Abdul Malik: दिल्ली से गिरफ्तार हुआ हल्द्वानी हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता, दिल्ली में काट रहा था फरारी

पुलिस ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के पीछे के मास्टर माइंड अब्दुल मलिका को दिल्ली से गिफ्तार कर लिया है। आठ फरवरी को हुई हिंसा के बाद से वह फरार चल रहा था।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 24 Feb 2024 04:50 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 24 Feb 2024 04:50 PM (IST)

Abdul Malik: दिल्ली से गिरफ्तार हुआ हल्द्वानी हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता, दिल्ली में काट रहा था फरारी
हल्द्वानी हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। पुलिस ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के पीछे के मास्टर माइंड अब्दुल मलिका को दिल्ली से गिफ्तार कर लिया है। आठ फरवरी को हुई हिंसा के बाद से वह फरार चल रहा था। उत्तराखंड पुलिस उसे काफी समय तलाश रही थी।

बनभूलपुरा में आठ फरवरी को हिंसा हो गई थी। दरअसल, नगर निगम व प्रशासन वहां किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचा था। उस जगह पर अब्दुल मलिक ने किया कब्जा किया हुआ था। अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान वहां हिंसा भड़क गई, जिससे नगर निगम को 2.44 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

अब्दुल मलिक से होगी नुकसान की भरपाई

नगर निगम इस नुकसान की भरपाई अब्दुल मलिक से करने की कार्रवाई कर रही है। उसने अब्दुल मलिक को नोटिस भी भेजा, लेकिन उसकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। अब्दुल मलिक से तहसील के जरिए वसूली की जाएगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

PM Surya Ghar Scheme: अब फ्री में मिलेगी 300 यूनिट तक बिजली, बस करने होंगे ये 3 आसान काम

PM Surya Ghar Scheme: पीएम सूर्य घर योजना के तहत भारत सरकार सब्सिडी देगी। इस स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे बैंक खाते में जमा होगी।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Sat, 17 Feb 2024 04:24 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 17 Feb 2024 04:24 PM (IST)

PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana: केंद्र सरकार ने जनता को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ देने के लिए पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली स्कीम की शुरुआत की है। इस योजना के तहत मोदी सरकार 75 हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेगी। 300 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ पाने के लिए आपको तीन काम करने होंगे। इसके बाद ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बिजली के साथ सब्सिडी भी मिलेगी

पीएम सूर्य घर योजना के तहत भारत सरकार सब्सिडी देगी। इस स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे बैंक खाते में जमा होगी। इस स्कीम के तहत आवेदन करना सरल है। आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

कौन से तीन काम करने होंगे?

1. मुफ्त बिजली का फायदा उठाने के लिए 130 वर्ग फुट एरिया की छत होनी चाहिए। फ्लैट और किराएदार को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

2. छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए 47 हजार रुपये देने होंगे। इसके बाद सरकार 18 हजार की सब्सिडी देगी।

3. इस स्कीम में आवेदन करने के दौरान बिजली खपत और अन्य चीजों की जानकारी भी देनी पड़ेगी।

मुफ्त बिजली योजना से कितनी होगी बचत?

छत पर सोलर पैनल लगाने से प्रतिदिन 4.32 किलोवॉट बिजली पैदा होगा, तो सालाना 1,576.8 किलोवॉट होगी। इससे रोजाना 12.96 रुपये की सेविंग होगी। वहीं, साल में 4,730 रुपये की बचत होगी। यदि आप 700 स्कॉयर फुट में सोलर पैनल लगवाते हैं तो तीन किलोवाट के पैनल पर 80 हजार रुपये का निवेश करना होगा। इसमें 36 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को इस योजना का एलान किया था। इस स्कीम के तहत सोलर लगवाने के लिए लोन भी ले सकते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

अनक्लेम्ड FD के पूरे पैसे को अकाउंट में लें वापस, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत में आम लोग अपनी मेहनत की कमाई को निवेश के लिए एफडी को ही चुनते हैं। इसकी मैच्योरिटी के बाद पैसा लिया जा सकता है, लेकिन कई बार कुछ परिस्थितियों की वजह से एफडी के मैच्योर होने के बाद भी वह अनक्लेम्ड रह जाती है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 17 Feb 2024 04:58 PM (IST)

