Satna Crime : नाबालिग छात्रा से अश्लीलता करने वाले शिक्षक को 5 साल जेल, 12 हजार जुर्माना

Satna Crime : घर वालों ने कारण जानना चाहा तो छात्रा ने पूरी बात बताई। पुलिस ने पीड़िता के बयान अदालत में कराने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में प्रकरण पेश किया।

By Dheeraj kumar Bajpai

Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 12:28 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 23 Feb 2024 12:28 PM (IST)

Satna Crime : नाबालिग छात्रा से अश्लीलता करने वाले शिक्षक को 5 साल जेल, 12 हजार जुर्माना

HighLights

  1. उंचेहरा क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा 9वी में पढ़ती है।
  2. अभद्र बातें करता, किसी से कुछ न कहने के लिए कहता था।
  3. हरकतों से परेशान हो कर स्कूल जाना बंद कर दिया।

Satna Crime : नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के मामले में दोषी शिक्षक को कोर्ट ने 5 साल जेल और 12 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सचिन शर्मा की अदालत ने आरोपित लालमन चौधरी पिता चुनवादा चौधरी आयु 55 वर्ष निवासी गोबराव कला थाना उंचेहरा जिला सतना को दोषी करार दिया है।

6 माह के सश्रम कारावास एवं 2 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है

अदालत ने आरोपित को आइपीसी 354 के तहत 2 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5 हजार जुर्माना, धारा 9f/10 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5 हजार जुर्माना, 506 भाग 2 आइपीसी में 6 माह के सश्रम कारावास एवं 2 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। मामले में मध्य प्रदेश राज्य की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक विनोद प्रताप सिंह ने की।

हरकतों से परेशान हो कर स्कूल जाना बंद कर दिया

सहायक अभियोजन प्रवक्ता ने बताया कि उंचेहरा क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा 9वी में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ लालमन चौधरी ने क्लास में अश्लील हरकत की थी। वह उससे अभद्र बातें भी करता था और किसी से कुछ न कहने के लिए धमकाता भी था। उसकी हरकतों से परेशान हो कर छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। घर वालों ने जब उससे इसका कारण जानना चाहा तो उसने पूरी बात बताई। घटना की शिकायत 11 फरवरी 2022 को उचेहरा थाना में दर्ज कराई गई। पुलिस ने पीड़िता के बयान अदालत में कराने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में प्रकरण पेश किया।

  • ABOUT THE AUTHOR

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु