Indore Crime Information: इंदौर की पाश कालोनी में इंडियन आइल के मैनेजर के घर डाका, आभूषण और कार ले गए डकैत

Indore Crime Information: पुलिस को कालोनी से बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज मिल गए है। वारदात में करीब 5 बदमाश शामिल है।

By Sameer Deshpande

Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 12:06 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 23 Feb 2024 12:30 PM (IST)

Indore Crime News: इंदौर की पाश कालोनी में इंडियन आइल के मैनेजर के घर डाका, आभूषण और कार ले गए डकैत
इंदौर की पाश कालोनी में इंडियन आइल के मैनेजर के घर डाका, आभूषण और कार ले गए डकैत

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शहर की पाश कालोनी में डकैती की वारदात हुई है। हथियारबंद डकैत इंडियन आइल कार्पोरेशन के मैनेजर पुष्पेंद्रसिंह को बंधक बना कर सोना-चांदी के जेवर और कार लूट कर ले गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज से जांच में जुट गई।

naidunia_image

घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित लंदन विला की है। कालोनी में रहने वाले पुष्पेंद्रसिंह ठाकुर के घर में रात करीब साढ़े चार बजे हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने पुष्पेंद्र व उनकी पत्नी के साथ मारपीट की और जेवरात लूट लिए। डकैत जाते-जाते उनकी कार भी लेकर फरार हो गए। कार की लोकेशन धार के आस-पास की मिली है। पुष्पेंद्रसिंह इंडियन आइल कार्पोरेशन में मैनेजर है।

naidunia_image

पुलिस को कालोनी से बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज मिल गए है। वारदात में करीब 5 बदमाश शामिल हैं। बदमाशों ने अन्य घरों की भी रैकी की है। सफल न होने पर पुष्पेंद्र के बंगले में घुस गए। पूरे घर की तलाशी ली गई। घर में जो कीमती सामान मिला उसे लेकर फरार हो गए। बदमाश नकाबपोश थे।

naidunia_image

12 दिन पूर्व थाने के सामने हुई थी डकैती

शहर में वारदात बढ़ रही है। 12 दिन पूर्व कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित तिलक नगर में भी बैंड संचालक वकील दांगी के घर में डकैती हुई थी। बदमाश वकील, उनकी पत्नी, बेटे के साथ मारपीट कर जेवर छीन कर ले गए। मामले में सीसीटीवी फुटेज मिले लेकिन अभी तक सुराग नहीं मिला है।

  • ABOUT THE AUTHOR

    : पिछले करीब 15 सालों से नईदुनिया अखबार के लिए खेल की रिपोर्टिंग की है। क्रिकेट विश्व कप, डेविस कप टेनिस सहित कई प्रमुख मौकों पर विशेष भूमिका में रहा। विभिन्न खेलों की कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कव