Rakul-Jackie’s marriage ceremony video is out | रकुल-जैकी की शादी का वीडियो आउट हुआ: हल्दी सेरेमनी से लेकर मंडप तक की झलक दिखी, समंदर में मस्ती करता नजर आया कपल

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी की। शादी पारंपरिक रूप से पंजाबी और सिंधी रीति-रिवाज से हुई। वेडिंग सेरेमनी साउथ गोवा में लोकेटेड आईटीसी ग्रैंड होटल में रखी गई। इस शादी में कपल के रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। ऐसे में आज रकुल और जैकी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी का वीडियो शेयर किया है।

रकुल-जैकी की शादी का वीडियो सामने आया
शादी के इस वीडियो में रकुल प्रीत और जैकी भगनानी के प्री-वेडिंग फंक्शंस की झलक दिखी। हल्दी, मेहंदी, संगीत और मंडप तक के नजारे देखने को मिले। रकुल और जैकी समंदर किनारे सात फेरे लेते दिखाई दिए।

शादी को यादगार बनाने के लिए जैकी ने रकुल को दी थी इमोशनल गिफ्ट
बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक जैकी ने एक इमोशनल सॉन्ग के जरिए रकुल को सरप्राइज दिया। इस सॉन्ग में दोनों की लव-स्टोरी बयां की गई। सॉन्ग का टाइटल था- बिन तेरे, जिसे मयूर पूरी ने लिखा था। इसके अलावा, म्यूजिकल सिंगल के संगीतकार तनिष्क बागची हैं, जिन्होंने जहरा एस खान और रोमी जैसे कलाकारों के साथ गाना भी गाया है।

2 सालों के रिलेशनशिप के बाद की शादी
जैकी भगनानी और रकुल प्रीत पिछले 2 सालों से रिलेशनशिप में थे। रकुल ने 2022 में अपने बर्थडे पर जैकी के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट कर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। उन्होंने जैकी को उस साल का ‘सबसे बड़ा गिफ्ट’ बताया था। अपनी लव स्टोरी के बारे में रकुल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो दोनों पड़ोसी थे, लेकिन कभी उनकी बातचीत नहीं हुई थी। फिर एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों मिले। इस मुलाकात के बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई। कुछ समय की दोस्ती के बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। आखिरकार 21 फरवरी को कपल ने शादी की।

PM Modi Bihar Go to: बिहार में PM मोदी फूंकेंगे चुनावी बिगुल, NDA की सरकार बनने के बाद पहला दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को बिहार दौरे पर आने वाले हैं। वह औरंगाबाद के बाद बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र जाएंगे। वहां उनकी जनसभाओं का भी कार्यक्रम है। वह इस दौरान बिहार को करोड़ों रुपए की जन सौगातें देंगे।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 10:35 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 23 Feb 2024 10:35 PM (IST)

PM Modi Bihar Visit: बिहार में PM मोदी फूंकेंगे चुनावी बिगुल, NDA की सरकार बनने के बाद पहला दौरा
बिहार में PM मोदी का दौरा।

HighLights

  1. बिहार में दो मार्च को होगी प्रधानमंत्री की सभा
  2. राजनाथ की 28 को व अमित शाह की पांच को करेंगे सभा

डिजिटल डेस्क, इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मार्च को बिहार दौरे पर आने वाले हैं। वह औरंगाबाद के बाद बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र जाएंगे। वहां उनकी जनसभाओं का भी कार्यक्रम है। वह इस दौरान बिहार को करोड़ों रुपए की जन सौगातें देंगे।

शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पीएम मोदी दो मार्च को बिहार दौरे पर आने वाले हैं। पीएम मोदी के आने की खबर से यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह इन दिन बिहार के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

पीएम मोदी से पहले राजनाथ करेंगे चुनावी सभा

लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पीएम मोदी से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार में आकर जनसभा करेंगे। वह सीतामढी, सिवान व दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद पांच मार्च केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौर होंगे।

पांच मार्च को पाटलीपुत्र आएंगे अमित शाह

अमित शाह बिहार में पांच मार्च को आएंगे। वह पाटलीपुत्र संसदीय क्षेत्र के पालीगंज में जनता को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