Up to date Date: Sat, 17 Feb 2024 04:58 PM (IST)

कैसे लें अनक्लेम्ड FD।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। भारत में आम लोग अपनी मेहनत की कमाई को निवेश के लिए एफडी को ही चुनते हैं। इसकी मैच्योरिटी के बाद पैसा लिया जा सकता है, लेकिन कई बार कुछ परिस्थितियों की वजह से एफडी के मैच्योर होने के बाद भी वह अनक्लेम्ड रह जाती है।

तीन महीने के भीतर ट्रांसफर होता है पैसा

  • एफडी के मैच्योर होने के 10 साल या उससे भी ज्यादा समय हो गया है, लेकिन फिर भी क्लेम नहीं की गई है। उसके बाद भी आप राशि ले सकते हैं।
  • यह नियम है कि अनक्लेम्ड एफडी की राशि को बैंक डिपॉजिटर्स एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में ट्रांसफर किया जाता है। इस राशि को तीन महीने के अंदर ही ट्रांसफर करना पड़ता है।
  • आप भी एफडी के मैच्योर होने के सालों बाद भी उसको निकाल नहीं पाए हैं, तो बैंक में जाकर तुरंत संपर्क करें। आपको बहुत ही आसान प्रोसस को पूरा कर आपकी मेहनत का पैसा मिल जाएगा।
  • अनक्लेम्ड एफडी की राशि ऐसे करें क्लेम

    • आपको संबंधित बैंक से पहले बात करनी होगी।
    • उसके बाद बैंक में एफडी की रसीद, पैन कार्ड व आधार कार्ड को दें।
    • बैंक को केवाईसी जानकारियां सत्यापित कराने के दें।
    • आपकी वेरिफिकेशन की प्रोसेस का पूरा होने के बाद बैंक एफडी क्लेम की प्रोसेस को शुरू कर देगा।
    • इस प्रोसेस के पूरा होते ही आपकी अनक्लेम्ड एफडी आपके खाते में आ जाएगी।

    कैसे खोजें अनक्लेम्ड एफडी

    आपका अपनी अनक्लेम्ड एफडी के बारे में जानकारी नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नही है। बैंक इस बात की खुद से ही देता है। आपको बस इतना करना है कि आप केंद्रीय बैंक आरबीआई के पोर्टल पर अपनी जानकारी जैसे- नाम, पैन कार्ड, अकाउंट नंबर, पता दर्ज कर सकते हैं। उसके बाद इसको खोज सकते हैं।

    • ABOUT THE AUTHOR

      अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

    Climate Replace: इन राज्यों में 27 फरवरी तक बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट, गुलमर्ग में हिमस्खलन के बाद स्थिति सामान्य

    Climate Replace दक्षिण भारत के मौसम की बात करें तो IMD ने 23 और 24 फरवरी को केरल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की भविष्यवाणी की है।

    By Sandeep Chourey

    Publish Date: Sat, 24 Feb 2024 07:45 AM (IST)

    Up to date Date: Sat, 24 Feb 2024 07:45 AM (IST)

    Weather Update: इन राज्यों में 27 फरवरी तक बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट, गुलमर्ग में हिमस्खलन के बाद स्थिति सामान्य
    पूर्वी मध्य प्रदेश में जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा संभाग के जिलों में अधिक वर्षा हो सकती है।

    HighLights

    1. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते कई दिनों से उत्तर भारतीय राज्यों में मौसम में बड़ा बदलाव महसूस किया गया है।
    2. 24 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। साथ ही छत्तीसगढ़ में भी एक चक्र परिसंचरण बना हुआ है।
    3. मिजोरम से कर्नाटक और तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन भी बनी हुई है।

    डिजिटल डेस्क, इंदौर। मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कई हिस्सों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, ओडिशा और झारखंड जैसे कई राज्यों में बारिश की भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, 25 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कई हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है। इधर जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में भारी हिमस्खलन के बाद सामान्य स्थिति बहाल की जा रही है। सड़कों पर जमी बर्फ को मशीनों के जरिए हटाया जा रहा है।

