Mahesh Bhatt speaks on the primary glimpse of ‘Raliya’s daughter. Ranbir kapoor, alia bhatt, raha daughter, snug in entrance of digital camera, mahesh bhatt | रणबीर-आलिया की बेटी के पैपराजी डेब्यू पर बोले नाना महेश: कहा- कैमरे के सामने कंफर्टेबल रहना राहा के खून में है
  • Hindi Information
  • Leisure
  • Bollywood
  • Mahesh Bhatt Speaks On The First Glimpse Of ‘Raliya’s Daughter. Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Raha Daughter, Snug In Entrance Of Digital camera, Mahesh Bhatt

1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पिछले साल क्रिसमस के मौके पर अपनी बेटी ‘राहा’ को पहली बार मीडिया से रूबरू कराया था। महेश भट्ट ने इस किस्से के बारे में बात करते हुए कहा कि राहा के जीन (खून) में कैमरे के सामने कंफर्टेबल रहना है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल, 2022 को शादी की। उसी साल 6 नवंबर को आलिया ने राहा को जन्म दिया।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल, 2022 को शादी की। उसी साल 6 नवंबर को आलिया ने राहा को जन्म दिया।

रणबीर-आलिया की बेटी का जन्म 6 नवंबर 2022 को हुआ
महेश भट्ट अपनी नातिन राहा को प्यार से ‘पीस ऑफ हेवन’ कहते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा- इस समय राहा घर में सबसे स्पेशल हैं। वो परिवार की सबसे नई स्टार हैं। इसलिए जब आप घर में उनसे मिलने जाते हैं तो राहा के सामने सब बैकग्राउंड में नजर आते हैं।

उन्होंने उस किस्से के बारे में भी बात की जब रणबीर और आलिया ने पहली बार राहा को मीडिया से रूबरू कराया था। महेश भट्ट बोले- मैं खुद सरप्राइज रह गया था कि उन्होंने ऐसे अपनी बेटी की झलक दिखाई। मुझे लगता है कि उन्हें लगा होगा कि अभी ठीक समय है। राहा एक साल की हो गई है और अब वक्त आ गया है कि उसका चेहरा मीडिया को दिखाया जाए। बहुत से लोग राहा की झलक देखना चाहते थे। वो जानना चाहते थे कि रणबीर और आलिया की बेटी कैसे दिखती है। रणबीर और आलिया ने बहुत ही शानदार तरीके से ये किया। हां, मैं मानता हूं कि उस दौरान मीडिया भी काफी सपोर्टिव रही।

महेश भट्ट अपनी बेटी पूजा, आलिया और दामाद रणबीर कपूर के साथ।

महेश भट्ट अपनी बेटी पूजा, आलिया और दामाद रणबीर कपूर के साथ।

पिछली जनरेशन से अलग हैं राहा
महेश भट्ट ने आगे कहा- पिछली जनरेशन के बच्चे कैमरे से डरते थे। हालांकि राहा कैमरे के सामने बिल्कुल भी नहीं डरी। राहा ने ऐसा बिहेव किया जैसे कि उन्हें पहले से पता हो कि आज उन्हें कैमरे के सामने आना हो। मुझे लगता है कैमरे के सामने कंफर्टेबल रहना राहा के खून में है।

महेश भट्ट बेटी आलिया भट्ट के साथ।

महेश भट्ट बेटी आलिया भट्ट के साथ।

आलिया भट्ट ने भी बेटी के बारे में बात की
एक इंटरव्यू के दौरान जब आलिया से पूछा गया कि वे अपनी बेटी का चेहरा कब रिवील करेंगी, इस पर आलिया ने कहा था- मैं नहीं चाहती कि ऐसा लगे कि मैं अपनी बेटी को छुपा रही हूं। मुझे उस पर गर्व है। अगर अभी कैमरे चालू नहीं होते, तो मैं स्क्रीन पर उसकी एक बड़ी सी फोटो शेयर कर देती। मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। मैं और रणबीर अभी नए पेरेंट्स बने हैं। हम नहीं जानते कि जब इंटरनेट पर सब जगह हमारी बेटी की फोटो होगी तो हमें कैसा महसूस होगा। राहा अभी सिर्फ एक साल की है।

रणबीर और आलिया को हाल ही में फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

रणबीर और आलिया को हाल ही में फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

रणबीर-आलिया के आने वाले प्रोजेक्ट्स
रणबीर और आलिया फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली होंगे। फिल्म में विक्की कौशल भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे। इसके अलावा रणबीर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी नजर आएंगे। इस साल आलिया फिल्म ‘जिगरा’ से अपना एक्शन डेब्यू करती दिखेंगी। इस फिल्म को आलिया, करण जौहर के साथ मिलकर को- प्रोड्यूस कर रही हैं। 27 सितंबर को ‘जिगरा’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Lok Sabha Election 2024: ‘वाराणसी में BJP को हराकर दिखाएं’, ममता के तंज पर जयराम रमेश ने दी ये नसीहत

Lok Sabha Election 2024 ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर आप में दम है तो वाराणसी में भाजपा को हराकर दिखाएं।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 09:18 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 09:19 AM (IST)

Lok Sabha Election 2024: ‘वाराणसी में BJP को हराकर दिखाएं’, ममता के तंज पर जयराम रमेश ने दी ये नसीहत
ममता जी को याद रखना चाहिए कि I.N.D.I.A. गठबंधन राष्ट्रीय स्तर के लिए है, विधानसभा स्तर के चुनाव के लिए नहीं है।

