनको ब्लेम नहीं करूंगा। मैंने ना कभी ये बोला है और ना बोलूंगा कि उन्होंने मेरी कभी मदद नहीं की। लेकिन जो सच्चाई है, वो सच्चाई है।

मुझे ना कभी मदद मिली और ना मैंने कभी मदद मांगी। इत्तेफाक रहा कि मुझे ‘इनसाइड एज’ मिली, जिसमें मेरे साथ विवेक ओबेरॉय भी थे। जब पीछे मुड़कर देखता हूं, तो ऐसा जरूर लगता है कि अगर उनकी मदद मिलती तो शायद करियर में और रफ्तार पकड़ता। चूंकि अब फेलियर इतना देख चुका हूं, कि सक्सेस और फेलियर दोनों बैलेंस्ड कर सकता हूं।

अक्षय ओबेरॉय एक्टर विवेक ओबेरॉय के कजिन ब्रदर हैं।

अक्षय ओबेरॉय एक्टर विवेक ओबेरॉय के कजिन ब्रदर हैं।

सवाल- जिंदगी में आए रिजेक्शंस को कैसे हैंडल करते हैं?
जवाब- पैशन आपको पागलपन की हद तक ले जाता है। दरअसल मैं बहुत ही हंबल आदमी हूं। मैं पार्टीज में पीछे खड़ा रहता हूं। लेकिन एक्टिंग को लेकर मैं मॉडेस्ट नहीं हूं, बल्कि बहुत जुनूनी हूं। रिजेक्शंस को देखकर मुझे लगता है कि मैं एक दिन मंजिल तक जरूर पहुंचूंगा। मैं फेलियर से निगेटिव नहीं होता। हमेशा एक विश्वास रहता है कि मैं भी एक दिन आगे जाऊंगा। मैं हमेशा पॉजिटिव रहने पर भरोसा रखता हूं। मेरा करियर भी कदम-दर-कदम चला है। मुझे पता है मेरा एक्सपीरियंस कोई मुझसे छीन नहीं सकता।

सवाल- आपकी शुरुआती फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। आजकल इंडस्ट्री में आंकड़े और कमर्शियल सक्सेस बहुत जरूरी हो गया है। ऐसे में आप खुद का हौसला कैसे बरकरार रखते हैं?
जवाब- उम्मीद। मुझे लगता है हम भारतीयों के लिए उम्मीद बहुत बड़ा इमोशन है। मेरे अंदर हमेशा उम्मीद रही है कि एक दिन जहां पहुंचना चाहता हूं, वहां जरूर पहुंचूंगा। मुझे लगता है उम्मीद कभी जाने नहीं देनी चाहिए। मैं निगेटिव सोचता ही नहीं हूं।

सवाल- आपकी जिंदगी में सपोर्ट सिस्टम कौन है, जिसने आपका हमेशा साथ दिया हो?
जवाब- मेरी वाइफ, मेरा भाई, मेरे पेरेंट्स। सच कहूं तो मेरा भाई मुझे बहुत सपोर्ट करता है। हालांकि वो LA में रहता है, लेकिन जैसे ही उसे ‘फाइटर’ की रिलीज डेट पता चली, वो तुरंत टिकट बुक करके आ गया था। उसकी आंखों की खुशी देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है।

सवाल- ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करने का एक्सपीरियंस बताइए।
जवाब- ऋतिक रोशन के साथ काम करना एक अविश्वसनीय एक्सपीरियंस था। कमाल का मैजिकल मोमेंट था। बचपन से जो आपके आइडल रहे हैं, जब उनके साथ आप स्क्रीन शेयर करें, खड़े होकर डांस करें, सीन परफॉर्म करें, तो एक अलग ही एक्सपीरियंस महसूस होता है। ऊपर से फिल्म में अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण भी हैं। फिल्म के हर दिन शूट पर मुझे लगा कि मेरे साथ कुछ मैजिक हो रहा है और मैं सपना देख रहा हूं। सच कहूं अभी थोड़ा बुरा भी लग रहा है कि सपना खत्म हो चुका है, फिल्म शूट हो चुकी है। अब ये हमारी नहीं बल्कि दुनिया की फिल्म हो गई है।

सवाल- आप दीपिका और अनिल कपूर के साथ पहले भी काम कर चुके हैं। इसके बारे में कुछ बताइए।
जवाब- दीपिका के साथ मैंने ‘पीकू’ की थी। उस फिल्म में मेरा डेढ़ मिनट का रोल था। वहीं अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में’ छोटा सा रोल किया था। अनिल कपूर की आंखों में देखकर ये लगता है जैसे वो कहना चाह रहे हैं कि मैं धीरे-धीरे इंडस्ट्री में आगे बढ़ रहा हूं। जिंदगी में डेस्टनी, लक और कनेक्शंस पर मैं यकीन रखता हूं।

सवाल- क्या आपने ऋतिक रोशन को बताया कि आप उन्हें अपना आइडल मानते हैं?
जवाब- नहीं, अभी तक नहीं। मैं चाहता हूं वो ये शो देख लें और उन्हें खुद पता लग जाए। ऋतिक रोशन बहुत ही मॉडेस्ट सुपरस्टार हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान या फिर स्क्रीनिंग हो या ट्रेलर लॉन्च इवेंट हो, हर जगह ऋतिक ने हमें बुलाया। उनके जैसा बड़ा स्टार ऐसा नहीं करता है। अगर वो ना भी बुलाते तो भी मीडिया उनके लिए आ जाती।

