Singrauli Information : रेत के खजाने पर डाका, पुलिस की मिलीभगत से सरकार को नुकसान
Singrauli Information : निविदा पर रेत निकासी की जाती है जिससे सरकार के खजाने में करोड़ों की राशि जमा होती है।
By Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 01:03 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 23 Feb 2024 01:03 PM (IST)

HighLights
- 62 करोड़ की रेत की निविदा कराकर राजस्व अर्जित करने की योजना।
- सिंगरौली पुलिस की अनदेखी के कारण सरकार के मंसूबे फेल होते दिख रहे।
- सिंगरौली पुलिस रेत माफिया से साथ गांठ कर डाका डाल रही है।
Singrauli Information : नई दुनिया प्रतिनिधि, सिंगरौली। मध्य प्रदेश की सरकार एक तरफ आर्थिक स्थिति को मजबूत करने व राजस्व की भरपाई करने तरह-तरह के उपाय कर राजस्व का इंतजाम करने में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ सिंगरौली जिले में वर्तमान सत्र में 62 करोड़ का रेत की निविदा निविदा करा कर राजस्व अर्जित करने की योजना बनाई है लेकिन सिंगरौली पुलिस की अनदेखी के कारण सरकार के मंसूबक फेल होते नजर आ रहे हैंं।
सिंगरौली पुलिस की नजरअंदाजी सरकार को पढ़ रही भारी
सिंगरौली जिले में कई ऐसे छोटी बड़ी नदियों है जिससे रेत की निकासी सरकार द्वारा निविदा पर निकासी की जाति है जिससे सरकार के खजाने में करोड़ों की राशि जमा होती हैं। उस रेत के खजाने पर सिंगरौली पुलिस रेत माफिया से साथ गांठ कर डाका डाल रही है। जहां से सरकार को करोड़ों का राजस्व अर्जित होता है किंतु जिले में विभिन्न थाना क्षेत्र में पढ़ने वाली नदियों में रेत माफिया की नजर गिद्ध की तरह निगाहें खड़ी हुई है तथा पुलिस का संरक्षण प्राप्त कर रेत माफिया नदियों का सीन चलने करते हुए सरकार को सरकार को करोड़ों का चूना लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।
यह से रातोंदिन ट्रैक्टर से निकलती है रेत
जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत में हर्रहवा, शासन, करोटी, कादो पानी में स्थित मायर,रेड एवम अन्य नदियों से रेत माफियाट्रैक्टर से रेत की निकासी रातों दिन की जा रही है। जिस पर पुलिस की खुली छूट का अंदाजा लगाया जा रहा है क्यों की दिन के उजाले में भी सहर के बीचों बीच दर्जनों ट्रैक्टर धामा चौकड़ी मचाए रखते हैं जिससे आए दिन घटना भी घटित होती रहती है।
कोतवाली में वर्षों से पदस्थ कुछ पुलिस कर्मियों के रेत माफियों से मधुर संबंध
सूत्रों की मानें तो पुलिस थाना कोतवाली में सिपाही से डबल स्टार तक के सफर करने वाले पुलिस कर्मी अपनी ऊंची पहुंच का भरपूर फायदा उठा कर सरकार को क्षति पहुंचाने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
अब तो रेत का संविदा हो गई है चोरी रोकने टास्क का गठन किया है पुलिस धर पकड़ एवम निरंतर कार्यवाही भी कर रही है।
शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली


