TMC नेता महुआ मोइत्रा की दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज, ‘गोपनीय सूचना लीक’ मामले में सुनाया फैसला

तृणमूल कांग्रेस की नेता व पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ईडी को मीडिया में उनकी ‘संवेदनशील’ जानकारी देने से रोकने की मांग की थी। इस मामले में फैसला सुनाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को रद्द कर दिया है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 04:35 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 23 Feb 2024 04:37 PM (IST)

TMC नेता महुआ मोइत्रा की दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका की खारिज, 'गोपनीय सूचना लीक'  मामले में सुनाया फैसला
महुआ मोइत्रा की बड़ी मुश्किल।

एएनआई, दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की नेता व पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ईडी को मीडिया में उनकी ‘संवेदनशील’ जानकारी देने से रोकने की मांग की थी। इस मामले में फैसला सुनाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को रद्द कर दिया है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने FEMA के तहत प्रवर्तन निदेशालय की जांच के संबंध में मीडिया को ‘संवेदनशील’ जानकारी लीक करने के खिलाफ TMC नेता महुआ मोइत्रा की याचिका खारिज कर दी।

(फाइल फोटो) pic.twitter.com/Tx9Fo8Uvd0

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024

22 फरवरी को हुई सुनवाई में मोइत्रा के वकील ने कोर्ट में कहा था कि जांच चल रही है लेकिन उससे पहले ही मीडिया में केस को लेकर जानकारी लीक हो रही हैं। यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लघंन है। उनके मुवक्किल इन सबसे परेशान हो रही है। उनको मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। एंजेसी से मेरी मुवक्किल को समन मिला है, इसकी जानकारी मीडिया को पहले पता चल गई। 20 फरवरी को मुवक्किल को समन मिला था, लेकिन समाचारों में इसके बारे लेख 19 फरवरी को प्रकाशित हो गए थे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Janhvi Kapoor did not be taught something from LA appearing college | जान्हवी कपूर ने LA एक्टिंग स्कूल से कुछ नहीं सीखा: बोलीं- मुझे वो साल भारत और यहां के लोगों को जानने में लगाने चाहिए थे

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जान्हवी कपूर जल्द ही फिल्म ‘देवरा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म से एक्ट्रेस अपना साउथ डेब्यू कर रही हैं। जान्हवी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने LA एक्टिंग स्कूल से कुछ नहीं सीखा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे वो साल भारत के लोगों को जानने के बारे में गुजारने चाहिए थे।

जान्हवी कपूर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया
जान्हवी कपूर ने बातचीत में कहा- मैंने वहां कुछ नहीं सीखा। मैं मानती हूं कि कैलिफोर्निया ‘मजेदार’ था और वहां का स्कूल ‘महान’ था। फिर भी मेरे लिए स्कूल का एक्सपीरियंस कुछ खास नहीं रहा। मैं पहली बार एक ऐसे माहौल में थी, जहां मुझे कोई भी किसी की बेटी के रूप में नहीं पहचानता था। सच कहूं तो ये गुमनामी बहुत ताजगी भरी थी।

जान्हवी ने आगे बताया कि LA एक्टिंग स्कूल का फॉर्मैट भी अलग था। उन्होंने कहा- जिस स्कूल से मैंने पढ़ाई की, उसका फॉर्मैट इस बात पर आधारित था कि हॉलीवुड कैसे काम करता है। हॉलिवुड में ऑडिशन किस तरह से होते हैं। वहां कास्टिंग के लोगों से कैसे मिलते हैं। मुझे LA स्कूल में पढ़ाई के दौरान एहसास हुआ कि हालांकि स्कूल मेथड एक्टिंग पर बेस्ड था, लेकिन मैं खुद एक मेथड एक्टर नहीं थी।

जान्हवी ने भारत के लोगों को जानने की ख्वाहिश जाहिर की
जान्हवी ने कहा- काश मैं वो साल भारत के लोगों, यहां की भाषा को बेहतर तरीके से जानने में लगाती। मुझे ऐसा लगता है फिल्मों में मैं अपने देश के लोगों की कहानियां बताती हूं, ना कि विदेशी लोगों की। काश मैं उस समय अपने देश में ही रहती और ऐसी चीजें कर पाती, जो मुझे अपने देश के लोगों से जोड़ती हैं।