सवाल- ‘फाइटर’ में अपने किरदार के लिए तैयारी कैसे की?
जवाब- मेरे लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग काफी सही रही। हम सब जानते हैं ऋतिक रोशन और करण सिंह ग्रोवर की बॉडी बहुत अच्छी है। ऊपर से फिल्म में हमें वर्दी पहननी थी, इसलिए मैं समझ गया था कि मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। मैंने इंटरमिटेंट फास्टिंग की, और मुझे अपनी बॉडी में काफी फर्क देखने को मिला। सच कहूं तो मैं अभी भी 12 बजे और 6 बजे के बीच में ही खाना खाता हूं।

सवाल- अपने अंदर की पॉजिटिविटी को कैसे बरकरार रखते हैं?
जवाब- जुनून। जब आदमी सिर्फ मंजिल देखता है और तय करता है कि मुझे यहां तक पहुंचना है, तो ऐसे में आप दाएं या बाएं नहीं, बल्कि सिर्फ मंजिल देखते हैं। मैं बहुत ही सख्त आदमी हूं जो अंदर से नहीं टूटता। मैंने हार देखी है, इसलिए चाहे जो भी हो, मैं हमेशा फोकस्ड रहता हूं।

सवाल- आपको इंस्पिरेशन कहां से मिलता है?
जवाब- मैं हर दिन किसी ना किसी से इंस्पायर होता हूं। जब अनिल कपूर को सेट पर देखता हूं, तो उनके अंदर की न्यूकमर वाली एनर्जी बहुत इंस्पायर करती है। स्पॉट बॉय की मेहनत भी बहुत इंस्पायर करती है।

सवाल- लाइफ में अब एंबीशन क्या है?
जवाब- लोगों की लाइफ में एंबीशन हमेशा बदलता रहता है। कभी किसी को अच्छा रोल चाहिए होता है, तो कभी कमर्शियल सक्सेसफुल फिल्म। मैं एक बड़ी फिल्म में लीड रोल करना चाहता हूं। मैं चाहती हूं मेरी ऑडियंस मुझे जाने। मैं भी कमर्शियल फिल्म करूं। ये इच्छा पहले नहीं थी, लेकिन अब जागने लगी है। अब मैं और मेहनत करना, और आगे बढ़ना चाहता हूं।

सवाल- जब लोग आपको पहचानते हैं, कैसा लगता है?
जवाब- जब लोग मुझे पहचानते हैं बहुत अच्छा लगता है। खुद पर गर्व महसूस करता हूं और सिद्धार्थ आनंद (‘फाइटर’ के डायरेक्टर) को शुक्रिया कहना चाहता हूं कि मेरे सीन पर लोगों ने तालियां बजाईं, सीटी मारी और इमोशनल भी हुए।

सवाल- इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की एक अच्छी और एक बुरी चीज क्या लगती है?
जवाब- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री एक परिवार जैसा है। अच्छी बात ये है कि हमारी इंडस्ट्री में इंसानियत बहुत है। बुरी चीज है- सोशल मीडिया का प्रेशर होना। आजकल मार्केटिंग भी सोशल मीडिया पर ही चलती है। दरअसल आजकल कास्टिंग डायरेक्टर भी सोशल मीडिया के फॉलोअर्स देखते हैं। अगर कोई मेहनती एक्टर हैं, लेकिन उसकी फैन फालोइंग नहीं है, तो उसे काम मिलना मुश्किल हो जाता है।

अक्षय ओबेरॉय ने 'थार', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा', 'पीकू' जैसी फिल्मों में काम किया है।

अक्षय ओबेरॉय ने ‘थार’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘पीकू’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

सवाल- क्या इस बात का बुरा लगता है कि लोग बॉक्स ऑफिस के नंबर्स को ज्यादा महत्व देते हैं ना कि आर्ट को।
जवाब- जी बिल्कुल, बुरा लगता है। लेकिन अभी दुनियादारी उसी में चलती है। जब हम इस सिस्टम में जी रहे हैं, तो मैं सिस्टम के खिलाफ नहीं लड़ सकता।

सवाल- ओटीटी के आने से क्या बदलाव आया ?
जवाब- मेरे जैसे बहुत सारे लोगों को ओटीटी का फायदा मिला है। इससे ट्रांसपेरेंसी और मेरिट जरूर आ गई है। मुझे भी ओटीटी पर सराहना मिली, इसलिए ‘फाइटर’ फिल्म में रोल मिला। पहले जान-पहचान की वजह से काम मिलता था, लेकिन अब ओटीटी पर आपका काम देखकर रोल मिल जाते हैं।

रात 10 से सुबह छह बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध

कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1985 की धारा-18 तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम, 2000 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, नगर निगम एवं नगर पालिका की सीमा से बाहर के क्षेत्रों में एवं अन्य क्षेत्र

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 02:07 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 02:07 AM (IST)

रात 10 से सुबह छह बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध
कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश, 31 मई 2024 तक संपूर्ण बिलासपुर जिले में रहेगा प्रभावशील

बिलासपुर । सुप्रीम कोर्ट और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के निर्देश के मद्देनजर कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने रात 10 से सुबह छह बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।

कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1985 की धारा-18 तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम, 2000 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, नगर निगम एवं नगर पालिका की सीमा से बाहर के क्षेत्रों में एवं अन्य क्षेत्र, जो नगर निगम या नगर पालिका की सीमा के अन्तर्गत आते हैं, में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाना या करवाया जाना पूर्ण रूप से निषिद्ध कर दिया है। जारी आदेश में कहा है कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग विशेष परिस्थितियों में अनुमति लेकर किया जा सकेगा, किन्तु ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्र साधारण किस्म के होंगे एवं मध्यम आबाज में ही प्रयोग किए जाएंगे। लोक शांति को देखते हुए लम्बे चोंगे वाले लाउड स्पीकरों, डीजे का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाता है। एक से अधिक लाउड स्पीकर, डीजे समूहों में लगाया जाना भी प्रतिबंधित किया जाता है। अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग के लिए अनुमति जिला मुख्यालय पर अनुविभागीय दंडाधिकारी बिलासपुर एवं अनुविभाग मुख्यालयों पर अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसील मुख्यालयों में तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी, उप तहसील मुख्यालयों में अतिरिक्त तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी, तथा जहां उपरोक्त मुख्यालय न हो वहां ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित थाना प्रभारी की लिखित पूर्वानुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा, परन्तु शैक्षणिक संस्थाओं, रिहायशी क्षेत्रों, चिकित्सालय, नर्सिंग होम, न्यायालय परिसर, शासकीय कार्यालय, छात्रावास, नगर पालिका परिसर जनपद पंचायत एवं अन्य किसी स्थानीय निकाय के कार्यालयों, बैंक, पोस्ट आफिस, दूरभाष केन्द्र आदि से 100 मीटर की दूरी के भीतर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सामान्य स्थिति में भी पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है।