HighLights

  1. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है।
  2. ममता ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट नहीं देगी।
  3. ममता ने कहा कि हमने कांग्रेस पार्टी को मालदा में दो सीटों का प्रस्ताव दिया था।

एएनआई, नई दिल्ली। I.N.D.I.A. गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर तमाम दलों के बीच लगातार खींचतान जारी है। कांग्रेस नेताओं और टीएमसी के बीच वाकयुद्ध लगातार जारी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ओर से कांग्रेस पर किए तंज के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने भी पलटवार किया है। जयराम रमेश ने ममता बनर्जी को नसीहत देते हुए झारखंड के पाकुड़ में कहा कि ममता बनर्जी के मन में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। 11 दिन भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में रहेगी।

I.N.D.I.A. गठबंधन विधानसभा के लिए नहीं

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2024

जयराम रमेश ने कहा कि ममता बनर्जी ने कांग्रेस पार्टी के बारे में बहुत सारी बातें कही हैं। मैं ममता जी से सिर्फ यही कहूंगा कि वे बार-बार कह रही हैं कि वे INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं। हमारा एक ही निशाना होना चाहिए। हम लोग भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। ममता जी को याद रखना चाहिए कि I.N.D.I.A. गठबंधन राष्ट्रीय स्तर के लिए है, विधानसभा स्तर के चुनाव के लिए नहीं है।

सीट विवाद पर ममता ने कांग्रेस को ऐसे घेरा

पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खींचतान के बीच बीते दिनों ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर आप में दम है तो वाराणसी में भाजपा को हराकर दिखाएं। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। ममता ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट नहीं देगी। ममता ने कहा कि हमने कांग्रेस पार्टी को मालदा में दो सीटों का प्रस्ताव दिया था, लेकिन वे उस पर सहमत नहीं हुए। ऐसे में अब हम राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

MP Information: लोकसभा चुनाव पर मंथन करने आज बैठेंगे भाजपा के दिग्गज, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी होंगे शामिल – BJP stalwarts will sit immediately to brainstorm on Lok Sabha elections

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी जिलाध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी मौजूद थे।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 09:26 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 09:27 AM (IST)

MP News: लोकसभा चुनाव पर मंथन करने आज बैठेंगे भाजपा के दिग्गज, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी होंगे शामिल
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी जिलाध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी मौजूद थे।

HighLights

  1. अलग-अलग विषय पर लगातार तीन बैठकें होंगी
  2. तीन बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी उपस्थित रहेंगे
  3. पहली बैठक में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के रहने की भी पूरी उम्मीद है

भोपाल (राज्य ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की पहली बड़ी बैठक आज (शनिवार को) होने जा रही है। इसमें प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने की रणनीति, मत प्रतिशत बढ़ाने, प्रत्याशी चयन और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के छोटे नेताओं को पार्टी में शामिल कर आगे लाने सहित कई विषयों पर चर्चा होगी। अलग-अलग समय में होने वाली तीन बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी उपस्थित रहेंगे।

सुबह नौ बजे से होने वाली पहली बैठक में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के रहने की भी पूरी उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी जिलाध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी मौजूद थे।

चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर यह पहली बड़ी बैठक है। सबसे पहले होने वाली बैठक में चुनाव का पूरा रोडमैप तैयार होगा। प्रत्याशी चयन, प्रचार आदि को लेकर चर्चा के बाद समय सीमा भी निर्धारित की जाएगी।

बीएल संतोष और संगठन के अन्य बड़े पदाधिकारियों के माध्यम से यह संकेत मिल सकते हैं कि प्रत्याशियों की पहली सूची कब आएगी। विभिन्न मोर्चा और प्रकोष्ठों को चुनाव में दायित्व तय किए जाएंगे। इसमें राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल भी शामिल होंगे।

अभियानों को लेकर होगी चर्चा दूसरी बैठक सुबह 10 से 12 बजे के बीच होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। यहां पार्टी द्वारा जनता के बीच पहुंचने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा और नए अभियानों की दिशा तय की जाएगी।

इसमें गांव चलो अभियान, लाभार्थी संपर्क अभियान, विकसित भारत संकल्प यात्रा शामिल है। अगली बैठक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उभरते नेतृत्व को पार्टी का बैनर देना है, ताकि छोटे स्तर पर भी नया नेतृत्व तैयार हो सके। इसमें सबसे अधिक जोर पंचायत प्रतिनिधियों को पार्टी से जोड़कर उन्हें आगे लाने का है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्तमान में नईदुनिया डॉट कॉम में शिफ्ट प्रभारी हैं। पत्रकारिता में विभिन्‍न मीडिया संस्‍थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का 21 वर्षों का दीर्घ अनुभव। वर्ष 2002 से प्रिंट व डिजिटल में कई बड़े दायित्‍वों

Designer made allegations in opposition to TV actress Surabhi Chandna | टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना पर फैशन डिजाइनर ने लगाए आरोप: बोले-अपनी शादी में पहनने के लिए मुफ्त में कपड़े मांगे, 2 मार्च को जयपुर में लेंगी सात फेरे

1 दिन पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। अगले महीने (2 मार्च) वो जयपुर में अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी कर रही हैं। शादी की तैयारियों के बीच, स्कॉटलैंड-बेस्ड डिजाइनर आयुष केजरीवाल ने सुरभि की स्टाइलिस्ट को फटकार लगाई है।

