Mahasamund: रेंजर ने डिप्टी रेंजर पर की थप्पड़ की बौछार, पुलिस थाना तक न जाए मामला इसलिए अधिकारी बना रहे दबाव

Mahasamund Information: छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद के पिथौरा फारेस्ट रेंज आफिस में डिप्टी रेंजर मेहतर सिंह ध्रुव को रेंजर अमरदीप साहू ने थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है।

By Ashish Kumar Gupta

Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 12:28 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 23 Feb 2024 12:28 PM (IST)

Mahasamund: रेंजर ने डिप्टी रेंजर पर की थप्पड़ की बौछार, पुलिस थाना तक न जाए मामला इसलिए अधिकारी बना रहे दबाव

HighLights

  1. – डिप्टी रेंजर मेहतर सिंह ध्रुव को रेंजर अमरदीप साहू ने जड़ दिया थप्पड़
  2. – मामला थाना तक न जाये इसलिए अधिकारी बना रहे दबाव

महासमुंद। Mahasamund Information: छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद के पिथौरा फारेस्ट रेंज आफिस में डिप्टी रेंजर मेहतर सिंह ध्रुव को रेंजर अमरदीप साहू ने थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। कार्यालयीन सूत्रों ने बताया कि साहू ने ध्रुव से कोई जानकारी मांगी, जिस पर ध्रुव ने जानकारी तैयार नहीं होना बताया। इससे तैश में आकर अमरदीप ने आपा खो दिया और मेहतर ध्रुव को लगातार थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ दिया। इससे ध्रुव के चेहरे पर चोट आई, खून बहते देखकर अन्य ने बीच-बचाव किया। बाद वे थाना पहुंचे। हालांकि मामले में एफआइआर दर्ज नहीं की गई है। रेंजर के बचाव में एसडीओ व डीएफओ सामने आ गए हैं। डिप्टी रेंजर पर मामला दर्ज न कराने का दबाव है। बहरहाल ध्रुव मामला दर्ज कराने अड़े हुए हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    वर्ष 2007 में दिल्‍ली की भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता में पोस्‍ट ग्रैजुएट डिप्‍लोमा किया है। अध्‍ययन के बाद मैंने दिल्‍ली में अलग-अलग संस्‍थानाें में दो वर्ष सेवा दी। इसके बाद मैंने हिंदुस्‍तान न्‍यूजपेपर मे