    इन राज्यों में हो सकती है बारिश

    मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, ओडिशा और झारखंड जैसे कई राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। वहीं 26 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है।

    पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगी बारिश

    मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते कई दिनों से उत्तर भारतीय राज्यों में मौसम में बड़ा बदलाव महसूस किया गया है। 24 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। साथ ही छत्तीसगढ़ में भी एक चक्र परिसंचरण बना हुआ है। मिजोरम से कर्नाटक और तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन भी बनी हुई है। इस कारण वातावरण में नमी बढ़ी है। ऐसे में यह भी संभावना है कि पूर्वी मध्य प्रदेश में जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा संभाग के जिलों में अधिक वर्षा हो सकती है। दक्षिण भारत के मौसम की बात करें तो IMD ने 23 और 24 फरवरी को केरल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की भविष्यवाणी की है।

    जानें कैसा रहेगा राजधानी दिल्ली का मौसम

    मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 8 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 157 की रीडिंग के साथ “मध्यम” श्रेणी में दर्ज किया गया है।

    • ABOUT THE AUTHOR

      कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

    Jaya Bachchan wished to hitch the military and never movies | फिल्मों में नहीं आर्मी में जाना चाहती थीं जया बच्चन: नातिन नव्या नंदा के पॉडकास्ट में बोलीं- उन दिनों केवल नर्स के लिए ही भर्ती चालू थी

    1 घंटे पहले

    • कॉपी लिंक

    वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन नंदा हाल ही में पोती नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो में एक बार फिर से नजर आईं। शो में बातचीत के दौरान, तीनों ने जेंडर के नाम पर फैली रूढ़िवादिता के बारे में बात की साथ ही अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। श्वेता नंदा ने सबसे पहले इस बात की शुरुआत की उन्होंने कहा- मां फिल्मों में नहीं बल्कि आर्मी में जाना चाहती थीं।

    उन्होंने कहा- लेकिन उस समय केवल नर्स बनने के लिए भर्ती मिल रही थी। श्वेता ने कहा कि कैसे कुछ स्कूल में सब्जेक्ट थे, जो केवल महिलाएं कॉलेज में लेती थीं जबकि कुछ सब्जेक्ट केवल पुरुषों के लिए होते थे। जया ने पुरुष-प्रधान क्षेत्रों में महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं पर बात की।

    श्वेता बच्चन ने बताया कि पहले ये देखने में अजीब लगता था कि कार में जब एक आदमी बैठा हो और गाड़ी औरत चला रही हो। ऐसा पहले होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं।

    इसी बीच जया बच्चन ने आर्मी में जाने की अपनी इच्छा के बारे में खुलकर बताया। उन्होंने कहा- उस समय लड़का-लड़की में भेदभाव के कारण उन्हें कई चीजों का सामना करना पड़ा।

    औरतों के लिए केवल नर्सिंग की जॉब होती थी- जया बच्चन

    जया बच्चन ने कहा- मुझे आज भी वो समय याद है जब मैं बहुत निराश थी क्योंकि मैं आर्मी में जाना चाहती थी। लेकिन उस समय वो महिलाओं को केवल बतौर नर्स ही भर्ती करते थे। जया ने पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान क्षेत्रों में महिलाओं के सामने आने वाली बाधाओं के बारे में बात की।

    पहले सीजन के आखिरी एपिसोड में नजर आई थीं जया बच्चन

    पॉडकास्ट के लास्ट एपिसोड में नव्या के साथ उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता नंदा भी थीं। जया बच्चन ने कहा था कि उन्हें इस बात से कोई समस्या नहीं है कि उनकी नातिन शादी के पहले ही कभी मां बन जाए। उनका कहना है कि किसी भी रिलेशनशिप को लंबे समय तक चलाने के लिए फिजिकल अट्रेक्शन और फिजिकल रिलेशन बहुत जरूरी है।