दरअसल, भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश व बिहार दोनों ही राज्य भाजपा की सत्ता की वापसी के लिए बहुत ही जरूरी हैं। उत्तर प्रदेश के बाद बिहार में सबसे ज्यादा लोकसभा की सीटें हैं।

बिहार भाजपा ने झोंकी ताकत

बिहार में भजापा नेताओं के दौरों को देखकर प्रदेश इकाई तैयारियों में जुट गई है। तीनों का नेताओं का दौरा लोकसभा चुनाव को देखकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तीनों नेता जहां चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे, अभी वहां राजग के ही सांसद हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

काम की खबर: सिर्फ 5 एकड़ में की मटर और सरसों की खेती, किसान को ऐसे हो रही बंपर कमाई

Cultivation of peas and mustard हाइब्रिड मटर बाजार में 28 से लेकर 32 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है। उत्पादन अच्छा होने के कारण उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Tue, 20 Feb 2024 01:08 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 20 Feb 2024 01:48 PM (IST)

मुकेश उरांव एक ही कुएं के भरोसे मटर और सरसों की खेती ले रहे हैं।

HighLights

  1. मुकेश उरांव अपनी मेहनत के दम पर इन दिनों अपनी तकदीर बदलने में जुटे हैं।
  2. मुकेश की 5 एकड़ जमीन पर मटर और सरसों की फसल लहलहा रही है।
  3. मुकेश ने अपने खेत में हाइब्रिड मटर लगाई है, वहीं सरसों में फल के साथ फूल भी खिलने लगे हैं।

जागरण न्यूज नेटवर्क, भरनो(गुमला)। यदि किसी इंसान में दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो व्यक्ति मेहनत के दम कठिन परिस्थिति में भी अपना परचम फहरा सकता है। कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है झारखंड के किसान मुकेश उरांव ने, जिन्होंने सिर्फ 5 एकड़ जमीन में मटर और सरसों की अच्छी पैदावार लेकर बंपर कमाई कर रहे हैं। मुकेश उरांव झारखंड के भरनो प्रखंड के दक्षिणी भरनो पंचायत के टंगरा टोली गांव के रहने वाले हैं।

सिर्फ एक कुएं के भरोसे शानदार खेती

मुकेश उरांव अपनी मेहनत के दम पर इन दिनों अपनी तकदीर बदलने में जुटे हैं। मुकेश की 5 एकड़ जमीन पर मटर और सरसों की फसल लहलहा रही है। मुकेश ने अपने खेत में हाइब्रिड मटर लगाई है, वहीं सरसों में फल के साथ फूल भी खिलने लगे हैं। मुकेश उरांव एक ही कुएं के भरोसे मटर और सरसों की खेती ले रहे हैं। मुकेश ने इस कार्य में न तो कृषि विभाग का किसी तरह सहयोग लिया है और न ही कोई सरकारी सहायता प्राप्त की है।

हाइब्रिड मटर दे रही अच्छी कमाई

मुकेश के मुताबिक, हाइब्रिड मटर बाजार में 28 से लेकर 32 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है। उत्पादन अच्छा होने के कारण उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है। मुकेश की सफलता को देखकर अब क्षेत्र के अन्य किसान भी उनसे प्रेरित हो रहे हैं। मुकेश का कहना है कि बस दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Goldman Sachs: गोल्डमैन सैक्स ने बदली यस बैंक सहित SBI और ICICI की रेटिंग, HDFC के लिए गुड न्यूज

Goldman Sachs: गोल्डमैन सैक्स ने इस निजी बैंक पर अपनी रेटिंग घटा दी है। साथ ही टारगेट 16 रुपये कर दिया है। शुक्रवार को यस बैंक के शेयर 26.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 04:18 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 23 Feb 2024 04:18 PM (IST)

Goldman Sachs Downgrades Ranking

HighLights

  1. गोल्डमैन सैक्स ने भारतीय बैंकिंग शेयरों की रेटिंग घटाई।
  2. वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान औसतन 5 से 2 प्रतिशत कटौती हो सकती है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Goldman Sachs Downgrades Ranking: यस बैंक के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में उछाल देखने को मिला है। बीते 9 फरवरी को यस बैंक का शेयर 32.85 रुपये तक गया। जबकि तीन महीने पहले ये शेयर 17 रुपये था। लगभग तीन महीने में निवेशकों का पैसा डबल हो गया। इस बीच ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने यस बैंक को झटका दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने इन्वेस्टर्स को यस बैंक के शेयरों बेचने की सलाह दी है।

