Rakul Preet-Jackie Bhagnani seen for the primary time after marriage | शादी के बाद पहली बार दिखे रकुल प्रीत-जैकी भगनानी: कपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आए, 21 फरवरी को गोवा में की शादी
12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान रकुल अनारकली सूट पहने माथे पर सिंदूर लगाए और गले में मंगलसूत्र पहने दिखीं। इस लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं जैकी भगनानी भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। बता दें, कपल शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुए हैं। 21 फरवरी को गोवा में दोनों शादी के बंधन में बंधे।

रकुल और जैकी की पहली बार बातचीत कोविड के समय हुई थी।

रकुल प्रीत शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी पारंपरिक रूप से पंजाबी और सिंधी रीति-रिवाज से की। वेडिंग सेरेमनी साउथ गोवा में लोकेटेड आईटीसी ग्रैंड होटल में हुई। यह आलीशान होटल समुद्र तट पर स्थित है।

रकुल-जैकी की लव स्टोरी
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में रकुल ने बताया था कि वो और जैकी एक ही बिल्डिंग में रहते थे। दोनों कहने को तो पड़ोसी थे, लेकिन इनके बीच कभी बात नहीं हुई थी। जैकी और रकुल की बात पहली बार लॉकडाउन के समय हुई थी। इसके बाद उनकी मुलाकात होने लगी। ऐसे ही दोनों ने लगभग 3 से 4 महीने तक दोस्ती वाला बॉन्ड शेयर किया।
रकुल ने कहा था कि वो जैकी के साथ बहुत कंफर्टेबल महसूस करती हैं। कुछ महीनों के बाद दोनों को एहसास हुआ कि वो एक दूसरे को पसंद करते हैं। इसके बाद ही दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा। आखिर में दोनों रिलेशनशिप में आ गए।