दरअसल, स्टाइलिस्ट ने सुरभि के शादी के फंक्शन्स के लिए आयुष से मुफ्त में कपड़े मांगे थे। ये बात आयुष को सही नहीं लगी। डिजाइनर की मानें तो शादी जैसे पर्सनल इवेंट में भी एक्टर्स या उनकी टीम का यूं मुफ्त में कपड़ों की डिमांड करना बेहद गलत है।

स्कॉटलैंड से आयुष केजरीवाल ने दैनिक भास्कर से इस पुरे मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं तो ये जानता भी नहीं की सुरभि चंदना हैं कौन? जब उनकी स्टाइलिस्ट ने मुझे मैसेज किया तब मैंने उनके बारे में सर्च किया। पता चला कि वो टीवी एक्ट्रेस हैं।

मैसेज में उनकी स्टाइलिस्ट ने शादी से जुड़े सभी फंक्शन के डिटेल्स शेयर किए थे। वे चाहती थीं कि मैं सुरभि को मुफ्त में अपने डिजाइनर कपड़े दूं जिसके बदले वे मुझे सोशल मीडिया क्रेडिट देंगी। जाहिर है, सुरभि इस बात से वाकिफ होंगी। उनसे पूछे बिना तो उनकी स्टाइलिस्ट कोई कदम नहीं उठाएंगी। मेरी नजर में ये बहुत गलत बात है।’

डिजाइनर ने आगे कहा, ‘अब जो एक्ट्रेस जयपुर के शाही पैलेस में शादी रचा रही हो, उसके पास पैसों की कमी तो नहीं होगी। यदि वो लोकेशन पर पैसा खर्च कर सकती हैं तो कपड़ों पर क्यों नहीं? उन्हें फ्री आउटफिट की क्या जरुरत? हम डिजाइनर बहुत मेहनत करते हैं। मेरे लिए ये बहुत शॉकिंग था।

अब तक, कमर्शियल इवेंट के लिए सेलिब्रिटीज का डिज़ाइनर से मुफ्त कपड़ों की डिमांड करना ठीक था। अब ये लोग अपनी शादी के लिए भी मुफ्त कपड़े मांग रहे हैं। सच्चाई ये है की इन एक्टर्स को हमारे डिज़ाइन नहीं, बल्कि मुफ्त में मिले कपड़े ज्यादा पसंद आते हैं। मैं इनकी पोल खोलने से नहीं डरता। मैं ईमानदारी से काम करता हूं और अपने मेहनत के लिए पैसे मांगता हूं। इनकी ये बिना पैसे अपना काम निकलवाने की स्ट्रेटेजी मेरे लिए काम नहीं आएंगी।’

बतौर डिजाइनर, आयुष केजरीवाल पिछले 19 सालों से इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। वे इंडियन आउटफिट बनाने के लिए जाने जाते हैं। अब तक उन्होंने हेमा मालिनी, विद्या बालन जैसे कई सेलिब्रिटीज के साथ काम किया है। दिल्ली और कोलकत्ता में उनके स्टोर हैं।

हमने सुरभि चंदना से भी उनका पक्ष जानना चाहा, हालांकि वे उपलब्ध नहीं थीं।

Climate Replace: मनाली और गुलमर्ग में भारी बर्फबारी, इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश

Climate Replace मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में काफी व्यापक बारिश और बर्फबारी हुई।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 07:44 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 08:48 AM (IST)

Weather Update: मनाली और गुलमर्ग में भारी बर्फबारी, इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश
3 फरवरी से उत्तर पश्चिम भारत पर एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंचने की संभावना है।

HighLights

  1. उत्तर भारत में जारी बर्फबारी के कारण दिल्ली सहित मैदानी राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज किया है।
  2. राष्ट्रीय राजधानी में ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लेते देखे गए हैं।
  3. पश्चिमी विक्षोभ के चलते जेट स्ट्रीम हवाएं उत्तर भारत पर चल रही है।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर हिमपात के चलते तापमान में गिरावट दर्ज किया है। समाचार एजेंसी ANI ने मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश के मनाली में काफी बर्फबारी हो रही है। राजधानी शिमला सहित कई आंतरिक अंचलों में चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जमी हुई दिखी। कड़ाके की सर्दी के कारण यहां भी जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

मध्य प्रदेश में हल्की ओलावृष्टि की संभावना

IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने जानकारी दी है कि पिछले 4-5 दिनों की बात करें तो पर्वतीय इलाकों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश) में पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिल सकता है। रविवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ असर करेगा, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश होगी। 3 फरवरी और 4 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 4 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और पश्चिम यूपी और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की ओलावृष्टि की भी संभावना है।

दिल्ली में कड़ाके की ठंड

उत्तर भारत में जारी बर्फबारी के कारण दिल्ली सहित मैदानी राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज किया है। राष्ट्रीय राजधानी में ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लेते देखे गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते जेट स्ट्रीम हवाएं उत्तर भारत पर चल रही है। इसका प्रभाव पूर्वी असम और आसपास के इलाकों तक देखा जा सकता है। मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, 3 फरवरी से उत्तर पश्चिम भारत पर एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंचने की संभावना है।

24 घंटे में इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में काफी व्यापक बारिश और बर्फबारी हुई। वहीं अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती है।

इन राज्यों में घना कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं उत्तर पूर्वी भारत की बात की जाए तो अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Jabalpur Crime : चाकू से वार का फुटेज नहीं हटाया तो कर दिया हमला

Jabalpur Crime : सीसीटीवी फुटेज को अपने सिस्टम से हटाने की धमकी को नजरअंदाज करना एक युवक को भारी पड़ गया।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 08:48 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 08:48 AM (IST)

Jabalpur Crime : चाकू से वार का फुटेज नहीं हटाया तो कर दिया हमला

HighLights

  1. माढ़ोताल थाना क्षेत्र में विवाद, हत्या का प्रयास।
  2. घर से बाहर निकला और मारपीट करने लगे।
  3. अतीत को सड़क पर तड़पता छोड़कर आरोपित भाग गए।

Jabalpur Crime : नई दुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक अपराधिक वारदात की सीसीटीवी फुटेज को अपने सिस्टम से हटाने की धमकी को नजरअंदाज करना एक युवक को भारी पड़ गया। बदमाशों ने घर में घुसकर युवक पर चाकुओं से दनादन कई वार किया। उसकी हत्या का प्रयास किया।

फुटेज डिलीट करने से मना करने पर धमकाया

पुलिस के अनुसार शंकर नगर निवासी अतीत शर्मा ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई उसकी चायनीज की दुकान है। उसके घर के पास कुछ समय पहले सौरभ यादव और सत्यम मिश्रा ने एक अपराधिक वारदात की थी। इसमें दोनों आरोपित चाकू से वार करते हुए उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। गुरुवार की रात में दोनों आरोपितों ने उसे फोन लगाया। सीसीटीवी में रेकॉर्ड वारदात को डिलीट करने के लिए कहा। मना करने पर आरोपितों ने धमकाया।

सड़क पर तड़पता छोड़कर आरोपित भाग गए

कुछ देर बाद ही सत्यम, सौरभ अपने साथी अभि अहिरवार, मोहित उर्फ पासा के साथ उसके घर में आ धमके। उसे घर से बाहर निकला और मारपीट करने लगे। तीन आरोपितों ने उसे पकड़ा और अभि ने चाकू से कई वार करके घायल कर दिया। हमले में घायल अतीत को सड़क पर तड़पता छोड़कर आरोपित भाग गए। आसपास के लाेगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल को अस्पताल पहुंचाया। मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु

Waheeda Rehman Birthday Attention-grabbing Info; Kamaljeet | Dev Anand | 86 की उम्र, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करती हैं वहीदा रहमान: मजबूरी में हीरोइन बनीं, स्लीवलेस न पहनने की शर्त पर साइन करती थीं फिल्में

57 मिनट पहलेलेखक: ईफत कुरैशी

  • कॉपी लिंक

मशहूर वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान आज 86 साल की हो चुकी हैं। उम्र के इस पड़ाव में वहीदा अपना सालों पुराना फोटोग्राफी का शौक पूरा कर रही हैं, वहीं वो इस उम्र में स्कूबा डाइविंग तक करना चाहती हैं। पद्मश्री, पद्मभूषण और दादा साहेब फाल्के जैसे बड़े सम्मान हासिल कर चुकीं वहीदा जी, महज 17 साल की उम्र से हिंदी सिनेमा का हिस्सा हैं। कभी डॉक्टर बनने का सपना देखने वालीं वहीदा एक मजबूरी के चलते फिल्मों में आईं और सीआईडी, प्यासा, कागज के फूल, नीलकमल, चौदहवीं का चांद जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा बनीं, लेकिन अपनी शर्तों पर।

जब गुरु दत्त, राज खोसला जैसे बेहतरीन फिल्ममेकर के साथ काम करने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को राजी हो जाते थे, तब 17 साल की वहीदा ने उनसे अपनी 3 शर्तें मनवाई थीं। पहली शर्त कि कभी पर्दे पर रिवीलिंग या छोटे कपड़े नहीं पहनेंगी, दूसरी कि वो अपना नाम नहीं बदलेंगी और तीसरी, मां हमेशा सेट पर उनके साथ रहेंगी।

हुनर इस कदर था कि उनकी शर्तें भी आसानी से मान ली जाती थीं, जिनकी पैरवी देव आनंद जैसे कई बड़े सितारे भी कर चुके हैं।

आज जन्मदिन के खास मौके पर पढ़िए वहीदा रहमान की जिद, हुनर और कामयाबी की कहानी-

3 फरवरी 1938 को वहीदा रहमान का जन्म चेंगलपट्टू, तमिलनाडु में जिला कमिश्नर अब्दुर रहमान और मुमताज बेगम के घर हुआ। वो चार बहनों में सबसे छोटी थीं।

मुस्लिम होने पर गुरुजी ने कर दिया था भरतनाट्यम सिखाने से इनकार

वहीदा रहमान को बचपन से ही भरतनाट्यम सीखने में दिलचस्पी थी। वहीदा ने जिद की तो उनकी मां उन्हें चेन्नई ले गईं। चेन्नई में जब वो एक गुरुजी के पास पहुंचीं, तो मुस्लिम होने पर गुरुजी ने उन्हें सिखाने से इनकार कर दिया। जब वहीदा जिद पर अड़ी रहीं, तो गुरुजी ने उनसे कुंडली लाने को कहा।

