काम की खबर: 20 रुपये के प्रीमियम में मिलेगा 2 लाख का दुर्घटना बीमा, इस तरह ले सरकारी योजना का लाभ

0
3
काम की खबर: 20 रुपये के प्रीमियम में मिलेगा 2 लाख का दुर्घटना बीमा, इस तरह ले सरकारी योजना का लाभ

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: इस स्कीम को सरकार ने 2015 में लॉन्च किया था। इस योजना का फायदा 18 से 70 साल के लोगों को मिलता है। यह एक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 27 Feb 2024 05:53 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 27 Feb 2024 05:54 PM (IST)

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: आजकल अस्पताल का खर्चा उठाना काफी महंगा हो गया। खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए। बड़ी बीमारियों और मेडिकल टेस्ट करवाने में ही लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार एक खास स्कीम लेकर आई है। जिसका नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है। इस योजना में दो लाख रुपये का इंश्योरेंस मिला है।

20 रुपये में दुर्घटना बीमा

वहीं, इंश्योरेंस कंपनियों के प्रीमियम भी काफी महंगे हैं। ऐसे में बीमा कंपनी की स्कीम का फायदा गरीब लोग नहीं उठा पाते हैं। यही कारण है कि मोदी सरकार ने इस स्कीम को शुरू किया है। जिसमें सिर्फ 20 रुपये का निवेश करना होता है और दो लाख रुपये का बीमा दिया जाता है। यह एक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस है।

18 से 70 साल के लोग उठा सकते हैं योजना का लाभ

इस स्कीम को सरकार ने 2015 में लॉन्च किया था। इस योजना का फायदा 18 से 70 साल के लोगों को मिलता है। इसका प्रीमियम बैंक खाते में देना पड़ता है। इस पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक कर दिया जाता है। एक बार खाता लिंक होने पर 20 रुपये का प्रीमियम कटता है।

कितना का मिलेगा लाभ

अगर इस पॉलिसी में किसी ने नॉमिनेशन किया है। सड़क हादसे में उसकी मौत या विकलांग हो जाता है। तब दो लाख रुपये का बीमा मिलता है। अगर व्यक्ति की मौत हो जाती है तो बीमा की रकम नॉमिनी को मिलती है। वहीं, दुर्घटना की वजह से शख्स आंशिक विकलांग हुआ है तो एक लाख रुपये की राशि मिलती है।

आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बैंक अकाउंट डिटेल
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाना है।
  • यहां फॉर्म्स का विकल्प दिखेगा। वहां क्लिक करके प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा। फॉर्म पर क्लिक करने के बाद भाषा चुनना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरना है। मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • दस्तावेज अपलोड होने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर देना है।
  • अगर ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो बैंक में जाकर संपर्क करना होगा।
  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here