जब मैंने ‘धड़क’ फिल्म के लिए शूटिंग शुरू की थी, तब मुझे महसूस हुआ कि मेरे लिए केवल एक चीज मायने रखती है। वो है- अपने देश की कहानियां। मैं पर्दे पर अपने देश के लोगों की कहानियां बताना चाहती हूं। अपने देश की अलग-अलग भाषाओं को जानना चाहती हूं। मैं चाहती हूं यहां के लोग जैसा महसूस करते हैं, वैसा मैं कर सकूं। यहां के लोग किस तरह से सोचते हैं, वो बारीकी से समझ सकूं।

जान्हवी कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट्स
जान्हवी कपूर जल्द ही फिल्म ‘उलझ’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो IFS ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘देवरा’ से अपना साउथ डेब्यू भी करती नजर आएंगी। जान्हवी, राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में भी दिखेंगी।

Singrauli Information : रेत के खजाने पर डाका, पुलिस की मिलीभगत से सरकार को नुकसान

Singrauli Information : निविदा पर रेत निकासी की जाती है जिससे सरकार के खजाने में करोड़ों की राशि जमा होती है।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 01:03 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 23 Feb 2024 01:03 PM (IST)

Singrauli News : रेत के खजाने पर डाका, पुलिस की मिलीभगत से सरकार को नुकसान

HighLights

  1. 62 करोड़ की रेत की निविदा कराकर राजस्व अर्जित करने की योजना।
  2. सिंगरौली पुलिस की अनदेखी के कारण सरकार के मंसूबे फेल होते दिख रहे।
  3. सिंगरौली पुलिस रेत माफिया से साथ गांठ कर डाका डाल रही है।

Singrauli Information : नई दुनिया प्रतिनिधि, सिंगरौली। मध्य प्रदेश की सरकार एक तरफ आर्थिक स्थिति को मजबूत करने व राजस्व की भरपाई करने तरह-तरह के उपाय कर राजस्व का इंतजाम करने में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ सिंगरौली जिले में वर्तमान सत्र में 62 करोड़ का रेत की निविदा निविदा करा कर राजस्व अर्जित करने की योजना बनाई है लेकिन सिंगरौली पुलिस की अनदेखी के कारण सरकार के मंसूबक फेल होते नजर आ रहे हैंं।

सिंगरौली पुलिस की नजरअंदाजी सरकार को पढ़ रही भारी

सिंगरौली जिले में कई ऐसे छोटी बड़ी नदियों है जिससे रेत की निकासी सरकार द्वारा निविदा पर निकासी की जाति है जिससे सरकार के खजाने में करोड़ों की राशि जमा होती हैं। उस रेत के खजाने पर सिंगरौली पुलिस रेत माफिया से साथ गांठ कर डाका डाल रही है। जहां से सरकार को करोड़ों का राजस्व अर्जित होता है किंतु जिले में विभिन्न थाना क्षेत्र में पढ़ने वाली नदियों में रेत माफिया की नजर गिद्ध की तरह निगाहें खड़ी हुई है तथा पुलिस का संरक्षण प्राप्त कर रेत माफिया नदियों का सीन चलने करते हुए सरकार को सरकार को करोड़ों का चूना लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।

यह से रातोंदिन ट्रैक्टर से निकलती है रेत

जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत में हर्रहवा, शासन, करोटी, कादो पानी में स्थित मायर,रेड एवम अन्य नदियों से रेत माफियाट्रैक्टर से रेत की निकासी रातों दिन की जा रही है। जिस पर पुलिस की खुली छूट का अंदाजा लगाया जा रहा है क्यों की दिन के उजाले में भी सहर के बीचों बीच दर्जनों ट्रैक्टर धामा चौकड़ी मचाए रखते हैं जिससे आए दिन घटना भी घटित होती रहती है।

कोतवाली में वर्षों से पदस्थ कुछ पुलिस कर्मियों के रेत माफियों से मधुर संबंध

सूत्रों की मानें तो पुलिस थाना कोतवाली में सिपाही से डबल स्टार तक के सफर करने वाले पुलिस कर्मी अपनी ऊंची पहुंच का भरपूर फायदा उठा कर सरकार को क्षति पहुंचाने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