कुंडली देखकर गुरु जी ने की थी भविष्यवाणी

मुस्लिम होने पर वहीदा के पास कुंडली नहीं थी, ऐसे में गुरुजी ने खुद उनकी कुंडली बनाई थी। जैसे ही गुरुजी ने उनकी कुंडली देखी तो वो हैरान रह गए। उन्होंने कहा था, तुम मेरी आखिरी और सबसे बेहतरीन शिष्य बनोगी।

पिता की मौत के बाद डॉक्टर बनने का सपना टूटा, मजबूरी में बनीं हीरोइन

कुछ समय बाद वहीदा के पिता का ट्रांसफर विशाखापट्टनम हो गया, तो उन्होंने वहीं के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई पूरी की। स्कूल के दिनों में वहीदा ने ठान लिया था कि वो डॉक्टर बनेंगी। इसके लिए वो जमकर पढ़ाई करती थीं, लेकिन कुछ समय बाद ही उनका सपना टूट गया। महज 13 साल की थीं, जब अचानक पिता की मौत हो गई और मां भी अक्सर बीमार रहने लगीं।

पिता की मौत के बाद घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी, ऐसे में उन्होंने अपने भरतनाट्यम के हुनर का इस्तेमाल कर रीजनल सिनेमा में छोटे-मोटे रोल करना शुरू कर दिया। कुछ पहचान वालों की मदद से उन्हें 1955 की तेलुगु फिल्म रोजुलु मरायी के एक गाने में छोटा का रोल मिला था, जिसके बाद वो कुछ तेलुगु फिल्मों में नजर आई थीं।

गुरु दत्त की नजर पड़ते ही स्टार बनीं वहीदा रहमान

वहीदा की पहली फिल्म रोजुलु मरायी का प्रीमियर हैदराबाद में हुआ था, जहां हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के नामी फिल्ममेकर गुरु दत्त भी मौजूद थे। प्रीमियर में गुरु दत्त ने जैसे ही वहीदा का अभिनय देखा, तो वो बेहद इंप्रेस हुए। मुलाकात के दौरान उन्होंने वहीदा को मुंबई आने का ऑफर दे दिया। मुंबई पहुंचते ही उन्हें गुरु दत्त के असिस्टेंट रहे राज खोसला की फिल्म सीआईडी में देव आनंद के साथ लीड रोल दे दिया गया। वहीदा रहमान, बचपन से ही देव आनंद की फैन थीं।

हिंदी फिल्मों में आने के लिए 3 बड़ी शर्तों पर अड़ गई थीं वहीदा

हिंदी सिनेमा के शुरुआती दशकों में ज्यादातर कलाकारों के नाम फिल्मों में आने से पहले बदल दिए जाते थे। ठीक वैसे ही जैसे यूसुफ खान दिलीप कुमार बने और महजबीं बनीं मीना कुमारी। गुरु दत्त और राज खोसला चाहते थे कि वहीदा रहमान का भी नाम फिल्मों के लिए बदल दिया जाए। एक मीटिंग के दौरान गुरु दत्त और राज खोसला ने वहीदा रहमान से कहा- वहीदा नाम सेक्सी नहीं है, अगर आपको फिल्म में काम करना है तो नाम बदलना पड़ेगा।

जवाब में वहीदा रहमान ने कहा- ये नाम मुझे मेरे माता-पिता ने दिया है और मैं इसी के साथ पहचान बनाऊंगी।

मनमुटाव के बाद राज खोसला और गुरु दत्त वहीदा का नाम न बदलने की शर्त पर राजी हो गए, लेकिन इसके बाद उन्होंने एक और शर्त सामने रख दी।

वो शर्त थी कि शूटिंग के दौरान मेरी मां सेट पर आएंगी। राज खोसला को इससे कोई ऐतराज नहीं था, तो वो झट से राजी हो गए, लेकिन फिर वहीदा रहमान ने तीसरी शर्त भी सामने रख दी- मैं फिल्मों में अपनी कॉस्ट्यूम खुद फाइनल करूंगी और किसी के कहने पर छोटे कपड़े या बिकिनी नहीं पहनूंगी।

वहीदा की एक के बाद एक शर्त सुनते हुए राज खोसला चिढ़ गए। उन्होंने गुरु दत्त से कहा, तुमने इस लड़की को साइन किया है या इस लड़की ने तुम्हे।

आखिरकार बात बन गई और वहीदा रहमान को फिल्म सीआईडी में कास्ट कर लिया गया। वहीदा रहमान उस समय न्यूकमर थीं, जबकि देव आनंद एक स्टार कहे जाते थे। सेट पर पहले दिन जब वहीदा रहमान ने देव आनंद को आते देखा, तो पास जाकर बड़े अदब से कहा, गुड मॉर्निंग मिस्टर आनंद।

ये सुनते ही देव आनंद ने उन्हें टोकते हुए कहा, मिस्टर आनंद कौन है, मुझे सिर्फ देव कहो। फॉर्मल होने की जरूरत नहीं है, इससे हमारी केमिस्ट्री में फर्क पड़ेगा।

रील ही नहीं रियल लाइफ में भी कभी नहीं पहने स्लीवलेस कपड़े

वहीदा का मानना था कि उनका शरीर रिवीलिंग कपड़ों के लिए मुनासिब नहीं हैं। फिल्में तो दूर की बात, वहीदा ने कभी असल जिंदगी में भी स्लीवलेस कपड़े नहीं पहने। वहीदा का चार्म और हुनर ऐसा था कि फिल्ममेकर्स उनकी इस शर्त से राजी हो जाया करते थे। वहीदा अपनी सादगी के लिए जानी गईं, जबकि उस जमाने में एक्ट्रेसेस मॉडर्न नजर आने की कोशिश में रहती थीं।

