Mithun Chakraborty returned to taking pictures | शूटिंग पर वापस लौटे मिथुन चक्रवर्ती: सेट से मधुर भंडारकर ने शेयर किया वीडियो, 10 फरवरी को आया था ब्रेन स्ट्रोक
43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती शूटिंग पर वापस लौट आए हैं। उन्होंने फिल्म शास्त्री की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने वीडियो शेयर कर दी है, जो मिथुन से मिलने सेट पर पहुंचे थे। शेयर वीडियो में मिथुन दा बिल्कुल स्वस्थ दिख रहे हैं।
10 फरवरी को सुबह सीने में दर्द की शिकायत पर मिथुन दा कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। बाद में डाॅक्टर्स की तरफ से जारी हेल्थ अपडेट में बताया गया था कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक (इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट) आया था। सेहत में सुधार होने पर उन्हें 13 फरवरी को डिस्चार्ज कर दिया गया था।

तस्वीर में फिल्ममेकर मधुर भंडारकर के साथ मिथुन दा।
सेट पर मिथुन दा से मिलने पहुंचे मधुर
मधुर भंडारकर ने फिल्म सेट पर मिथुन दा के साथ कुछ समय बिताया और बाद में फैंस के साथ उनका वीडियो शेयर किया। उस वीडियो में मधुर ने कहा, ‘मैं शास्त्री के सेट पर कोलकाता में हूं और मैं केवल और केवल महान मिथुन चक्रवर्ती यानी मिथुन दा के साथ हूं।’
मिथुन दा ने फिल्ममेकर की तारीफ की
इस पर मिथुन दा ने कहा, ‘मैं इस आदमी (मधुर) को इसकी छोटी उम्र से जानता हूं। यह वीडियो कैसेट बेचता था। मेरी पत्नी इसे फोन करती थी और कहती थी, ‘मधुर मुझे इस कैसेट की जरूरत है।’ फिर कैसेट लेकर मधुर घर पर पहुंच जाता था।
अब देखिए, यह आदमी 5 बार नेशनल अवॉर्ड विजेता है। ऐसा तभी होता है जब आपका सपना सच होता है। मैं हमेशा लोगों से कहता हूं कि आपके सपने सच होने चाहिए।
मिथुन दा के साथ की तस्वीरें भी साझा कीं
सोशल मीडिया पर मधुर ने मिथुन दा के साथ की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं कोलकाता में मिथुन दा से मिला और सेट पर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य में वापस देखकर खुश हूं। मिथुन दा के साथ मेरा रिश्ता तब से है, जब मैं वीडियो कैसेट बेचा करता था। वो हमेशा प्रेरणा देते हैं।

वीडियो के साथ मधुर भंडारकर ने मिथुन दा के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
स्वास्थ्य के प्रति गैर जिम्मेदार होने पर पीएम मोदी ने लगाई थी डांट
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मिथुन दा ने कहा था कि उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति गैर जिम्मेदार होने की सजा मिली। उन्होंने कहा था, ‘मैं राक्षस की तरह खाता था इसलिए मेरे साथ ऐसा हुआ। हर किसी को मेरी सलाह है कि अपने खानपान पर कंट्रोल रखें।
अब मुझे कोई समस्या नहीं है। मैं एक दम ठीक हूं। बस अब अपने खाने-पीने पर कंट्रोल करना होगा। मैं जल्द ही काम शुरू करना चाहता हूं और कर भी सकता हूं। शायद कल से ही।’
इसके अलावा मिथुन दा ने बताया था, ‘पीएम मोदी ने रविवार को मेरा हाल-चाल जानने के लिए मुझे कॉल किया था। इस दौरान उन्होंने मेरी डांट लगाई कि मैं अपनी हेल्थ का ध्यान नहीं रखता हूं।’

हॉस्पिटल से मिथुन का यह फोटो भी सामने आया था।
हाल ही में मिला पद्म भूषण पुरस्कार
हाल ही में मिथुन का नाम फिर से चर्चा में तब आया था जब पिछले महीने घोषणा हुई थी उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मिथुन के अलावा सिंगर ऊषा उत्थुप और एक्टर विजयकांत को भी यह अवॉर्ड देने की घोषणा की गई थी।

वर्कफ्रंट पर मिथुन आखिरी बार बंगाली फिल्म ‘काबुलीवाला’ थी। यह दिसंबर 2023 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी और यह 50 दिन से ज्यादा वक्त तक थिएटर्स में लगी रही। वहीं मिथुन की आखिरी हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ थी।