अब तो रेत का संविदा हो गई है चोरी रोकने टास्क का गठन किया है पुलिस धर पकड़ एवम निरंतर कार्यवाही भी कर रही है।

शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु

Film evaluate crakk evaluate on dainik bhaskar | मूवी रिव्यू- क्रैक: फिल्म में नेवरसीन एक्शन सीक्वेंस; विद्युत और अर्जुन की अदाकारी शानदार, नोरा फतेही को अभी सीखने की जरूरत

मुंबई4 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक
विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन स्टारर फिल्म क्रैक- जीतेगा तो जीएगा रिलीज हो गई है। - Dainik Bhaskar

विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन स्टारर फिल्म क्रैक- जीतेगा तो जीएगा रिलीज हो गई है।

विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन स्टारर फिल्म क्रैक- जीतेगा तो जीएगा रिलीज हो गई है। फिल्म की लेंथ 2 घंटे 36 मिनट है। एक्शन ड्रामा इस फिल्म को दैनिक भास्कर ने 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है।

फिल्म की कहानी क्या है?
कहानी मुंबई के रहने वाले सिद्धार्थ दीक्षित (विद्युत जामवाल) की है, जो हर वक्त स्टंट और हैरतअंगेज कारनामें करता है। कहानी की शुरुआत ही एक ट्रेन सीक्वेंस से होती है, जिसमें सिद्धार्थ यानी विद्युत खतरनाक स्टंट करते नजर आता है।

सिद्धार्थ का सपना है कि वो पोलैंड में हो रहे एक एक्सट्रीम स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा ले। हालांकि यह कोई नॉर्मल गेम कॉम्पिटिशन नहीं बल्कि यहां भाग ले रहे कैंडिडेट्स को विनर बनने के लिए अपनी जान की बाजी लगानी होगी। सिद्धार्थ के माता-पिता उसे इस गेम में हिस्सा लेने से मना करते हैं, क्योंकि सिद्धार्थ के बड़े भाई ने इसी गेम की वजह से अपनी जान गंवा दी थी।

सिद्धार्थ अब इस खतरनाक खेल का हिस्सा बनने पोलैंड निकल जाता है। वहां उसकी मुलाकात अर्जुन रामपाल यानी देव से होती है। देव इस गेम का ऑर्गेनाइजर है। सिद्धार्थ को वहां जाकर पता चलता है कि उसके बड़े भाई की मौत धोखे से हुई रहती है। अब सिद्धार्थ का लक्ष्य बदल जाता है। वो अब अपने भाई के कातिल को ढूंढना शुरू कर देता है।

फिल्म में विद्युत जामवाल एक बार फिर से इंटेंस एक्शन सीन्स करते नजर आए हैं।

फिल्म में विद्युत जामवाल एक बार फिर से इंटेंस एक्शन सीन्स करते नजर आए हैं।

स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है?
हमेशा की तरह विद्युत जामवाल ने अपने एक्शन से प्रभावित किया है। खतरनाक से खतरनाक एक्शन सीक्वेंस को भी उन्होंने बड़ी आसानी से कर दिखाया है। फिल्म के पहले कुछ मिनट में ही आपको समझ में आ जाएगा कि उनका फिल्म में क्या रोल होने वाला है। हालांकि इसी बीच अर्जुन रामपाल के बारे में भी बात करनी होगी। चेहरे के एक्सप्रेशन से लेकर एक्शन सीक्वेंस तक, उन्होंने कमाल का काम किया है।

पहली बार अर्जुन रामपाल को इतना इंटेंस एक्शन करते देखा गया है। फिल्म की एक्ट्रेसेस में नोरा फतेही और एमी जैक्सन ने ठीक काम किया है। यह नोरा की पहली फुल फ्लेज्ड फिल्म है, इसलिए अनुभव की कमी साफ झलकती है। उन्हें अभी बहुत सीखने की जरूरत है।

फिल्म में अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल का तगड़ा फेस-ऑफ देखने को मिला है।

फिल्म में अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल का तगड़ा फेस-ऑफ देखने को मिला है।