साथ काम करते हुए सादगी के दीवाने हो गए थे गुरु दत्त

वहीदा रहमान को हिंदी फिल्मों से जोड़ने का क्रेडिट गुरु दत्त को दिया जाता है। वहीं वहीदा भी उन्हें अपना मेंटर मानती थीं। फिल्म सीआईडी के सेट पर ही वहीदा रहमान और गुरु दत्त नजदीक आ गए थे, जबकि गुरु दत्त पहले से शादीशुदा थे।

पहली ही फिल्म सीआईडी से वहीदा रहमान ने देशभर में पहचान बना ली, जिसके बाद गुरु दत्त ने उन्हें फिल्म प्यासा में कास्ट किया। इस फिल्म में वहीदा के हीरो दिलीप कुमार होने वाले थे, लेकिन गुरु दत्त, वहीदा की सादगी के इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने दिलीप कुमार की जगह खुद को हीरो बना लिया। वहीदा रहमान पर फिल्माए जाने वाले सीन खुद गुरु दत्त लिखा करते थे। फिल्म प्यासा में वहीदा रहमान ने प्रॉस्टिट्यूट की भूमिका निभाकर अपने हुनर से खुद को टॉप एक्ट्रेसेस के बीच स्थापित कर लिया।

प्यासा के बाद वहीदा, गुरु दत्त के साथ 12 O’clock, कागज के फूल और चौदहवीं का चांद जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं। वहीदा से शादी करने के लिए गुरु दत्त अपना धर्म बदलने के लिए भी तैयार थे, लेकिन जब दोनों की नजदीकियों की खबर गुरु दत्त की पत्नी गीता तक पहुंची, तो उन्होंने बच्चों के साथ घर छोड़ दिया।

पत्नी छोड़ गई तो गुरु दत्त ने वहीदा से बना ली दूरी

शादी टूटने के डर से 1963 में गुरु दत्त ने वहीदा से मिलना-जुलना पूरी तरह बंद कर दिया। वहीदा को गुरु दत्त के पास जाने की इजाजत भी नहीं होती थी। हालांकि, इस कुर्बानी के बावजूद भी गुरु दत्त का परिवार उनके पास नहीं लौटा। परिवार से अलग होने के बाद वो, शराबी बन गए थे। अकेले रहते हुए 1964 में शराब के ओवरडोज से उनका निधन हो गया।

60 के दशक की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस थीं वहीदा

गुरु दत्त की टीम से अलग होने के बाद वहीदा ने सत्यजीत रे की फिल्म अभिजान (1962) में काम किया और बैक-टु-बैक कोहरा, बीस साल बाद जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। 1960 का दशक वहीदा के करियर का पीक था। वहीदा हिट पर हिट देने वाली सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस बन चुकी थीं। वो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली टॉप एक्ट्रेसेस में से एक बन गईं।

अंग्रेजी न आने पर गाइड से निकाली गईं, देव आनंद की जिद के आगे झुके मेकर्स

वहीदा रहमान की पॉपुलैरिटी देखते हुए उन्हें 1965 की फिल्म गाइड में कास्ट किया गया था। रोजी एक क्रिश्चियन लड़की का किरदार था। लेकिन जब डायरेक्टर विजय आनंद (देव आनंद के भाई) को पता चला कि वहीदा को अंग्रेजी नहीं आती, तो उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया। वहीदा को फिल्म से निकाले जाने के बाद फिल्म के लीड हीरो देव आनंद जिद पर अड़ गए कि वो तब ही फिल्म करेंगे, जब वहीदा रहमान रोजी का रोल प्ले करेंगी। आखिरकार देव आनंद जैसे स्टार की जिद के आगे उनके भाई को झुकना पड़ा और फिल्म गाइड में वहीदा को लीड रोल दिया गया। इसी फिल्म के लिए वहीदा को करियर का पहला फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।

1974 में शादी के बाद बनाई फिल्मों से दूरी

1964 की फिल्म शगुन की शूटिंग के दौरान वहीदा रहमान की शशि रेखी से पहली मुलाकात हुई थी। शशि रेखी एक एक्टर थे, जिन्हें कमलजीत नाम से पहचाना जाता था। चंद सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 1974 में शादी कर ली। इस शादी से कपल के दो बच्चे सोहेल रेखी और काशवी रेखी हैं। वहीदा रहमान के दोनों बच्चे जाने-माने राइटर हैं। शादी के ठीक बाद वहीदा रहमान ने फिल्मों में काम करना लगभग बंद कर दिया। कुछ समय बाद जब उन्होंने फिल्मों में वापसी करना चाहा, तो उन्हें साइड रोल दिए जाने लगे।

फिल्म कभी कभी, लम्हे, चांदनी और नमकीन के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिला था।

1991 में किया फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला

साल 1991 में रिलीज हुई अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म लम्हे में दाई जान का रोल प्ले करने के बाद वहीदा रहमान ने फिल्मों से रिटायरमेंट ले लिया।