    Bilaspur Information:क्लास बंक कर स्टेशन गईं छात्राएं, स्वजन के फोन आने से डरीं और भाग निकलीं ओडिशा

    कोतवाली एएसपी पूजा कुमार ने बताया कि सरकंडा क्षेत्र में पड़ने वाली तीन बालिकाएं 21 फरवरी को क्लास बंक कर रेलवे स्टेशन गईं थीं। इसी दौरान एक बालिका के मोबाइल पर स्वजन का काल आ गया।

    By Yogeshwar Sharma

    Publish Date: Sat, 24 Feb 2024 07:06 AM (IST)

    Up to date Date: Sat, 24 Feb 2024 07:06 AM (IST)

    Bilaspur News:क्लास बंक कर स्टेशन गईं छात्राएं, स्वजन के फोन आने से डरीं और भाग निकलीं ओडिशा
    दोनों बालिकाओं को ओडिशा के कटक में ट्रेन से उतार लिया गया।

    HighLights

    1. सरकंडा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व आरपीएफ के जरिए कटक में उतारा ट्रेन से
    2. सरकंडा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
    3. बयान के बाद दोनों बालिकाओं को स्वजन के हवाले किया जाएगा।

    नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली तीन छात्राएं क्लास बंक कर रेलवे स्टेशन घूमने के लिए चली गईं। रेलवे स्टेशन में एक बालिका के स्वजन का मोबाइल पर काल आ गया। इससे दो छात्राएं डर गईं। वे अपनी सहेली को छोड़कर ट्रेन में सवार हो गईं। इसकी जानकारी होने पर स्वजन ने सरकंडा थाने में शिकायत की। दो बालिकाओं के गुम होने की सूचना पर सरकंडा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज और आरपीएफ के सहयोग से दोनों बालिकाओं को ओडिशा के कटक में ट्रेन से उतार लिया गया। बयान के बाद दोनों बालिकाओं को स्वजन के हवाले किया जाएगा।

    कोतवाली एएसपी पूजा कुमार ने बताया कि सरकंडा क्षेत्र में पड़ने वाली तीन बालिकाएं 21 फरवरी को क्लास बंक कर रेलवे स्टेशन गईं थीं। इसी दौरान एक बालिका के मोबाइल पर स्वजन का काल आ गया। इस पर दो बालिकाएं स्वजन की डांट और मार पड़ने की बात कहते हुए डर गईं फिर अपनी सहेली को छोड़कर दोनों बालिकाएं ट्रेन में चढ़ गईं। इधर एक बालिका ने घर लौटकर स्वजन को पूरी बात बताई। साथ ही स्कूल में इसकी जानकारी दी। दो बालिकाओं के ट्रेन में चढ़कर दूसरी जगह जाने की जानकारी उनके स्वजन को देकर घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की गई। इसे गंभीरता से लेते हुए सरकंडा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बालिका से पूछताछ के बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसमें पता चला कि दोनों बालिकाएं कोरबा जाने वाली ट्रेन में चढ़ी थीं। इसके बाद दोनों बालिकाएं जांजगीर तक गईं। वहां से वे पूरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस में चढ़ गईं। इस बीच दोनों बालिकाएं अलग-अलग नंबरों से स्वजन से संपर्क कर रही थी। इधर पुलिस की टीम इन नंबरों का लोकेशन ले रही थी। ट्रेन के रनिंग स्टेटस के मुताबिक पुलिस ने आरपीएफ से समन्वय बनाया। आरपीएफ ने कटक में दोनों बालिकाओं को कटक रेलवे स्टेशन में उतार लिया। कटक में दोनों बालिकाओं ने बयान देने से इन्कार कर दिया है। इधर पुलिस की टीम स्वजन को साथ लेकर कटक रवाना हो गई। वहां से लाकर दोनों बालिकाओं का बयान दर्ज कराया जाएगा। बयान के बाद दोनों बालिकाओं को स्वजन के हवाले किया जाएगा।

    पीएम किसान योजना: इस दिन किसानों के खातों में आएगी 16वीं किस्त, लाभ चाहिए तो तुरंत कर लें ये काम

    PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपय का वित्तीय लाभ मिलता है। हर चार महीने में दो हजार रुपये खाते में जमा होते है।

    By Kushagra Valuskar

    Publish Date: Solar, 18 Feb 2024 04:52 PM (IST)

    Up to date Date: Solar, 18 Feb 2024 04:52 PM (IST)

    PM Kisan Yojana

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 15वीं किस्त जारी हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को पात्र किसानों को स्कीम की किस्त की रकम जारी की थी। प्रधानमंत्री ने अपने झारखंड दौरे के दौरान आठ करोड़ से ज्यादा किसानों को 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक जारी किए थे। अब पीएम किसान स्कीम की अगली किस्त को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। इसके लिए पोर्टल पर अपना ई-केवाईसी पूरा करना होगा। ऐसा न करने पर किसान भाई योजना से वंचित रह जाएंगे।

    16वीं किस्त के लिए ईकेवाईसी करवाएं

    पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपय का वित्तीय लाभ मिलता है। हर चार महीने में दो हजार रुपये खाते में जमा होते है। पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए ईकेवाईसी कराना जरूरी है। OTP आधारित ईकेवाईसी पीएम किसान पोर्टल या बायोमेट्रिक ईकेवाईसी सीएससी केंद्रों में जाकर करवा सकते हैं।

    कब जारी होगी पीएम किसान की 16वीं किस्त?

    पीएम किसान योजना की किस्त हर चार महीने में जारी की जाती है। 15वीं किस्त नवंबर में जारी की गई थी। अब अगली किस्त फरवरी से मार्च के बीच जारी होने की उम्मीद है। फिलहाल 16वीं किस्त को लेकर निश्चित तारीख सामने नहीं आई है।

    ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम

    • किसानों को सबसे पहले प्रधानमंत्री सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in को खोलना होगा।
    • होमपेज पर Farmers Nook पर क्लिक करें।
    • Farmers Nook सेक्शन में Beneficiary Listing का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
    • अगले पेज पर किसान भाई अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव चुनें।
    • Get Report के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, लिस्ट की जानकारी आपके सामने होगी।

    ऐसे चके करें बेनेफिशियरी स्टेटस

    • किसान भाई, बेनेफिशियरी स्टेटस से ये पता कर सकते हैं कि उनके खाते में किसान सम्मान निधि की राशि जमा होगी या नहीं।
    • इसके लिए pmkisan.gov.in पर जाइए।
    • Farmers Nook सेक्शन में Beneficiary Standing पर क्लिक करें।
    • मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें, उसके बाद Get Information पर क्लिक करना होगा। बेनेफिशियरी स्टेटस पर ई-केवाईसी के आगे NO लिखा होगा तो इसका मतलब है कि आपके खाते में किसान सम्मान निधि जमा नहीं होगी।

    आधार कार्ड के बिना लाभार्थी की स्‍टेटस की जांच ऐसे करें

    • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    • किसान कॉर्नर विकल्प यहां होमपेज के दाईं ओर पाया जा सकता है।
    • लाभार्थी स्थिति लिंक पर क्लिक करें
    • नया पेज खोलने के लिए या तो पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर विकल्प चुनें।
    • कैप्चा कोड दर्ज करें
    • जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें
    • ABOUT THE AUTHOR

      माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

    Arvind Kejriwal ED: अरविंद केजरीवाल को ED ने जारी किया सातवां समन, सत्यपाल मलिक पर भी CBI छापा

    arvind kejriwal ED Summon: जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट मामले में सीबीआई ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की।

    By Arvind Dubey

    Publish Date: Thu, 22 Feb 2024 11:34 AM (IST)

    Up to date Date: Thu, 22 Feb 2024 01:39 PM (IST)

    Arvind Kejriwal ED: अरविंद केजरीवाल को ED ने जारी किया सातवां समन, सत्यपाल मलिक पर भी CBI छापा
    आम आदमी पार्टी लगातार कहती रही है कि ईडी के नोटिस गैरकानूनी हैं और जांच एजेंसी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

    HighLights

    1. दिल्ली शराब नीति केस में फंसे हैं केजरीवाल
    2. ईडी ने अब 26 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
    3. जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट मामले में भी कार्रवाई

    arvind kejriwal ED Summon: एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। केजरीवाल को ईडी का यह सातवां नोटिस है। ईडी ने केजरीवाल को 26 फरवरी को पेश होने को कहा है।

    इससे पहले केजरीवाल ने छठे समन का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि ईडी के नोटिस गैरकानूनी हैं और जांच एजेंसी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

    सत्यपाल मलिक समेत 30 स्थानों पर CBI के छापे

    naidunia_image

    इस बीच, जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट मामले में सीबीआई ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। कुल 30 स्थानों पर छापे मारे गए, जिनमें पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के ठिकाने भी शामिल हैं।

    सीबीआई की कार्रवाई के बाद सत्यपाल मलिक ने प्रतिक्रिया दी कि पिछले कई दिनों से उन्हें परेशान किया जा रहा है। वे किसान के बेटे हैं और डरेंगे नहीं।

    किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से जुड़ा यह 2019 का मामला है। यह ई-टेंडर बुलाए गए थे। आरोप है कि इसी मामले में सीबीआई ने सत्यपाल मलिक समेत कई अफसरो के यहां कार्रवाई की है।

    • ABOUT THE AUTHOR

      करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

    Shahid Kapoor’s ache spilled | शाहिद कपूर का छलका दर्द: पंकज कपूर के बेटे होने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल किया, बोले- कैरेक्टर एक्टर्स में कोई दम नहीं

    30 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    शाहिद कपूर की हालिया फिल्म तेरा बातों में ऐसा उलझा जिया को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। शाहिद पिछले 20 साल से अधिक समय से फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं। हालिया इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि दिग्गज एक्टर पंकज कपूर के बेटे होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में कोई फायदा नहीं हुआ।

    शुरुआत में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया
    2003 में शाहिद ने फिल्म इश्क विश्क से बाॅलीवुड डेब्यू किया था। पहली फिल्म के पहले उन्होंने संघर्ष का लंबा सफर तय किया था। उन्होंने दिल तो पागल है और ताल जैसी फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था। हाल में नेहा धूपिया के चैट में शाहिद कपूर ने फिल्मी स्ट्रगल पर बात की। उन्होंने कहा कि पंकज कपूर के बेटे होने के बावजूद उन्हें आम स्ट्रगलर्स की तरह करियर की शुरुआत करनी पड़ी।

    फिल्म 'दिल तो पागल है' में शाहिद ने बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था।

    फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में शाहिद ने बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था।

    उनका कहना था, ‘हर कोई कहता था पंकज कपूर का बेटा है। मगर, सच बात यही है कि साइड आर्टिस्ट एक्टर्स के पास कोई पावर नहीं होता है। सिर्फ सुपरस्टार और बड़े फिल्म डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स के पास पावर होता है।’ उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि अधिकतर फिल्मों में पंकज कपूर को साइड रोल में देखा गया था।

    बातचीत में शाहिद ने कहा कि शुरुआत में उन्होंने कभी किसी को बताया ही नहीं था कि वो पंकज कपूर के बेटे हैं। पेरेंट्स के अलगाव के बाद वो अपनी मां के साथ रहते थे। पहली फिल्म साइन करने के बाद उन्होंने अपने पिता को इसके बारे में बताया था।

    पिता के दम पर कुछ हासिल नहीं करना चाहते हैं शाहिद
    शाहिद का कहना है कि वो अपने पिता से बस जरूरी राय लेते हैं। वो उनके नाम पर इंडस्ट्री में कुछ हासिल नहीं करना चाहते थे। उनका मानना है कि वो उसी चीज के हकदार हैं, जो उन्होंने मेहनत से हासिल की है।

    फिल्मों में बाप-बेटे ने साथ काम किया है
    बाप-बेटे की इस जोड़ी को फिल्मों में भी देखा गया है। शाहिद और पंकज कपूर ने पहली बार 2011 की फिल्म मौसम में एक साथ काम किया था। फिल्म का डायरेक्शन खुद पंकज ने किया था। जबकि शाहिद ने सोनम कपूर के साथ लीड रोल प्ले किया था। बाद में दोनों ने 2015 की फिल्म शानदार और 2022 की फिल्म जर्सी में साथ काम किया था।

