भारत में आम लोग अपनी मेहनत की कमाई को निवेश के लिए एफडी को ही चुनते हैं। इसकी मैच्योरिटी के बाद पैसा लिया जा सकता है, लेकिन कई बार कुछ परिस्थितियों की वजह से एफडी के मैच्योर होने के बाद भी वह अनक्लेम्ड रह जाती है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Sat, 17 Feb 2024 04:58 PM (IST)
Up to date Date: Sat, 17 Feb 2024 04:58 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, इंदौर। भारत में आम लोग अपनी मेहनत की कमाई को निवेश के लिए एफडी को ही चुनते हैं। इसकी मैच्योरिटी के बाद पैसा लिया जा सकता है, लेकिन कई बार कुछ परिस्थितियों की वजह से एफडी के मैच्योर होने के बाद भी वह अनक्लेम्ड रह जाती है।
तीन महीने के भीतर ट्रांसफर होता है पैसा
- एफडी के मैच्योर होने के 10 साल या उससे भी ज्यादा समय हो गया है, लेकिन फिर भी क्लेम नहीं की गई है। उसके बाद भी आप राशि ले सकते हैं।
अनक्लेम्ड एफडी की राशि ऐसे करें क्लेम
- आपको संबंधित बैंक से पहले बात करनी होगी।
- उसके बाद बैंक में एफडी की रसीद, पैन कार्ड व आधार कार्ड को दें।
- बैंक को केवाईसी जानकारियां सत्यापित कराने के दें।
- आपकी वेरिफिकेशन की प्रोसेस का पूरा होने के बाद बैंक एफडी क्लेम की प्रोसेस को शुरू कर देगा।
- इस प्रोसेस के पूरा होते ही आपकी अनक्लेम्ड एफडी आपके खाते में आ जाएगी।
कैसे खोजें अनक्लेम्ड एफडी
आपका अपनी अनक्लेम्ड एफडी के बारे में जानकारी नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नही है। बैंक इस बात की खुद से ही देता है। आपको बस इतना करना है कि आप केंद्रीय बैंक आरबीआई के पोर्टल पर अपनी जानकारी जैसे- नाम, पैन कार्ड, अकाउंट नंबर, पता दर्ज कर सकते हैं। उसके बाद इसको खोज सकते हैं।