कभी खुशी कभी गम से करने वाली थीं वापसी, पति की मौत के बाद छोड़ी फिल्म

1991 में आई फिल्म लम्हे के सालों बाद वहीदा रहमान ने करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम साइन की थी। इस फिल्म में वहीदा रहमान, अमिताभ बच्चन की मां का रोल प्ले करने वाली थीं। उन पर फिल्म के कई सीन फिल्माए जा चुके थे, लेकिन फिर नवंबर 2000 में हुई पति की मौत के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी। वहीदा के बाद ये रोल अचला सचदेव को दिया गया था।

कुछ सालों बाद वहीदा रहमान ने 2002 की फिल्म ओम जय जगदीश से एक्टिंग कमबैक किया था। आगे वो रंग दे बसंती, दिल्ली 6 जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 2021 की स्केटर गर्ल है।

86 की उम्र में भी पूरे कर रही हैं शौक

वहीदा को हमेशा से ही फोटोग्राफी का शौक था। शौक पूरा करने के लिए वहीदा अपनी फिल्मों के सेट पर भी कैमरा साथ ले जाया करती थीं, लेकिन प्रोफेशनली कभी फोटोग्राफी पर ध्यान नहीं दे पाईं, लेकिन अब फिल्मों से दूरी बनाने के बाद वहीदा अपना यही शौक पूरा कर रही हैं। 80 साल की उम्र में वहीदा ने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी शुरू की है। एक्ट्रेस अक्सर समय निकालकर जंगलों में समय बिताती हैं।

PM Modi ओडिशा और असम को आज देंगे 79 हजार करोड़ की सौगात, मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी 2,045 करोड़ की तीन परिवर्तनकारी राजमार्ग परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 08:12 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 08:17 AM (IST)

PM Modi ओडिशा और असम को आज देंगे 79 हजार करोड़ की सौगात, मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर का करेंगे शिलान्यास
ओडिशा को नेशनल गैस ग्रिड से जोड़ने को 2450 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना का उद्घाटन भी आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।

HighLights

  1. असम में प्रधानमंत्री मोदी 11 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे।
  2. पीएम मोदी आज ओडिशा के संबलपुर में 2400 के मेगा थर्मल पावर प्लांट एनएलसी इंडिया लिमिटेड की आधारशिला रखेंगे
  3. असम में मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या एक्सेस कारिडोर) का शिलान्यास करेंगे।

पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के लिए ओडिशा व असम के दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर लगभग 2:15 बजे ओडिशा के संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 68,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी असम रवाना हो जाएंगे। असम में प्रधानमंत्री मोदी 11 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे।

मां कामाख्या दिव्य परियोजना का शिलान्यास

पीएम मोदी आज ओडिशा के संबलपुर में 2400 के मेगा थर्मल पावर प्लांट एनएलसी इंडिया लिमिटेड की आधारशिला रखेंगे और इसके अलावा असम में मां कामाख्या दिव्य परियोजना (मां कामाख्या एक्सेस कारिडोर) का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना के तहत देश के लाखों हिंदू श्रद्धालुओं के लिए कई विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकेगी।

ये प्रमुख सौगात देंगे पीएम मोदी

  • ओडिशा को नेशनल गैस ग्रिड से जोड़ने को 2450 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना का उद्घाटन भी आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।
  • इस योजना के तहत 412 किमी लंबी धामरा-अंगुल पाइपलाइन खंड को जगदीशपुर-हल्दिया व बोकारो-धामरा प्रोजेक्ट से जोड़ जा रहा है।
  • प्रधानमंत्री मोदी 2,045 करोड़ की तीन परिवर्तनकारी राजमार्ग परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे।
  • प्रधानमंत्री मोदी संबलपुर में IIM कैंपस का उद्घाटन करेंगे।
  • पीएम मोदी आज शाम को गुवाहाटी में 11,599 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
  • 498 करोड़ रुपये की मां कामाख्या दिव्य परियोजना की नींव रखेंगे। गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को जुलाई तक पूरा किया जाएगा। मंदिर धाम को छह लेन की सड़क से जोड़ने को 358 करोड़ रुपए की परियोजना शुरू होगी।
  • पीएम मोदी 300 करोड़ की काझीरंगा कुठोरी से दिफू तक चार लेन की सड़क की भी आधारशिला रखेंगे।
  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Indore Information: इंदौर शहर में नए ई-रिक्शा के पंजीयन पर लगेगी रोक

राज्य शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव। दो सप्ताह में पूरी होगी ई-रिक्शा के रूट निर्धारण की प्रक्रिया। दुकानदार नगर निगम द्वारा संचालित पार्किंग में खड़े करेंगे वहन।

By Sameer Deshpande

Publish Date: Sat, 03 Feb 2024 08:00 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 03 Feb 2024 08:00 AM (IST)

Indore News: इंदौर शहर में नए ई-रिक्शा के पंजीयन पर लगेगी रोक
इंदौर शहर में नए ई-रिक्शा के पंजीयन पर लगेगी रोक

HighLights

  1. शहर में यातायात सुधारने की दिशा में अब ई-रिक्शा पर नियंत्रण को लेकर कवायद तेज हो गई है।
  2. ई-रिक्शा के रूट निर्धारण की प्रक्रिया आगामी 10 से 15 दिन में पूरी कर ली जाएगी।
  3. ई-रिक्शा के पंजीयन पर रोक लगाने का निर्णय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर Indore Information। शहर में यातायात सुधारने की दिशा में अब ई-रिक्शा पर नियंत्रण को लेकर कवायद तेज हो गई है। ई-रिक्शा के रूट निर्धारण की प्रक्रिया आगामी 10 से 15 दिन में पूरी कर ली जाएगी। इस बीच नए ई-रिक्शा के पंजीयन पर रोक लगाने का निर्णय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया है। शहर में नए ई-रिक्शा के पंजीयन को प्रतिबंधित करने के संबंध में अगले एक माह में राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