डायरेक्शन कैसा है?
फिल्म के डायरेक्टर आदित्य दत्त हैं। उन्होंने विद्युत और अर्जुन रामपाल से उनका बेस्ट निकलवाने की कोशिश की है। फर्स्ट हाफ काफी हद तक सही रखा है, लेकिन सेकेंड हाफ का पहला कुछ पोर्शन बोरिंग है। कुछ-कुछ सीन बेवजह रखे गए हैं।

स्टोरी पर थोड़ा और काम करना चाहिए था। डायरेक्टर से ज्यादा फिल्म के स्टंट कोरियोग्राफर की बात होनी चाहिए। उन्होंने हर एक्शन सीक्वेंस को ऐसा रखा है, जो देखने में बिल्कुल ओरिजिनल लगते हैं। स्टंट कोरियोग्राफर रवि वर्मा को अपने काम के लिए पूरे नंबर मिलने चाहिए। इसके अलावा सिनेमैटोग्राफर मार्क हैमिल्टन का काम भी लाजवाब है।

फिल्म का म्यूजिक कैसा है?
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर इसकी जान है। फिल्म के सारे एक्शन सीक्वेंस के बैकग्राउंड में बज रहा म्यूजिक थ्रिल पैदा करता है। ये कानों को बिल्कुल नहीं चुभते, बल्कि एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं। फिल्म में एक-दो गाने हैं, जो सोशल मीडिया पर पहले से हिट हो रहे हैं।

नोरा फतेही ने पहली बार किसी फुल फ्लेज्ड फिल्म में काम किया है।

नोरा फतेही ने पहली बार किसी फुल फ्लेज्ड फिल्म में काम किया है।

फाइनल वर्डिक्ट, देखें या नहीं?
टॉप क्लास एक्शन सीक्वेंस देखना चाहते हैं तो इस फिल्म के लिए जा सकते हैं। फिल्म में आपको कुछ ऐसे एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे, जो पहले शायद ही देखे होंगे। यह फिल्म टीनएजर्स को भी पसंद आ सकती है। अगर आप गेमिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन हैं, तब भी आप इसे पसंद करेंगे।

फिल्म में कुछ सस्ते डायलॉग्स हैं, जो आपको निराश कर सकते हैं। कहीं-कहीं जगह थोड़ी लॉजिक की भी कमी देखने को मिलती है। अगर आप ग्राउंड से जुड़ी रियलस्टिक फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए नहीं है।

इस फिल्म को विद्युत जामवाल ने ही प्रोड्यूस भी किया है। फिल्म में इंटरनेशनल लेवल का एक्शन लेकर आना, अपने आप में काबिल ए तारीफ है। उनके इस प्रयास की तारीफ होनी चाहिए।

Gulmarg Avalanche: कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन से एक पर्यटक की मौत, कई सैलानी फंसे

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। तीन विदेशी लोगों के फंसे होने की आशंका में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 22 Feb 2024 04:36 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 22 Feb 2024 04:36 PM (IST)

Gulmarg Avalanche: कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन से एक पर्यटक की मौत, कई सैलानी फंसे
गुलमर्ग में हिमस्खलन

एएनआई, कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। तीन विदेशी लोगों के फंसे होने की आशंका में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है।

अफरवाट पीक पर हुआ हादसा

गुरुवार को अफरवाट पीक के खिलान मार्ग पर दोपहर 2 बजे हिमस्खलन हो गया। इस दौरान इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई। तीन अन्य को रेस्क्यू कर बचा लिया गया। एक के लापता होने की सूचना है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

काम की खबर: इस योजना में बगैर गारंटी मिल रहा 3 लाख रुपए तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई

PM Vishwakarma Yojana इन योजना के तहत कुशल कामगारों को आर्थिक मदद देकर उनके कारोबार को प्रोत्साहित करना है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Wed, 21 Feb 2024 09:53 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 21 Feb 2024 12:56 PM (IST)

PM Vishwakarma Yojana को मोदी सरकार ने सितंबर 2023 में लॉन्च किया था।

HighLights

  1. हितग्राही को PM Vishwakarma Yojana के तहत 3 लाख रुपए तक का लोन 18 ट्रेड्स के लिए मिल सकता है।
  2. इस लोन के एवज में हितग्राही को किसी भी तरह की कोई गारंटी भी नहीं देनी होती है।
  3. इस योजना के तहत बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पहले चरण में 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। यदि आप पैसे की कमी के कारण अपना कोई छोटा बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं तो प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के जरिए लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत मोदी सरकार बगैर किसी गारंटी के 3 लाख रुपए तक का लोन दे रही है। हालांकि PM Vishwakarma Yojana के तहत कुछ नियम तय किए गए हैं, जिन्हें हितग्राहियों को पूरा करना जरूरी है। यहां जानें इस योजना के बारे में विस्तार से।