यस बैंक की रेटिंग घटाई

गोल्डमैन सैक्स ने इस निजी बैंक पर अपनी रेटिंग घटा दी है। साथ ही टारगेट 16 रुपये कर दिया है। शुक्रवार को यस बैंक के शेयर 26.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले छह महीने में इस बैंक के शेयर ने 57 फीसदी का रिटर्न दिया है।

इन प्राइवेट बैंकों की रेटिंग बरकरार

इसके अलावा गोल्डमैन सैक्स ने भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की रेटिंग घटा दी है। एसबीआई के लिए अपनी रेटिंग Purchase से घटाकर न्यूट्रल कर दिया है। जबकि ICICI बैंक के लिए भी रेटिंग न्यूट्रल कर दी है। ब्रोकिंग फर्म ने एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और बंधन बैंक पर Purchase रेटिंग बरकरार रखी है।

आरओए में होगी गिरावट

गोल्डमैन सैक्स ने एसबीआई के लिए 4 प्रतिशत की गिरावट और आईसीआईसीआई बैंक के लिए 3 प्रतिशत की बढ़त देखी है। हालांकि विश्लेषकों को यस बैंक के लिए 37 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। इस ब्रोकरेज की मानें तो भारतीय बैंकों ने FY20-3QFY24 अवधि के दौरान ROA विस्तार देखा था। गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषकों का मानना है कि मार्जिन पर निरंतर दबाव को देखते हुए आरओए अब कम होना शुरू हो जाएगा।

गोल्डमैन सैक्स ने बैंकों की कमाई इतने प्रतिशत घटाई

गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि पूरे सिस्टम में मजबूत बैलेंस शीट के बीच बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने या मार्जिन से समझौता करने की दुविधा का सामना करना पड़ता है। ब्रोकरेज ने बैंकों के लिए कमाई का अनुमान वित्त वर्ष 2025 के लिए 5% और वित्त वर्ष 2026 के लिए 2% कम कर दिया है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

मैं मलाला नहीं हूं, ब्रिटेन की संसद में कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, देखें वीडियो

Yana Mir in UK Parliament: पत्रकार याना मीर ने कहा कि भारत के हिस्से वाले कश्मीर में लोग पूरी तरह सुरक्षित और आजाद है। मलाला यूसुफजई का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं मलाला नहीं हूं। जिन्हें आतंकवाद के डर से अपना देश (पाकिस्तान) छोड़ना पड़ा।’

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 05:30 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 23 Feb 2024 05:30 PM (IST)

मैं मलाला नहीं हूं, ब्रिटेन की संसद में कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी, देखें वीडियो
Yana Mir in UK Parliament

HighLights

  1. पत्रकार याना मीर ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है।
  2. ब्रिटेन की संसद में याना मीर ने कहा- मैं मलाला नहीं हूं।
  3. याना मीर को यूके संसद द्वारा आयोजित संकल्प दिवस में सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Yana Mir in UK Parliament: कश्मीरी कार्यकर्ता और पत्रकार याना मीर ने पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत के हिस्से वाले कश्मीर में लोग पूरी तरह सुरक्षित और आजाद है। मलाला यूसुफजई का जिक्र करते हुए कहा, मैं मलाला नहीं हूं। जिन्हें आतंकवाद के डर से अपना देश (पाकिस्तान) छोड़ना पड़ा। उनके इस बयान पर जोरदार तालियां बजीं। दरअसल, याना मीर लंदन में ब्रिटिश संसद द्वारा आयोजित संकल्प दिवस में बोल रही थी।

मैं अपने देश में आजाद और सुरक्षित हूं- याना मीर

याना मीर ने कहा कि मैं मलाला नहीं, क्योंकि मैं अपने देश में आजाद और सुरक्षित हूं। मेरी मातृभूमि कश्मीर भारत का वह हिस्सा है जो पूरी तरह से सुरक्षित है। मुझे कभी भागकर दूसरे देश में शरण लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मीर ने कहा, ‘मैं कभी भी मलाला यूसुफजई नहीं बनूंगी, लेकिन मलाला को पीड़ित कहकर मेरे मातृभूमि की बदनामी पर मुझे आपत्ति है।’