सक्षम अधिकारी की लिखित अनुमति जरूरी

जारी आदेश में कलेक्टर ने कहा है कि अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी की लिखित अनुमति प्राप्त कर धीमी गति से ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जा सकता है, किन्तु उपरोक्तानुसार सक्षम अधिकारी, इस प्रकार की अनुमति देने के पूर्व क्षेत्र की विशेष परिस्थितियों, जनसुविधा एवं लोक शांति आदि का पूर्ण परीक्षण करके तथा अपने विवेक का समुचित प्रयोग करके ही लिखित अनुमति देंगे। रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होगा एवं दिनांक 31 मई 2024 तक संपूर्ण बिलासपुर जिले में प्रभावशील रहेगा।

यह बना प्रमुख कारण

जिले में नगरीय क्षेत्रों के अंतर्गत वैवाहिक कार्य, रैली, जुलूस, आमसभा, प्रचार माध्यमों के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। क्षेत्र के व्यस्ततम मार्गों, चौराहों, हाट बाजार, सड़कों, गलियों, बस्तयों, मोहल्लों, कालोनियों में तेज आवाज पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग भी किया जाता है। आये दिन त्यौहार सहित अन्य कार्यक्रमों के दौरान तेज आवाज में डीजे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग के कारण अबाध रूप से होने वाले शोरगुल से आम नागरिकों, विद्यार्थियों, दुर्बल, बीमार, वृद्धजनों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तथा इनपर इसका विपरी प्रभाव पड़ता है। साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं तथा विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग से विद्यार्थियों का शैक्षणिक कार्य में भी व्यवधान उत्पन्न होता है।

LIVE झारखंड: दो मंत्रियों के साथ चंपई सोरेन ने ली CM पद की शपथ, हेमंत सोरेन को 5 दिन की रिमांड

Jharkhand Information Newest Updates from Ranchi: भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सोरेन को पांच दिन की रिमांड पर भेजा है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 07:30 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 01:26 PM (IST)

LIVE झारखंड: दो मंत्रियों के साथ चंपई सोरेन ने ली CM पद की शपथ, हेमंत सोरेन को 5 दिन की रिमांड
चम्पई सोरेन के साथ ही कांग्रेस पार्टी के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता राज्य कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

HighLights

  1. झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नेता चुने गए हैं चम्पई
  2. राज्यपाल ने 10 दिन के अंदर बहुमत साबित करने को कहा
  3. झारखंड में सियासी उठापठक जारी

एजेंसी, रांची (Jharkhand Information Newest Updates from Ranchi)। चम्पई सोरेन झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बन गए हैं। शुक्रवार दिन में करीब 12.20 बजे राजभवन में पद तथा गोपनीयता की शपथ ली। चम्पई सोरेन के साथ ही कांग्रेस पार्टी के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता ने राज्य कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इसके बाद विधायकों को एकजुट रखने के लिए विशेष विमान से हैदराबाद ले जाया जा रहा है।

झामुमो और कांग्रेस के 43 विधायक हैदराबाद रवाना। बहुमत सिद्ध होने तक वहीं रहेंगे। यह विधायकों को एकजुट रखने और जोड़तोड़ से बचाने की कवायद है।

वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा शुक्रवार को संसद में गूंजा। विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि चुने हुए जन प्रतिनिधियों को परेशान किया जा रहा है। लोकसभा से विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया।

इस बीच, भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सोरेन को पांच दिन की रिमांड पर भेजा है।

#WATCH | Ranchi | Jharkhand Governor C.P. Radhakrishnan meets new CM of the state Champai Soren and newly sworn-in ministers Alamgir Alam and Satyanand Bhokta.

Leaders of the ruling alliance within the state additionally meet the Governor. pic.twitter.com/xwgZTHQ72J

— ANI (@ANI) February 2, 2024

Jharkhand Information Newest Updates from Ranchi

झारखंड में चम्पई सरकार 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी। वहीं गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने को कहा है।

इससे पहले हेमंत सोरेन की ईडी के हाथों गिरफ्तारी के बाद झारखंड में छाए सियासी संकट के बादल गुरुवार देर रात तब छंट गए, जब राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन विधायक दल के नेता चम्पई सोरेन को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रण दे दिया।

naidunia_image

इससे पहले झारखंड में पूरे दिन सियासी उठापटक जारी रही। झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की ओर से चम्पई को नया नेता चुन लिया गया, फिर भी राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित नहीं किया था। चम्पई के शपथ ग्रहण पर असमंजस के बीच महागठबंधन के विधायकों को एकजुट रखने के लिए भी मशक्कत की जाती रही।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Rakul-Jackie will host reception get together in Mumbai | मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होस्ट नहीं करेंगे रकुल-जैकी: सिर्फ गोवा में होंगे सभी फंक्शन, 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे कपल