    शाहिद के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल में फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था। फिल्म में उनके अपोजिट कृति सेनन नजर आई थीं। यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धीमी शुरुआत हुई लेकिन वर्ड ऑफ माउथ की बदौलत यह बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहने में कामयाब रही। फिल्म ने भारत में अब तक 60.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया है और दुनिया भर में 106 करोड़ रुपए की कमाई की है।

    अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में शाहिद के पास संजय लीला भंसाली और करण जौहर की एक-एक फिल्म है।

    Bilaspur Information : भूत-प्रेत का साया बता करता रहा गुमराह और फैलाता रहा अंधविश्वास

    जहां पर उसे भूत-प्रेत का साया बताकर गुमराह किया जाता रहा, साथ ही अंधविश्वास फैलाया गया। इसके बाद भी उसे पीड़ा से राहत नहीं मिली। पुलिस मामले में केस दर्ज कर इसकी जांच कर रही।

    By Yogeshwar Sharma

    Publish Date: Sat, 24 Feb 2024 06:00 AM (IST)

    Up to date Date: Sat, 24 Feb 2024 06:00 AM (IST)

    Bilaspur News : भूत-प्रेत का साया बता करता रहा गुमराह और फैलाता रहा अंधविश्वास
    भूत-प्रेत का साया बताकर गुमराह किया जाता रहा, साथ ही अंधविश्वास फैलाया गया।

    HighLights

    1. चिल्ला मुबारक दरबार चलाने वाले के खिलाफ पहुंची शिकायत, टोनही प्रताड़ना का जुर्म दर्ज
    2. अब तक नहीं पकड़ा गया आरोपित, पीएम आवास में अवैध निर्माण कर झाड़-फूंक करने का मामला
    3. जांच में मालूम चला कि दरबार की आड़ में युवक रहा था अंधविश्वास फैला

    नईदुनिया प्रतिनिधि,बिलासपुर। देवरीखुर्द स्थित पीएम आवास में अवैध तरीके से निर्माण कर चिल्ला मुबारक दरबार चलाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने दरबार चलाने वाले संचालक पर टोनही प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, एक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि उसे लंबे समय से शरीरिक व मानसिक परेशानी थी, जिसके समाधान के लिए वह दरबार में पहुंचा। जहां पर उसे भूत-प्रेत का साया बताकर गुमराह किया जाता रहा, साथ ही अंधविश्वास फैलाया गया। इसके बाद भी उसे पीड़ा से राहत नहीं मिली। पुलिस मामले में केस दर्ज कर इसकी जांच कर रही। अब तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक, चिल्ला मुबारक दरबार में झाड़-फूंक की आड़ में अंध विश्वास फैलाने वाले युवक पर केस दर्ज किया गया है। गरीबों के लिए आबंटित प्रधानमंत्री अटल आवास पर बने इस दरबार के वीडियो सामने आने और फिर वहां से बड़े पैमाने पर लड़कियों-महिलाओं की तस्वीरें मिलीं। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच में मालूम चला कि दरबार की आड़ में युवक अंधविश्वास फैला रहा था और वशीकरण जैसी चीजें करने का दावा करते हुए लोगों को गुमराह करता रहा। जांच के दौरान ही एक सख्श ने पुलिस को बताया कि उसे भूत-प्रेत का साया बताकर उसे गुमराह किया गया है, जिस पर तोरवा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

    हिंसक होने लगे स्वजन, नहीं घुसने दे रहे किसी को

    पीएम आवास में अवैध निर्माण कर झाड़-फूंक करने चिल्ला मुबारक दरबार चलाने वाले मामले के सामने आने के बाद आरोपित युवक के स्वजन व आसपास के लोग अब हिंसक होने लगे हैं। मौके पर जाने वाले किसी भी अनजान व्यक्ति पर वे लोग दवाब बनाने के अलावा उनसे झड़प कर रहे। साथ ही अब पुलिस के जाने पर भी उन पर भी हिंसात्मक रवैया अपनाने की कोशिश की जा रही है, इस वजह से पुलिस भी मौके पर भारी दल-बल के साथ जाने के लिए मजबूर हो रही।