I’m not a Malala

I’m free and protected in my homeland #Kashmir, which is a part of India

I’ll by no means have to runaway from my homeland and search refuge in your nation: Yana Mir @MirYanaSY in UK Parliament. #SankalpDiwas pic.twitter.com/3C5k2uAzBZ

— Sajid Yousuf Shah (@TheSkandar) February 22, 2024

टूलकिट पर जताई आपत्ति

याना ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया और इंटरनेशनल मीडिया के सभी टूलकिट पर आपत्ति है। जिन्होंने कभी भी भारत में कश्मीर का दौरान करने की जहमत नहीं उठाई, बल्कि दूर से अत्याचार की कहानियां गढ़ते हैं। कश्मीरी पत्रकार ने कहा, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि भारतीयों को धर्म के आधार पर बांटना बंद करें। हम आपको हमारी एकता तोड़ने की इजाजत नहीं देंगे।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Faridabad Actor Aamir Khan Suhani Bhatnagar home | फरीदाबाद में सुहानी के घर पहुंचे बॉलीवुड स्टार आमिर खान: दंगल की एक्ट्रेस को दी श्रद्धांजलि; परिवार को ढांढस बंधाते समय छलक पड़ी आंखें – Faridabad Information

फरीदाबाद4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फरीदाबाद में सुहानी भटनागर के घर पहुंचे बॉलीवुड स्टार आमिर खान। - Dainik Bhaskar

फरीदाबाद में सुहानी भटनागर के घर पहुंचे बॉलीवुड स्टार आमिर खान।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर एक्टर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आमिर खान गुरुवार को हरियाणा के फरीदाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल की एक्ट्रेस सुहानी भटनागर के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सेक्टर-17 में दिवंगत सुहानी के घर पहुंचे आमिर ने उनकी आत्मिक शांति के लिए दुआ की और परिवार को सांत्वना दी।

आमिर की फिल्म दंगल में रेसलर बबीता फोगाट के बचपन का रोल अदा

CG Information: राजनांदगांव में प्रधानमंत्री के हाथों होगा 900 करोड़ के सोलर प्लांट का उद्घाटन, यहां से दिन-रात होगा पॉवर सप्लाई

सोलर एनर्जी पावर कार्पोरेशन ने इसके लिए पूर्व में ही सीएसपीडीसीएल से एमओयू किया था। प्लांट में पैदा होने वाली बिजली को जल्द ही सीएसपीडीसीएल को बेची जाएगी। बताया गया कि इस साल यह काम भी शुरू हो जाएगा। इससे कंपनी की थर्मल पावर से आने वाले बिजली की निर्भरता खत्म होगी।

By Paras Pandey

Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 09:12 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 23 Feb 2024 09:27 PM (IST)

CG News: राजनांदगांव में प्रधानमंत्री के हाथों होगा 900 करोड़ के सोलर प्लांट का उद्घाटन, यहां से दिन-रात होगा पॉवर सप्लाई
टेस्टिंग के बाद संयंत्र में बिजली उत्पादन भी शुरू हो गया है।

राजनांदगांव, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राजनांदगांव जिला अब सौर ऊर्जा का हब बनकर तैयार हो गया है। डोंगरगढ़ और डोंगरगांव ब्लाक के ढाबा, अमलीडीह, रेंगाकठेरा, आतरगांव, गिरगांव, टोलागांव, ओडारबांध, मारगांव सहित कुल 9 गांव के 500 एकड़ जमीन में सोलर एनर्जी प्लांट बनकर तैयार है।

इससे बिजली उत्पादन भी शुरू हो गया है। यहां देश का पहला बैटरी स्टोरेज सोलर पावर प्लांट लग रहा है। जिसकी क्षमता 120 मेगावॉट है। शनिवार को विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल उदघाटन करने जा रहे हैं।

सोलर एनर्जी पावर कार्पोरेशन ने इसके लिए पूर्व में ही सीएसपीडीसीएल से एमओयू किया था। प्लांट में पैदा होने वाली बिजली को जल्द ही सीएसपीडीसीएल को बेची जाएगी। बताया गया कि इस साल यह काम भी शुरू हो जाएगा। इससे कंपनी की थर्मल पावर से आने वाले बिजली की निर्भरता खत्म होगी।

सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ने प्लांट लगाने का काम टाटा कंपनी ने किया है। जिसे अब लगभग पूरा कर लिया है। प्लांट में बिजली उत्पादन भी शुरू हो गया है। सभी बेसिक टेस्टिंग भी सफल रही है। इस प्लांट के लिए 900 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। प्लांट में सोलर पैनल से 100 मेगावाट और 120 मेगावाट बिजली बैटरी स्टोरेज होना है। सोलर प्लांट में सोलर और विंड एनर्जी थर्मल पावर से कम दर पर स्टोरेज होगी।

रात में भी बिजली उत्पादन

प्लांट में रात में भी पॉवर जनरेट किया जा सकता है। यानी की इस प्लांट से दिन और रात पॉवर सप्लाई होगी। दूसरे सोलर प्लांट में दिन में सूरज की रोशनी से पावर जनरेट किया जाता है पर रात को सोलर पैनल काम करना बंद कर देते हैं।

प्लांट की खासियत यही है कि दिन में स्टोरेज की गई एनर्जी से चार्ज हुई बैटरी रात में भी पॉवर सप्लाई कर सकेगी। सोलर एनर्जी पावर कार्पोरेशन के अंकित अग्रवाल ने बताया कि संयंत्रों में फरवरी के प्रथम सप्ताह से उत्पादन शुरू हो चुका है। आने वाले दिनों में वहां से विद्युत कंपनी को बिजली दी जा सकेगी।

Glimpse of the primary track of ‘Yoddha’ seen | ‘योद्धा’ के गाने की झलक दिखी: ‘जिंदगी तेरे नाम’ में रोमांस करते नजर आए सिद्धार्थ- राशी, फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही ‘योद्धा’ में नजर आने वाले हैं। ऐसे में आज मेकर्स ने इस फिल्म के गाने का टीजर आउट किया है। सॉन्ग ‘जिंदगी तेरे नाम’ एक रोमांटिक ट्रैक है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशी खन्ना के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

कैसा है गाने का टीजर
टीजर की शुरुआत में सिद्धार्थ पहाड़ों के बीच बाइक चलाते दिखाई देते हैं। पीछे राशी खन्ना बैठी हुई हैं। आगे खूबसूरत वादियों के बीच दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री की झलक देखने को मिली। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कमांडो के रोल में नजर आएंगे। कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी आउट किया था। पुष्कर ओझा और सागर अम्ब्रे के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन फिल्म में दिशा पाटनी भी एयर होस्टेस के किरदार में दिखेंगी। करण जौहर ने ‘योद्धा’ को प्रोड्यूस किया है।

‘योद्धा’ का पोस्टर लॉन्च भी शानदार अंदाज में किया गया था
‘योद्धा’ के मेकर्स ने हाल ही में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी। इसमें प्रोफेशनल स्काई डाइवर्स दुबई के पाम आइलैंड के ऊपर फिल्म का पोस्टर लॉन्च करते नजर आ रहे थे।

दो बार पोस्टपोन हुई है फिल्म ‘योद्धा’ की रिलीज डेट
‘योद्धा’ को सबसे पहले 7 जुलाई 2023 में रिलीज किया जाना था, हालांकि कुछ दिक्कतों के चलते फिल्म को टाल दिया गया। फिल्म की दूसरी रिलीज डेट 15 सितंबर थी, हालांकि ‘जवान’ से क्लैश रोकने के लिए फिल्म को फिर पोस्टपोन कर दिया गया था। अब ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी।

एक बार फिर से देशप्रेम की भावना को जगाते दिखेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
साल 2021 में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ में एक्टर ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। देशप्रेम की भावना को जगाती ये फिल्म सिद्धार्थ के करियर के लिए काफी अहम साबित हुई। जहां सिद्धार्थ के काम की जमकर तारीफ हुई थी, वहीं फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। ऐसे में अब ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ एक बार फिर कमांडो के रोल में देशभक्ति की भावना जगाते नजर आएंगे।

सपा से गठबंधन के बाद कांग्रेस में कलह, सलमान खुर्शीद लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव!