अभी शहर में छह हजार से अधिक ई-रिक्शा संचालित हो रहे हैं। शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इंदौर जिले में यातायात सुधार को देखते हुए सभी ब्लैक स्पाट पर आवश्यक सुधार कर उन्हें समाप्त किए जाने पर भी चर्चा हुई। एमजी रोड तथा जवाहर मार्ग को वन-वे करने के आधिकारिक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

naidunia_image
बैठक में डीसीपी ट्रैफिक मनीष अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में ई-आटो रिक्शा के रूट निर्धारण के संबंध में ई-आटो रिक्शा चालक संघ और आटो रिक्शा चालक संघ के सदस्य भी शामिल हुए। शहर के मध्य मार्केट के दुकान मालिकों एवं कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग के संबंध में भी चर्चा की गई।

ऐसे वाहनों को नगर निगम द्वारा संचालित पार्किंग स्थल पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी। निर्देश दिए गए की देवगुराड़िया रोड पर रेत के डंपर अवैध रूप से पार्किंग नहीं हो। उन्हें एक चिन्हित स्थान उपलब्ध कराया जाए।

  • ABOUT THE AUTHOR

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव

Rajesh Khanna grew to become a famous person in a single day with the movie ‘Aradhana’. | फिल्म ‘आराधना’ से रातोरात सुपरस्टार बन गए थे राजेश खन्ना: सिनेमाघरों में 100 दिनों तक चलने वाली पहली फिल्म बनी, फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर स्टारर फिल्म ‘आराधना’ अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। ये फिल्म 1946 में आई फिल्म ‘टू ईच हिज ओन’ पर आधारित थी। ‘आराधना’ उन दिनों सिनेमाघरों में 100 दिनों तक चलने वाली पहली हिंदी फिल्म थी। इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर दोनों को फिल्मफेयर अवार्ड्स मिले थे।

इस फिल्म की सफलता को देखते हुए इसकी तमिल और तेलुगु में रीमेक बनाई गई थी। ये फिल्म भारत के सिनेमाघरों में 3 साल तक चली और पूरे भारत में प्लैटिनम जुबली हिट रही है। आराधना को राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर के करियर की हिट फिल्मों में से एक माना जाता है। इसके बाद दोनों ने साथ में कई फिल्में कीं। फिल्म का गाना ‘मेरे सपनों की रानी’ खूब पसंद किया गया था।

फिल्म आराधना 1968 में शूट हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और दार्जिलिंग में हुई थी। उन दिनों राजेश साहब एक साथ कई फिल्मों में काम कर रहे थे। उन्होंने अपनी डेट्स 12 डायरेक्टर को दे रखी थी। इसी वजह से फिल्म की एक्ट्रेस शर्मिला दार्जिलिंग में शूट नहीं कर पाईं थी। वहां केवल राजेश साहब के हिस्से की शूटिंग हुई थी।

1969 में बने पहले सुपरस्टार, दीं 15 हिट फिल्में

1969 ही वो साल था जिसने राजेश खन्ना को अपार सफलता दी और उन्हें सुपरस्टार बना दिया। इस साल उनकी शर्मिला टैगोर के साथ फिल्म ‘आराधना’ रिलीज हुई थी। फिल्म में वो शर्मिला के पति के रोल में थे, जिसकी मौत हो जाती है। बाद में राजेश खन्ना को ही उनके बेटे के रोल में दिखाया गया। फिल्म में भले ही सेंट्रल कैरेक्टर शर्मिला का था, लेकिन डबल रोल में राजेश खन्ना अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे।

राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘जब फिल्म रिलीज हुई तो इसके शो शुरू होने से पहले मैं सबको नमस्ते और हाय कर रहा था लेकिन कोई मुझे जवाब तक नहीं दे रहा था। इससे निराश होकर मैं होटल के कमरे में चला गया मगर फिल्म खत्म होने के बाद लोग मुझे ढूंढते हुए मेरे पास आए और कहा कि चलिए आपके बारे में पूछा जा रहा है।’

‘आराधना’ के बाद राजेश खन्ना ने हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी। लगातार 14 फिल्में हिट हुईं, जो रिकॉर्ड आज तक नहीं टूट पाया। लोग एक फिल्म देखकर उनकी दूसरी फिल्म देखने के लिए थिएटर में घुस जाते थे। सारे बड़े थिएटरों में 5-6 फिल्में तो सिर्फ राजेश खन्ना की ही चला करती थीं।

खुद चाहते थे कि फ्लॉप हो जाएं फिल्में

एक समय राजेश खन्ना अपने स्टारडम से इतने परेशान हो गए थे कि वो खुद चाहने लगे कि उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप हो जाएं, ताकि वो इतना स्टारडम संभाल पाएं। फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ भी उन्होंने इसलिए ही साइन की थी क्योंकि इसकी स्क्रिप्ट उन्हें पसंद नहीं आई थी। उन्हें लगा था कि फिल्म में दम नहीं है, लेकिन इसके बावजूद ये सुपरहिट साबित हुई थी।