इन 18 ट्रेड्स के लिए मिलेगा लोन

हितग्राही को PM Vishwakarma Yojana के तहत 3 लाख रुपए तक का लोन 18 ट्रेड्स के लिए मिल सकता है। इस लोन के एवज में हितग्राही को किसी भी तरह की कोई गारंटी भी नहीं देनी होती है। इस योजना के तहत बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पहले चरण में 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है, वहीं दूसरे चरण में लाभार्थी को 2 लाख रुपए का ऋण दिया जाता है। PM Vishwakarma Yojana योजना के तहत लाभार्थी को सिर्फ 5 फीसदी ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जाता है।

naidunia_image

सितंबर 2023 में शुरू हुई थी योजना

PM Vishwakarma Yojana को मोदी सरकार ने सितंबर 2023 में लॉन्च किया था। इन योजना के तहत कुशल कामगारों को आर्थिक मदद देकर उनके कारोबार को प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत 18 कारोबार को चिन्हित किया गया है, जिनके तहत कामगारों को 3 लाख रुपए तक का ऋण मिल सकता है। इस योजना के तहत मास्टर ट्रेनरों के जरिए 1 सप्ताह की ट्रेनिंग भी दी जाती है और 500 रुपए प्रतिदिन स्टाइपेंड भी मिलता है।

इन 18 कामों के लिए मिलता है ऋण

  • कारपेंटर (बढ़ई)
  • नाव बनाने वाले
  • लोहार
  • ताला बनाने वाले
  • सुनार
  • मिट्टी के बर्तन बनाने वाले (कुम्हार)
  • मूर्तिकार
  • राज मिस्त्री
  • मछली का जाल बनाने वाले
  • टूल किट निर्माता
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • मोची/जूता कारीगर
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
  • गुड़िया और अन्य खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
  • नाई, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी

लोन पाने के लिए योग्यता

PM Vishwakarma Yojana के तहत लोन पाने के लिए लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम होना चाहिए। लाभार्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र होना चाहिए। वहीं दूसरी ओर इन योजना में शामिल 140 जातियों में से एक से संबंधित होना अनिवार्य है। लोन के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर से संबंधित दस्तावेज जमा करना होंगे। यदि आप भी इस योजना के तहत लोन पाना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Gold-Silver Value Right this moment 21 February 2024: सोने-चांदी के भाव में मामुली बढ़त, पढ़ें 24 कैरेट गोल्ड की कीमत

भारतीय सर्राफा बाजार में 21 फरवरी 2024 को सोने-चांदी के भाव में तेजी आई है। सोने का भाव 62226 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 20 फरवरी 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 87 रुपये की तेजी देखने को मिली है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 21 Feb 2024 04:21 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 21 Feb 2024 04:21 PM (IST)

सोने-चांदी का भाव।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। भारतीय सर्राफा बाजार में 21 फरवरी 2024 को सोने-चांदी के भाव में तेजी आई है। सोने का भाव 62226 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 20 फरवरी 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 87 रुपये की तेजी देखने को मिली है। चांदी के भाव में भी तेजी आई है। चांदी का भाव 70898 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 20 फरवरी से 52 रुपये की तेजी आई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 20 फरवरी की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 62139 रुपये थी। 21 फरवरी की शाम को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 62226 रुपये हो गई है। 20 फरवरी की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 70898 रुपये थी। 21 फरवरी की सुबह को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 70950 रुपये हो गई।

जानिए क्या हैं भाव

21 फरवरी को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 61977 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 56999 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 46670 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 36402 रुपये हो गई है।

कैरेट के अनुसार सोना

  • 24 कैरेट सोना= 100% सोना
  • 22 कैरेट सोना= 91.7% सोना
  • 18 कैरेट सोना= 75.0% सोना
  • 14 कैरेट सोना= 58.3% सोना
  • 12 कैरेट सोना= 50.0% सोना
  • 10 कैरेट सोना= 41.7% सोना

मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव

ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत का 1-3 मार्च तक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, ये विदेशी दिग्गज होंगे शामिल

उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन बहुत ही शानदार होने वाला है। इस आयोजन में विश्व की बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में 1-3 मार्च, 2023 को होगा।

By Anurag Mishra

Publish Date: Thu, 22 Feb 2024 06:09 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 22 Feb 2024 06:09 PM (IST)

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत का 1-3 मार्च तक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, ये विदेशी दिग्गज होंगे शामिल
अनंत का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन।

HighLights

  1. 1-3 मार्च तक जामनगर में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन
  2. अनंत और राधिका की 12 जुलाई को होगी शादी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन बहुत ही शानदार होने वाला है। इस आयोजन में विश्व की बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में 1-3 मार्च, 2023 को होगा।

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, सह-संस्थापक बिल गेट्स, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, ब्लैकस्टोन के चेयरमैन स्टीफन श्वार्जमैन जैसे दिग्गज बिजनेस टायकून प्री-वेडिंग समारोह में शिरकत करेंगे।

कब होगी अनंत अंबानी की शादी?

अंनत अंबानी व राधिका मर्चेंट एक दूसरे के साथ 12 जुलाई, 2024 को सात फेरे लेंगे। राधिका मर्चेंट उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। रिलांयस ग्रीन्य कॉम्प्लेक्स जामनगर में बना हुआ है। यहां एक करोड़ से अधिक पेड़ लगे हुए हैं। इस जगह एशिया का सबसे बड़ा आमों का बाग है। अनंत को यह जगह काफी पसंद है, इसलिए उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए इसी जगह को चुना गया है।

ये मेहमान होंगे शामिल

बैंक ऑफ अमेरिका के सीईओ ब्रायन थॉमस मोयनिहान, कतर के प्रीमियर मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी, भूटान का शाही परिवार, टेक निवेशक यूरी मिलनर और एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, एडनोक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर, एल रोथ्सचाइल्ड के अध्यक्ष इन फॉरेस्ट डी रोथ्सचाइल्ड, लुपा सिस्टम्स के सीईओ जेम्स मर्डोक, मैक्सिकन बिजनेस मैग्नेट कार्लोस स्लिम, ब्रिजवाटर एसोसिएट्स के संस्थापक रे डेलियो, हिलहाउस कैपिटल के संस्थापक झांग लेई, बीपी के सीई मरे औचिनक्लोस, एक्सोर के सीईओ जॉन एल्कैन, सिस्को के पूर्व अध्यक्ष जॉन चेम्बर्स, ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के सीईओ ब्रूस फ्लैट और बर्कशायर हैथवे के बीमा परिचालन के वाइस चेयरमैन अजीत जैन जैसी हस्तियां अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Salman Khan noticed at airport crack and article 370 screening | सेलेब्स स्पॉटेड: फंकी लुक में दिखे सलमान खान, स्क्रीनिंग में ट्रेडिशनल लुक में दिखीं नोरा फतेही, पति के साथ नजर आईं यामी गौतम

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान आज यानी 23 फरवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान वो फंकी लुक में दिखाई दिए। वीडियो में सलमान अपनी कार से उतरने के बाद वहां मौजूद लोगों की तरफ देखकर मुस्कुराए और इसके बाद वो पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से मिलते हैं। सलमान खान का वीडियो वायरल होने के बाद उनके फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

फंकी लुक में मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे सलमान खान।

फंकी लुक में मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे सलमान खान।

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, SRK और सलमान स्टारर एक्शन स्पाई फिल्म टाइगर वर्सेस पठान साल 2026 में फ्लोर पर जाएगी। फिल्म को 100 दिनों के शेड्यूल में शूट किया जाएगा

फिल्म ‘क्रैक’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे सेलेब्स

विद्युत जामवाल स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। इसी बीच बीती रात क्रैक की स्क्रीनिंग रखी गई। स्क्रीनिंग में, फिल्म के लीड स्टार अर्जुन रामपाल के साथ उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और उनकी बेटियां माहिका और मायरा रामपाल भी नजर आईं। नीले रंग का सूट पहने एक्टर अपनी बेटियों और गर्लफ्रेंड के साथ दिखे। स्क्रीनिंग के मौके पर नोरा फतेही रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं।

