INDI Alliance Replace: AAP का आरोप, कांग्रेस से किया गठबंधन, तो अरविंद केजरीवाल को कर लिया जाएगा गिरफ्तार

INDI Alliance Replace: सौरभ भारद्वाज ने कहा, बीजेपी के लोग भी हैं हमें बता रहे हैं कि अगर दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन होता है, तो अरविंद केजरीवाल को जेल भेज दिया जाएगा।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 11:18 AM (IST)

Up to date Date: Fri, 23 Feb 2024 11:18 AM (IST)

INDI Alliance Update: AAP का आरोप, कांग्रेस से किया गठबंधन, तो अरविंद केजरीवाल को कर लिया जाएगा गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा। सीटों के बंटवारे पर आधिकारिक ऐलान जल्द किया जाएगा।

HighLights

  1. दिल्ली में आप-कांग्रेस के बीच हो सकता है गठबंधन
  2. केजरीवाल की पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीट पर लड़ सकती है चुनाव
  3. दिल्ली शराब कांड में भी मुश्किल में है केजरीवाल

एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट रखने की भरपूर कोशिश जारी है। ताजा खबर दिल्ली है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस के साथ उसके गठबंधन की खबरों के बाद भाजपा की नींद उड़ गई है।

केजरीवाल सरकार में मंत्री आप नेता सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमें जानकारी है कि अगले 2-3 दिनों में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सवाल ये है कि केंद्र सरकार इतनी जल्दबाजी क्यों दिखा रही है?

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, बीजेपी के लोग भी हैं हमें बता रहे हैं कि अगर दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन होता है, तो अरविंद केजरीवाल को जेल भेज दिया जाएगा। अगर हम अरविंद केजरीवाल को बाहर देखना चाहते हैं तो एक ही रास्ता है कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन का हिस्सा न बनें।

#WATCH | On seat-sharing in INDIA Alliance. AAP MP Sandeep Pathak says, “All of the bulletins (for all states) shall be made collectively. The discussions are within the last stage. I’m certain that the announcement shall be made quickly.” pic.twitter.com/GNyamzl9ML

— ANI (@ANI) February 23, 2024

आप नेता ने आगे कहा, यह स्पष्ट है कि बीजेपी बहुत घबराई हुई है। उसे लगता है कि अगर आप और कांग्रेस एक साथ आ गए और जहां भी गठबंधन बनेगा, जिस भी राज्य में गठबंधन होगा, वहां बीजेपी के लिए सरकार बनाना मुश्किल हो जाएगा।

बता दें, दिल्ली शराब नीति कांड में प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को सातवां नोटिस जारी किया है। अब तक केजरीवाल ने किसी समन का जवाब नहीं दिया है और ना ही पेश हुए हैं।

इंडिया अलायंस में सीट बंटवारे पर आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा, ‘ कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर सभी राज्यों का एलान एक साथ किया जाएगा। चर्चा अंतिम चरण में है। मुझे यकीन है कि घोषणा जल्द ही की जाएगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की