11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बाॅलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 21 फरवरी को गोवा में शादी करेंगे। 2 फरवरी की सुबह खबर आई थी कि शादी के बाद कपल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे, जिसमें बाॅलीवुड सेलेब्स के शामिल होने की बात कही गई थी।

हालांकि, कपल के एक करीबी सूत्र ने इस बात को खारिज कर दिया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल और जैकी केवल गोवा में अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे। इसके बाद मुंबई या कहीं और कोई रिसेप्शन नहीं होगा।

अफवाह थी कि साउथ इंडस्ट्री के लोग भी शामिल होंगे
जानकारी मिली थी यह रिसेप्शन 22 फरवरी के बाद होने वाला था। साथ ही फेमस प्रोड्यूसर-डायरेक्टर समेत कई मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद जताई गई थी।

गेस्ट लिस्ट भी सामने आई थी
रिसेप्शन पार्टी से जुड़ी एक गेस्ट लिस्ट भी सामने आई थी। पार्टी में क्लोज फ्रेंड्स के अलावा सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करण जौहर, अनिल कपूर, अरशद वारसी, पृथ्वीराज सुकुमारन, नागा चैतन्य, आयुष्मान खुराना, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, करिश्मा कपूर, अल्लू अर्जुन, राम चरण, महेश बाबू, डेविड धवन जैसे सेलेब्स के शामिल होने की बात कही गई थी।

मिडल ईस्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे
कुछ दिन पहले यह खबर सामने आई थी कि कपल पहले मिडल ईस्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की वेड इन इंडिया अपील के बाद दोनों अब भारत में रहकर ही शादी करेंगे।

3 दिन गोवा में चलेंगे शादी के फंक्शन
3 दिन तक गोवा में शादी के फंक्शन चलेंगे। 19 और 20 फरवरी को गोवा में प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे। इसके बाद 21 फरवरी को जैकी के साथ रकुल शादी के बंधन में बंध जाएंगी। Delhi Occasions के सूत्र के अनुसार, कपल शादी की डेट और फंक्शन को प्राइवेट रखना चाहता है। डिजाइनर्स से लेकर फोटोग्राफर तक, किसी को भी तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

ऐसे में शादी में नो फोन पॉलिसी भी होगी। शादी की कोई तस्वीर लीक न हो, इसलिए शादी में आए गेस्ट अपने पास फोन नहीं रख पाएंगे।

2022 में रकुल ने रिश्ते पर लगाई थी मुहर
रकुल और जैकी करीब 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ वेकेशन पर जाते रहते हैं। रकुल ने 2022 में अपने बर्थडे पर जैकी के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट कर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। उन्होंने जैकी को उस साल का ‘सबसे बड़ा गिफ्ट’ बताया था।

अपनी लव स्टोरी के बारे में रकुल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो दोनों पड़ोसी थे, लेकिन कभी उनकी बातचीत नहीं हुई थी। फिर एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों मिले। इस मुलाकात के बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई। कुछ समय की दोस्ती के बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।

शहर के भीतर भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर कलेक्टर ने जारी किया आदेश

कलेक्टर अवनीश शरण ने जारी आदेश में कहा है कि शहर के मध्य से भारी वाहनों की आवाजाही से वातावरण प्रदूषित होता है साथ ही भारी वाहनों से दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की भी आशंका बनी रहती है।

By Yogeshwar Sharma

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 02:13 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 02:13 AM (IST)

शहर के भीतर भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर कलेक्टर ने जारी किया आदेश
शहर के भीतर भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के निर्देश व पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन का हवाला देते हुए कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने शहर के भीतर भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया है। सुबह पांच से रात्रि 11 बजे के बीच महत्वपूर्ण मार्ग में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। कलेक्टर का आदेश तत्काल प्रभाव से जारी कर दिया गया है।

कलेक्टर अवनीश शरण ने जारी आदेश में कहा है कि शहर के मध्य से भारी वाहनों की आवाजाही से वातावरण प्रदूषित होता है साथ ही भारी वाहनों से दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की भी आशंका बनी रहती है। लोक सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिकोण से भारी वाहन- केप्सूल, ट्रेलर, वाहन, कोयला परिवहन में लगे वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित करने तथा आवश्यक वस्तुओं तथा व्यवसायिक वाहनों के लिए शहर में प्रवेश की समय-सीमा निर्धारित करतें हुए आठ जुलाई 2016 के द्वारा भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। विभिन्न दिशाओं से आने वाले वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग तथा समय निर्धारित किया गया था। शहर के विभिन्न मार्गो से प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को समय विशेष पर ही परिवहन की अनुमति दिये जाने के साथ ही एक्सल एवं मल्टी एक्सल वाहनों (जैसे- केप्सूल, ट्रेलर, ट्राला एवं कोयला परिवहन वाहन आदि) को शहर के सीमावर्ती बाइपास मार्गों से परिवहन कराया जाना तथा वीवीआइपी व वीआइपी. मूव्हमेंट सहित विशेष परिस्थितियों एवं अवसरों पर सभी प्रकार के वाहनों को कुछ निर्धारित समय एवं मार्ग के लिए प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक बताया है। उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ ने एक आदेश जारी कर आपातकालीन एंबुलेंस, फायर ट्रक एवं अन्य आपातकालीन वाहनों की आवागमन को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर के आदेश में जनहित का हवाला

मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 115 एवं छग मोटरयान नियम, 1994 के नियम 215 के अन्तर्गत जनहित में सुरक्षा की दृष्टि से बिलासपुर शहर (नगर निगम सीमा क्षेत्र) में सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए शहर के विभिन्न मार्गों से प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को समय विशेष पर ही परिवहन की अनुमति दिये जाने के साथ ही एक्सल एवं मल्टी एक्सल वाहनों (केप्सूल, ट्रेलर, ट्राला एवं कोयला परिवहन वाहन आदि) को शहर के सीमावर्ती बाइपास मागोर् से परिवहन कराए जाने, वीवीआइपी व वीआइपी. मूवमेंट सहित विशेष परिस्थितियों एवं अवसरों पर सभी प्रकार के वाहनों को कुछ निर्धारित समय एवं मार्ग के लिए प्रतिबंधित करते हुए शहर प्रवेश के लिए समयसीमा तय कर दी गई है।

ऐसी रहेगी व्यवस्था

– व्यापार विहार आने-जाने वाले वाहन- बिलासपुर शहर के भीतर सामान खाली करने वाले वाहन सभी प्रकार के भारी वाहन जिन्हें बिलासपुर से आगे की ओर जाना है, वे बाइपास मार्ग का उपयोग करेंगे।

– आवश्यक परिवहन कार्य में लगे वाहन (पीडीएस, धान, सब्जी, फल, दूध, गैस सिलेंडर, रेलवे रेक, डीजल, पेट्रोल जैसे वाहनों को इस प्रतिबंध से अलग किया गया है।

– नेहरू चौक तक भवन निर्माण सामग्री परिवहन वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित होगा।

इनको रहेगी छूट

नगर निगम, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पुलिस वाहनों को उपरोक्त प्रतिबंध से छूट होगी साथ ही समय-समय पर जिला दण्डाधिकारी द्वारा जनहित एवं लोक हित के दृष्टिकोण से छूट प्रदाय वाहनों को भी नियमानुसार परिवहन की सुविधा होगी.।

पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के बाद कलेक्टर ने जारी किया आदेश

पुलिस अधीक्षक नौ जनवरी 2024 में कलेक्टर को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि बिलासपुर शहर के निरंतर विकास एवं स्मार्ट सिटी के प्रयोजन के साथ-साथ यातायात के बढ़ते दबाव को दृष्टिगत रखते हुए बिलासपुर शहर (नगर निगम सीमा क्षेत्र) में सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु शहर के विभिन्न मार्गो से प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को समय विशेष पर ही परिवहन की अनुमति दिये जाने के साथ ही एक्सल एवं मल्टी एक्सल वाहनों (जैसे- केप्सूल, ट्रेलर, ट्राला एवं कोयला परिवहन वाहन आदि) को शहर के सीमावर्ती बाईपास मागों से परिवहन कराया जाना आवश्यक बताते हुए वीवीआइपी. एवं वीआइपी. मूव्हमेंट सहित विशेष परिस्थितियों एवं अवसरों पर सभी प्रकार के वाहनों को कुछ निर्धारित समय एवं मार्ग हेतु प्रतिबंधित किए जाने हेतु प्रस्तावित किया है।

Vyas ka Tehkhana: ज्ञानवापी तलगृह में पूजा-पाठ जारी रहेगा, हाई कोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका

Vyas ka Tehkhana: इंतजामिया कमेटी की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर सभी मुस्लिमों से अपील की गई है कि वे आज अपनी दुकानें बंद रखें और जुमे की नमाज पढ़ें।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 07:54 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 02:14 PM (IST)

Vyas ka Tehkhana: ज्ञानवापी तलगृह में पूजा-पाठ जारी रहेगा, हाई कोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका
दो दिन पहले जिला अदालत ने तहखाने में पूजा की अनुमति दी थी।

HighLights

  1. वाराणसी जिला अदालत ने दी है पूजा की अनुमति
  2. व्यास जी के तहखाने में पूजा का आज दूसरा दिन
  3. वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

एजेंसी, वाराणसी। ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष को एक और झटका लगा है। व्यास जी के तहखाने (तलगृह) में विग्रह की पूजा की अनुमति देने के वाराणसी जिला अदालत के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाई कोर्ट ने भी स्पष्ट कर दिया है कि पूजा जारी रहेगी। 6 फरवरी को अगली सुनवाई है।

सुनवाई के दौरान अंजुमन इंतजामिया कमेटी के वकील से कोर्ट ने पूछा है कि बेसिक आदेश 17 जनवरी 2024 का है, उसको क्यों चुनौती नहीं दी? इस पर कमेटी के वकील ने कहा कि 31 जनवरी का आदेश आने के कारण तुरंत आना पड़ा। उसे ( बेसिक आदेश को) भी चुनौती देंगे।

व्यास जी तहखाने में पूजा का दूसरा दिन

इस बीच, व्यास जी के तहखाने में पूजा का आज दूसरा दिन है। बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर, मुस्लिम पक्ष ने बंद का आह्वान किया है। इंतजामिया कमेटी की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर सभी मुस्लिमों से अपील की गई है कि वे आज अपनी दुकानें बंद रखें और जुमे की नमाज पढ़ें।

naidunia_image

आज जुमे की नमाज में भारी संख्या में लोग पहुंचे। मस्जिद में इतने लोग पहुंच गए कि उन्हें दूसरी मस्जिदों में भेजना पड़ा। देखिए वीडियो

हिंदू पक्ष ने दायर की कैविएट

इस बीच, हिंदू पक्ष की ओर से भी हाई कोर्ट में कैविएट दायर की गई है। हिंदू पक्ष का कहना है कि उन्हें सुने बगैर हाई कोर्ट कोई फैसला न दे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Priyanka Chopra left her 166 crore bungalowPriyanka chopra, nick jonas, malti, la home, left house, shifted to a different property | प्रियंका चोपड़ा ने अपना 166 करोड़ का बंगला छोड़ा: घर में आई सीलन, प्रॉपर्टी डीलर पर केस दर्ज कराया
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Priyanka Chopra Left Her 166 Crore BungalowPriyanka Chopra, Nick Jonas, Malti, Los Angeles Home, Left Dwelling, Shifted To One other Property