रेड साड़ी पहने नजर आईं नोरा फतेही।

रेड साड़ी पहने नजर आईं नोरा फतेही।

परिवार के साथ दिखे अर्जुन रामपाल।

परिवार के साथ दिखे अर्जुन रामपाल।

फिल्म ‘370 आर्टिकल’ की स्क्रीनिंग

कल यानी गुरुवार की रात यामी गौतम स्टारर फिल्म 370 आर्टिकल की स्क्रीनिंग रखी गई। आर्टिकल 370 की स्क्रीनिंग में यामी गौतम के साथ-साथ उनकी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी। स्क्रीनिंग में अपने पति आदित्य धर के साथ पहुंची थी। दोनों ने पैपराजी के सामने पोज भी दिए। यामी गौतम का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। एक्ट्रेस ने रेड सूट कैरी किया था जिसके दुपट्टे के साथ एक्ट्रेस अपना बेबी बंप छिपाती नजर आई। स्क्रीनिंग में अरुण गोविल भी नजर आए। बता दें कि एक्टर अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे थे।

पति के साथ स्क्रीनिंग के मौके पर दिखीं यामी गौतम।

पति के साथ स्क्रीनिंग के मौके पर दिखीं यामी गौतम।

मृणाल ठाकुर भी डेनिम लुक में स्क्रीनिंग में पहुंचीं।

मृणाल ठाकुर भी डेनिम लुक में स्क्रीनिंग में पहुंचीं।

सनी कौशल भी चेक शर्ट-जीन्स पहने स्क्रीनिंग में शामिल हुए।

सनी कौशल भी चेक शर्ट-जीन्स पहने स्क्रीनिंग में शामिल हुए।

एक्टर अरुण गोविल ने भी स्क्रीनिंग में शिरकत की।

एक्टर अरुण गोविल ने भी स्क्रीनिंग में शिरकत की।

Mahasamund: रेंजर ने डिप्टी रेंजर पर की थप्पड़ की बौछार, पुलिस थाना तक न जाए मामला इसलिए अधिकारी बना रहे दबाव

Mahasamund Information: छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद के पिथौरा फारेस्ट रेंज आफिस में डिप्टी रेंजर मेहतर सिंह ध्रुव को रेंजर अमरदीप साहू ने थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है।

By Ashish Kumar Gupta

Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 12:28 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 23 Feb 2024 12:28 PM (IST)

Mahasamund: रेंजर ने डिप्टी रेंजर पर की थप्पड़ की बौछार, पुलिस थाना तक न जाए मामला इसलिए अधिकारी बना रहे दबाव

HighLights

  1. – डिप्टी रेंजर मेहतर सिंह ध्रुव को रेंजर अमरदीप साहू ने जड़ दिया थप्पड़
  2. – मामला थाना तक न जाये इसलिए अधिकारी बना रहे दबाव

महासमुंद। Mahasamund Information: छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद के पिथौरा फारेस्ट रेंज आफिस में डिप्टी रेंजर मेहतर सिंह ध्रुव को रेंजर अमरदीप साहू ने थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। कार्यालयीन सूत्रों ने बताया कि साहू ने ध्रुव से कोई जानकारी मांगी, जिस पर ध्रुव ने जानकारी तैयार नहीं होना बताया। इससे तैश में आकर अमरदीप ने आपा खो दिया और मेहतर ध्रुव को लगातार थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ दिया। इससे ध्रुव के चेहरे पर चोट आई, खून बहते देखकर अन्य ने बीच-बचाव किया। बाद वे थाना पहुंचे। हालांकि मामले में एफआइआर दर्ज नहीं की गई है। रेंजर के बचाव में एसडीओ व डीएफओ सामने आ गए हैं। डिप्टी रेंजर पर मामला दर्ज न कराने का दबाव है। बहरहाल ध्रुव मामला दर्ज कराने अड़े हुए हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2007 में दिल्‍ली की भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने दिल्‍ली में अलग-अलग संस्‍थानाें में दो वर्ष सेवा दी। इसके बाद मैंने हिंदुस्‍तान न्‍यूजपेपर मे