    मंगलवार को हो सकती है बड़ी कार्रवाई

    विश्वस्त सूत्रों की माने तो पीएम आवास में अवैध रूप से घुसकर रहने वालों की लगभग सूची तैयार कर ली गई है, साथ ही इस मामले की शिकायत राज्य शासन तक भी पहुंच चुकी है। जिसे गंभीरता से लेते हुए आने वाले मंगलवार को इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

    मिलने लगी धमकियां, डर रहे लोग

    सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, जिन लोगो की दरबार से तस्वीरें मिली हैं, वे तो पहले से डरे-सहमे हुए थे। अब उन्हें धमकियां भी मिलने लगीं हैं कि वे लोग सामने आकर कोई भी बयान ना दें। इसके अलावा जिसने पुलिस से मामले की शिकायत की है, उन्हें भी धमकाने की कोशिश की जा रही है।

    घर-घर की हुई पड़ताल, दर्जनों अवैध रहवासी, सब होंगे बेदखल

    पुलिस ने इस मामले में पीएम आवास के एक-एक घर में जाकर पड़ताल की है, वहां रहने वालों के दस्तावेजों की जांच हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में ऐसे लोग मिले जो अवैध रूप से वहां रह रहे हैं। कुछ ने पैसे देकर घर खरीदा है, जबकि ये आवास बेचे नहीं जा सकते। कुछ किरायेदार भी मिले हैं। इन सबकी पुलिस ने सूची तैयार कर नगर निगम को भी सौंप दी है। माना जा रहा, जल्द ही इस मामले पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    सामने आने से कतरा रहे लोग, लंबे समय से लग रहा था दरबार

    मिल रही जानकारी के अनुसार, जिन लड़कियों और महिलाओं की तस्वीर मौके से मिली है, वे सामने आने से घबरा रहे हैं। बताया जा रहा कि युवक यह चिल्ला मुबारक दरबार लंबे समय से चला रहा था। जहां पर आसपास के अलावा दूर-दराज से लोग अपनी समस्या लेकर आते थे। यहां पर झांड़-फूंक करके अन्धविश्वास फैलाया जा रहा था।

    मानसिक बीमारी ठीक करने किया दावा

    शिकायत करने वाले ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ समय से वह बीमार था। इस दौरान उसे चिल्ला दरबार के बाबा की जानकारी मिली। जिस पर वह चिल्ला दरबार पहुंचा। तब उसे भूत-प्रेत बाधा बताया और लंबे समय से बाबा के दरबार में जाता रहा। लेकिन, उसे कोई राहत नहीं मिली। उसका आरोप है कि झाड़-फूंक की आड़ में अंधविश्वास फैलाकर बीमारी ठीक करने का दावा किया जा रहा है।

    तस्वीरें मिलने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

    मस्जिदनुमा गुंबद बनाकर झाड़-फूंक करने का मामला सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने तत्वीरों वाली एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर इस सनसनीखेज मामले की जांच करने की मांग की। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अफसरों ने भी मामले में गंभीरता दिखाई। इसके बाद वहां टीम भेजकर रहवासियों से पूछताछ कर जानकारी ली। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में तकनीकी साक्ष्यों को भी एकत्र कर रही है।

    वर्जन

    शुरूआती जांच में ही पता चला है कि आवंटित मकान का स्वरूप बदलकर उसमें झाड़-फूंक किया जा रहा। वहां से महिलाओं व लड़कियों की तस्वीरों वाली मामले की पुलिस बारीकी से जांच कर पूछताछ कर रही है। इस दौरान पुलिस के पास एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि वह लंबे समय से शरीरिक व मानसिक तौर पर परेशान था, वह दरबार में लगातार जा रहा था लेकिन उसे पीड़ा से राहत नहीं मिली। उसकी शिकायत के आधार पर मामले में टोनही प्रताड़ना के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

    पूजा कुमार, सीएसपी