17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपना LA वाला घर छोड़ दिया है। कपल ने साल 2019 में ये बंगला लगभग 20 मिलियन डॉलर यानी कि 166 करोड़ रुपए में खरीदा था। खबरों की मानें तो इस प्रॉपर्टी में वॉटर डैमेज की वजह से प्रियंका और निक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पाइप लीकेज के कारण उनके घर की दीवारों पर सीलन आने लगी थी। इसलिए कपल को ये घर छोड़ना पड़ा। इस मामले में उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर पर केस भी कर दिया है।

प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ।

प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ।

इस लग्जरी प्रॉपर्टी में क्या-क्या है
प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ इस घर में रहती हैं। इस लग्जरी प्रॉपर्टी में 7 बेडरूम, 9 बाथरूम, टेम्परचर कंट्रोल वाइन सेलर, शेफ किचन, होम थिएटर, बॉलिंग एली, स्पा, स्टीम शावर, जिम और बिलियर्ड रूम है।

प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में निक जोनस से शादी की।

प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में निक जोनस से शादी की।

कपल ने मुश्किलों के चलते मुकदमा ठोका
कपल ने बेचने वाले शख्स पर मुकदमा किया है। उन्होंने कहा- इस तरह लीकेज की परेशानियों से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, और तबीयत खराब हो सकती है। खबरों के अनुसार प्रियंका और निक ने मई 2023 को घर बेचने वाले सेलर पर मुकदमा किया था। प्रॉपर्टी खरीदने के बाद से ही इसके स्पा और पूल में दिक्कत आने लगी थी। यहां तक कि घर के कई हिस्सों में काई की प्रॉब्लेम भी देखी गई। घर के बारबेक्यू एरिया पर भी पानी लीक होने की समस्या तभी से होने लगी थी।

प्रियंका ने साल 2022 में बेटी मालती को जन्म दिया।

प्रियंका ने साल 2022 में बेटी मालती को जन्म दिया।

कितना होगा रिपेयर करवाने का खर्चा
कपल ने इस समस्या से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकदमे में खराब हुई चीजों के रिपेयर का खर्चा वापस मिलने की मांग की गई है। इस परेशानी के चलते प्रियंका और निक ने जो भी नुकसान उठाया है, उसकी भी भरपाई होनी चाहिए। सुनने में आ रहा है कि इस प्रॉपर्टी के रिपेयर करवाने का खर्चा लगभग 1.5 मिलियन डॉलर से 2.5 मिलियन डॉलर यानी कि 13 से 20 करोड़ रुपए तक हो सकता है।

फिलहाल प्रियंका और निक अपनी बेटी को लेकर दूसरे घर में शिफ्ट हो चुके हैं। जब तक उनके घर में आई लीकेज की समस्या दूर नहीं होती, तब तक वो दूसरे घर में ही रहेंगे। हालांकि प्रियंका और निक अपने काम के सिलसिले में दुनिया भर में ट्रैवल करते रहते हैं। लेकिन कपल का घर LA में है, जहां वे दोनों पिछले कई सालों से साथ रह रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'द ब्लफ' में नजर आएंगी।

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ में नजर आएंगी।

निक और प्रियंका के प्रोजेक्ट्स
निक जोनस कुछ समय पहले अपने दोनों बड़े भाईयों- जो और केविन के साथ भारत आए थे। उन्होंने मुंबई के म्यूजिकल फेस्टिवल ‘लोलापालूजा इंडिया’ में परफॉर्म भी किया था। परफॉर्मेंस के समय भारतीय फैंस ने उनका स्वागत किया और ‘जीजू’ के नारे लगाए। प्रियंका हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग जून से शुरू होगी। इसके पहले प्रियंका हॉलीवुड के प्रोजेक्ट्स- ‘बेवॉच’, ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस’ और पिछले साल की रोमांटिक कॉमेडी ‘लव अगेन’ में काम कर चुकी हैं।

Gold and Silver Worth in MP: इंदौर, उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में तेजी, जानिए आज के भाव

Gold and Silver Worth in MP: इंदौर में शुक्रवार को सोना कैडबरी 64260 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 73100 रुपये प्रति किलो बोली गई।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 02:50 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 02:50 AM (IST)

Gold and Silver Price in MP: इंदौर, उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में तेजी, जानिए आज के भाव

Gold and Silver Worth in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती का संकेत दिया गया है। इससे सोने की कीमतें शुक्रवार को दो सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गई। कामेक्स वायदा में सोना सात डालर बढ़कर 2056 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इसके चलते इंदौर मार्केट में सोना कैडबरी 185 रुपये उछलकर 64260 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं गुरुवार को चांदी में आई गिरावट शुक्रवार को फिर से तेजी में तब्दील हो गई। डालर पर दबाव के कारण चांदी में लेवाली फिर बढ़ गई, जिसके चलते इंदौर में चांदी चौरसा 650 रुपये बढ़कर 73100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। कामेक्स पर चांदी 15 सेंट बढ़कर 23.18 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

ज्वेलर्स का मानना है कि सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस होने के कारण विदेशों में सटोरियों की लेवाली बढ़ी है। केंद्रीय बैंक द्वारा मई के बाद कम से कम चार बार दरों में कटौती की उम्मीद है, जबकि अमेरिकी दरें निकट अवधि में ऊंची रहने की उम्मीद है, दरों में अंततः गिरावट की संभावना है जिसे इस सप्ताह की शुरुआत में एक बैठक में फेड अध्यक्ष जेरोम पावेल ने भी चिह्नित किया था सराफा कीमतों के लिए अच्छा संकेत है। कामेक्स सोना ऊपर में 2056 तथा नीचे में 2051 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.18 व नीचे में 23.08 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 64260 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 64725 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 59290 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 64075 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73100 रुपये, चांदी टंच 73275 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73000 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 72450 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 64350 रुपये तथा सोना रवा 64250 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 73300 रुपये तथा चांदी टंच 73200 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 64800 रुपये तथा सोना रवा 64750 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 73300 रुपये तथा चांदी टंच 73400 रुपये प्रति किलो बोली गई।