कांग्रेस व सपा का गठबंधन तय हो गया है। अब उत्तर प्रदेश में दोनों दल मिलकर भाजपा का मुकाबला करेंगे। गठबंधन की घोषणा के साथ ही कांग्रेस के अंदर की कलह भी सामने आ गई है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 08:21 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 23 Feb 2024 08:21 PM (IST)

सपा से गठबंधन के बाद कांग्रेस में कलह, सलमान खुर्शीद लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव!
सलमान खुर्शीद ने जताई नाराजगी।

HighLights

  1. सपा से गठबंधन तय होने से पर कांग्रेस में कलह
  2. पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने जताई नाराजगी
  3. कांग्रेस को मिली हैं 17 लोकसभा सीटें।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस व सपा का गठबंधन तय हो गया है। अब उत्तर प्रदेश में दोनों दल मिलकर भाजपा का मुकाबला करेंगे। गठबंधन की घोषणा के साथ ही कांग्रेस के अंदर की कलह भी सामने आ गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर नाराजगी सजाई। उन्होंने कहा कि मैं टूट तो सकता हूं, लेकिन झुक नहीं सकता।

सपा-कांग्रेस का गठबंधन तय

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की पहल के बाद सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की डोर को बांध सकी। दोनों ही पार्टियों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला भी तय हो गया है। सपा ने कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं। वह खुद 62 पर व आजाद समाज पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं की सीटें सपा ने अपने पास रख ली है, जिससे कांग्रेस के अंदर की कलह सामने आ गई है।

कांग्रेस के दिग्गज सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद से चुनाव लड़ते आए हैं, लेकिन यह सीट सपा ने अपने पास ही रखी है। कांग्रेस ने इस सीट को लेने की काफी कोशिश की, लेकिन सपा ने मनाने से ही इनकार कर दिया। इस बात का पता लगने के बाद सलमान खुर्शीद ने इशारों-इशारों में अपनी नाराजगी जताई है।

सलमान खुर्शीद नाराज

सलमान खुर्शीद ने लिखा कि फर्रुखाबाद से मेरे रिश्तों के कितने इंतहान का सामना करना पड़ेगा? सवाल मेरा नहीं पर हमारे सबके मुस्तकबिल का है, आने वाली नस्लों का है। किस्मत के फैसलों के सामने कभी झुका नहीं । टूट सकता हूं , झुकूगा नहीं। तुम साथ देने का वादा करो, मैं नगमे सुनाता रहूं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन

Gold-Silver Value Right now 22 February 2024: सोने-चांदी की कीमत में आई गिरावट, पढ़ें 24 कैरेट गोल्ड के भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में 23 फरवरी 2024 को सोने-चांदी के भाव में गिरावट आई है। सोने का भाव 62027 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 22 फरवरी 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 128 रुपये की कमी देखने को मिली है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 04:24 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 23 Feb 2024 04:24 PM (IST)

सोने-चांदी का भाव।

HighLights

  1. सोने-चांदी के भाव में गिरावट।
  2. सोने की कीमत हुई 62027।
  3. चांदी की कीमत हुई 70396।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। भारतीय सर्राफा बाजार में 23 फरवरी 2024 को सोने-चांदी के भाव में गिरावट आई है। सोने का भाव 62027 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 22 फरवरी 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 128 रुपये की कमी देखने को मिली है। चांदी के भाव में भी कमी आई है। चांदी का भाव 70396 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 22 फरवरी से 1003 रुपये की कमी आई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 22 फरवरी की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 62155 रुपये थी। 23 फरवरी की शाम को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 62027 रुपये हो गई है। 22 फरवरी की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 70396 रुपये थी। 22 फरवरी की सुबह को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 69393 रुपये हो गई।

जानिए क्या हैं भाव

23 फरवरी को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 61779 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 56817 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 46520 रुपये हो गई है।। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 36286 रुपये हो गई है।

कैरेट के अनुसार सोना

  • 24 कैरेट सोना= 100% सोना
  • 22 कैरेट सोना= 91.7% सोना
  • 18 कैरेट सोना= 75.0% सोना
  • 14 कैरेट सोना= 58.3% सोना
  • 12 कैरेट सोना= 50.0% सोना
  • 10 कैरेट सोना= 41.7% सोना

मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव

ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    अनुराग मिश्रा नईदुनिया डिजिटल में सब एडिटर के पद पर हैं। वह कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव है। अनुराग मिश्रा नईदुनिया में आने से पहले भास्कर हिंदी और दैन