  • ABOUT THE AUTHOR

    1993 में नवभारत इंदौर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में करियर शुरू किया। इसके बाद 1995 में दैनिक भास्कर में प्रूफ रीडर के तौर पर ज्वाइन किया। 1995 में ही सांध्य दैनिक अग्निबाण में भी पेजमेकर के रूप में सेवाएं दी।

काम की खबर: घर की छत पर लगाएंगे सोलर पैनल तो हर माह मुफ्त मिलेगी 300 यूनिट बिजली, जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस

PM Suryoday Yojana प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत केंद्र सरकार हितग्राहियों को घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 03:08 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 02 Feb 2024 03:09 PM (IST)

काम की खबर: घर की छत पर लगाएंगे सोलर पैनल तो हर माह मुफ्त मिलेगी 300 यूनिट बिजली, जानें रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत केंद्र सरकार हितग्राहियों को घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

HighLights

  1. हर माह 300 यूनिट फ्री बिजली पाने के लिए परिवारों को सूर्योदय योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  2. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।
  3. इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने के लक्ष्य रखा गया है।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। यदि आप भी अपने बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर परेशान हैं तो मोदी सरकार आपके लिए एक शानदार अवसर लेकर आई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को बजट भाषण में ऐलान किया है कि देश में हर माह लोगों को 300 लोगों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। वित्त मंत्री ने बताया कि मुफ्त बिजली का लाभ देश में 1 करोड़ परिवारों को दिया जाएगा। हालांकि 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ ऐसे परिवारों को ही दिया जाएगा, जिन्होंने अपने घर की छत पर सोलर ऊर्जा की व्यवस्था की है।

पीएम सूर्योदय योजना में कराना होगा रजिस्ट्रेशन

हर माह 300 यूनिट फ्री बिजली पाने के लिए परिवारों को सूर्योदय योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने के लक्ष्य रखा गया है।

naidunia_image

घरों की छत पर सौर पैनल लगाएगी सरकार

PM Suryoday Yojana के तहत केंद्र सरकार हितग्राहियों को घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस संबंध में जल्द ही एक राष्ट्रीय अभियान भी शुरू किया जाएगा। इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को नहीं दिया जाएगा, जिनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी सर्विस से जुड़ा है। सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने का खर्चा हितग्राही को पूरा नहीं देना होगा, बल्कि केंद्र सरकार की ओर से इसमें सब्सिडी भी मिलेगी। फिलहाल गरीब परिवारों को इस योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन

सोलर रूफटॉप सिस्टम के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर अप्लाई पर क्लिक करें अपने राज्य व जिले के अनुसार पूरी जानकारी देनी होगी। हितग्राही को अपना बिजली बिल नंबर, हर माह के बिजली खर्च की जानकारी और बेसिक इनफार्मेशन भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डालना होगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Poonam Pandey Demise Purpose Replace | Poonam Pandey Cervical Most cancers | मॉडल पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन: 32 साल की थीं; डेथ स्टेटमेंट जारी करने वाली मैनेजर का नंबर फेक

मुंबई10 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी और किरण जैन

  • कॉपी लिंक
पूनम की मैनेजर निकिता शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर निधन की जानकारी दी है। - Dainik Bhaskar

पूनम की मैनेजर निकिता शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर निधन की जानकारी दी है।

32 साल की मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन हो गया है। उनकी मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताई जा रही है। इस खबर की पुष्टि पूनम की बहन ने की है। इससे पहले मैनेजर निकिता शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर निधन की जानकारी दी थी।

हालांकि प्रेस नोट में जो नंबर शेयर किया गया है, वो फेक है। जिस आदमी ने कॉल उठाया वो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उसने कहा कि उसका पूनम पांडे से कोई ताल्लुकात नहीं है। सुबह से उसके पास सैकड़ों कॉल्स आ चुके हैं।

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि पूनम की डेड बॉडी उनके होम टाउन कानपुर पहुंच चुकी है। अंतिम संस्कार करने की भी बातें सामने आ रही थीं, हालांकि हमारे सोर्सेज ने कहा कि कानपुर में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है।

2 फरवरी को सुबह पूनम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया गया। जिसमें लिखा है- आज की सुबह हमारे लिए बेहद मुश्किल साबित हुई है। हमें ये बताने में बेहद दुख है कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से हमने पूनम को खो दिया है। इस दुख की घड़ी में हम आपसे प्राइवेसी की गुजारिश करते हैं।

यह पोस्ट पूनम के इंस्टाग्राम हेंडल पर शेयर किया गया है।

यह पोस्ट पूनम के इंस्टाग्राम हेंडल पर शेयर किया गया है।

सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे- ये पब्लिसिटी स्टंट लोग पूनम की मौत की खबर सुनकर शॉक में हैं। उनके फैंस इस बात को सच मानने को तैयार नहीं हैं। वहीं, कुछ को लग रहा है कि पूनम का अकाउंट हैक हो सकता है। पूनम की मौत की खबर वाली पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- पूनम तुम्हें आज ही देखा था, प्रैंक मत करो।

एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या पूनम का अकाउंट हैक हो गया है? एक और यूजर ने लिखा- ऐसा कैसे हो सकता है? कोई कैंसर से अचानक कैसे मर सकता है? ये मार्केटिंग गिमिक है।

क्लोज फ्रेंड नितिन मिरानी ने कहा- तुमने अच्छा किया पूनम और मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा
पूनम के क्लोज फ्रेंड नितिन मिरानी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने पूनम को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- मैं इस खबर से शाॅक रह गया। मुझे लगा था कि फिर से किसी ने तुम्हारा अकाउंट हैक कर लिया है। और तुम मुझे काॅल करके कहोगी- मिरानी, फिर से अकाउंट हैक कर लिया, क्या करूं।

जब हमारी लास्ट बात हुई थी तब बता तो देती। हम सब ने बहुत कुछ सहा है और तुमने हमेशा सब कुछ शेयर किया है। 5 दिन पहले काॅल पर तुमने कहा था कि मिलते हैं।

मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन शब्द नहीं बचे हैं… ओम शांति। मुझे पता है कि अब सारा दर्द दूर हो गया है। तुमने अच्छा किया पूनम और मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा। तुम सच में असली पूनम पांडे थी।

आज सुबह उन्होंने भास्कर से बातचीत में कहा था- मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सुबह से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन उनसे बात नहीं हो पा रही है। उनके ड्राइवर ने बताया कि कल तक मैडम ठीक थीं। वो शूटिंग में बिजी थीं। बहन का फोन भी ऑफ है। समझ में नहीं आ रहा है कि क्या हुआ है। लग रहा है कि उनका इंस्टाग्राम हैक हुआ है।

नितिन मिरानी के साथ पूनम पांडे।

नितिन मिरानी के साथ पूनम पांडे।

दोस्त शिवम शर्मा ने कहा- पूनम बहुत अच्छी इंसान थी, हंसती-खेलती रहती थी
पूनम के खास दोस्त शिवम शर्मा ने भास्कर से कहा- शायद परिवार वाले पूनम की बाॅडी लेकर मुंबई के ओशिवारा स्थित उनके घर आएंगे। हालांकि, घरवालों से बात नहीं हो पाई है। बाकी लोगों की तरह मैं खुद शाॅक हूं। सुबह 10 बजे खबर मिली थी, लेकिन कंफर्म होने का इंतजार कर रहा था।

पूनम बहुत अच्छी इंसान थी। हंसती-खेलती रहती थी। वो एनिमल लवर थी इसलिए हमारा बाॅन्ड और स्ट्रॉन्ग था।

पूनम के साथ शिवम शो लॉकअप में नजर आए थे। उन्होंने पोस्ट शेयर कर भी पूनम के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

पूनम के साथ शिवम शो लॉकअप में नजर आए थे। उन्होंने पोस्ट शेयर कर भी पूनम के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

डिजाइनर रोहित वर्मा ने दो दिन पहले पूनम के साथ शूट किया था। उन्होंने भास्कर से कहा- मेरे एक कलेक्शन के लिए हमने दो दिन पहले शूट किया था। वो काफी कंफर्टेबल थीं। कैंसर से हुई मौत की खबर बहुत शॉकिंग है, लेकिन मौत हुई है यह कंफर्म है।

इंडस्ट्री के लोगों ने भी शोक जताया, डेजी शाह बोलीं- निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं
करीबी दोस्तों के अलावा इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भी पूनम के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बाॅलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा- पूनम पांडे के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं उनसे कभी नहीं मिली थी। उनके परिवार, दोस्तों और उन सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

बाॅलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने लिखा- पूनम पांडे की निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं। उनकी आत्मा को शांति और उनके प्रियजनों को शक्ति मिले। बहुत जल्दी चली गई।

करण वीर बोहरा ने ट्वीट कर लिखा- अभी भी मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि यह खबर सच न हो।

अली गोनी ने भी शोक जताते हुए लिखा- पूनम की आत्मा को शांति मिले।

3 दिन पहले शेयर की थी आखिरी पोस्ट
मौत से तीन दिन पहले पूनम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें पूनम गोवा में हुए एक इवेंट को अटेंड करती हुई नजर आई थीं। वीडियो में वो एकदम फिट और फाइन नजर आ रही थीं।

पूनम पांडे की यह तस्वीर गोवा की है। वे यहां एक इवेंट में शामिल होने आई थीं।

पूनम पांडे की यह तस्वीर गोवा की है। वे यहां एक इवेंट में शामिल होने आई थीं।

2011 में सबसे पहले चर्चा में आई थीं पूनम
पूनम पांडे 2011 में रातों- रात एक बयान की वजह से फेमस हो गई थीं। पूनम ने कहा था कि अगर इंडिया वर्ल्ड कप जीत गई तो वो न्यूड हो जाएंगीं। इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूनम के नाम की काफी चर्चा हुई थी।

बतौर मॉडल की थी करियर की शुरुआत
पूनम का जन्म कानपुर में हुआ था। उन्होंने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद उन्होंने 2013 में फिल्म नशा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें ‘आ गया हीरो’ और ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ जैसी फिल्मों में देखा गया था। 2022 में वो कंगना के शो लॉकअप में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।

2020 में सैम बॉम्बे से की थी शादी
पूनम ने दो साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 1 सितंबर, 2020 को सैम बॉम्बे से शादी की थी। 1 सितंबर 2020 को कपल ने बांद्रा स्थित घर पर क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में शादी की थी। खुद पूनम ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी।

पूनम ने 1 सितंबर, 2020 को सैम बॉम्बे से शादी की थी।

पूनम ने 1 सितंबर, 2020 को सैम बॉम्बे से शादी की थी।

शादी को एक महीना भी नहीं हुआ था कि पूनम ने पति पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने सैम को हिरासत में ले लिया था। पूनम ने आरोप लगाया था कि सैम ने उन्हें बेरहमी से पीटा, जिसके चलते उन्हें कई दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। हालांकि, कुछ दिन बाद पूनम और सैम फिर साथ आ गए थे, लेकिन 2021 में फिर दोनों अलग हो गए थे।

खबरें और भी हैं…